[Free] VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं – 3 बेहद आसान तरीका 2024

बोरिंग ट्रिंग ट्रिंग के बजाय अगर आप अपने पास कॉल करने वाले व्यक्ति को कुछ बेहतर कॉलर ट्यून सुनाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की अपने Vi सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगायें ऐसे में VI सिम पर कॉलर ट्यून लगाने का सबसे आसान तरीका इस आर्टिकल में मौजूद है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो इस आर्टिकल में मैंने आपको Vi में कॉलर ट्यून सेट करने के तीन बिल्कुल आसान तरीके बताये है जिसमे से आपको जो भी तरीका पसंद आये उसका इस्तेमाल करके अपने Vi सिम में कॉलर ट्यून लगा सकते है

वैसे कुछ लोग Vi सिम में फ्री में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है लेकिन आपके लिए Vi सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा सभी प्रकार की कॉलर ट्यून को फ्री नहीं रखा गया है

vi sim me callertune kaise lagaye

लेकिन कुछ स्पेशल तरह के कॉलर ट्यून आपके लिए Vi कंपनी द्वारा फ्री रखा गया जिनका इस्तेमाल आप जरुरत पड़ने पर कर सकते है

इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अपने लिए एक बेहतर कॉलर ट्यून का चयन करें एक बेहतर कॉलर ट्यून लोगो को आपके पास काल करने के लिए उत्साहित करता है

Vi App से VI Sim में Caller Tune कैसे लगाए

आप अपने फोन में सबसे पहले Vi App को Play Store के माध्यम से डाउनलोड करें और अपने Vi Sim में Caller Tune को लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपके काम को और भी आसान करने के लिए मैंने सभी स्टेप्स के साथ एक स्क्रीनशॉट भी आपके साथ शेयर किया है जो की आपकी काफी मदद करेगा

1. Vi App को Open करें और CallerTunes के विकल्प पर क्लिक करें

Vi me Caller tune kaise lagaye vi app

2. Callertunes के विकल्प का चुनाव करने के पश्चात आपके सामने Vi के द्वारा लिस्ट की गई कुछ Caller Tune की लिस्ट दिखाई देगी ऊपर की तरफ दिए गए Search के आइकॉन का इस्तेमाल करके आप अपना पसंदीदा Caller Tune खोज लें

Vi me Caller tune kaise lagaye vi app

3. अपनी पसंदीदा Caller Tune का चयन करने के बाद आपको यहां पर Set का Option दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Vi me Caller tune kaise lagaye vi app

4. अब आपको अपने Vi Sim में Caller Tune को Activate करने के लिए अपने बजट के हिसाब से निम्नलिखित प्लान का चुनाव करना होगा

Vi me Caller tune kaise lagaye vi app
PriceCaller-tuneValidity
₹495030 days
₹69Unlimited30 days
₹991003 month
₹249251 year

5. अब आप अपने Vi Sim में Caller Tune को लगाने के लिए किसी भी एक प्लान का चुनाव करें और अपने Vi Sim पर Caller Tune का मजा लें

Vi me Caller tune kaise lagaye vi app

आपका प्लान एक्टिवेट होने के तुरंत बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके द्वारा लगाई गई Caller Tune का नाम और आपके प्लान की Validity सभी जानकारी मौजूद रहेंगी

Website की मदद से VI Sim में Caller Tune लगाएं

VI Sim में Caller Tune लगाने के लिए आप इनके Official Website की भी मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने Vi Sim में Hello Tune लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी Browser का इस्तेमाल करना होगा आप किसी भी Browser में vicallertunes.in लिख कर इनकी Official Website पर जा सकते हैं

इनकी Official Website पर पहुंचने के बाद नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे आपकी सुविधा के मैने उचित स्क्रीनशॉट भी आपके साथ शेयर किया है

1. इस पेज पर आने के बाद आपसे आपका Vodafone, Idea (VI) का नंबर मांगा जायेगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है अब आपको यहाँ पर आपके VI Number पर आये हुए OTP को Verify करना है

vi sim me callertune kaise lagate hai

2. अब आपके सामने इनके होम पेज पर ही बहुत सारे Hello Tune देखने को मिल जायेंगे जिसे आप अपनी VI Sim की Hello Tune बना सकते है यहाँ पर आपको अलग अलग तरह की Hello Tune केटेगरी देखने को मिल जाएगी इसके साथ ही यहाँ पर आपको सर्च करने का भी विकल्प मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा गाने को खोजकर उसे अपने VI Sim की Hello Tune बना सकते है

vi sim par caller tune kaise lagate hai

3. अब अगर आपने अपना पसंदीदा Hello Tune खोज लिया है और उसे अपनी VI Sim की Hello Tune बनाना चाहते हो तो अब आप उस Hello Tune पर क्लिक करें अब आपसे यहाँ पर अपना Plan चुनने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आप Plan को अपनी जरुरत अनुसार चुने

अब आपने अगर अपना Plan चुन लिया है और Select Caller Tune के बटन पर क्लिक कर लिया है तो इसी के साथ आपके VI Sim पर Hello Tune लग चूका है अभी आपके फ़ोन पर एक VI कंपनी की तरफ से एक Massage आएगा जिसमे VI Sim पर Hello tune लगाने के लिए आपको Congrats कहा जायेगा

नंबर के इस्तेमाल से Vi Sim में Caller Tune कैसे लगाएं

आप अपने Vi Sim में Caller Tune लगाने के लिए एक नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको अपने Message Box में START लिखकर 155223 नंबर पर भेजना होगा उसके बाद आपके पास Vi कंपनी के द्वारा वापस एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे अपनी Caller Tune को चुनने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप अपनी पसंदीदा Caller Tune को चुनकर अपनी Vi Sim की Caller Tune बना सकते है

VI Sim में Free Caller Tune कैसे लगाये

यहाँ पर काफी लोग ऐसे है जो की VI Sim में फ्री में Caller Tune लगाना चाहते है तो क्या VI Sim में फ्री में Caller Tune लगाना संभव है तो इसका जवाब ये है की हाँ बिलकुल लगा सकते हो

लेकिन यहाँ पर आपको Free के नाम पर सिर्फ Profile Tunes ही मिलती है अगर आपको ये समझ में नहीं आया तो मै आपको समझाता हूँ की Profile Tunes क्या होती है

Profile Tunes की मदद से आप अपने पास कॉल करने वाले को अपना Current Status बता सकते हो उदहारण के लिए अगर आप अभी Driving कर रहे हो और ऐसे में आप नहीं चाहेंगे की आपके पास कॉल करने वाला व्यक्ति परेशान हो लेकिन आप इस समय Driving कर रहे हो तो आप उस कॉल को रिसीव भी नहीं कर सकते ऐसे में ये Profile Hello Tune आपकी मदद कर सकता है

अब अगर आप Driving Hello Tune को अपनी Driving के दौरान सेट कर देते हो तो आपके पास कॉल करने वाले को पता चल जाता है की अभी आप Driving कर रहे हो ये तो आपके लिए सिर्फ एक उदहारण था

आपको यहाँ पर बहुत सारे Profile Tunes देखने को मिल जायेंगे जैसे की Work From Home, Meeting, Namaz, Busy, Sleeping, Holiday इत्यादि इन सभी Hello Tune को आप अपने VI Sim में फ्री में लगा सकते हो

VI Sim में Caller Tune को Deactivate कैसे करें

अभी आपके फ़ोन में Hello Tune Set हो चूका है लेकिन जैसे ही आपके चुने हुए Plan की वैलिडिटी ख़त्म हो जाती है आपके सिम के Main Balance से फिर उतने रुपये कट जाते है जिस Plan को आपने अपने VI Sim में Activate किया था

लेकिन अगर आप चाहते हो की आप इससे बच जाये तो इसके लिए आपको Plan की वैलिडिटी ख़तम होने से पहले ही इस Caller Tune को Deactivate करना होगा

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है बस आपको अपने VI नंबर से एक Massage करना होगा आपको 155223 पर STOP लिख कर एक Message भेजना होगा जिसके बाद आपके VI Sim से Hello Tune Deactivate जायेगा

Vi Caller Tune से जुड़े कुछ अन्य सवाल

क्या Vi Sim में Caller Tune लगाना फ्री है?

नही, लेकिन अगर आप Profile Caller Tunes का इस्तेमाल करते है तो ये बिलकुल फ्री है

Vi Sim से Caller Tune कैसे हटाएं

इसके लिए आपको 155223 पर STOP लिखकर मैसेज भेजना होगा आपके Vi Sim से Caller Tune को Deactivate कर दिया जाएगा

Vi Caller Tune नंबर क्या है

Vi की सिम में Caller Tune सेट करने के नंबर 155223 है इस नंबर पर आप मैसेज भेजकर आप अपने Vi सिम Caller Tune लगा सकते है

Vi Caller Tune कॉपी कैसे करें

हालाँकि ऐसा तो कोई फीचर Vi की तरफ से लांच नहीं किया गया है लेकिन आप उस Caller Tune को Vi Caller Tunes ऐप पर तलाश कर उसे सेट कर सकते है

इसे भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

अभी तक तो आपने अपने VI Sim में Caller Tune को लगा ही लिया होगा क्योंकि अब आपको पता चल चूका है की VI Sim में Caller Tune कैसे लगाते है मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी VI Sim में Caller Tune कैसे लगाते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिले

इस अर्टिकल को लेकर अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है हमें आपकी सहायता करने में काफी खुशी मिलेगी

हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

3 thoughts on “[Free] VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं – 3 बेहद आसान तरीका 2024”

Leave a Comment