
JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इन यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री, अभी चेक करें अपना स्टेटस!
जिओ सिनेमा और हॉटस्टार को आपस में जोड़कर JioHotstar बना दिया गया है, इसके साथ ही हॉटस्टार अब फ्री भी नहीं रहा। ऐसे में अगर आप भी Jiohotstar पर बिल्कुल फ्री में क्रिकेट, वेब सीरीज, मूवीज देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए खुशी की खबर हो सकती है। क्योंकि Jio अपने चुनिंदा ग्राहकों को Jiohotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दे रहा है। अगर आप एक जिओ यूजर हैं, तो आपको भी इस ऑफर का लाभ मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने स्टेटस को चेक करने की आवश्यकता है। किन यूजर्स को मिल रहा है इसका फ्री सब्सक्रिप्शन इसकी जानकारी आगे दी गई है
इन यूजर्स को फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
JioHotstar फ्री प्लान ऑफर उन चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड जिओ यूजर्स के लिए है जो कि जिओ के स्पेशल रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे है अगर आपने भी कभी इनमें से किसी रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त हो सकता है जिसे आप My Jio ऐप के जरिए चेक कर सकते है
इन यूजर्स को मिलेगा लाभ
यूजर्स | पात्रता (Recharge Plan) |
---|---|
प्रीपेड यूजर्स | ₹749, ₹1066, ₹1499 या इससे ऊपर का कोई भी रिचार्ज प्लान |
पोस्टपैड यूजर्स | Jio Plus के ₹399, ₹599,₹799, और ₹999 का प्लान |
फाइबर यूजर्स | Jio Fiber का ₹999 वाला प्लान या इससे ऊपर |
ऐसे चेक करें अपना सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अगर आप अपने JioHotstar के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर के तहत अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें
- My Jio ऐप में अपने नंबर की सहायता से Log in करें
- होम स्क्रीन पर रिचार्ज प्लान डिटेल के नीचे दिए गए Explore Services पर क्लिक करें
- अब आपको My Plan के बटन पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको आपके रिचार्ज प्लान की सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी यहां पर आपको Manage Subscription पर क्लिक करना है
- अगर आपको Jiohotstar फ्री ऑफर मिला होगा तो आपको यहां उसकी सभी जानकारी मिल जाएगी
सब्सक्रिप्शन के बाद उठा पाएंगे लाभ
अगर आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है तो अब आप IPL 2025, T20 World Cup, हॉलीवुड मूवीज, वेबसरीज, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल और JioHotstar Special जैसे Loki,The Night Manager, Criminal Justice आदि पॉपुलर शोज बिना किसी रुकावट के देख पाएंगे
निष्कर्ष
अगर आप एक Jio यूजर हैं और JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में पाना चाहते हैं, तो तुरंत अपने MyJio ऐप में जाकर अपनी पात्रता चेक करें कि आपका प्लान इस ऑफर के तहत आता है या नहीं। यह ऑफर Jio के चुनिंदा प्रीपेड, पोस्टपेड और फाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपका इस प्लान के पात्र है, तो आप IPL 2025, वेब सीरीज, हॉलीवुड मूवीज़ और Hotstar Specials का आनंद बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं।