सबसे बेस्ट है ये वीडियो पर गाना लगाने वाला ऐप्स शानदार फीचर्स के साथ

वीडियो पर गाना लगाने वाले इन ऐप्स का इस्तेमाल करने के बाद अपने पुराने वीडियो एडिटर को इस्तेमाल करना बंद कर देने वाले है क्योंकि इन ऐप्स में आपको 200% वॉल्यूम बूस्टर, हाई क्वालिटी साउंड, साउंड इफेक्ट्स जैसे कई आकर्षक फीचर देखने को मिलने वाले है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन ऐप्स से आपकी वीडियो एडिटिंग की सभी जरूरत पूरी हो जाएंगी क्योंकि इनके इस्तेमाल से आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है यहां नीचे ऐप्स की लिस्ट दी जा रही है जिनमे से आप किसी भी वीडियो पर गाना लगाने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

विडियो पर गाना लगाने वाला ऐप्स

अक्सर आप अपने फ़ोन में मौजूद विडियो पर गाना लगा कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है जिससे की लोग आपके विडियो को पसंद करें और आपको आपके पोस्ट पर अच्छी रीच मिले

ऐसे में विडियो पर गाना लगाने का बहुत ही मजेदार ऐप्स के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप कुछ ही क्षण अपनी विडियो पर गाना लगा पाएंगे

इसके अलावा अगर आप अपने विडियो को और भी बेहतर बनाना चाहते है तो इन ऐप्स में दिए गए मजेदार फ़िल्टर, इफ़ेक्ट, स्टीकर इत्यादि का प्रयोग कर सकते है

यहाँ पर दिए गए सभी विडियो पर गाना लगाने वाले ऐप की अपनी अलग पहचान है सब अपने अलग अलग फीचर के लिए जाने जाते है इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ते हुए अपने लिए एक बेहतर ऐप चुनाव करें

Kinemaster – Video Editor (Video पर गाना लगाने वाला App)

Kinemaster video par song lagane wala app

इस App का इस्तेमाल तो एक प्रोफेशनल Video Editor के तौर पर किया जाता है क्योंकि इसमें Adobe Premiere Pro को एक हद तक टक्कर देने के लायक कहा जाता है इससे आप अपनी Video पर गाना लगाने के अलावा अनेकों अच्छे Sound Effects भी देखने को मिल जाते है

इसका उपयोग आप किसी Video को एक अलग ही लुक देने के लिए कर सकते हो इतना ही नहीं इसमें आपको प्रोजेक्ट को क्रिएट करना तथा फ्यूचर में उसको Edit करना काफी ज्यादा आसान है

किसी भी Video पर गाना लगाने वाले इस App को Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इसके साथ ही इस Application को 4.3 की रेटिंग भी प्राप्त है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Inshot – Video Editor & Maker (Video pe गाना लगाने वाला App)

Inshot Video pe gana lagane Wala App

इस App का इस्तेमाल करने के बाद आप अपनी Video पर गाना लगाने के लिए किसी और App के बारे में तो भूल ही जाओगे क्योंकि इसमें Video पर किसी Song को लगाने के अलावा 1000 से भी ज्यादा फ्री में Memes का इस्तेमाल करने को मिल जाता है इतना ही नहीं इसमें आपको एक काफी अच्छे खासे स्टिकर का कलेक्शन भी देखने को मिल जाता है

इसमें आप किसी भी Ratio की Video को Edit कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको अनेको Filter और Background Change, Background Blur का भी विकल्प मिल जाता है जो की वाकई काबिले तारीफ है

इस App को पसंद करने वालो लोगो ने तो 50 करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉर्ड तोड दिया है इसके साथ ही Play Store पर इसे 4.6 की Rating भी दी गई है जो की एक अच्छी App होने का प्रमाण देती है

Powerdirector – Video Editor (Video पर Song लगाने वाला App)

Powerdirector video par gana lagane wala app

इस Application की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही होगी इसमें आपको इतने ज्यादा आकर्षक फीचर मिल जाते है शायद उन सभी को एक दिन में एक्सप्लोर करना भी मुश्किल होगा लेकिन इसके साथ ही Application की साइज 86 MB तक बढ़ जाती है

इसमें आपको अपनी Video पर गाना लगाने के साथ साथ तरह तरह के Sound Effects भी देखने को मिल जाते हैं जिसे आप अपनी Video के साथ जोड़कर अपनी Video को और भी आकर्षक बना सकते है

इसे Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इतना ही नहीं इसके यूजर्स का इनके साथ काफी अच्छा रिश्ता होने के कारण 4.4 की रेटिंग मिली हुई है

Youcut – Video Editor & Maker (Video pe Song लगाने वाला App)

Youcut video pe song lagane wala app

किसी भी Video पर गाना लगाने के लिए ये सबसे धांसू App है एक पावरफुल एडिटर होने के बावजूद इसमें आपको किसी भी प्रकार का वाटरमार्क देखने को नहीं मिलता है इतना ही नहीं इसमें आपको किसी भी प्रकार कोई ads भी देखने नही मिलती है

इसका ज्यादातर इस्तेमाल Roposo, Chingari, Instagram Reels, YouTube Shorts इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है इसमें आप कुछ फोटो को मिलाकर एक Slideshow Video तैयार कर सकते है और उस पर Song लगाकर काफी अच्छी Video बना सकते है

इसके टोटल यूजर्स 10 करोड़ से भी ज्यादा है जो की निश्चित ही एक अच्छा नंबर है इतना ही नहीं इसे Play Store पर 4.6 की रेटिंग भी प्राप्त है

Filmora Go – Video Editor & Maker (Video पर गाने लगाने वाला App)

Filmora go video par gane lagane wala app

ये एक काफी पावरफुल Video Editor है इसमें आप अपनी Video पर गाना लगाने के अलावा उनमें तरह तरह के Stickers, Filter, Effect इत्यादि इस्तेमाल कर सकते हैं इसका ज्यादातर इस्तेमाल Tiktok, Instagram Reels बनाने के लिए किया जाता है

इसमें आपको पहले से ही एक म्यूजिक लाइब्रेरी भी मिल जाती है जिसका उपयोग आप अपनी Video पर गाना लगाने के लिए कर सकते है

इस App को अभी तक Play Store से 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इसके साथ इसके फैंस ने इसे 4.6 की रेटिंग के साथ काफी ज्यादा प्यार दिया है

Vido – Video Status Maker (Video pe गाने लगाने वाला App)

Vido Video Par Song Lagane Wala App Download

अगर आप अपने Video पर गाने के साथ साथ उनकी Lyrics को भी अपने Video में जोड़ना चाहते है तो इस काम के लिए ये App काफी ज्यादा मशहूर है वैसे इसका ज्यादातर इस्तेमाल Whatsapp Status बनाने के लिए किया जाता है

इसमें आपको Magical, Birthday, Anniversary की Video बनाने के लिए तरह तरह के फ्री टेम्पलेट मिल जाते हैं जो की आपकी Video का लुक ही बदल के रख देंगे

इसके इन्ही खूबियों की वजह से Play Store से इसे अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही इसे कुल मिलाकर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है

VideoGuru – Video Maker YouTube (Video पर गाना लगाने वाला App Download)

VideoGuru Video Par Gana Lagane Wala App Download

इस App की मदद से आप अपनी रोजाना रिकॉर्ड की गई Video पर काफी आसानी से Song लगा सकते हो इसके साथ ही आप चाहें तो किन्ही दो वीडियो को आपस में भी जोड़ सकते इसके साथ ही आपको इसमें Video Speed, Filter इत्यादि का भी विकल्प मिल जाता है

इसके सबसे बेहतरीन फीचर की बात करें तो ये एक पावरफुल Video Editor होने के बावजूद भी इसमें आपको किसी भी प्रकार का Watermark देखने को नहीं मिलता है

इस App को अब तक Play Store से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इतना ही इसके यूजर्स ने इस App को 4.6 की रेटिंग भी प्रदान की है अगर आप अपनी वीडियो पर गाना लगाने चाहते है तो आपको ये App बहुत ज्यादा पसंद आएगी

Video पर गाना कैसे लगाये (Step by Step)

Step 1: आप ऊपर दी गई Video पर गाना लगाने वाले किसी भी एक App को Play Store Se डाउनलोड करें

Step 2: अब आप जिस भी Video पर गाना लगाना चाहते हो उस Video को Video Editor में Import कर लें

Step 3: अब आपको Add Music के विकल्प पर क्लिक करके जिस भी गाने को अपनी Video पर लगाना चाहते है उसे चुने

Step 4: अब आप देखेंगे कि आपके Video पर Song लग चुका होगा अब इसे अपने फोन में सेव करें

अब आपकी Video तैयार हो चुकी है इसे आप अपने Whatsapp Status, Instagram Reels, YouTube Shorts इत्यादि पर अपलोड कर सकते हैं

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment