हाल ही में एयरटेल और जिओ के रिचार्ज प्लान के महंगे हो जाने के कारण काफी लोग BSNL की सर्विस की तरफ आकर्षित हो रहे है क्योंकि BSNL अभी भी पुराने किफायती दाम पर काफी बेहतर प्लान्स ऑफर कर रही है ऐसे में BSNL की बढ़ती डिमांड को देखते हुए BSNL द्वारा फ्री में सिम की होम डिलीवरी सेवा चालू कर दी गई है
BSNL 4G Sim Online Order: 10 मिनट में होम डिलीवरी सस्ते रिचार्ज ऑफर के साथ मिलेगी नई सर्विस
कुछ लोग तो अभी तक अपने पूराने टेलीकॉम ऑपरेटर के महंगे प्लान्स से परेशान होकर BSNL में अपने सिम को पोर्ट करवा चुके है जल्द ही BSNL अपनी 5G सेवा को ग्राहकों के लिए ला रहा है जिससे आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिल पाएगी आप कैसे BSNL की होम डिलीवरी की सेवा के जरिए अपने घर पर प्राप्त कर सकते है इसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है
Table of Contents
BSNL सिम की होम डिलीवरी
BSNL की इस सेवा के अंतर्गत अब ग्राहकों को दुकान पर जाकर लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि BSNL ने Prune के साथ साझेदारी करते हुए BSNL को घर घर पहुंचाने की सेवा शुरू कर दी है जिससे आप मात्र 10 मिनट में इस सिम को अपने घर पर मंगवा सकते है जिससे नए ग्राहकों के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा
ऐसे करें BSNL सिम ऑर्डर
BSNL सिम की होम डिलीवरी की इस सेवा लाभ उठाने के लिए आप Prune वेबसाइट अथवा ऐप की सहायता ले सकते है इसके अलावा आप BSNL सिम अपने व्हाट्सएप के जरिए भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है जिसके लिए आपको 8891767525 नंबर पर सिर्फ “Hi” लिखकर मैसेज करना होगा जिसके पश्चात आप अपने आधार कार्ड की सहायता से इस सिम को ऑनलाइन बुक कर पाएंगे नीचे दिए जानकारी द्वारा आप BSNL सिम को Prune ऐप की सहायता से ऑनलाइन ऑर्डर करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका जान सकते है
इसे भी पढ़े: अपने BSNL सिम का नंबर ऐसे पता करें सिर्फ एक नंबर डायल करना है
इस ऐप से करें ऑनलाइन ऑर्डर
- Prune की ऑफिशियल ऐप अथवा वेबसाइट पर https://prune.co.in/ के जरिए विजिट करें
- अब आप होमपेज पर ही दिए गए मेनू से Buy Sim Card के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अपना राज्य और ऑपरेटर के रूप में BSNL का चयन करें
- आप अपना FRC (First Recharge Coupon) को अपने दैनिक जरूरत के हिसाब से चुनें
- अगले पेज पर आपको अपना नाम, वैकल्पिक मोबाइल नंबर, पते की सही जानकारी को भरें
- आपके द्वारा दिए गए वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको भरकर वेरिफाई करें
- अगले 10 मिनट में ही आपके नए BSNL सिम को आपके होम डिलीवरी कर दी जाएगी
BSNL सिम को ऐसे करे एक्टिवेट
BSNL सिम प्राप्त होने के 30 मिनिट के बाद जैसे ही आपको नेटवर्क सिग्नल दिखाई देने पर 1507 नंबर को अपने BSNL सिम के जरिए कॉल करें कॉल कनेक्ट होने के पश्चात आपका नाम, एड्रेस, और आधार कार्ड नंबर की सभी जानकारी पूछी जाएगी जिसके पश्चात आपका सिम वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी अब आप अपने नए सिम का आनंद उठा सकते है