Top 10 Video Download करने वाला App

अगर आप अपने मन पसन्द वीडियो को डाउनलोड करने के लिए किसी App की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज हम वीडियो डाउनलोड करने वाला App के बारे में जानने वाले हैं और ये सभी ऐप Easy to use है जिससे आप मनचाहा वीडियो लोड कर उसे अपने फोन में Save कर सकते हैं इन ऐप्स का प्रयोग करके आप किसी भी वीडियो को HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप इन ऐप्स सेShorts वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं

video download karne wala app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Sim के आ जाने से Internet इतना सस्ता हो चुका है की सभी लोग अपने मनपसंद वीडियो को ऑनलाइन देखना तथा उन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन वीडियो कैसे डाउनलोड करना है इससे अनजान रहते हैं जिसकी वजह से वो वीडियो को डाउनलोड नही कर पाते हैं

वैसे तो Google पर आपको ऐसे Sites मिल जायेंगे जो वीडियो डाउनलोड लिंक प्रोवाइड करते हैं जिससे आप वीडियो तो डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन ऐसे Sites में आपको भर भर के Ads देखने को मिलते हैं कई बार तो आपको ऐसे भी Ads मिलेंगे जिसे आप बिलकुल भी देखना पसंद नही करेंगे

खैर आज मैं आपको ऐसे वीडियो डाउनलोड करने का Apps के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को HD Quality में अपने फोन में Save कर पाएंगे वो भी मिनटों में लेकिन इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

Video Load करने वाला Apps

ऐसे बहुत लोग है जो अपने मनपसंद वीडियो को लोड करके अपने फोन में Save कर उसे ऑफलाइन देखना पसंद करते हैं लेकिन वीडियो लोड कैसे करें या फिर वीडियो लोड करने वाला Apps के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने के कारण वो लोग वीडियो डाउनलोड नही कर पाते हैं

लेकिन इस आर्टिकल को को अंत तक पढ़ने के बाद आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ऐसे Apps के बारे में जानकारी देंगे जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी भी वीडियो को लोड कर पाएंगे

इसके अलावा आपको इस लेख में ऐसे भी App के बारे में जानकारी मिलेगी जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की वीडियो डाउनलोड करने का ऐप्स कौन कौन से हैं

Vidmate Video download करने वाला best app

Vidmate वीडियो डाउनलोड करने वाला App

वीडियो डाउनलोड करने का सबसे पहला और बेहतरीन App Vidmate है जिसका प्रयोग करना बेहद ही आसान है इस App की मदद से आप किसी भी वीडियो song को Full HD, MP4, 3GP अथवा mp3 इत्यादि में डाउनलोड कर सकते हैं

लेकिन कुछ समय पहले ही इस App को Google PlayStore से हटा दिया गया है जिसकी वजह से बोहोत से लोग इस App को डाउनलोड नही कर पा रहे खैर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज आप इस लेख में इस App को डाउनलोड कर पाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको जान कर हैरानी होगी की आप इस App की मदद से Youtube की वीडियो को भी डाउनलोड कर पाएंगे जिसे डाउनलोड करना इतना आसान नहीं होता है इसके अलावा यह App Bollywood, Hollywood की फिल्म HD क्वालिटी में डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है इसी लिए एंड्रॉयड यूजर्स को ये एप्लीकेशन इतना आकर्षित करता है

चलिए जानते हैं की Vidmate का प्रयोग करके आप किसी भी वीडियो song को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले Vidmate App को डाउनलोड करें इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते हैं
  • एप्लिकेशन के इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और भाषा को चुने जिसके बाद आपका Vidmate ओपन हो जायेगा
  • इसके बाद आपको ऊपर सर्च बॉक्स में अपने वीडियो song को सर्च करें और वीडियो के ओरिजनल वर्जन पर क्लिक करें
  • वीडियो Play करने के बाद नीचे की ओर एक तीर का निशान मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपको बोहोत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे mp3 से लेकर फुल HD में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं आप अपने हिसाब से उसे सेलेक्ट करें और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपका वीडियो song डाउनलोड हो जायेगा

YouTube वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps

Youtube वीडियो डाउनलोड करने का App

YouTube भी वीडियो डाउनलोड करने का सबसे बढ़िया और आसान App है आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो Youtube के बारे में न जनता हो क्योंकि YouTube सभी एंड्रॉयड फोन में पहले से ही इंस्टॉल होता है

लेकिन इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube को लॉगिन करना होगा उसके बाद ही आप इस App से वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए कुछ स्टेप्स के मध्यम से जानते है

  • सबसे पहले आप अपने Email ID से YouTube को लॉगिन करें लॉगिन होने के बाद Home Screen पर आपको ऊपर की ओर सर्च बॉक्स में वीडियो को सर्च करें
  • इसके बाद आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगी
  • लेकिन इस वीडियो को आप ना तो MX player में देख सकते हैं और न ही गैलरी में देख सकते हैं उस वीडियो को देखने के लिए आप Youtube के ही डाउनलोड ऑप्शन से देख सकते हैं

Videoder वीडियो डाउनलोड करने का ऐप

Videoder वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Videoder भी वीडियो song डाउनलोड करने के लिए बेहतरीन App है देखा जाए तो Videoder के अधिकतर फीचर Vidmate के जैसे ही हैं इस App में भी आप किसी भी वीडियो को mp3 और HD फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं

इसके अलावा Videoder काफी पुराना और वायरल वीडियो डाउनलोड करने वाले Apps में से एक है इसी लिए आपको इस App में वो सभी फीचर मिलते हैं जिसकी मदद से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उपलब्ध वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं

इस App में आप Sony LIV, Hotstar, और Voot प्रीमियम के वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं जो इसे बाकी Apps से अलग बनाता है ऐसे फीचर्स आपको बोहोत कम Apps में देखने को मिलता है इसी लिए इस App का प्रयोग बोहोत से लोग करना पसंद करते हैं

इस App को PlayStore से हटा दिया गया था लेकिन कुछ ही समय पहला इसका लेटेस्ट वर्जन को PlayStore में लाया गया है जिसकी मदद से आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फिर भी इस वर्जन में पुराने वर्जन की तरह फीचर्स नही है

पुराने वर्जन को PlayStore से इस लिए हटाया गया क्योंकि इस प्रकार किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना PlayStore के पॉलिसी के खिलाफ है खैर आपको परेशान होने की जरूरत इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं

snaptube – Video download

Snaptube वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

Snaptube भी वीडियो डाउनलोड करने वाले Apps में से एक है जो कुछ समय से काफी पॉपुलर हो चुका है इस App की मदद से आप किसी भी वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सके हैं

इसके अलावा यह App फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप जैसे विडियोज को भी मैनेज करता है इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक क्लिक में किसी भी वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वो भी HD फॉर्मेट में इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं

  • सबसे पहले Snaptube App को इंस्टॉल करें इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं
  • इंस्टॉल होने के बाद इस App को ओपन करें ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिखेगा उसमे आप अपने मनपसंद वीडियो song को सर्च करें
  • इसके बाद ओरिजनल वीडियो पर क्लिक कर उसे Play करें
  • नीचे की ओर आपको एक तीर का निशान दिखेगा इस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको म्यूजिक और वीडियो दोनो का ऑप्शन मिलेगा आप अपने हिसाब से वीडियो की क्वालिटी को सेलेक्ट करें और फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें

YouTube Go

YouTube Go वीडियो डाउनलोड करने का Apps

YouTube Go वीडियो डाउनलोड करने के Apps में से एक है इस App को खासतौर पर YouTube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है वैसे आप सब तो ये जानते ही हो की YouTube से वीडियो को डाउनलोड करना इतना आसान नही है लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से YouTube की वीडियो को डाउनलोड कर उसे ऑफलाइन देख सकते हैं

यह App देखने में बिलकुल YouTube की तरह ही लगता है इस लिए इसका प्रयोग करना बेहद ही आसान है लेकिन इसके फिर भी आपको समझ में न आए तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले YouTube Go App को इंस्टॉल करें इसके लिए आप नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं
  • इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपने भाषा को चुने और फिर अपने Email ID से इसे लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद ऊपर की ओर एक सर्च बॉक्स दिखेगा इस में आप गाने का नाम सर्च करें
  • गाना सर्च करें के बाद उसे क्लिक करें ऐसा करने पर एक नया pop up window खुलेगा जिसमे 3 क्वालिटी और 2 बटन मिलेंगे
  • पहले आप वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करें और फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें इससे आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगी फिर आप उस वीडियो को ऑफलाइन देख पाएंगे

लेकिन ये वीडियो आपके MX Player या Gallery में नही दिखेगी इस वीडियो को आप सिर्फ YouTube Go के डाउनलोड फोल्डर में ही देख पाएंगे

All downloader 2019

All downloader 2019 वीडियो डाउनलोड

यह App भी वीडियो डाउनलोड करने का पॉपुलर एप्लीकेशन है इस App की मदद से आप सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि के वीडियो को HD Quality में डाउनलोड कर उसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं

इसके अलावा इस App में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने डाउनलोड किए फोटो, विडियोज में लोक या पासवर्ड लगा सकते हैं

इस एप्लीकेशन को inShort.inc के द्वारा डिवेलप किया गया है जिसे अपनी तक 10 करोड़ लोगो के द्वारा डाउनलोड किया है और जहां तक इसकी यूजर रेटिंग की बात की जाए वो भी 4.3 है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ये कितना बेहतरीन App है

Free video downloader

Free video downloader डाउनलोड ऐप

वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये App भी बोहोत बढ़िया है इस App के प्रयोग से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की YouTube, Facebook, Instagram और Twitter जैसे प्लेटफॉर्म के वीडियो बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड ना किए जाने वाले विडियोज भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग एक ब्राउजर के तरह भी कर सकते हैं

इस App को Simple Design Ltd. के द्वारा डिवेलप किया गया है जिसे अभी तक PlayStore पर 10 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी यूजर रेटिंग 4.3 है

Video downloader

Video downloader वीडियो डाउनलोड करने का ऐप

Video Downloader App भी वीडियो डाउनलोड करने के App में से एक है इस App का प्रयोग बेहद ही आसान है इस App की मदद से आप Youtube, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको उस वीडियो का लिंक इसके सर्च बॉक्स में पेस्ट करना होगा जिसके बाद उस वीडियो के डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद जिसके बाद तेजी से आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगा

इस App को All Video Downloader, saver & Player studio के द्वारा डिवेलप किया गया है जिसे PlayStore पर अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है इसे 4.8 की यूजर रेटिंग मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस App को कितना पसंद किया का रहा है

TubeMate वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

TubeMate वीडियो डाउनलोड

वीडियो डाउनलोड करने के लिए TubeMate भी बेहतरीन App है इस App की मदद से आप बड़ी आसानी से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप किसी भी वीडियो को फुल HD में डाउनलोड कर सकते हैं

यह App ओपन होने पर बिलकुल YouTube की तरह ही प्रतीत होता है लेकिन ये Youtube की तरह बिलकुल नहीं है बल्कि YouTube की सभी वीडियो को आप इसके माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं

यह App PlayStore पर उपलब्ध नहीं है इसको डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और मनचाहा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

Keepvid वीडियो डाउनलोड

Keepvid वीडियो डाउनलोड करने वालाApps

वीडियो डाउनलोड करने के लिए Keepvid ऐप बोहोत ही शानदार है क्योंकि इस ऐप में आप ना केवल वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी गाने को mp3 में डाउनलोड कर सकते इस ऐप में वीडियो डाउनलोड करने के अलग अलग क्वालिटी भी उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार इसे चुन सकते हैं

Keepvid ऐप का प्रयोग बिलकुल Vidmate की तरह है इस ऐप में भी आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा वहा गाना सर्च करें और फिर गाने के ओरिजनल वर्जन को Play करें और नीचे की ओर बड़े से तीर के निशान पर क्लिक करें जिसके बाद आप अपने मनमुताबिक गाने की क्वालिटी को सेलेक्ट करें और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर उस वीडियो song को डाउनलोड करें

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है ऊपर बताए गए इन सभी ऐप्स की मदद से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी वीडियो को गाने में कन्वर्ट कर उसे डाउनलियड कर सकते हैं

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें क्योंकि ऐसे बोहोत से लोग हैं जिन्हें वीडियो डाउनलोड नही करना आता है आप उनके साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें

इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने के लिए आप Digitalajeet.com को फॉलो करें

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment