मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स – New Movie Download Karne Wala Apps

अगर आपको मूवी डाउनलोड करके देखना पसंद है और आप मूवी डाउनलोड करने का ऐप खोज रहे है तो इस आर्टिकल में मै आपको सबसे बेस्ट मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे आपको न्यू मूवी डाउनलोड करने के साथ बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ मूवी भी डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप न्यू मूवी देखने के शौक़ीन है और आप चाहते है की कोई भी नई मूवी आये और आप उसे सबसे पहले देख पायें तो इसके लिए मै काफी मजेदार ऐप्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आया हूँ

अब आप इन ऐप्स की मदद से किसी भी मूवी को काफी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे इतना ही नहीं आपको इन ऐप्स में मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको अलग अलग क्वालिटी भी मिल जाएगी

दिए गए इन मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप्स में कई ऐप्स ऐसे भी है जो की आपको Play Store पर देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इस आर्टिकल में मैंने आपको उन ऐप्स को भी डाउनलोड करने का तरीका बताया है

movie download karne wala apps

आपके सुरक्षा की दृष्टि से आपका ये जानना अति आवश्यक है की अपने स्मार्टफोन में Play Store अथवा App Store के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से किसी ऐप को डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है

लेकिन अच्छी बात ये है की मुझे नहीं लगता की किसी भी तरह की मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी सोर्स से किसी भी मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप्स की जरुरत है इसलिए सबसे पहले किसी भी New, Bollywood, Hollywood, Hindi, South मूवी डाउनलोड करने के लिए Play Store के ऐप्स का इस्तेमाल करें

मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स

अब यहाँ पर आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए जिन ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ कोशिश करें की अपनी पसंदीदा मूवी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store पर दिए गए ऐप्स की सहायता ले उसके बाद भी अगर आपको आपकी मूवी नहीं मिलती है तो आप दुसरे और ऐप्स को ट्राई कर सकते है

मै अगर अपनी बात करूँ तो मेरी मूवी डाउनलोड करने की जरुरत सिर्फ Play Store पर दी गई ऐप्स से ही पूरी हो जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि Play Store पर भी मूवी डाउनलोड करने के लिए कई जबरदस्त ऐप्स मौजूद है

इसलिए सबसे पहले मै आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए मेरे द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप्स जो की प्ले स्टोर पर मौजूद है उनके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दूंगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको कोई मूवी इन ऐप्स पर नहीं मिलती है तो नीचे दिए गए थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल आप कर सकते है

Youtube – Film Download Karne Wala App

youtube film download karne wala apps

इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप से तो आप भलीभांति परिचित होंगे क्योंकि लगभग सभी फ़ोन में ये ऐप पहले से ही इनस्टॉल होता है इस ऐप की मदद से भी आप अपने फ़ोन की गैलरी में किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते है

कुछ लोगो को यूट्यूब से विडियो को गैलरी में डाउनलोड करना नहीं आता है जिसकी वजह से वो मूवी को Youtube से डाउनलोड तो करते है लेकिन वो मूवी उन्हें सिर्फ यूट्यूब के डाउनलोड सेक्शन में ही दिखाई देता है

यूट्यूब से किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए आप Vidmate App का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ Youtube पर दी गयी मूवी का लिंक कॉपी करके Vidmate App में पेस्ट करना होगा

अब आपके सामने उस मूवी को डाउनलोड करने की सभी क्वालिटी डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी जो की सीधे आपकी गैलरी में डाउनलोड होकर जाएगी

App NameYoutube
App Size46 MB
Rating4.2
Total Downloads10B+

यूट्यूब से मूवी कैसे डाउनलोड करें

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में ऊपर दिए गए लिंक से Vidmate App को अपने फ़ोन में इंस्टाल करें
  2. अब आपको जिस भी मूवी को डाउनलोड करना है उसे यूट्यूब पर सर्च कर ले
  3. अब आप उस मूवी को प्ले करें और सुनिश्चित कर ले की ये वही मूवी है
  4. अब आपको विडियो के नीचे शेयर का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  5. यहाँ पर आपके सामने Vidmate App के ऊपर क्लिक करना है
  6. अब आपको उस मूवी की सभी तरह की क्वालिटी डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी

TorrDroid – New Movie Download Karne Wala App

torrdroid new movie download karne wala app

जब कभी भी कोई नई मूवी फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज़ होती है उस दौरान आपको उन्हें डाउनलोड करने का Torrent वेबसाइट कई विकल्प देती है लेकिन उन वेबसाइट पर जाकर उन मूवी को खोजना थोडा मुश्किल है

इसी कार्य को आसान बनाने के TorrDroid नई मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको काफी आसान रास्ता देती है जिसमें आपको सिर्फ उस मूवी का नाम लिखकर सर्च करना होता है और आपको Torrent की मैग्नेटिक डाउनलोड लिंक कुछ सेकंड में ही प्राप्त हो जाती है

इस ऐप की मदद से आप ना सिर्फ नई फ़िल्में डाउनलोड कर सकते है बल्कि इसकी सहायता से आप Trending Webseries, Paid Courses, Hollywood, Bollywood लगभग सभी तरह की मूवी बिना किसी प्रकार के झंझट के डाउनलोड कर सकते है

इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप की मार्किट में इतनी डिमांड है की प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसके जबरदस्त फीचर को देखते हुए इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने 4.6 की रेटिंग भी प्रदान की है जो की प्ले स्टोर पर एक अच्छी रेटिंग के रूप में जानी जाती है

App NameTorrDroid – Torrent Downloader
App Size21 MB
Rating4.6
Total Downloads10M+

Hotstar – Free Hindi Movie Download Karne Wala App

hotstar movie download karne ka app

अक्सर आपने इस ऐप के बारे में सुना होगा ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल धारावाहिक और वेब सीरीज देखने के लिए करते है लेकिन आपको इसपर भी मूवी डाउनलोड करने का विकल्प देखने को मिल जाता है

इस ऐप में आपको 9 से भी ज्यादा भाषाओँ में कंटेंट देखने को मिल जाता है इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप पर आपको लगभग सभी पोपुलर मूवी देखने को मिल जाती है

इसके अलावा आपको यहाँ पर अलग अलग केटेगरी Bollywood Binge, Romance, Drama, Kids, Action, Thriller, Comedy इत्यादि में मूवी डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है

इसमें आपको बेहतरीन TV Shows, Sports, Webseries का भी मजा आप ले सकते है आसान भाषा में कहें तो यहाँ पर आपको कभी भी मूवी देखने के लिए कमी महसूस नहीं होने वाली है

इसमें किसी भी मूवी को डाउनलोड करना भी बिल्कुल आसान है आपको जिस भी मूवी को डाउनलोड करना है उसको प्ले करें और नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके उस मूवी को डाउनलोड कर लें

App NameHotstar
App Size27 MB
Rating4.4
Total Downloads500M+

MX Player – Movie Load Karne Wala Apps

mx player movie load karne wala apps

इसका इस्तेमाल आपने अपने फ़ोन में विडियो देखने के लिए तो किया ही होगा लेकिन इस ऐप में भी आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है सिर्फ मूवी ही नहीं इसमें आपको काफी पोपुलर वेब सीरीज भी देखने को और डाउनलोड करने को मिल जायेंगे

इसमें आपको Hollywood, Bollywood, Bhojpuri, South मूवी काफी आसानी से देखने को मिल जाते है इतना ही नहीं इसमें आपको कई अलग अलग तरह की जबरदस्त केटेगरी भी देखने को मिल जाती है

नए से पुराने लगभग सभी मूवी का एक जबरदस्त कलेक्शन के साथ आने वाले ये मूवी डाउनलोड करने का ऐप आपकी मूवी देखने के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है

इसकी सहायता से भी किसी भी मूवी को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है सिर्फ आपको मूवी का नाम सर्च करना है और आपको वो मूवी के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस मूवी को डाउनलोड कर लेना है

App NameMx Player
App Size52 MB
Rating4.4
Total Downloads1B+

FilePursuit – Latest Movie Download Karne Wala App

Filepursuit latest movie download karne wala app

किसी भी लेटेस्ट अथवा ट्रेंडिंग मूवी को डाउनलोड करने के लिए FilePursuit ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर चुनवा हो सकता है इसमें आपको किसी भी नई मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ एक सर्च करना है और आपके सामने वो मूवी आ जाएगी

आप चाहे तो उस मूवी को डाउनलोड करने से पहले आप उसे देख सकते है दरअसल इस ऐप का कांसेप्ट सर्वर फाइल को डायरेक्ट इंडेक्स करने पर आधारित है इसलिए इसमें आपको मूवी डाउनलोड करने के साथ किसी भी तरह का पीडीऍफ़, Paid Courses अथवा ट्रेंडिंग वेबसीरिज भी डाउनलोड करने को मिल जाता है

मजे की बात ये है की इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है लेकिन वास्तव में किसी भी तरह की मूवी डाउनलोड करने के लिए इससे मजेदार ऐप आपको देखने को नहीं मिलेगा

ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान सिंपल है फिर भी इसे प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है एंव इसे 4.3 की मजेदार रेटिंग भी प्राप्त है

App NameFilePursuit
App Size34 MB
Rating4.3
Total Downloads1M+

Telegram – New Movie Download Karne Wala Apps

telegram new movie download karne wala app

वैसे तो आप सभी इस ऐप को एक सोशल मीडिया ऐप के रूप में देखते है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की इसकी मदद से आप उन मूवी को भी डाउनलोड कर सकते है जो की शायद आपको यूट्यूब और हॉटस्टार पर भी देखने को नहीं मिलें

इस फिल्म डाउनलोड करने वाले ऐप की मदद से आप किसी भी नयी मूवी को डाउनलोड कर सकते है सबसे अच्छी बात ये है की इस पर आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए किसी भी तरह के Ad को नहीं देखना पड़ता है

मूवी डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है इस पर बस आपको एक बार अकाउंट बनाने की जरूरत है उसके बाद आप इसके सर्च बार की मदद से किसी भी मूवी को खोज तथा डाउनलोड कर सकते है

सबसे मजेदार बात ये है की ये काफी Fast, Powerful, Private और Secure है इसके अलावा ये बिल्कुल फ्री ऐप है तो इसका इस्तेमाल कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है वैसे भी ये एक सोशल मीडिया ऐप है तो आपको आपके एंटरटेनमेंट के लिए और भी कई जबरदस्त कंटेंट देखने को मिल जाता है

App NameTelegram
App Size29 MB
Rating4.2
Total Downloads1B+

Zee5 – Movie Download Karne Ke Liye App

zee5 movie download karne ke liye app

इस ऐप की मदद से आप Latest Movies, TV Shows, Webseries इत्यादि का भरपूर आनंद ले सकते है इसमें आपको कई अलग अलग भाषाओँ में मूवी देखने को तथा डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है

इसमें आपको Ad Free कंटेंट देखने का मजा मिलता है जो की शायद आपको कहीं और ना मिले कई अलग अलग तरह केटेगरी जिसमे Action, Comedy, Romance, Thriller इत्यादि भी शामिल है देखने को मिल जाते है

इस मजेदार ऐप की मदद से आप बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ मूवी भी देखने को मिल जाती है इसका इस्तेमाल करना भी आसान है बस आपको जिस भी मूवी को डाउनलोड करना है उसे सर्च करें और डाउनलोड कर लें

वैसे तो इसमें आपके एंटरटेनमेंट के लिए कभी कंटेंट की कमी नहीं पड़ने वाली है लेकिन कई ट्रेंडिंग Webseries का मजा भी आप इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप में ले सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं है

App NameZEE5 Movies, Web Series, Shows
App Size32 MB
Rating4.5
Total Downloads100M+

Jio Cinema – Free Movie Download Karne Wala App

jiocinema free hindi movie download karne wala app

इस ऐप का भी इस्तेमाल आप मूवी डाउनलोड करने के लिए कर सकते है इसमें आपको Latest Movies, TV Shows, Web Series इत्यादि देखने को मिल जायेंगे इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग स्पोर्ट्स देखने की लिए करते है

इसमें आपको तरह के भाषाओँ का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में हिंदी मूवी डाउनलोड करने के लिए कर सकते है इतना ही नहीं इसमें आपको Bollywood, Hollywood, South लगभग सभी तरह की मूवी डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है

यहाँ इस ऐप में आपको 10000 से भी ज्याद मूवी, 600 से भी ज्यादा TV Shows, 100 से भी ज्यादा वेब सीरीज देखने को मिल जाता है इसके अलावा अगर आपको स्पोर्ट्स देखना पसंद है तो आपको ये बहुत ज्यादा पसंद आएगा

इन सबके अलावा इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप की मदद से Live Streaming भी कर सकते है और एक साथ कई डिवाइस में मूवी देखने का आनंद ले सकते है

App NameJio Cinema – Sports, Movies, Shows
App Size18 MB
Rating3.4
Total Downloads100M+

µTorrent – Torrent Downloader

utorrent movie download karne wale app

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना सिख लेते है तो दुनिया की किसी भी फिल्म को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसकी मदद से आप किसी भी Torrent फाइल को डाउनलोड कर सकते है

इस मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप का काम सिर्फ Torrent फाइल को डाउनलोड करना है इसकी मदद से मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी Torrent वेबसाइट पर जाना है लेकिन ध्यान रहे किसी भी Torrent वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले अपने फ़ोन में VPN जरुर एक्टिवेट कर लें

अब आपको जिस भी मूवी को डाउनलोड करना है उस मूवी को आप सिर्फ सर्च करके प्राप्त कर सकते है और उस मूवी को इस ऐप की मदद से डाउनलोड कर लें

इस ऐप की मदद से आप कितनी भी बड़ी फाइल को डाउनलोड कर सकते है इतना ही नहीं इससे विडियो को डाउनलोड करते समय भी आप उस विडियो को देख तथा सुन सकते है

App NameuTorrent – Torrent Downloader
App Size17 MB
Rating4.4
Total Downloads100M+

Movie Download Karne Wala Apps – (Play Store पर उपलब्ध नहीं है)

अभी तक आपने जितने भी मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप्स देखे वो सभी Play Store पर मौजूद थे और आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए लगभग वो सभी फीचर दे रहे है जिनकी आपको जरुरत है

लेकिन अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स को देखना और समझना चाहते है और उनकी मदद से मूवी कैसे डाउनलोड करते है इसे सीखना चाहते है तो मै आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट दे रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन में किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते है

एक बार फिर मै आपसे यही कहूँगा की अगर ज्यादा जरुरत हो तो तभी इन ऐप्स का इस्तेमाल करें अथवा आप ऊपर दिए गए मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप्स की मदद से भी अनगिनत मूवी डाउनलोड कर सकते है

Vidmate – Movie Download Karne Wala App

इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करने के लिए करते है और जैसा की आपको पता है यूट्यूब पर भी काफी अत्यधिक मात्रा में मूवी का कलेक्शन देखने को मिल जाता है जिसे आप Vidmate के जरिये डाउनलोड कर सकते है

इसके अलावा Vidmate की मदद से आप अपने फ़ोन में 100 से भी ज्यादा वेबसाइट और ऐप्स के विडियो को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है और ये CM Security, Lookout जैसे वायरस प्रोटेक्शन सॉफ्टवेर के द्वारा वेरीफाईड किया गया है

इसमें आपको किसी भी विडियो मूवी इत्यादि को डाउनलोड करने के लिए अलग अलग क्वालिटी देखने को मिल जाते है जिससे की आप अपनी मनचाही फॉर्मेट और साइज़ के अनुकूल किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते है

इन सबके अलावा इसमें आपको किसी भी विडियो को ऑडियो फाइल में डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है वहीँ आप इस ऐप की मदद काफी आसानी Whatsapp स्टेटस को भी अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते है

BeeMovie –

यह ऐप किसी भी लेटेस्ट ट्रेंडिंग मूवी को देखने तथा डाउनलोड करने का फीचर आपको प्रदान करता है इसमें आपको लगभग सभी मूवी देखने को मिलेंगी इतना ही नहीं ये ऐप आपको 360p, 480p, 720p में भी मूवी डाउनलोड करने का विकल्प देती है

इसका इस्तेमाल करना भी आपके लिए काफी ज्यादा आसान होने वाला बस आपको जो भी मूवी डाउनलोड करनी है उसे सर्च करना है और विडियो के पास ही एक डाउनलोड का बटन मिल जाता है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते है

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Uptodown वेबसाइट पर जाना है जहाँ पर इसका Apk काफी आसानी से देखने को मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड और इनस्टॉल करके अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है

VideoBuddy

ये ऐप भी बहुत ही शानदार है इसकी मदद से आप काफी आसानी से किसी भी ऑनलाइन मूवी को डाउनलोड कर सकते है इस पर आपको Latest Bollywood, Hollywood, Tollywood बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाती है

इसके अलावा आप इसकी मदद से उन सभी मूवी को अपनी मनचाही क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है इसके इस्तेमाल से आप Youtube, Instagram, Facebook इत्यादि की विडियो भी काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है

इस पर आपको गजब के TV Shows के सभी एपिसोड देखने तथा डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है Web Series और Status Video से भरपूर इस ऐप का मजा आप अपने फ़ोन में एक मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप के रूप में ले सकते है

Pikashow

इस App में आपको मूवी डाउनलोड करने के साथ ही साथ काफी ट्रेंडिंग वेब सीरीज भी देखने को मिल जाते है वही बात करें की विडियो क्वालिटी की तो इसमें आपको 360p से लेकर 4k तक की विडियो क्वालिटी देखने को मिल जाती है

इसका इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है आप सिर्फ कुछ स्टेप्स में ही किसी भी Bollywood, Hollywood, Tollywood मूवी को काफी आसानी से डाउनलोड करने का विकल्प देता है

अगर आपको कभी भी न्यू मूवी डाउनलोड करना हो तो आप इस ऐप को एक बार जरुर ट्राई करें ऐसा देखा गया है की किसी न्यू मूवी को सिर्फ तीन दिन के अन्दर इनके ऐप पर आ जाता है और आप इस ऐप को Pikashow की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है

मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल

Free Movie Download App for Android Mobile

इस आर्टिकल में दिए गए सभी मूवी डाउनलोड करने वाले ऐप बिल्कुल फ्री है जिनसे किसी भी तरह की फुल मूवी डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर किसी एक ऐप का नाम लिया जाये तो TorrDroid मूवी डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप है

हॉलीवुड मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है

किसी भी हॉलीवुड मूवी का हिंदी में डब वर्जन डाउनलोड करने के लिए मैंने कई मजेदार ऐप बताये है लेकिन Pikashow, Popcorntime इत्यादी हॉलीवुड मूवी को पसंद करने वालों के लिए जबरदस्त ऐप है

न्यू मूवी को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक कहाँ मिलेगा

इसके लिए आप अपने फ़ोन में टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ पर आपको सिर्फ उस मूवी का नाम लिखकर सर्च करना है और आपके सामने उस मूवी की डाउनलोड लिंक मिल जायेगा या फिर आप Utorrent ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी इस आर्टिकल में मैंने आपको मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसकी मदद से आप नए से लेकर पुराने मूवी भी काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है और उसके अलावा आप किसी भी क्वालिटी में किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते है

अगर आपको अपनी मनपसंद मूवी डाउनलोड करने वाली ऐप मिल गई है तो आप इस आर्टिकल को उन लोगो के पास शेयर करें जो की मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप तलाश रहे है

मैंने तो अपनी तरफ इस सवाल का पूरी विस्तार से बता दिया है लेकिन अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment