2025 में Instagram Growth का नया तरीका – Reels Reposting से बढ़ाएं फॉलोअर्स

अभी हाल ही में इंस्टाग्राम की तरफ से एक दमदार फीचर Instagram Reels Reposting नाम का फीचर दिया गया है, जिससे क्रिएटर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। इसके अलावा कुछ यूजर्स इसकी आलोचना भी कर रहे है।

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि अब आप बिना अपनी खुद की Reel बनाए भी दूसरों की वायरल Reels को दोबारा शेयर कर सकते हैं और उससे Views, Likes और Followers हासिल कर सकते हैं।

2025 में Instagram पर ग्रोथ पाना पहले जितना मुश्किल नहीं रहा। अब सिर्फ सही रणनीति और कंटेंट की समझ से आप भी अपने पेज को हजारों लोगों तक पहुंचा सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी खुद की Reels बनाने की भी आवश्यकता नहीं है

Instagram Reels Reposting क्या है?

Reels Reposting एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी दूसरे क्रिएटर की वायरल या ट्रेडिंग Reels को अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकते हैं। यह बिल्कुल नए तरीके से काम करता है, और इसमें आपको रील बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ सही कंटेंट चुनना होता है।Instagram ने इस फीचर को इस तरह बनाया है कि असली क्रिएटर्स को Proper Credit मिले और आप भी उससे Engagement एवं फॉलोवर्स प्राप्त कर सकें। कुछ लोगों का मानना हैं कि इस फीचर को X से कॉपी किया गया है

Instagram Reels Reposting का क्या फायदा है

  1. समय की बचत: रिल्स को बनाने, रिसर्च करने में लगने वाला समय पूरा बच जाता है क्योंकि इसमें आपको दूसरी की वीडियो को रिपोस्ट करना होता है तो आपको खुद से वीडियो बनाने की जरूरत नहीं होती है।
  2. वायरल कंटेंट का फायदा: इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेडिंग Reels को रिपोस्ट करके ज्यादा इंगेजमेंट और फॉलोवर्स कम समय में मिल जाते है
  3. नया कंटेंट हर दिन: आपको रोजाना सोचना नहीं पड़ता कि कौन सा पोस्ट डालना है आपको सिर्फ ट्रेडिंग Reels को रिपोस्ट करते रहना है
  4. Followers में ग्रोथ: जब आप ट्रेडिंग Reels को रिपोस्ट करते हो तो आपको व्यूज, इंगेजमेंट के साथ साथ फॉलोवर्स भी मिलते है

Reels Reposting कैसे करें – Step by Step गाइड

Step 1: instagram पर अपने Niche/Category के मुताबिक चल रहे ट्रेडिंग Reels के बारे में रिसर्च करें।

Step 2: जो भी ट्रेडिंग वीडियो का आपने चयन किया है। उसपर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको साइड में दिए हुए रिपोस्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 4: अगर आपको उस Reel के साथ कुछ भी नोट डालने हैं तो दिए गए Box में लिख कर सबमिट करें।

यह आपके प्रोफाइल पर एक अलग सेक्शन में दिखाई देगा

Instagram Reels Reporting- संबंधित सवाल

Instagram में Reel Repost कैसे करें?

किसी भी पब्लिक पोस्ट या Reel पर Repost आइकन पर क्लिक कर एक छोटा नोट जोड़ें और Save करें.

क्या इंस्टाग्राम के इस फीचर से फॉलोअर्स बढ़ेंगे?

बिल्कुल, आपके द्वारा किए गए रिपोस्ट पर व्यूज इंगजमेंट के साथ साथ आपको फॉलोवर्स मिलने की भी अत्यधिक संभावना है

Leave a Comment