Vi Sim का नंबर कैसे निकाले 2024 – VI Ka Number Kaise Nikale 3 आसान तरीके

अगर आप तलाश कर रहें हैं की VI Ka Number Kaise Nikale में तो आप बिल्कुल सही जगह पर है वैसे तो किसी भी सिम का नंबर पता करने के तीन मुख्य तरीके होते है इसलिए मैं आपको VI Sim का नंबर कैसे निकालें इसके तीन बिल्कुल आसान तरीके बताऊंगा अधिकतर लोग अपने Vi Sim का नंबर पता करने के लिए अपने फोन से किसी और के फोन पर कॉल करके अपने नंबर का पता लगा लेते है जो की सबसे आसान और सभी सिम के लिए ये तरीका काम करता है

vi sim ka number kaise nikale
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अगर आपके Vi Sim में Balance नही है तो आपके लिए ये तरीका पूरी तरह से बेकार हो जाता है इसके बाद जिस तरीके का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो है USSD CODE की मदद से Vi Sim का नंबर निकालना वाकई में ये तरीका भी बिल्कुल आसान है इसमें भी बस आपको अपने फोन से सिर्फ एक नंबर ही डायल करना होता है और आपके स्क्रीन आपका नंबर दिखा दिया जाता है

लेकिन कुछ ऐसे भी गिने चुने राज्य है जहां पर नीचे दिए गए USSD Code काम नही करते है बाकी ज्यादातर लोग इस तरीके से अपने Vi का नंबर पता कर सकते हैं अन्यथा आपके पास आखिरी विकल्प Vi Customer Care की ही सहायता लेनी पड़ेगी जिसके बारे में भी आपको अच्छे से समझाया गया है कि कैसे आप Customer Care की मदद से अपना नंबर पता कर सकते है

Vi का नंबर कैसे निकाले [USSD Code]

आपको नीचे एक लिस्ट के माध्यम से कुछ USSD Code की लिस्ट दी गई है जिसके इस्तेमाल से आप अपने Vi Sim का नंबर पता कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की अलग अलग राज्य में आपके Vi Sim का नंबर पता करने का USSD Code अलग अलग हो सकता है इसलिए नीचे दिए गए सभी USSD Code को बारी बारी अपने फोन से डायल करें

  • *199#
  • *111*2#
  • *131*1#
  • *155#
  • *777*0#

वैसे तो मैंने आपको यहाँ पर जितने भी USSD Code दिए है ये लगभग सभी एरिया में काम करते है लेकिन अगर आपके एरिया में ये USSD Code काम नहीं करते है तो आप Vi Customer Care (199) के पास भी कॉल करके अपने Vi Sim का नंबर निकाल सकते है

अगर आप Customer Care से बात नहीं करना चाहते है तो आप अपने फ़ोन से किसी और के नंबर पर कॉल करके भी अपना नंबर निकाल सकते हो लेकिन इसके लिए आपके Vi Sim में किसी भी प्रकार का रिचार्ज प्लान होना अनिवार्य है

Vi Customer Care की मदद से Vi का नंबर कैसे निकाले

अगर आप USSD Code की मदद से अपने Vi Sim का नंबर नहीं निकाल पा रहे है तो आपको तुरंत Vi Customer Care की सहायता लेनी चाहिए इसके लिए आपके नीचे दिए गए Steps फॉलो करें

  1. अपने Dialer Pad को खोलें और उससे 199 पर कॉल करें
  2. अब आपको कंप्यूटर रिकार्डेड आवाज सुनाई देगी जिसे ध्यानपूर्वक सुने और Vi Customer Care से अपने कॉल को Connect करें
  3. अब जैसे ही आपका कॉल Customer Care के पास ट्रान्सफर कर दिया जाता है अब आपको उनके समक्ष अपनी प्रॉब्लम रखनी है जैसे की आपको कहना है की मेरे फ़ोन में बैलेंस ख़तम हो गया है और मै रिचार्ज करवाना चाहता हूँ लेकिन मुझे अपना नंबर याद नहीं कृपया मुझे मेरा नंबर बताये
  4. अब आपको Vi Customer की तरफ से आपको Vi का नंबर मिल जायेगा

Vi का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका क्या है

Vi का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने फोन से किसी दूसरे के फोन पर कॉल करें और अपना नंबर पता करें

Vi Sim में USSD Code काम ना करें तो क्या करें

ऐसे हालात में आप अपने Vi Sim से 199 पर कॉल करें जो की Vi Customer Care का नंबर है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

अभी इस आर्टिकल में आपने देखा की Vi का नंबर कैसे निकालें जिसके मैंने दो सबसे आसान तरीके बताये है जिसकी सहायता से आप Vi सिम का नंबर निकाल सकते है इसके साथ ही अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज है तो आप किसी के भी नंबर पर कॉल करके अपने Vi का नंबर निकाल सकते है

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया और आपने इससे कुछ लाभ प्राप्त किया तो आप इसे उन जरुरतमंद लोगो के साथ शेयर करे जो की अपने Vi सिम का नंबर निकालना सीखना चाहते है

वैसे तो Vi सिम का नंबर निकालने के लिए जितने भी तरीके है वो सभी मैंने आपके साथ शेयर किया है फिर भी अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

1 thought on “Vi Sim का नंबर कैसे निकाले 2024 – VI Ka Number Kaise Nikale 3 आसान तरीके”

Leave a Comment