अगर आप एक सच्चे हिंदुस्तानी हैं तो आज का लेख पढ़कर आपको बेहद खुशी मिलेगी क्योंकि इस लेख के मध्यम से आज मैं आपको पाकिस्तान की हैसियत क्या है और पाकिस्तान का बाप कौन है और अधिकतर लोग भारत को ही पाकिस्तान का बाप क्यों कहते है इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से बताऊंगा
जानिए पाकिस्तान का बाप कौन है? बाप से पंगा पड़ेगा महंगा
देखिए दोस्तों भारत, पाकिस्तान का बाप है या नहीं आपको आज इस लेख में पता चल जायेगा वैसे मेरा विचार तो यही है की पाकिस्तान का बाप भारत के अलावा कोई दूसरा देश नहीं है क्योंकि पाक की सबसे ज्यादा तकरार भारत से हुई है भले ही वह जंग में हो या फिर Cricket के मैदान में और हर बारी पाकिस्तान ने मुंह की खाई है
पाकिस्तान का बाप कौन है यह जानने से पहले आपको गर्व होना चाहिए की आप भारत देश के निवासी हैं अगर आप भारत की ताकत को नहीं जानते हैं तो आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप यह जान जायेंगे
पाकिस्तान हमेशा से ही पीठ पर हमला करने वाला देश रहा है और आतंकियों को पनाह देना और छुप कर हमला करना इस देश की सबसे बड़ी खासियत रही है लेकिन जब जब पाकिस्तान और भारत की तकरार हुई है चाहे वो क्रिकेट का मैदान हो या फिर जंग का मैदान हो तब तब भारत ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया है उसके बावजूद पाकिस्तान ने ये गलतफहमी पाल रखी है की वो सबसे ताकतवर देश है
Table of Contents
पाकिस्तान का बाप कौन है
अगर आप सपष्ट रूप से ज्ञात करना चाहते हैं की भारत पाकिस्तान का बाप है या नहीं तो फिर हमें इन दोनों देशों के संसाधन, सैन्य शक्ति आर्थिक स्थिति और जनसंख्या पर ध्यान केंद्रित करना होगा तत्पश्चात आपको ये सुनिश्चित हो जायेगा की भारत ही पाकिस्तान का बाप है
भौगोलिक स्थिति
भौगोलिक स्थिति के नजरिए से देखा जाए तो भारत पाकिस्तान से चार गुना विशाल देश है जहां भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है वहीं पाक का कुल क्षेत्रफल 08,30,940 वर्ग किमी है जिससे ये स्पष्ट होता है की पाक भारत की तुलना में बोहोत छोटा है
जनसंख्या
जनसंख्या की दृष्टि से भारत दूसरा सबसे विशाल देश है जिसकी वर्तमान समय में कुल जनसंख्या लगभग 143 करोड़ है दूसरी तरफ पाकिस्तान में लगभग 23 करोड़ की जनसंख्या है जो भारत के मुकाबले बोहोत कम है और पाक जनसंख्या की दृष्टि से पांचवां सबसे विशाल देश है
शिक्षा
शिक्षा किसी भी देश के लिए बोहोत अहमियत रखता है किसी भी देश के विकास हेतु शिक्षा महत्वपूर्ण है वर्तमान भारत में कुल शिक्षा दर 72 प्रतिशत है और पाक में कुल 59 प्रतिशत ही शिक्षा दर है जिससे यह स्पष्ट होता है की भारत पाक के मुकाबले ज्यादा पढ़ा लिखा देश है
सैन्य शक्ति
पाक को हमेशा से ही लगता है की उनकी सैन्य शक्ति भारत से कई गुना ताकतवर है परंतु पाक ने जब भी अपने नापाक इरादों से भारत पर हमला किया है तब तब पाक को हार का मूंह देखना पड़ा है
क्योंकि भारत के पास बहादुर सैनिक है जो समय पड़ने पर दुश्मनों को मौत की नींद सुलाने की ताकत रखते हैं और जरूरत पड़ने पर एक से बढ़कर एक ताकतवर हथियार मौजूद है जिसके कारण पाक को हमेशा मुंह की खानी पड़ती है
अंतराष्ट्रीय संबंध
भारत देश अमन और शांति का प्रतीक है इस लिए भारत कभी भी लड़ने-लड़ाने में विश्वास नहीं रखता और हमेशा से ही भारत ने अपने मित्रता का हाथ बढ़ाया है इसी लिए भारत के अंतराष्ट्रीय संबंध काफी अच्छे हैं और जरूरत के समय अमेरिका, रूस और जापान जैसे ताकतवर देश भारत की सहायता के लिए तैयार रहते हैं
वहीं दूसरी तरफ पाक के आतंकियों को पनाह देने के कारण और नापाक इरादों से दूसरे देश पर छुप कर हमला करने के कारण आज पाक के अंतराष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं और पाकिस्तान एक दुश्मन देश बन चुका है
पाकिस्तान अपना बाप किसे मानता है
यह बात सभी जानते हैं की भारत को ही पाकिस्तान का बाप कहा जाता है और कहा भी क्यूं ना जाए भारत हमेशा से ही पाकिस्तान से आगे है लेकिन पाकिस्तान वासी मोहम्मद अली जिन्ना को अपना पिता मानते हैं
अब ये मोहम्मद अली जिन्ना है कौन जिसे पाकिस्तान अपना बाप मानता है इस विषय पर चर्चा करते हैं दरअसल मोहम्मद अली जिन्ना बीसवीं सदी के प्रमुख राजनेता थे और उन्हें पाकिस्तान का संस्थापक के रूप से जाना जाता है इनके कारण ही पाकिस्तान को भारत से अलग किया गया था
मुहम्मद अली जिन्ना मुस्लिम लीग के नेता होने कारण वे आगे चलकर पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल बने आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में उन्हें कायदे-आज़म यानी महान नेता और बाबा-ए-कौम यानी राष्ट्र पिता के नाम से नवाजा जाने लगा और इनके जन्म दिवस पर पाकिस्तान में अवकाश रहता है
भारत और पाकिस्तान में से किसकी आर्थिक स्थिति बेहतर है
अगर दोनो देशों की आर्थिक स्थिति की तुलना करें तो भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था से लगभग 10 गुना बेहतर है और इसी लिए भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के टॉप 5 में आने वाले अर्थव्यवस्था में अंकित है
अगर GDP के आधार पर दोनो देशों की तुलना की जाए तो वर्तमान समय में भारत की GDP 6.8% है और वही दूसरी तरफ पाकिस्तान की GDP को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को वित्त वर्ष पाकिस्तान के GDP 3.5% से घटा कर 2.0% कर दिया है
अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की पाकिस्तान कर्ज में कितना डूबा हुआ है और यही कारण है जिस की वजह से आज पाकिस्तान भारत से इतना पीछे है
पाकिस्तान के इस दुर्गति का क्या कारण है
अगर पाकिस्तान को किसी भी लिहाज से देखा जाए तब भी पाकिस्तान की तुलना में भारत बोहोत विशाल देश है भले ही शिक्षा की दृष्टि से देखा जाए या फिर सैन्य शक्ति की दृष्टि से देखा जाए फिर भी पाकिस्तान भारत के सामने कुछ भी नही है
पाकिस्तान के इस दुर्गति का कारण शिक्षा या फिर कोई सैन्य शक्ति नहीं है ना ही जनसंखा है अपितु खुद पाकिस्तान है क्योंकि हमेशा से ही पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी है और छूप-छूप कर दूसरे देशों पर हमला करने की नापाक हरकतों के कारण ही आज पाकिस्तान सभी देशों के लिए एक दुश्मन देश बन चुका है
खेल के मैदान में पाकिस्तान का बाप कौन है
हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर काफी उत्तेजित रहते हैं इसी लिए आज हम इन दोनो देशों के द्वारा खेले गए मैच के रिकॉर्ड पर नज़र रखना जरूरी है जिससे हम ये पता कर पाएं की खेल के मैदान में कौन किसका बाप है
क्रिकेट/मैच | कुल मैच | भारत जीता | पाक जीता | टाई/ड्रा/एनआर |
---|---|---|---|---|
Test | 132 | 55 | 73 | 04 |
ODI | 59 | 09 | 12 | 38 |
T-20 | 12 | 09 | 03 | 00 |
कुल | 203 | 72 | 88 | 42 |
क्रिकेट के इस रिकॉर्ड के मुताबिक पाकिस्तान ने कई बार इंडिया को ODI और T20 में हराया परंतु भारतीय बालेबाजों ने पिछले एक दशक में क्रिकेट में काफी सुधार किया है और पिछले कुछ वर्षों से भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हारता आया है
इसे भी पढ़ें:-
- मुंबई इंडियंस का बाप कौन है पूरी जानकारी
- पूरे आईपीएल का बाप कौन है सच्चाई
- Pubg Mobile का बाप कौन है
- फ्री फायर का असली बाप कौन है
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की सही मायने में पाकिस्तान का बाप कौन है किस देश को पाकिस्तान का बाप कहा जाता है इसके अलावा आपने ये भी देखा की क्रिकेट में पाकिस्तान का बाप कौन है यहाँ मैंने आपको अर्थव्यवस्था को भी देखते हुए पाकिस्तान का बाप कौन है इसके बारे में बताया
अभी तक आप समझ चुके होंगे क्योंकि सभी सच्चाई आपके सामने है ऐसे में अगर आपसे भी कोई पूछता है की पाकिस्तान का बाप कौन है तो आप इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है
वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में पाकिस्तान का बाप कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है फिर भी अगर आपको लगता है की मैंने कुछ छोड़ दिया है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है