अगर आप घर में बैठे हुए बोरियत महसूस कर रहे है तो आपको जरूरत है लड़कियों से वीडियो कॉल बात करने के ऐप्स की जिससे आप अपने अकेलेपन की बोरियत को दूर करके उसमे खुशहाली के कुछ पल प्राप्त कर पाएं इन ऐप्स से बिना किसी झंझट के मुफ्त लड़कियों से वीडियो कॉलिंग का आनंद उठा सकते है
घर में बैठे बोर हो रहे है ये रहे फ्री में लड़कियों से वीडियो कॉल बात करने के ऐप्स
इन ऐप्स में आपको देर रात तक भी बात करती हुई लड़कियां मिल जायेगी इसमें आपको भारतीय लड़कियों के साथ विदेशी लड़कियां भी बात करने को मिलेंगी जिसके लिए आपको सिर्फ स्वाइप करना है और आप जब तक चाहे लड़कियों से बात कर सकते है
Table of Contents
Top 10 लड़कियों से वीडियो कॉल बात करने वाले ऐप्स
नीचे दी गई सूची में एक से एक फीचर के साथ लड़कियों से बात करने के ऐप्स मौजूद है जिनमे से आप किसी भी ऐप को अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है
1. Azar – लड़की से वीडियो कॉलिंग ऐप
इस ऐप से लड़कियों से बात करने के लिए सिर्फ स्लाइड करने की जरूरत है इसके साथ ही आप वीडियो कॉल करते समय मजेदार इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते है यहां तक कि आपको इसमें अपनी भाषा चयन करने का विकल्प मिल जाता है इसके अलावा आपको मैसेज करने के फीचर के साथ लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है तथा दूसरी लड़कियों के लाइव स्ट्रीम में भी हिस्सा ले सकते है
2. Holla – फ्री में लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स
इसमें आपको लड़कियों से Random लिस्ट के अनुसार बात करने को मिल जाएगा इसका सबसे बेहतर फीचर ये है की आप इससे अपने आस पास की लड़कियों से भी वीडियो कॉल बात कर पाएंगे यहां आपको लाइव चैट ट्रांसलेट का बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाता है वही आपको लोकेशन और जेंडर को भी चुनने का विकल्प मिल जाता है
3. Tinder – Free Video Call App With Girl
इस ऐप से लड़कियों से वीडियो कॉल बात करने के लिए आपको सिर्फ Left-Right स्वाइप करने की जरूरत है जैसे ही आपको अपना मैच मिल जाता है आप उस लड़की से वीडियो कॉल, मैसेज कर सकते है वही आप इसकी मदद से अपनी डेट भी अरेंज करके अपने पार्टनर से मुलाकात कर सकते है अपना परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल तरीके से सभी जानकारी को भरना होगा
4. LiveTalk – Live Video Call With Girl
इसमें आप सिर्फ एक क्लिक के साथ लड़कियों से बात करने को मिल जाता है इतना ही नहीं आप जिन भी लड़कियों से बात करते है वो सभी आपके हिस्ट्री में सेव हो जाएगा जिससे आप भविष्य में कभी भी फिर से उन लड़कियों से बात एवं मैसेज कर सकते है इस ऐप से बात करने से पहले आपके पसंदीदा जेंडर चुनना आवश्यक है जिससे आपको अपनी जरूरत अनुसार ही लोग वीडियो कॉल के लिए मिल पाएं
5. Matemet – Free Video Call With Girl
इससे आप देश विदेश में 150 से भी ज्यादा देशों के लोगो से कनेक्ट कर सकते है उनके।साथ वीडियो कॉल, मैसेज कर सकते है तथा आप इसमें लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है एवं किसी और की लाइव स्ट्रीम का हिस्सा भी बन सकते है वही आपको इसकी मदद से आस पास की लड़कियों को ढूंढकर बात करने का अवसर मिल जाता है वही आपको लाइव चैट रूम का फीचर भी मिल जाता है जिसमे आप एक साथ 9 अन्य लोगों के साथ जुड़ सकते है
6. Tumile – ऑनलाइन बात करने वाला वीडियो कॉलिंग
इसमें आपको काफी कमाल के लोग वीडियो कॉल के लिए मिल जायेंगे जो की काफी मजाकिया माहौल बनाने में मदद करेंगे क्योंकि आपको इसमें लाइव वीडियो कॉल के दौरान मजेदार फिल्टर भी जाते है वही आपको इसमें लाइव चैट ट्रांसलेट जैसा फीचर भी देखने को मिल जाता है इसके अलावा बेसिक फीचर मैसेज एवं स्टीकर इत्यादि भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है
7. Veego – Video Calling Baat Karne Wala Apps
सिर्फ एक क्लिक की मदद से आप इसमें लड़कियों से बात कर सकते है इसके साथ ही अत्यधिक मजेदार स्टिकर्स के साथ अपने कॉल को बेहतर बनाने की सुविधा मिलती है जिस भी लड़की से आप बात करेंगे वो आपकी हिस्ट्री में स्टोर हो जायेगी जिससे आप जब चाहे उनसे कनेक्ट रह सकते है गजब के फिल्टर और इफेक्ट से भरपूर है ये ऐप इसमें लाइव ट्रांसलेशन जैसी सुविधा भी उपलब्ध है
8. Omega – लड़कियों से फ्री में बात करना
इसमें आपको 100 से भी ज्यादा देशों के लोगो के साथ कनेक्ट होने का मौका मिलता है जिनसे आप लाइव वीडियो कॉल पर बात कर सकते है उन्हे डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते है इसके अलावा आपको अपनी पसंदीदा जेंडर तथा रीजन चुनने की भी पूरी आजादी है आपको इसमें शानदार गिफ्ट भेजने का भी फीचर मिल जाता है
9. Tango – Live Video Call App With Girl
इसमें आप आसानी से लोगो से कनेक्ट कर सकते है उनसे वीडियो कॉल, मैसेज इत्यादि कर सकते है इसमें आपको लाइव स्ट्रीमिंग करने का भी अवसर मिल जाता है एक परफेक्ट मैच के लिए अपने आकर्षक ढंग से सजाएं और किसी भी लड़की के साथ मैच करने पर आपको उनके साथ डेटिंग करने का भी विकल्प मिल जाता है
10. Lumi – लड़की से वीडियो कॉल बात करें
इसमें आपको देश-विदेश की लड़कियों के साथ बात करने के साथ उनकी भाषा को अपनी भाषा में सीखने के का भी अवसर मिलता है सिर्फ वीडियो कॉल ही नहीं आपको बहुत कुछ इस ऐप की मदद से सीखने को मिल जाता है इसके साथ ही इसमें आपको प्राइवेट चैट का भी फीचर देखने को मिल जाता है जो की आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है