Shorts Video देखने वाला Apps Top 10+ Video देखने वाला Apps

क्या आपको Video dekhne wala apps की तालाश है। अगर हां! तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में आप जानेंगे की Video dekhne wala apps कौन कौन से हैं। दरअसल Tik Tok बंद होने के बाद लोग Tik Tok जैसा ही कोई दूसरा Video dekhne wala Apps Platform ढूंढने में लगे हुए हैं।

Video dekhne wala apps
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आज हम आपको बताएंगे Video dekhne wala apps कौन कौन से हैं। आज की इस पोस्ट में हमने 10+ Video dekhne wala apps के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। मुझे उम्मीद है की इन Apps के बारे में जान कर आपको बेहद खुशी मिलेगी

आज हमने जितने भी Apps के बारे में बताया है वो सभी Apps Tik Tok की ही तरह है। लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात ये है की ये सभी App हमारे भारत देश में बनाया गया है।

Short Video देखने वाला Apps

जब से Tik Tok आया है उस समय से Shorts Video का बहुत Trend चल रहा है। आज सभी Mobile Users Shorts Video देखने और बनाने के बहुत शौकीन है। लेकिन Tik Tok बंद होने के कारण लोग बहुत दुखी हो गए। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए भारत में भी Tik Tok जैसा ही Video dekhne wala apps को बनाया है।

इन सभी Video dekhne wala apps से ना केवल आप Video देख सकते हैं बल्कि बना भी सकते हैं और अपने Telent को दुनिया भर में दिखा सकते हैं और इसी के साथ आप इन Apps से पैसे भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Video dekhne wala apps कौन कौन सा है।

YouTube वीडियो देखने और बनाने वाला Apps

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे YouTube के बारे में ना पता हो। YouTube Google के बाद आने वाला सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है। जहां पर हम जैसा चाहे वैसा वीडियो ढूंढ सकते हैं। आसान शब्दों में करें तो You Tube दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform है।

हाल ही में Tik Tok बंद होने के कारण You Tube ने Shorts Videos का Feature लॉन्च किया है जहां पर आप Short Videos, Reals इतियादी देख सकते हैं और आप अपनी Shorts Videos को अपलोड भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप You Tube से पैसे भी कमा सकते हैं

YouTube short video dekhne wala best app

You Tube को Google LLC के द्वारा 20 अक्टूबर 2010 को खरीद लिया गया था इसी लिए YouTube गूगल की ही कंपनी है You Tube को Play Store पर अभी तक लगभग 1 हज़ार करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और You Tube को 14 करोड़ से भी अधिक Review मिला है और 4.1 का User Rating मिला है जिससे पता चलता है की इस आप को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

Facebook वीडियो देखने वाला Apps

Facebook सोशल मीडिया का सबसे बड़ा Platform है और आज इस App को सभी लोग यूज करते हैं। शायद ही ऐसा कोई मनुष्य होगा जो Facebook के बारे में ना जनता हो। सबसे पहले इस App को फोटो, वीडियो और चाट, वीडियो कॉलिंग के लिए ही बनाया गया था लेकिन बाद में इस App में एक और Feature जोड़ दिया गया Shorts Videos का।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस App की मदद से भी आप Shorts Intresting Videos देख सकते ही और आपके द्वारा बनाए गए Videos को अपलोड कर सकते हैं। अगर आपके अच्छे खासे Followers हैं तो आप इस App से पैसे भी कमा सकते हैं।

Facebook video banane ka best app

इस App को Meta Platforms, Inc. के द्वारा बनाया गया है जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। इस App को Play Store पर लगभग 500 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 12 करोड़ से भी अधिक Review मिला है और 4.1 की User Rating प्राप्त है जिससे पता चलता है की इस App को Users द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है

Instagram वीडियो देखने का Apps

Instagram भी सोशल मीडिया का Platform है जहां पर आप अपनी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। हाल ही में Instagram App ने भी Reels का Feature लॉन्च किया है। जहां और आप Shorts Video देख सकते हैं और बना भी सकते हैं। इस App में आपको एक चीज का और बेनिफिट मिलता है अगर Instagram पर आपके अच्छे खासे Followers हैं तो आपको स्पॉन्सरशिप मिल सकता है जिससे की आप पैसे कमा सकते हैं।

Instagram shorts video banane ka best app

इस App को Instagram के द्वारा ही बनाया गया है लेकिन 3 अप्रैल 2012 में 1000 डॉलर देकर Facebook ने खरीद लिया था। इसी लिए अब Instgram की Facebook की ही प्रॉप्टी मानी जाती है जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और User Rating 4.3 है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की Instagram को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

Moj Lite+ वीडियो देखने वाला Apps

Moj Lite भी Video देखने और बनाने का बहुत बढ़िया App है। इस App की मदद से आप बेहतरीन Shorts Video’s देख सकते हैं और अगर वो वीडियो आपको पसंद आए तो उस वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं। इस App का नाम पहले MX Taka Tak हुआ करता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Moj Lite कर दिया गया है। ये जान कर आपको बहुत खुशी होगी की ये बिलकुल Tik Tok की तरह ही काम करता है और दूसरा ये कि Moj Lite App हमारे देश भारत का App है।

Moj lite video banane wala app

इस App को ShareChat की कंपनी द्वारा बनाया गया है। इस App को Play Store पर लगभग 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाऊनलोड किया है और 4.2 इसकी User Rating है। जिससे साफ साफ पता चल रहा है की लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं

Share Chat वीडियो देखने वाला Apps

Share Chat भी Shorts वीडियो देखने और बनाने का बढ़िया Platform है। यहां पर Funny Videos देख भी सकते हैं और बना कर उसे अपलोड भी कर सकते हैं। इस App की सबसे अच्छी बात तो ये है की Share Chat को 15 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। अब आप अपनी भाषा के हिसाब से इस App को प्रयोग कर सकते हैं।

Share Chat video banane wala apps

इस App को Share Chat के द्वारा ही बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस App का User Rating 4.2 है। जिससे पता लगाया जा सकता है की इस App को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

Moj वीडियो देखने का Apps

Moj App Shorts Video का बहुत ही बढ़िया और कमाल का Platform है जहां पर आपको Funny, Intresting और Motivational Videos देखने को मिलती हैं। इसके अलावा आप अपनी Shorts Videos भी बना कर इस App पर अपलोड कर सकते हैं।

इस App में आपको Reward और नए नए Challenges भी मिलते हैं। इस App को प्रयोग करना बेहद ही आसान है और इस App का प्रयोग करके आप Shorts Videos बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

Moj video banane ka apps

इस App को Share Chat कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस App की User Rating 4.3 है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

Josh Short Video वीडियो देखने का Apps

Josh Short Video App हमारे India का App है ये एक दम Tik Tok जैसा ही App है। जहां पर आप अपने मन पसन्द के लोगों के Videos देख सकते हैं और उनकी ही तरह Video बना कर उसे अपलोड कर सकते हैं। इस App में आपको बेहतरीन Effects और Filter भी मिलते हैं जो आपकी Videos को और भी ज्यादा सुंदर बना देती है।

Josh video dekhne wala apps

इस App को Ver Se Innovation कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जिसे Play Store पर लगभग 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसका User Rating 4.1 है और ये बताता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

Zili Short Video वीडियो देखने वाला Apps

Zili App से भी आप Shorts Videos देख सकते हैं और बना भी सकते हैं। लेकिन ये केवल Shorts Videos बनाने और देखने का ही नही Platform है बल्कि ये लोगों के मनोरंजन का साधन है। जहां पर लोग अपने अंदर के छुपे Telent को इस App के मध्यम से बाहर लाते हैं और दुनिया भर को दिखाते हैं।

इस App का प्रयोग करना बेहद आसान है। जिसकी मदद से आप Shorts Videos बना सकते हैं।इस App में आपको बहुत से Effects, Filter और Features प्रयोग करने के लिए मिल जाते हैं।

Zili video dekhne ka apps

इस App को Zili कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसका User Rating 4.0 है। जिससे पता चलता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

Rizzle Short Video Maker वीडियो देखने वाला Apps

इस App की मदद से आप Shorts Video देख सकते हैं और Shorts Video बना भी सकते हैं या फिर ये भी कह सकते हैं की Shorts Video देखने और बनाने के लिए ये App बहुत बेहतर है। इस App में आपके Shorts Video के लिए बहुत से Features, Effects और Filters मौजूद है और इस App का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। इस लिए आप आसानी से इस App का प्रयोग करके विडियो बना सकते हैं।

Rizzle video dekhne ka best app

इस App को Silverlabs Technologies, Inc. के द्वारा बनाया गया है। जिसे अभी तक Play Store पर लगभग 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 4.3 इसकी User Rating है। अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

Chingari वीडियो देखने वाला Apps

Chingari App से ना केवल आप विडियो देख व बना सकते हैं। इसके अलावा आप WhatsApp पर लगे Status को डाउनलोड भी कर सकते हैं। वैसे अगर वीडियो देखने की बात करें तो इस App में आपको Funny, Romantic और Motivational वीडियो को देख सकते हैं और ये App Shorts Video बनाने का भी सबसे बढ़िया App है और इस App का प्रयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

Chingari video dekhne wala app

इस App को Chingari कंपनी द्वारा ही बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 3.9 इसकी User Rating है। जिससे पता चलता है इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

Mitron – India’s Original Short Video App

Tik Tok के बंद होने के बाद भारत ने भी Tik Tok जैसा ही App बनाया है जिसका नाम है Mitron App। जिसमें आप Shorts Videos देख सकते हैं और इस App में भी Tik Tok जैसे ही Features हैं। जैसे App Tik Tok पर आप अपनी Video को अपलोड करते थे ठीक उसी प्रकार आप इस App पर भी Videos को अपलोड कर पाओगे और आप मजेदार वीडियो देख भी सकते हैं।

Mitron video banane wala apps

इस App को Mitron TV के द्वारा बनाया गया है। जिससे Play Store पर लगभग 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस App का User Rating 3.8 है। इससे पता चलता है की इस App को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

Bolo Live – Stream & Video Chat वीडियो देखने वाला Apps

Bolo Live, Shorts Videos के लिए बहुत ही मजेदार App है। जहां पर आप Shorts Videos देखने के साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं। इस App को Refer करके आप पैसे कमा सकते हैं और यहां पर आप अपना Telent दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। दूसरा इस App में Video बनाने के लिए आपको बेहतरीन Dark Features मिलते हैं। जिससे की आपकी Videos और भी ज्यादा मजेदार हो जाए।

इस App का प्रयोग करना बहुत ही आसान है और इस App से वीडियो बनाने में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी आप आसानी से अपनी वीडियो बना और देख सकते हैं।

Bolo live video dekhne wala best app

इस App को SynergyByte Infotainment Pvt. Ltd. के द्वारा बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके User Rating की बात करें तो 4.2 User Rating है।

Snake Video वीडियो देखने वाला Apps

Snake Video वीडियो देखने वाला बहुत ही बढ़िया App है यहां पर आप जैसा चाहे वैसा वीडियो देख सकते हैं। जैसे जी Funny Video, Romantic, Motivational Videos देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस App पर आपके द्वारा बनाया गया वीडियो भी अपलोड कर लोगों को Entertain कर सकते हैं।

Snake short video banane wala best app

इस App को Share karo File Transfer, File Manager के द्वारा बनाया गया है जिसे अभी तक Play Store पर लगभग 10 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसका User Rating 3.9 है इससे पता चलता है की लोग इस App को कितना पसंद कर रहे हैं।

क्या Tik Tok की तरह कोई दूसरा वीडियो देखने वाला App है

जी हां ऐसे बहुत सारे App है जहां पर आपको Tik Tok के जैसे वीडियो देखने को मिलेंगे हमने उनमें से कुछ अच्छे Apps के बारे में जीकर किया है आप यहां से वीडियो देखने App डाउनलोड कर सकते हैं

क्या इन Apps को डाउनलोड करना सुरक्षित है

ये App बिलकुल सुरक्षित हैं आप बिना किसी दर के इस App का प्रयोग कर सकते हैं

क्या वीडियो देखने वाले App से वीडियो बना सकते हैं

जी हां इन App का प्रयोग करके आप शानदार वीडियो बना सकते हैं ये App वीडियो देखने के साथ वीडियो बनाने का भी ऑप्शन देता है

क्या इस App से पैसे कमाए जा सकते है

जी हां आप Tik Tok की तरह इन Apps में भी पैसे कमा सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

आज हमनें Video dekhne wala Apps के बारे में जाना। इस पोस्ट में हमनें उन सभी Apps का जिक्र किया है जिनकी मदद से हम Videos देख सकते हैं और विडियो बना भी सकते हैं। ऐसा नहीं है की इन सभी Apps का करना प्रयोग करना मुश्किल है बल्कि इस App से आप बड़ी आसानी से वीडियो देख सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले ताकि Video dekhne wala apps के बारे में सबको पता चल सके।

इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लिखते रहेंगे।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment