Vi Ka Data Balance Kaise Check Kare

अगर आप भी Vi Sim का इस्तेमाल कर रहे है और आपको अपने Vi का Data Balance चेक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें है इस आर्टिकल में मै आपके साथ वो सभी तरीके शेयर करूँगा जिसकी मदद से आप ना सिर्फ Vi का Data कैसे चेक करें बल्कि आप Vi का Balance कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी ले पायेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इतना ही नहीं आप अपने रिचार्ज के बारे में वो सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे जो की आपके लिए जानना जरुरी है जैसे की आपके Vi Sim में कितने का रिचार्ज हुआ है तथा उस रिचार्ज से आपको कितना Data, Balance तथा SMS की प्राप्ति हुई है

vi ka data balance kaise check kare

इसके साथ ही Vi की सबसे जबरदस्त स्कीम जिसे आप Data Rollover के नाम से जानते है जिसके तहत आपके हफ्ते भर के Data Plan में से बचे हुए डाटा को आप हर शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते है उसकी भी जानकारी आप बिल्कुल सटीक पता कर पाएंगे की आपको इस हफ्ते कितना एक्स्ट्रा डाटा इस्तेमाल करने को मिल रहा है

Vi Sim Ka Data Balance Kaise Check Kare

आप सभी जानते है की Vodafone और Idea कंपनी के आपस में मर्ज हो जाने के कारण ही Vi Sim का नाम आप लोगो के सामने आया है तो इस बात का ध्यान रखे की अगर आप अपने Vodafone और Idea का Data Balance चेक करना चाहते है तो Vi Sim में Data Pack, Balance, SMS Pack, Weekend Data Roll Over इन सभी जानकारियों को चेक करने के लिए सबसे सटीक और आसान तरीका ये है की आप अपने फ़ोन में Play Store की मदद से Vi App को डाउनलोड कर लें

इसकी मदद से आप अपने बचे हुए Data Balance तथा Recharge Plan पर हमेशा नजर रख पाएंगे इसके लिए आपको क्या क्या स्टेप्स लेने होंगे उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है

स्टेप #1: अपने फ़ोन में Play Store की सहायता से Vi App को डाउनलोड करें

स्टेप #2: अब आप इस App में अपने मोबाइल नंबर को डालें और अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP की सहायता से Log in करें

नोट: अगर आपको अपना Vi Number मालूम नहीं है तो आप Vi Ka Number Kaise Nikale इस पोस्ट की मदद से पता कर सकते है

स्टेप #3: अब आपके सामने वो सभी जानकारियां हाजिर हैं जिनके बारे में आप पता करना चाहते थे यहाँ नीचे जिसे एक स्क्रीनशॉट की सहायता से दिखाया गया है

vi sim ka Data balance kaise check kare

अगर किसी कारणवश आप अपने फ़ोन में Vi App को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए USSD Code की सहायता से भी अपने Vi सिम के Data Balance को चेक कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi Sim Ka Data Balance Kaise Check Kare [USSD Code]

अगर आप अपने फ़ोन में Vi App को बिना डाउनलोड किये ही अपने Vi का Data Balance चेक करना चाहते है तो आप अपने फ़ोन के डायल पैड से *199# डायल करके भी अपना Data Balance की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसे नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से आसान भाषा में समझें

स्टेप #1: अपने फ़ोन के डायल पैड से *199# डायल करें ऐसा करने पर आपके सामने कुछ ये विकल्प दिखाए जायेंगे जैसा की आप नीचे देख पा रहे है

  1. Best Fit Offers
  2. Balance & Usage
  3. Manage Account
  4. Go Digital
  5. Recharge

स्टेप #2: अब आपको अपने Balance और Data के बारे में जानकारी चाहिए तो आप 2 लिखकर Send के बटन पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने कुछ इस तरह के विकल्प आयेंगे जिस तरह आपको नीचे दिखाया गया है

  1. All Balances
  2. Internet Usage
  3. Last 3 Calls and SMS Details
  4. Latest VAS Deduction of Last 3 Days

स्टेप #3: अब आपको अपने Data Balance के बारे में पता करने के लिए एक बार फिर 2 लिखकर Send के बटन पर क्लिक करना होगा

इतना करते ही अब आपके सामने आपके Vi Sim का Data Balance के सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी लेकिन अगर आप सिर्फ कुछ सेकंड में ही अपने Vi Sim के Data Balance की जानकारी चाहते है तो आप अपने फ़ोन के डायल पैड की सहायता से *199*2*2*1# इस नंबर को डायल करें आपके सामने तुरंत आपके Vi का Data Balance आ जायेगा

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने देखा की Vi सिम का Data Balance पता करना कितना आसान था यहाँ पर मैंने आपको दो काफी आसान तरीके बताये जिसकी मदद से आप अपने Vi Sim के Data Pack, Balance, Weekend Data Roll Over इन सबकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को और लोगो तक पहुंचाये जिससे उन्हें भी इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो

अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करके हमें जरुर बताये हमें आपके सवालो का बेसब्री से इंतजार रहेगा

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment