MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला Apps Download करें Best App

अगर आप अपने फ़ोन में MP3 और Video गाने को डाउनलोड करके रखना चाहते हो जिससे की इन्टरनेट ख़त्म होने के बावजूद भी आपकी गाने की मस्ती ना रुके तो ऐसे आप गाना डाउनलोड करने वाला Apps अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो जिससे की आप अपने मनपसंद गाने को अपने File Manager से ही Play कर पायें जिसमे किसी भी तरह का इन्टरनेट इस्तेमाल नहीं होगा इसका एक और बेहतरीन फायदा ये है की आप अपने फ़ोन का काफी डाटा बचा सकते हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में मै आपको गाना डाउनलोड करने के 10 से भी ज्यादा Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे से आप अपने मनपसंद गाना डाउनलोड करने वाला App को उनके खास Feature को देखते हुए डाउनलोड कर सकते हो मैंने आपको नीचे दिए गाना डाउनलोड करने वाले Apps से गाना कैसे डाउनलोड करते है उसके बारे में भी स्टेप बाई स्टेप बता रखा है

gana download karne wala apps

गाना सुनना आज के समय में किसे पसंद नहीं है हम अलग अलग मूड के लिए अलग अलग गाने डाउनलोड करते है यहाँ पर मै आपको जितने भी गाना डाउनलोड करने के Apps बताऊंगा उनमे आप अलग अलग Category के हिसाब से Romantic, Sad, Party, Hip-Hop सभी तरह के गाने काफी आसानी से डाउनलोड कर पाओगे

इसके अलावा अगर आप Youtube पर किसी गाने को सुन रहे है तो कैसे आप उस गाने को अपनी मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो उसके लिए भी मै आपको एक बेहतरीन App के बारे में बताऊंगा खैर अब हम असल टॉपिक पर पहुँचते है जहाँ पर आप गाना डाउनलोड करने वाले Apps कौन से है और कैसे उनकी मदद से गाने डाउनलोड कर सकते है

गाना डाउनलोड करने वाला Best Apps -2022

यहाँ पर मै आपको गाना डाउनलोड करने के जो भी Apps के बारे में बताने वाला हूँ उन्हें आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे भी गाना डाउनलोड करने वाले Apps है जिन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा लेकिन आपको इसकी भी चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत जरुरत नहीं है यहाँ पर आपको हर एक App के साथ आप उसे कहाँ से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है

वैसे तो मै सोच रहा था की आपको गाना डाउनलोड करने वाली उन सभी वेबसाइट की लिस्ट भी प्रदान करूँ जिनसे आप गाने डाउनलोड कर पायें लेकिन उन वेबसाइट पर हद से ज्यादा Ads होने के कारण आपको गाना डाउनलोड करने में काफी परेशानी हो सकती है इसलिए मैंने यहाँ पर आपको सिर्फ गाना डाउनलोड करने वाले Apps के ही बारे में बताया है

यहाँ पर मै आपको जितने भी Apps के बारे में बताने वाला हूँ उनमे ऐसा बिलकुल भी ऐसा नहीं है की जो Apps सबसे ऊपर है वो अच्छी है और जो निचे है वो बेकार है बल्कि यहाँ पर गाना डाउनलोड करने के लिए दिए गए सभी Apps उनके अपने बेहतरीन फीचर के लिए जाना जाता है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े और अपने लिए एक सही App का चुनाव करें

1. Vidmate – गाना डाउनलोड करने वाला App

Vidmate gana download karne wala app

इस App का नाम तो शायद आपने सुना भी होगा क्योंकि आप यहाँ से किसी भी गाने को HD Quality, 360P, MP3 फॉर्मेट में काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है यहाँ पर आपको 4K से लेकर 144P हर एक क्वालिटी में गाने डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है

इतना ही इसकी मदद से आप अपने Whatsapp Status को भी काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है मजेदार बात तो ये है की आप Vidmate App की मदद से Youtube, Instagram, Facebook जैसे और भी 1000 से भी ज्यादा वेबसाइट से किसी भी गाने और विडियो को अपने मनचाहे क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन ये App आपको Play Store पर देखने को नहीं मिलेगी इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा और उस APK File को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा लेकिन यहाँ पर आपको एक बात और याद रखनी चाहिए की एंड्राइड फ़ोन में Play Store के अलावा किसी अन्य थर्ड पार्टी से App को इनस्टॉल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है

लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं इसे CM Security, Lookout, Mcafee जैसे Malaware और Virus को स्कैन करने वाली कंपनियों के द्वारा इसे पूरी तरह वेरीफाई किया गया है इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करने से आपको किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं है

अगर आप इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर चुके है अब आप इसकी मदद से किसी भी गाने को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप इस App में ऊपर की तरफ दिए गए सर्च बार में उस गाने का नाम टाइप करे और सर्च के बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने आपके द्वारा सर्च किया गया आपके सामने आ जायेगा उस पर क्लिक करें

अब आपको अपने मन मुताबिक उस गाने की क्वालिटी का चुनाव करना है जिसमे आपको 3GP, MP4, HD, Full HD, Audio, MP3 आदि क्वालिटी देखने को मिल जायेंगे अब आप जिस भी क्वालिटी में उस गाने को करना चाहते है उस पर क्लिक करें आपका गाना डाउनलोड हो जायेगा

2. Videoder – Gana Load करने वाला App

videoder gana load karne wala app

इस App की मदद से आप किसी भी गाने को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आपको सिर्फ उस गाने का नाम इस App में सर्च करना है आपके पास उस गाने की अलग अलग क्वालिटी देखने को मिल जाएगी गाना डाउनलोड करने वाले इस App की मदद से आप 4K Videos, HD Quality Videos, 3GP, MP4, MP3 लगभग हर क्वालिटी में आप किसी भी गाने को डाउनलोड कर सकते हो

इस App की मदद से Youtube पर देख रहे किसी भी विडियो गाने को अपने मनचाहे फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो इतना ही नहीं Youtube के अलावा Instagram, Facebook, Soundcloud जैसे और भी हजारो Plateform पर अगर आपको कोई गाना पसंद आता है तो उसे काफी आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो

लेकिन दुःख की बात ये है की इस App को आप Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन फिर भी परेशां होने की जरुरत नहीं है जैसा की मैंने आपसे कहा था की मै गाना डाउनलोड करने वाले जो भी Apps के बारे में आपको बताऊंगा उन्हें कहाँ से और कैसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है इसका भी एक आसान सा रास्ता जरुर बताऊंगा इस App को भी आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है

3. Snaptube – गाना डाउनलोड करने का App

snaptube gana download karne ka app

इस App का इस्तेमाल गाना डाउनलोड करने के काफी हद तक किया जाता है इसका सबसे बड़ा कारण ये है की यहाँ पर आपको लगभग हर तरह के गाने डाउनलोड करने के अलग अलग क्वालिटी मिल जाते है जिसमे M4A, MP3, MP4, 3GP, HD, Full HD, 144P शामिल है गाने डाउनलोड करने वाले इस App से किसी भी गाने को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको बस इनके दिए गए सर्च बार उस गाने को लिखकर सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है

सबसे अच्छी बात ये है की इस App की मदद से Youtube पर प्ले हो रहे किसी भी Song को अपने मनचाहे क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है इस App में आपको Youtube के अलावा Facebook, Instagram, Dailymotion जैसी 50 और वेबसाइट से किसी भी गाने को बिना किसी झंझट के डाउनलोड कर सकते हो

दुखद समाचार ये है की ये App भी आपको Play Store पर देखने को नहीं मिलेगी इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा लेकिन हमेशा की तरह आपके इस काम को आसान बनाने के लिए गाना डाउनलोड करने वाले इस Apps की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मै आपको दे रहा हूँ जिसकी मदद से आप इस App को काफी आसानी से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में चला सकते है

4. Songily – Gana Downloading Karne Wala App

songily gana downloading karne wala app

इस App को सिर्फ गाना डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है इसके साथ ही Play Store पर 4.0 की रेटिंग भी मिली हुई है इसे पसंद किये जाने के पीछे अगर लोगो का उद्देश्य देखे तो ये App आपको सिर्फ 3MB की साइज़ में देखने को मिल जाता है

इस App का डिजाईन बहुत ही सिंपल है और इससे गाना डाउनलोड करना भी काफी ज्यादा आसान है इसमें आपको सिर्फ गाने का नाम लिखकर सर्च करना आपके सामने गाना आ जायेगा अब आप इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके काफी आसानी से उस गाने को डाउनलोड कर सकते हो

कुछ समय पहले तक इसमें आपको विडियो गाना भी डाउनलोड करने का आप्शन भी मिलता था लेकिन गूगल के टर्म्स की वजह से इस फीचर को इस App से हटा दिया गया इसके अलावा इसमें आपको Dark Mode का भी देखने को मिल जाता है इसके अलावा आप चाहे तो गाना को सुनते समय उनके Lyrics भी On स्क्रीन पढ़कर गुनगुना सकते हो इतने कम MB में गाना डाउनलोड करने वाला ये App काफी फीचर दे देता है

5. Spotify – Play Music & Podcasts

Spotify play music and podcasts

अभी जैसा की आप सबको पता है की गाना सुनने के साथ साथ अब लोग Podcasts सुनना भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है तो गाना डाउनलोड करने वाला इस Apps में Free में काफी Podcasts सुनने को मिल जाता है इसके अलावा आप इसमें अपने मूड के हिसाब से भी गाने को सुनकर एन्जॉय कर सकते हो इसके साथ ही आप इसकी मदद से अपने पसंदीदा गानों का Playlist भी बना सकते हो और उसे डाउनलोड तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो

इसमें आपको Hindi, English, Tamil, Punjabi, Bhojpuri जैसी कई अन्य भाषाओँ में गानों को सुनने और डाउनलोड करने को मिल जाता है इसमें आप गाने को डायरेक्ट सर्च करने के अलावा उनके Artist, Album के हिसाब से भी गानों को सर्च कर सकते हो

इस App को अब तक Play Store से 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इतना ही नहीं इसे इस्तेमाल करने वाले Users ने इसे 4.3 की रेटिंग भी प्रदान की है इसके Premium Version में आपको बिना किसी Ads के गाने सुनने का मजा भी मिल जाता है

6. Youtube Music – Gana Wala App

youtube music gana wala app

ये App गूगल कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है इसलिए आप सोच सकते हो की गूगल ने अपनी AI का इसमें भी भरपूर इस्तेमाल किया होगा इसलिए इसमें आपको आपके Activity को देखते हुए गाने तथा Playlist गूगल द्वारा Suggest किया जाता है अगर आपको इसे समझने में दिक्कत हुई तो मै आपको इसे आसान भाषा में आपको समझाता हूँ अगर किसी गाने को आप लगातार सुन रहे तो ठीक उसी तरह के गाने आपके सामने एक Playlist के रूप में आ जायेंगे और आपका मूड बिलकुल उसी तरह बना रहेगा

इसमें आपको Hip Hop, Pop, Dance, Jazz, Rock अलग अलग तरह के Genres में गाना सुनने को मिल जाता है इतना ही नहीं इसमें आपको Chill, Feel Good, Energy Booster, Sleep, Focus, Romance, Party और भी अन्य तरह के मूड के लिए गाने आपको एक साथ सुनने के लिए मिल जाते है लेकिन दुःख की बात ये है की इसमें आप किसी भी गाने को Background में नहीं चला सकते है लेकिन अगर आप इसका Premium Plan लेते है तो आप किसी भी गाने को Background में भी चला सकते है इसके साथ ही गानों के बीच में आने वाले बोरिंग Ads से भी छुटकारा पा सकते है

गाना डाउनलोड करने वाले इस App को Play Store से लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही Play Store पर इसे 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है

7. Ganaa – Song App & Music Player

ganaa song app and music player

अगर आप गाना डाउनलोड करने वाले App के साथ एक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर का भी आनंद लेना चाहते है तो आपके इस जरुरत को पूरा करने के लिए ये App आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि इसमें दिए गए म्यूजिक प्लेयर का दिखने वाला सिंपल Interface आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है इसमें आपको Bollywood Music, English Music, Punjabi Music, Gujrati Music, Bhojpuri Music जैसे कई तरह के अलग अलग Category देखने को मिल जायेंगे

इस App में आपको गाने के अलावा काफी बेहतरीन Podcast भी देखने को मिल जाते है जिन्हें सुनकर आप काफी नयी चीज़े सिख सकते हो आप इसे अपने जरुरत अनुसार अपग्रेड भी कर सकते हो जिसके बाद आपको और भी कई अन्य आवश्यक फीचर मिल जाते है

इस App की पॉपुलैरिटी की बात करें तो इसे अभी तक Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही इसे इस्तेमाल करने वाले Users के द्वारा 4.5 की रेटिंग भी मिली हुई है जो की एक अच्छे App की होने की क्वालिटी को दर्शाता है

8. JioSaavan – Music & Podcasts

jiosaavan music and podcasts

इस App में भी आपको गाना डाउनलोड करने के अलावा एक इनबिल्ट Audio Player के साथ ढेर सारे Songs, Podcasts तथा Online Radio सुनने का विकल्प मिल जाता है इसके साथ ही अगर आप एक Jio Sim उपभोक्ता है तो आप इसमें से किसी भी गाने को अपनी Hellotune भी बना सकते है यकीन मानिये अपने फ़ोन में Caller Tune को सेट करना लोगो का आपके पास कॉल करने की इच्छा जागृत करता है

इसके अलावा आपको यहाँ पर Love Songs, DJ Songs, Bhajans, Hindi Sad Song, Bhangra Songs जैसी अन्य कई तरह की Category भी देखने को मिल जाती जिसे आप अपने मूड के हिसाब से चुन सकते हो इसके साथ ही इनके कुछ प्रीमियम फीचर भी है जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्हें एक सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ती है हालाँकि इसकी जरुरत तो नहीं है लेकिन इसके कुछ और बेहतरीन फीचर का मजा लेने के लिए आप ऐसा कर सकते हो

इसके चाहने वाले लोगो की बात करें तो इसे अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है अगर वही पर रेटिंग्स की बात करें तो इस App को अभी तक 4.2 की रेटिंग प्राप्त हो चुकी है खैर रेटिंग के दृष्टि से देखे तो इस App की Performance इतनी भी अच्छी नहीं है लेकिन Saavn Media Limited इसे अपने Users को एक अच्छा Experience देने की कोशिश करते रहते है

9. Wynk Music – Music, Songs,Podcasts,MP3

wynk music songs podcasts mp3

गाना डाउनलोड करने वाले इस App का इस्तेमाल गाना डाउनलोड करने के अलावा और भी कई तरह की चीजो को एक्स्प्लोर करने में कर सकते है जिसमे एक खास फीचर जो की मै आपके साथ शेयर करना चाहूँगा अगर आप एक Airtel सिम के उपभोक्ता है तो आप इसका उपयोग अपने Airtel सिम में Caller Tune लगाने के लिए भी कर सकते है

इसके अलावा आपको इसमें अलग अलग तरह की केटेगरी जैसे New Hindi Songs, Old Hindi Songs, 90s Songs, Trending songs, Best Romantic Hindi Song को भी डाउनलोड तथा प्ले करने का फीचर मिल जाता है अगर इनके कुछ प्रीमियम फीचर की बात करें तो इसमें आपको Ad Free Music, Unlimited Songs डाउनलोड करने की बेहतरीन फीचर मिल जाते है

इस App के डाउनलोड किये जाने वाली संख्या पर अगर एक नजर डाले तो इसे अभी तक Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है वही अगर इसकी रेटिंग की तरफ एक नजर देखे तो इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली हुई जो की इस App के लिए एक अच्छे सिग्नल की तरफ इशारा करता है

10. Hungama Music – Stream & Download MP3 Songs

hungama music stream and download mp3 songs

ये App आपको गाना डाउनलोड करने के अलावा कई बेहतरीन फीचर प्रदान करता है इसमें आप अपने सभी पसंदीदा गानों को Artist, Genres, और Time के साथ फ़िल्टर कर के रखने का एक महतवपूर्ण फीचर प्रदान करता है यहाँ पर आपको 1 करोड़ से भी ज्यादा गाना डाउनलोड करने तथा सुनने के लिए मिल जाते है

इसके अलावा आप यहाँ पर Ghazals, Rock, Pop, Hip-Hop, Jazz, Classical, Bhangra जैसे और भी तरह के गाने डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है इसकी एक सबसे मस्त फीचर जो की मुझे पसंद है वो ये है की गाने सुनते समय Lyrics आपके सामने दिखाई देते है और यकीन मानिये मेरे जैसे लोग जिन्हें गाना सुनते समय गाने गुनगुनाने की आदत है उन्हें ये फीचर काफी ज्यादा पसंद आएगा

इस गाना डाउनलोड करने वाले App को अभी तक Play Store से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही Play Store पर 3.2 की रेटिंग भी प्राप्त है रेटिंग तो काफी कम है इसलिए आप इसे एक बार डाउनलोड कर के Feedback दें की इस App किस तरह के सुधार की जरुरत है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

अभी मैंने आपके साथ लगभग 10 गाना डाउनलोड करने वाला Apps के बारे में शेयर किया जिनमे मैंने आपको उन सभी Apps के फीचर के बारे में खुल कर बातें की ऐसा मुझे लगता है की अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है तो अभी तक आपको गाना डाउनलोड करने वाली कौन सी App डाउनलोड करनी है ये काफी अच्छे से समझ में आ गया होगा

लेकिन मै आपसे एक बात और भी कहना चाहूँगा आपकी ही तरह और भी लोग है जो की इस सवाल को लेकर काफी दुविधा में फसें रहते है आप उनकी इसमें सहायता करें क्योंकि आपने कभी न कभी जरुर सुना होगा की ज्ञान बाँटने बढ़ता है

अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट कर के पूछ सकते है हम आपके सवालो का जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

1 thought on “MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला Apps Download करें Best App”

  1. You have given us the link to download vidmate app and you have given very good information about vidmate, we liked your information very much,thank you.

    Reply

Leave a Comment