Play Store Download कैसे करें

एंड्रॉयड फोन में किसी भी तरह के एप्लीकेशन या गेम्स को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर सबसे सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है ऐसे में अगर आपके फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नही है तो आपको कई प्रकार के मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा नहीं है की अगर आपके फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नही है तो आप अपने एंड्रॉयड फोन में एप्लीकेशन या गेम्स को डाउनलोड नही कर सकते हो लेकिन प्ले स्टोर के अलावा एंड्रॉयड फोन में किसी भी दूसरे सोर्स से एप्लीकेशन या गेम को डाउनलोड करना आपके फोन के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है

खैर देखा जाए तो सभी एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर पहले से ही डाउनलोड होता है लेकिन अगर आपने गलती से अपने फोन में प्ले स्टोर को Uninstall या Disable कर दिया है तो कोई बात नही इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप अपने फोन में प्ले स्टोर को फिर से डाउनलोड कर लोगे

play store download kaise kare

प्ले स्टोर को अपने फोन में डाउनलोड करने की इस प्रकिया को आगे बढ़ाने से पहले आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना होगा की क्या सचमुच आपके फोन से प्ले स्टोर Uninstall या Delete हो गया है

क्योंकि किसी भी एंड्रॉयड फोन में कंपनी के द्वारा पहले से इंस्टॉल किए गए ( Preinstalled Apps) को Uninstall करना इतना भी आसान नहीं है

इसलिए सबसे पहले चेक करें की कहीं आपके फोन में प्ले स्टोर Disable तो नही हो गया है इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर My Apps के सेक्शन में जाकर Disabled Apps की लिस्ट में ध्यान से देखें अगर आपको कहीं भी प्ले स्टोर दिखाई देता है तो इसे तुरंत Enable कर लें आपके फोन में प्ले स्टोर वापस आ जायेगा

लेकिन अगर आप अभी पूरी तरह से संतुष्ट हो गए हो की आपके फोन से प्ले स्टोर Delete यानि की Uninstall हो गया है और आपको लगता है की मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन में प्ले स्टोर को एक बार फिर से डाउनलोड कर सकते हो

Play Store कैसे Download करें

अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक Apk File को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आप Play Store पर अपना अकाउंट बनाकर अपने फोन में मनचाहे Application और Games को डाउनलोड करके इनका फायदा उठा सकते हो

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में Chorme Browser को खोले और Play Store Apk Download लिखकर सर्च करें

Step 2: आपके सामने गूगल द्वारा बहुत सारे रिजल्ट दिखाए जायेंगे लेकिन आपको एक Trusted Website को खोल लेना है उदहारण के लिए Apkpure.com, Softonic.com जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Step 3: अब आपको प्ले स्टोर का लोगो दिखाई देगा और साथ ही में Download Apk का बटन भी दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करके प्ले स्टोर की Apk File को डाउनलोड कर लें

Step 4: अब आप प्ले स्टोर को अपने फोन में इंस्टॉल करें जैसे ही आप Apk File को इंस्टॉल करने की कोशिश करेंगे आपको एक Warning दिखाई जाएगी जिसमें आपसे कहा जायेगा की क्या आप अपने फोन में Unknown Source से App को इंस्टॉल करना चाहते है आपको इसे Enable कर देना है

Step 5: अब आपके फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाएगा अब आप प्ले स्टोर पर अपना अकाउंट बनाकर अपने पसंदीदा ऐप्स या गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं

इसे भी पढ़े:

Play Store को Update कैसे करें

Play Store को Update करने के लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपके Play Store का कोई भी New Update आता है तो वो Automatic Update हो जाता है क्योंकि जब भी आप अपना Data ON करते हैं या फिर Wifi ON करते हैं तो वो Update हो जाता है

तो अगर आप Play Store Update को लेकर कोई दुविधा में हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि Play Store Google की Property है और Google अपने Users का बहुत ध्यान रखती है इस लिए Google ने Play Store की Setting कुछ इस तरह की है की इसको Update करने की कोई जरूत नहीं है वो Automatic हो जाता है

आज आपने क्या सिखा

अब आप लोग जान ही चुके हो की Play Store को Download कैसे करें और इसके साथ आपको ये भी पता चल गया है की Play Store को Update कैसे करें अब आपको ऐसी कोई भी समस्या नहीं आएगी बस आप इतना करें इसको अंत तक पढ़े

मैं आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Play Store Download कैसे करें आपको बहुत पसंद आया होगा आप लोग इस Post को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़े कोई भी पैरा Miss ना करें नहीं तो आप इसके बारे में पूरी Detail में जानकारी नहीं मिल पायेगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Share करना ना भूले

अगर आप हमसे कोई Question पूछना चाहते हैं तो बे-झिझक पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे या फिर आपको लगता है की हमारे आर्टिकल में किसी जानकारी की कमी है तो आप हमें निचे Comment करके बता सकते हैं हम उस जानकारी को जरुर अपने आर्टिकल में Add करेंगे

हमारे आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

1 thought on “Play Store Download कैसे करें”

Leave a Comment