अगर आप सर्वे या छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाना चाहते है तो ySense के इस्तेमाल से आप ऐसा कर सकते है इसलिए इस आर्टिकल में ySense से पैसे कैसे कमाए से जुडी सभी जानकारी मौजूद है ySense ऐप एंव वेबसाइट दोनों रूप में उपलब्ध है
ySense से पैसे कैसे कमायें – 2024 पूरी जानकारी
ySense से आप रोजाना हजारों रुपये काफी आसानी से कमा सकते है यहाँ आपको पैसे कमाने के लिए कई तरीके मिल जाते है इस आर्टिकल में मै ySense से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताऊंगा
इतना ही नहीं इसमें मै आपको ySense पर अकाउंट कैसे बनाते है से लेकर पैसे कैसे निकालें सभी जानकारी मिलेगी इसका इस्तेमाल लोग 16 साल से पैसे कमाने के लिए कर रहे है इसकी मदद से लोगो ने करोड़ो रुपये भी कमायें
इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आप इसमें बिना एक पैसे लगाये पैसे कमाना शुरू कर देते है कुछ लोग ySense से हजारों रुपये ही कमा पाते है लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको करोड़ो रुपये कमाने का तरीका भी बताऊंगा जिससे आप ySense से अधिक मात्रा में पैसे कमा पाएंगे
इसलिए अगर आप ySense पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी को ध्यान से पढेंगे तो आप इससे सिर्फ अपनी जरुरत ही नहीं बल्कि इच्छाओं को भी पूरा कर पाएंगे इसलिए अगर आप ySense से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का ध्यानपूर्वक पालन करें
Table of Contents
ySense पर अकाउंट कैसे बनायें
ySense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ySense पर अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1: सबसे पहले आप ySense की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ
Step 2: अब आपको यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी और एक नया पासवर्ड डालकर I Agree को टिक मार्क करके ज्वाइन पर क्लिक करें
Step 3: अब आपको यहाँ पर अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम लिखना है
Step 4: अब आप अपना एक Username बनाये जो की यूनिक होना चाहिए
Step 5: अब आप ySense के होम पेज पर आ जायेंगे जहाँ पर आपसे ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा
Step 6: अपने ईमेल को खोलकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करें
Step 7: अब आप यहाँ अपनी बेसिक जानकारी को भरें आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा
अब आप ySense से पैसे कमाने के लिए तैयार है अब आप सर्वे, टास्क इत्यादि कम्पलीट करके काफी आसानी से पैसे कमा सकते है जिसके बारे नीचे विस्तार से बताया गया है
ySense से पैसे कैसे कमायें
ySense ऐप या वेबसाइट पर पैसे कमाने के विभिन्न तरीके दिए गए है जिसमे मुख्य रूप से सवालों के जवाब देना जिसे आप सर्वे भी कह सकते है इनको पूरा करके अच्छे मात्रा में पैसे कमा सकते है
वहीँ आपको यहाँ पर अलग अलग कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस को इस्तेमाल करने उनको फीडबैक देने के लिए भी पैसे दिए जाते है जो की Paid Offers के नाम से जाने जाते है
वैसे तो ySense से पैसे कमाने के कई तरीके है जिनके बारे में बारे में नीचे बताया गया है यहाँ पर मै आपको ySense से आप ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में भी जानकारी दी गयी है
ySense से पैसे कमाने के तरीके
यहाँ पर आपको पैसे कमाने के कई आसान तरीके मिल जाते है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है यहाँ पर मै आपको कुछ आसान और ज्यादा पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप ySense से काफी पैसे कमा सकते है
Daily Checklist Bonus
इस तरीके के अंतर्गत अगर आप सिर्फ रोजान लॉग इन भी करते है तो आपको डेली के लिए कम से कम 1 डॉलर का रिवॉर्ड दिया जाता है बस आपको रोजाना लॉग इन करना है जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपको यहाँ पर कुछ टास्क दिए जायेंगे इन्हें अगर आप रोज पूरा करते है तो प्रतिदिन आपका 1 डॉलर तो कमाना तय है
इसमें आपको तरह तरह के टास्क देखने को मिल जाते है जिसमे Polls, Surveys, Task, Cash Offers से जुड़े कार्य देखने को मिल जाते है जिन्हें आपको पूरा करना होता है जैसे ही आप इन टास्क को पूरा करते है आपके वॉलेट में तय किया गया अमाउंट जुड़ जाता है
इसमें आपको शुरूआती चरण में दो काफी जबरदस्त टास्क दिए जाते है जिन्हें पूरा करने पर आपको एक टास्क का ही 1 डॉलर मिल जाता है जिसमे एक टास्क Addon के बारे में है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे वहीँ दुसरे टास्क के अंतर्गत आपको लगातार तीन दिन तक इसमें लॉग इन करना है और टास्क पूरा करना है
Paid Surveys
इस तरीके से आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है बस आपको इसके लिए अपना टाइम देना होगा जितना समय आप Paid Surveys को कम्पलीट करने में लगायेंगे उतना ही अधिक पैसा आप रोजाना कमा सकते है इसमें आपको हर एक Paid Surveys का 0.5 डॉलर से लेकर 0.50 डॉलर तक मिल जाते है
ऐसे में अगर आप रोजाना 10 से 20 सर्वे को भी पूरा करते है तो आपकी न्यूनतम आय 2 डॉलर के करीब होगी तो अगर देखा जाये तो आप सिर्फ Daily Task और Paid Surveys को ही करके रोजाना 3 डॉलर काफी आसानी से कमा लेंगे
लेकिन ySense पर पैसे कमाने के और भी तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप मात्र 3 से 4 घंटे में ही रोजाना 5 डॉलर से 10 डॉलर की कमाई कर सकते है आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है क्योंकि आप इस वेबसाइट पर जितना समय देंगे उतने ही पैसे आप कमाएंगे
Cash Offers
ySense से सबसे ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको अलग अलग कंपनियों के द्वारा इनके प्रोडक्ट या सर्विस को टेस्ट करने के लिए एक एक टास्क के आपको 10 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक मिल जाते है
लेकिन इस टास्क को पूरा करने में आपको शुरुआत में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन एक बार आपने इस टास्क को पूरा कर लिया तो आपको ज्यादा पैसे भी मिलेंगे और इसे करने में लगने वाली मेहनत की झिझक भी खत्म हो जाएगी
इसमें दिए गए टास्क को अगर आप करते है तो मात्र एक ही टास्क को पूरा करके आप अपने पैसे को निकाल भी सकते है क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको मात्र 10 डॉलर पर ही पैसे को अपने खाते में भेजने का विकल्प मिल जाता है जो की मेरे हिसाब से आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
Referral
ySense से पैसे कमाने का यह वाकई में काफी शानदार तरीका है इसमें अगर आप अपने लिंक से किसी को ySense को ज्वाइन करवाते है तो आपको उस व्यक्ति की कमाई का 30% जीवन भर आपको मिलता रहेगा
ऐसे में अगर आप किसी को इस वेबसाइट पर ज्वाइन करवाते है और वो व्यक्ति रोजाना 10 डॉलर की भी इनकम करता है तो आपको बिना कुछ किये रोजाना 3 डॉलर का प्रॉफिट होगा ऐसे में आप सोच सकते है की अगर आपने 10 लोगो को भी ज्वाइन करवा दिया तो आप बिना कुछ किये रोजाना 30 डॉलर कमा पाएंगे
ऐसे में अगर आप ySense से लाखों रुपये कमाना चाहते है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल जरुर करें क्योंकि इस तरीके के अंतर्गत आपको कम मेहनत में ज्यादा कमाई का अवसर मिल जाता है
Addon
अगर आप ySense को लेकर सीरियस है और आप इससे अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आप इनके Addon को अपने ब्राउज़र में जोड़ ले जिससे की जब भी कोई ऑफर आये उसकी सुचना आपको प्राप्त हो जाये जिससे की आप अपने पसंदीदा टास्क को मिस ना करें
लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अति आवश्यक है क्योंकि मोबाइल के ब्राउज़र में आप किसी प्रकार का Addon को नहीं जोड़ सकते है लेकिन मोबाइल प्लेयर निराश होने की जरुरत नहीं है
मै आपको एक तरीका बताता हूँ जिससे आप अपने मोबाइल में भी Addon को जोड़ पाएंगे इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर से Yandex Browser को डाउनलोड कर लेना इस ब्राउज़र में आपको Addon को अपने फ़ोन में ही जोड़ने का विकल्प मिल जाता है
ySense ऐप से पैसे कैसे निकालें
इस ऐप में आपको पैसे निकालने के कई तरीके मिल जाते है जिनमे Paypal, Amazon Gift Card, Payoneer, Reward Link India इत्यादि काफी ज्यादा मशहूर है पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 5$ होने चाहिए
पैसे निकालने के लिए इनकी कुछ शर्ते है जिसमे की आप अलग अलग पेमेंट मेथड का इस्तेमाल अलग अलग अमाउंट को निकालने के लिए कर सकते है नीछे टेबल के माध्यम से मै आपको अमाउंट और मेथड के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूँ
Payout Method | Required Amount |
---|---|
Skrill | Starting from $5.05 |
Amazon INR | Starting from $6.75 |
Payoneer | Starting from $25.00 |
Paypal | Starting from $10.00 |
Flipkart | Starting from $8.00 |
Reward Link India | Starting from $7.00 |
Book My Show | Starting from $10.00 |
Life Style Gift Card | Starting from $5.00 |
इन सभी पैसे निकालने के तरीको में मुझे सबसे बेहतर Paypal ही लगता है ये कंपनी काफी ज्यादा अच्छी है और बिल्कुल ही कम समय में आपके पैसे डॉलर से बदलकर रुपये में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है इस कंपनी द्वारा आपसे थोडा बहुत चार्ज तो लिया जाता है लेकिन मुझे यही बेहतर लगा
ySense से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ सवाल
ySense से हम पैसे कब निकाल सकते है
जब आपके वॉलेट में 5 डॉलर हो जाते है तो आप Skrill मेथड से पैसे निकाल सकते है लेकिन Paypal से पैसे निकालने के लिए आपकेवॉलेट में 10 डॉलर अनिवार्य है
ySense से पैसे कैसे निकाला जाता है
ySense से पैसे निकालने के कई तरीके है जिनमे Skrill, Paypal, Payoneer, Amazon Gift Card इत्यादि से पैसा निकाला जाता है ySense से पैसे निकालने के लिए Paypal सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है
ySense से ज्यादा पैसे कमाने का क्या तरीका है
ySense से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको Cash Offers अथवा Referral वाले तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आप रोजाना कई हजार रुपये तक कमा सकते है
ySense से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या टिप है
अगर आप ySense से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप इनके Addon को अपने ब्राउज़र में जोड़ ले जिससे की जो भी ऑफर्स आयेंगे आपको सुचना मिल जाएगी इससे आपका कोई भी ऑफर मिस नहीं होगा और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे
इसे भी पढ़ें:
- Navi App से पैसे कैसे कमायें
- Rozdhan App से पैसे कैसे कमायें
- Instagram App से पैसे कैसे कमायें
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड
- Sharechat App से पैसे कैसे कमायें
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने देखा की आप किस प्रकार सिर्फ कुछ छोटे छोटे टास्क अथवा सर्वे को कम्पलीट करके आप आसानी से ySense से पैसे कमा सकते है इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट कैसे बनाना है से लेकर ySense से पैसे कमाने के सभी तरीके मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा और आप इससे पैसे कमाना शुरू कर चुके है तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की ऑनलाइन ySense से पैसे कमाना चाहते है कम मेहनत में डॉलर में कमाई करने का ये सबसे आसान तरीका है
वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में ySense से पैसे कैसे कमाए से जुडी सभी जानकारी विस्तार में दी है फिर भी अगर आपके दिमाग में इस ऐप से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है