अगर आपको क्रिकेट देखने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप अपनी क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल करके लाखो रुपये कमा सकते है क्योंकि यहाँ पर मै आपको कुछ ऐसे क्रिकेट से पैसे कमाने के ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप क्रिकेट में पैसे लगाकर करोड़ो रुपयें भी कमा सकते है
2024 में क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप – क्रिकेट में पैसा लगाकर लाखो कमायें
क्रिकेट में पैसे लगाने वाले इन ऐप्स में आपको पैसे कमाने के कई तरीके मिल जायेंगे इनमे आपको कुछ ऐसे ऐप्स भी मिल जायेंगे जिसमे आप बिना पैसा लगाये भी रोजाना 500 से 1000 रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है
इसके अलावा अगर आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी टीम बनाकर भी पैसे कमा पाएंगे इसके अलावा अगर आपको प्रेडिक्शन करने का शौक है जैसे की आज कौन सी टीम जितने वाली है कौन कितने रन बनाने वाला है तो आप इस जानकारी का उपयोग भी इन ऐप्स से पैसे कमाने के लिए कर सकते है
सभी ऐप्स में आपको पैसे कमाने के अलग अलग तरीके दिए गए है जिनके बारे में इस आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताया है ऐसे में आपको क्रिकेट से पैसे कमाने का जो भी तरीका आपको पसंद आता है आप उस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है
Table of Contents
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स – 2024
क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप्स | रोजाना कमाई |
---|---|
Dream 11 | 2 करोड़ तक की कमाई |
My11Circle | 1 करोड़ तक की कमाई (iPhone जितने का मौका) |
MPL | 30 लाख तक की कमाई |
Winzo | 1.5 करोड़ तक कमाओ |
Probo | 50 हजार तक की कमाई |
Paytm First Game | 50 लाख तक रोजाना कमाओ |
Howzat | 1 लाख के कैश इनाम |
Gamezy | 30 हजार से 50 हजार |
MyTeam11 | 20 हजार तक की कमाई |
Ballebaazi | 35 हजार तक की कमाई |
Nostra Pro | 1000 रुपये तक की कमाई |
11 Wickets | रोजाना 1000 रुपये तक की कमाई |
BigCash | 1 करोड़ के कैश प्राइज |
Real11 | 30 लाख तक की कमाई |
BATBALL11 | 15 लाख तक की कमाई |
1. Dream 11 – सबसे बेस्ट Cricket से पैसा कमाने वाला ऐप
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Dream 11 ऐप का नाम आता है क्योंकि क्रिकेट मैच लगाने वाला ऐप्स में यह सबसे बेहतरीन और ट्रस्टेड ऐप है यह एक Fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है जिसे 2008 में हर्ष जैन और भवित सेठ के द्वारा लॉन्च किया गया था और इस ऐप के फाउंडर भी यही दोनो है
क्रिकेट के अलाव आप इस ऐप में फुटबॉल, बास्केटबाल, कब्बड़ी जैसे और भी गेम्स का प्रेडिशन करके पैसा कमा सकते हैं Dream 11 ऐप सबसे लोकप्रिय क्रिकेट और IPL से पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं
अभी तक इस ऐप को लगभग 11 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और यहां पर 1000 से भी अधिक डेली कांटेस्ट मिल जायेंगे जिसमें भाग लेकर आप पैसे कमा सकते हैं
Dream 11 में आपको पहले 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम तैयार करनी होगी फिर किसी भी कांटेस्ट में भाग लेना होगा फिर जैसे ही मैच स्टार्ट होगा तो आप आप अपनी टीम को देख पाएंगे की वह कैसा परफॉर्म कर रही है
लेकिन इस ऐप के लॉ रेस्ट्रिक्शन के चलते भारत के कुछ राजयों में इस ऐप को बैन कर रखा है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट Dream11.com से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल्स भरना अनिवार्य है
Dream 11 पर अकाउंट कैसे बनाएं
Dream 11 पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे लिखे अनुसार हैं:-
स्टेप 1:- सबसे पहले Dream 11 के ऑफिशियल वेबसाइट से Dream 11 को डाउनलोड करें
स्टेप 2:- जब वेबसाइट के माध्यम से Dream 11 अकाउंट बनाते हैं तो वेबसाइट के ओपन करने पर दाएं कोने में रजिस्टर करने का ऑप्शन मिल जायेगा
स्टेप 3:- रजिस्टर अकाउंट बनाने के लिए न्यू रजिस्टर पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें
स्टेप 4:- अब आप अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करें
स्टेप 5:- डिटेल भरने के बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा
स्टेप 6:- OTP के एंटर करते ही आपका Dream 11 पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और आपका अकाउंट भी बन चुका है
2 . My11Circle – Cricket से पैसे कैसे कमाएं
क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप में My11Circle भी बहुत बढ़िया और ट्रस्टेड ऐप है जिसे इंडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है इस ऐप को 2020 में लॉन्च किया गया था जिसे 5 मिलियन लोग से भी अधिक इसका प्रयोग करते हैं
My11Circle में आप ऑनलाइन क्रिकेट टीम बनाकर क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको पहले 11 प्लेयर्स का एक वर्चुअल टीम बनाकर किसी कांटेस्ट में भाग लेना होता है मैच शुरू होने पर आपकी टीम के परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको प्राइस मनी मिलती है
अगर आपकी टीम अच्छे से परफॉर्म करती है और पहले नंबर पर रैंक करती है तो आप 5 लाख रुपए तक जीत सकते हैं जिसे आप आप UPI और बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसे साइन अप करने पर आपको 51 रुपए तक का साइन अप बोनस भी मिलता है
My11Circle पर अकाउंट कैसे बनाएं
My11Circle पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे लिखे अनुसार हैं:-
स्टेप 1:- सबसे पहले My11Circle को इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें
स्टेप 2:- अब इस ऐप को ओपन करें फिर रजिस्टर पर क्लिक करें आप चाहे तो इसे फेसबुक से डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं
स्टेप 3:- फिर आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और 6 अंकों का पासवर्ड डाल कर रजिस्टर फॉर फ्री पर क्लिक करें
स्टेप 4:- अब आपके एंटर नंबर पर एक OTP आएगा जिसे एंटर करते ही आपका आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा और आपका अकाउंट भी बन जायेग
3. Myteam 11 – Match लगाने वाला ऐप
Myteam 11 भी एक Fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है और यह ऐप भी पैसा कमाने वाला क्रिकेट ऐप के लिए बेहतरीन माना जाता है यह भी एक ट्रस्टेड ऐप है जिसके मालिक विनीत गोदारा और संजीत सिहाग है इस आप को 2016 में लॉन्च किया गया था और जब इस ऐप को लॉन्च किया गया था तब इस ऐप में केवल क्रिकेट से ही पैसा कमा सकते थे
लेकिन धीरे धीरे इस ऐप में और भी बहुत ज्यादा स्पोर्ट्स को जोड़ा गया है जिसे प्रेडिक्ट करके आप Myteam 11 से भी पैसा कमा सकते हैं और इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर वरेंद्र सहवाग हैं
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर QR code को स्कैन करके डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप में साइन अप करने पर आपको 100 रुपए साइन अप बोनस मिलता है
अभी तक 18 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस ऐप में रजिस्ट्रेशन किया है इस ऐप से क्रिकेट खेल कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको 11 प्लेयर्स की वर्चुअल टीम तैयार करनी होती है और प्राइस मनी के हिसाब से आपको कांटेस्ट में भाग लेना होता है
मैच शुरू होने पर आपके द्वारा बनाई गई टीम जैसा परफॉर्म करेंगी उस हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं जीते हुए पैसे को आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस ऐप में आप 200 से लेकर 1 लाख तक पैसे निकाल सकते हैं
Myteam 11 पर अकाउंट कैसे बनाएं
Myteam 11 पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे लिखे अनुसार हैं:-
स्टेप 1:- सबसे पहले Myteam 11 के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड करें
स्टेप 2:- अब इस ऐप को ओपन करें और फिर भाषा का चयन करें
स्टेप 3:- फिर आप ऐप के रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4:- अब आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें आप जिस भी नंबर पर OTP पाना चाहते हैं वही नंबर एंटर करें (आप चाहें तो ईमेल आईडी से भी इस ऐप को रजिस्टर कर सकते हैं)
स्टेप 5:- फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करके वेरिफाई करें
स्टेप 6:- जिसके बाद आपका Myteam 11 का अकाउंट बन जायेगा
4. MPL – गेम खेलो और पैसा जीतो
अगर आप क्रिकेट खेल का अच्छा पैसा कमाने के लिए किसी ऐप की तलाश में हैं तो आप गेम खेलो पैसा जीतो MPL ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप को Galactus Funware Technology Pvt. Ltd. के द्वारा बनाया गया सबसे अच्छा Fantasy Cricket App है
MPL ऐप का हेडक्वाटर बंगलौर में स्थित है जिसके फाउंडर Subham Malhotra और Sai Srinivas Kiran Garimella है यह एक प्राइवेट कंपनी है जो सिर्फ इंडिया में और इंडोनेशिया में ही प्रयोग किया जाता है
इस ऐप को अभी तक 9 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसके अलावा Mpl ऐप AIGF (All India Gaming Federation), FIFS (Federation Of Indian Fantasy Sports) और IAMAI (Internet And Mobile Association Of India) का मेंबर भी है
इस ऐप में भी आपको 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनानी होती है और उनके परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं जिसे आप आसानी से UPI और बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
इस ऐप को डाउनलोड करने के इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है और पहली बार साइन अप करने पर 25 रुपए बोनस के तौर पर आपको मिलते हैं
MPL पर अकाउंट कैसे बनाएं
MPL पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे लिखे अनुसार हैं:-
स्टेप 1:- सबसे पहले MPL ऐप को Play Store या इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें
स्टेप 2:- ऐप को ओपन करते ही अपना मोबाइल नंबर सबमिट करने का ऑप्शन आएगा उसे सबमिट करें
स्टेप 3:- अब आपके एंटर नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करने सबमिट कोड पर क्लिक करें
स्टेप 4:- अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है इसके बाद Enter Your To Get Reward पर अपना रेफरल कोड एंटर करें फिर सबमिट करें
स्टेप 5:- इसके बाद आपके अकाउंट में 25 रुपए जुड़ जायेंगे
5. Ballebaazi – Match में पैसा लगाने वाला ऐप
Ballebaazi ऐप से भी आप क्रिकेट खेल कर पैसे कमा सकते हैं यह एक fantasy cricket gaming platform है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था और इस ऐप का मुख्यालय New Delhi में है जिसके मालिक और फाउंडर नवकिरण सिंह, सौरभ चोपड़ा और पुनीत दुआ है
इस ऐप में भी पहले आपको 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनानी होती है जिसके बाद वह प्लेयर्स कैसा परफॉर्म करती है वह आप देख सकते हैं अगर आपके प्लेयर्स ने अच्छा परफॉर्म किया और अच्छी रैंकिंग प्राप्त की तो उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं
इसके अलावा इस ऐप में क्रिकेट गेम के सिवाए फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल कैसे अनेकों गेम हैं जिसे आप प्रेडीशन करके पैसे कमा सकते हैं
इस ऐप को भी आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के साइट का नाम Ballebaazi.in है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
6. paytm first game – Cricket में पैसा कमाने वाला ऐप
paytm first game क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप्स में से बेहतरीन ऐप है वैसे तो बहुत से क्रिकेट खेल कर पैसा कमाने वाला ऐप है लेकिन यह ऐप वाकई में बेहतरीन है
अगर आप इस ऐप की मदद से Fantasy क्रिकेट में भाग लेकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले आपको Fantasy Tab पर क्लिक करना होगा फिर Select A Match पर क्लिक करके मैच को सेलेक्ट करना होगा
फिर Join A Contest Button पर क्लिक करके 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनाकर और उसमें से कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुनना होगा जिसके बाद आप अपने टीम की लाइव परफॉर्मेंस देख सकते हैं और आपकी टीम अच्छा परफॉर्म करती है तो उस हिसाब से आपको प्राइस मनी मिलती है
भारत में इस ऐप को 2018 में Gamepind Entertainment Pvt. Ltd. के द्वारा लॉन्च किया गया है जो Fantasy और Multiplayers कॉन्टेस्ट गेमिंग प्लेटफार्म है और इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुधांशु गुप्ता है
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसको पहली बार साइन अप करने पर 50 रुपए बोनस मिलता है
7. Jeet 11 App – IPL में पैसा कमाने वाला ऐप
Jeet 11 App भी क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप्स में से एक बेहतरीन ऐप है जहां पर आप क्रिकेट खेल कर प्रतिदिन 75p से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं वैसे तो यह ऐप Luck based ऐप है अगर आपका Luck हुआ तो आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Jeet 11 App एक Fantasy Cricket प्लेटफार्म है जहां पर पहले आपको पैसे लगाने होते हैं और इस ऐप में भी पहले आपको 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनानी होती है और आपके बनाए गए टीम के परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको प्राइस मनी दी जाती है
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं पहला तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप Play Store से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप में पहली बार साइन अप करने पर
8. BATBALL11 – Cricket वाला ऐप्स
BATBALL 11 फैंटेंसी क्रिकेट स्पोर्ट्स का एक बेहतरीन ऐप है जिसके मालिक धवलसिंह बिहोल हैं और इस प्लेटफार्म पर आपको क्रिकेट के अलावा और भी कई सारे गेम्स खेल कर पैसे कमाने के मौके मिल जाते हैं जैसे की लूडो, सतरंज, फुटबाल, बास्केटबाल, बेसबॉल इत्यादि
इस ऐप में भी क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए पहले क्रिकेट में पैसा लगाने की आवश्यकता होती है जिसको जितने पर ही आपको नियुक्त की गई प्राइस मनी मिलती हैं
इसमें सबसे पहले आपको 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनाने की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप उन सभी प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देख सकते हैं अगर आपकी टीम ने अच्छा परफॉर्म किया और अच्छा रैंक पोजीसन हासिल किया तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
अभी तक इस ऐप को 1 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे इसके ऑफिशियल वेबसाइट और Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं
पहली बार इस ऐप में साइन अप करने पर आपको 50 रुपए बोनस के तौर पर मिलते हैं और यदि आप इस ऐप को अपने किसी दोस्त के साथ रेफर करते हैं तो 20 रुपए आपके ऐप के अकाउंट में जुड़ जाते हैं जिसे आप मैच में लगा सकते हैं
9. HowZat – Match लगाने वाला ऐप्स
अगर आप बेस्ट क्रिकेट से पैसा कमाने वाले ऐप की खोज में हैं तो आप HowZat ऐप का प्रयोग आवश्य करें इसमें आप क्रिकेट से पैसा कमाने के साथ साथ कार और बाइक भी जितने का मौका मिलता है
इस ऐप में भी आपको क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको 11 प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बनानी होती है अगर आपकी बनी गई टीम अच्छा परफॉर्म करती है और अच्छा रैंक प्राप्त करती है तो आपको नियुक्त प्राइस मनी मिलती है
इस ऐप में आपको फैंटेसी क्रिकेट के अलावा और भी गेम्स खेलने को मिलते हैं जैसे की लूडो, इंडियन कब्बडी, और फुटबॉल से आप बाइक और कार जितने का भी मौका मिलता है
इस ऐप को अभी तक 20 मिलियन तक डाउनलोड किया जा चुका है अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Play Store से इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
पहली बार इस पर साइन अप करने पर 3 हजार तक का बोनस मिलता है और किसी को रेफर करने पर 500 रुपए तक मिलता है इस ऐप से आप प्रतिदिन 1250 से 2250 तक कमा सकते हैं
10. Gamezy – पैसे कमाने वाला Cricket game
Gamezy ऐप क्रिकेट खेल कर पैसा कमाने वाले लोकप्रिय ऐप में से एक है जिससे आप क्रिकेट खेल कर पैसा कमा सकते हैं अगर आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो आप इस ऐप में पैसा लगा कर खूब पैसा कमा सकते हैं वैसे तो यह ऐप लक बेस्ड ऐप है
इस ऐप को GamsKraft pvt.ltd. के द्वारा बनाया गया है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था जिसके ब्रांड एम्बेसडर के.एल. राहुल है और इस ऐप का हैडक्वाटर कर्नाटका के बंगलौर में हैं
इस ऐप में आप फैंटेसी क्रिकेट के साथ साथ और भी कई गेम्स खेलने को मिलते हैं जैसे की Fantasy, Rummy, Ludo, Carrom, Run Boy Run, 8 Ball Pool, Sheep Fight, Cricket, Fruit Slice आदि ऐप को खेल कर पैसे कमा सकते हैं
इस ऐप में आपको क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए पहले आपको 11 प्लेयर्स की एक टीम तैयार करनी होगी जिसका लाइव परफॉर्मेंस आप देख सकते हैं और आपके टीम की परफॉर्मेंस अच्छी होगी तो आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है
इस ऐप को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं पहला तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और दुसरा Play Store से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इस ऐप को पहली बार साइन अप करने पर आपको बोनस भी मिलता है और इसे रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं
11. Fanmojo – Cricket खेलो पैसा जीतो ऐप
Fanmojo ऐप भी क्रिकेट खेलने वाले लोकप्रिय ऐप में से एक है इस ऐप का प्रयोग भी बहुत से लोग क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए करते हैं और इस ऐप की सबसे खास बात यह है की इस ऐप में अनलिमिटेड टीम पर ज्वाइन हो सकते हो
इसमें भी आपको क्रिकेट से पैसे कमाने से पहले पैसे लगाने होते हैं अगर आपकी टीम जीत जाती है तो आपको पैसे मिलते हैं इसका मतलब पैसे कमाने से पहले पैसे लगाने होते हैं
इस ऐप में पहली बार डिपोजिट करने पर आपको 200 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाता है लेकिन इस ऐप के कुछ इंडियन लॉ और जूरिस्डिक्शन के कारण इसे भारत के कुछ राज्य में बैन कर रखा है
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट Fanmojo.in से डाउनलोड कर सकते हैं
12. Nostra Pro – Cricket game पैसा कमाने वाला
Nostra Pro App से भी आप क्रिकेट खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसके जरिए आप प्रति दिन 400 से 500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं अगर आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो हो सकता है की आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं वैसे तो यह गेम भी बाकी गेमों की तरह लक बेस्ड ऐप है अगर आपका लक होगा तो आप इस ऐप से बहुत पैसे कमा सकते हैं
लेकिन किसी कारण वश इस ऐप को Play Store से हटा दिया गया है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
इस ऐप में पहले साइन अप पर 100 रुपए तक बोनस मिलता है और किसी को रेफर करके डाउनलोड कराने पर 20 रुपए तक मिलता है जिसे आप क्रिकेट में मैच के दौरान लगा सकते हैं
इस ऐप में क्रिकेट के अलावा कैजुअल गेम जैसे क्रिकेट हीरो, कैंडी क्रश, और लाइव क्विज से पैसे कमा सकते हैं और इस ऐप में पोकर और रमी खेल कर भी कमा सकते हैं
13. Myfab11 App – Cricket खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप
My fab 11 क्रिकेट में पैसे लगाने वाला ऐप है अगर आपके पास काम पैसे हैं और आप क्रिकेट में पैसा लगा कर पैसे कमाना चाहते है तो आप एक बार इस ऐप का प्रयोग आवश्य करें इसमें आपको क्रिकेट में लो एंट्री लगा कर पैसे कमाने का मौका मिलता है
अगर सबसे ट्रस्टेड ऐप की बात करें तो यह लो एंट्री के साथ साथ सबसे ट्रस्टेड ऐप भी है जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं इसमें आपको फुटबॉल, बेसबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी और लाइव क्रिकेट मैच खेलकर पैसे कमा सकते है
इस ऐप में आप चल रहे मैच में अपनी टीम बना कर और मैच पर पैसे लगा कर इस से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा इसमें आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं इस ऐप में आप प्रतिदिन 400 से 800 रुपए तक कमा सकते हैं
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे पहली बार साइन अप करने पर आपको 100 रुपए बोनस मिलता है और किसी को रेफर करने पर 50 रुपए तक मिलता है
14. Fantasy Akhada – क्रिकेट पर पैसे लगाने वाला ऐप
Fantasy Akhada क्रिकेट से पैसे कमाने वाला बेहतरीन ऐप है इसमें आपको लाइटेनिंग फास्ट विथड्रा मिलता है जिसमें पैसे जितने के बाद Paytm से फास्ट विथड्रा कर सकते हैं अभी तक 500 करोड़ Fantasy क्रिकेट खेलने वालों को मिल चुके हैं
इस ऐप में सबसे पहले आपको 11 प्लेयर्स का चयन करके एक टीम बनानी होती है और आप अपनी बनाई हुई टीम का लाइव परफॉर्मेंस देख सकते हैं यदि आपको टीम ने अच्छा परफॉम किया तो आपको अच्छी प्राइस मनी मिल सकती है
अभी तक इस ऐप को 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करना होगा उसके बाद आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
पहली बार साइन अप करने पर 500 रुपए और किसी को रेफर करके डाउनलोड करवाने पर 250 रुपए तक मिलते हैं
इसके अलावा इसमें आपको क्रिकेट के साथ साथ और भी गेम्स जैसे लूडो, फुटबाल, बास्केटबॉल आदि ऐसे बहुत से गेम्स खेल कर पैसे कमाने का मौका भी मिलता है
क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप के संबंधित कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप?
ऊपर बताए गए सभी एप्स क्रिकेट से पैसे कमाने के ही हैं आप क्रिकेट के प्रेडिक्ट कांटेस्ट में भाग लेकर क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं
IPL से पैसे कैसे कमाएं?
Dream11 और MPL पर वर्चुअल टीम बना कर आप IPL से पैसे कमा सकते हैं
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला सही ऐप कौनसा है?
वैसे तो ऊपर बताए गए क्रिकेट से पैसे कमाने वाला सभी ऐप सही है लेकिन Dream11 क्रिकेट से पैसे कमाने वाला शानदार ऐप है
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला App list 2023
नीचे कुछ क्रिकेट से पैसे कमाने वाले बेहतरीन App बताएं है:-
1. Dream 11
2. My 11 Circle
3. Myteam 11
4. MPL
5. Ballebaazi
6. Paytm first game
7. Jeet 11 App
8. BATBALL 11
9. HowZat
10. Gamezy
इसे भी पढ़ें:-
- आईपीएल का बाप कौन है?
- मुंबई इंडियंस का बाप कौन है?
- पाकिस्तान का बाप कौन है?
- Pubg का बाप कौन है?
- फ्री फायर का बाप कौन है?
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा की क्रिकेट खेल कर पैसे कैसे कमा सकते हैं और वह सभी एप्लीकेशन के बारे में जाना जिस से आप क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं मुझे उम्मीद है की आपने अपने लिए एक उचित ऐप चुन लिया होगा जिस से आप पैसे कमा सके
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख पढ़ने ने आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और जो क्रिकेट से पैसा कमाने की सोच रहे हैं उनके साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसके बारे में बताएं
यदि इस लेख में आपको किसी भी प्रकार की कोई कमी लग रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया