Vi की Call Details कैसे निकाले – Vi Call History चेक करने का आसान तरीका

अगर आप वर्तमान समय में अपने Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो इस आर्टिकल की मदद से Vi सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें इसकी विस्तृत जानकारी आप प्राप्त कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आसान तरीके की मदद से आप ना सिर्फ अपने Vi सिम की कॉल हिस्ट्री जान सकते है बल्कि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य की Incoming & Outgoing Call की डिटेल्स चुटकियो में प्राप्त कर सकते है

vi sim ki call details kaise nikale

पिछले छः महीने की कॉल डिटेल्स के अलावा आप सिर्फ अपनी पिछली पांच कॉल की भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इनके अलावा अगर आपको किसी भी एक महीने की ही कॉल डिटेल्स प्राप्त करने का भी तरीका इस आर्टिकल में मौजूद है

अगर आप Vi का पोस्टपैड सिम का इस्तेमाल कर रहे है तो उसका भी कॉल डिटेल्स निकालने की तरकीब इस आर्टिकल में शामिल है आप सिर्फ कुछ आसान से स्टेप्स का पालन करके अपनी ईमेल आईडी पर अपने कॉल डिटेल्स की EBill प्राप्त कर सकते है

Vi Sim की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

वैसे तो Vi अपने कस्टमर को कॉल डिटेल्स निकालने के कई विकल्प प्रदान करता है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ईमेल आईडी को अपने Vi सिम पर रजिस्टर करना होगा जिससे आप अपने कॉल डिटेल्स के EBill को पीडीऍफ़ के रूप में अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त कर पायें

अपनी ईमेल आईडी को रजिस्टर करने के बाद आप निचे दिए गए तीन आसान तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी सिम से की गयी कॉल की सम्पूर्ण हिस्ट्री प्राप्त कर सकते है

अपनी Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट का होना अनिवार्य है इसके अलावा आपके पास उस Vi सिम का होना भी जरुरी है जिसकी कॉल डिटेल्स की जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है

इसलिए सबसे पहले अपने Vi सिम के साथ ईमेल आईडी को अटैच करने के लिए निचे दिए गए तरीके का अनुसरण करें तत्पश्चात ही आप अपने Vi सिम की कॉल हिस्ट्री अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते है

Vi Sim में कॉल डिटेल्स के लिए ईमेल आईडी रजिस्टर्ड कैसे करें

अपनी Vi सिम के साथ इमेल आईडी को जोड़ने के लिए दो तरीके मौजूद है जिसमे से आप Vi App अथवा USSD Code की सहायता ले सकते है निचे दोनों तरीके बताये गए है आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi App की मदद से ईमेल आईडी रजिस्टर करें

  1. सबसे पहले आप Play Store से Vi के ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करें
  2. अब आप अपने Vi सिम के नंबर से Vi App में रजिस्टर करें
  3. अब आपको अपनी प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है जहाँ पर आपको ईमेल आईडी जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा
  4. अब आपको यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी डालनी है और आपकी ईमेल आईडी पर आये हुए OTP की सहायता से उसे वेरीफाई करना है

USSD Code से ईमेल आईडी रजिस्टर करें

  1. इसके लिए आप अपने फ़ोन के डायल पैड से *199*3# डायल करना होगा
  2. अब आपको यहाँ पर ईमेल आईडी रजिस्टर करने का विकल्प दिखाई देगा जिसके लिए आपको 3 दबाकर सेंड के बटन पर क्लिक करना होगा
  3. ऐसा करते ही आपको अपनी ईमेल आईडी डालने का विकल्प मिल जायेगा जहाँ आप अपनी ईमेल आईडी डालेंगे
  4. अब आप अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP के जरिये अपनी ईमेल को वेरीफाई करेंगे

अब अगर आपने अपनी ईमेल आईडी अपने Vi नंबर के साथ जोड़ ली है तो अब आप अपनी Vi सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए तैयार है बस आप निचे दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है

SMS के द्वारा VI कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन के मैसेज ऐप को खोलें
  • अब आपको मैसेज में जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए उसके शुरूआती तीन अक्षर टाइप करें उसके बाद एक स्पेस के बाद EBILL बड़े अक्षरों में लिखें
  • अब आप इस मैसेज को 199 पर भेज दें
  • कुछ समय के बाद आपके ईमेल आईडी पर आपके Vi सिम की कॉल डिटेल्स प्राप्त हो चुकी होगी

मैसेज भेजने के लिए कुछ उदहारण इस प्रकार हो सकते है जैसे अगर अगर आपको August महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए तो आप AUG EBILL इस प्रकार का मैसेज टाइप करेंगे

नोट:  आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए कॉल डिटेल्स की पीडीऍफ़ एक पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होगी जिसे आप अपने नाम के शुरूआती दो अक्षर और अपने मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अक्षर को मिलाकर ही आपका पासवर्ड होगा

VI ऐप्स से कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

  • सबसे पहले आपको अपने Vi नंबर की सहायता से Vi App में लॉग इन करना होगा
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर Credit History का विकल्प चुनना होगा
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालने के लिए कहा जायेगा जहाँ आप अपनी ईमेल आईडी डालें
  • अब आपको इसे अपनी ईमेल आईडी पर आये OTP के जरिये वेरीफाई करना होगा
  • बस कुछ ही समय पश्चात आपके Vi सिम के द्वारा की गयी सभी Incoming तथा Outgoing कॉल की डिटेल्स आपको प्राप्त हो चुकी होगी

कस्टमर केयर पर कॉल करके VI कॉल डिटेल्स निकालें

अगर आप एक महीने की कॉल डिटेल्स से संतुष्ट नहीं है तो अपने पिछले छः महीने की कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आप Vi कस्टमर केयर की सहायता ले सकते है

इस तरीके के अंतर्गत आपको Vi कस्टमर केयर 199 पर कॉल करना होगा दिए गए विकल्पों में कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात करने के विकल्प को चुनकर अपनी कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट कर सकते है

अब आपको अपने सिम और अपनी पहचान को कस्टमर केयर अधिकारी से वेरीफाई करना होगा ध्यान रहे की सिम लेते समय आपने जिस आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था उसी को अपने पहचान के रूप में इस्तेमाल करें

आपकी पहचान सुनिश्चित होने के पश्चात आपको आपकी पिछली छः महीने की कॉल हिस्ट्री आपके द्वारा रजिस्टर्ड की गयी ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी जो की एक पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित होगी

कस्टमर केयर के द्वारा आपको अपनी कॉल डिटेल्स के पीडीऍफ़ की लॉक खोलने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जायेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने कॉल डिटेल्स के ब्यौरा को देखने के लिए कर सकते है

Last 5 Call डिटेल्स कैसे निकालें

अगर आप सिर्फ अपने Vi सिम की Last 5 कॉल डिटेल्स के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप अपने Vi सिम से इस (*199*3*2#) USSD Code को डायल करके काफी आसानी से पिछली कॉल डिटेल्स का ब्यौरा प्राप्त कर सकते है

इस कोड को डायल करने के पश्चात आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आपको आपके पिछले तीन कॉल डिटेल्स की हिस्ट्री के बारे में विकल्प प्रदान किये जायेंगे जिनमे से आप जिस भी समयकाल की कॉल हिस्ट्री के बारे में जानना चाहते है उसे सीरियल नंबर की मदद से चुनें

अब आपको मैसेज के जरिये आपके कॉल की हिस्ट्री आपके Vi सिम पर भेज दी जाएगी जिसकी मदद से आप बीते हुए कल में हुए कॉल की सभी जानकारी काफी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे

Vi सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें से जुड़े अन्य सवाल

मै Vi सिम की पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूँ

इसके लिए आप Vi कस्टमर केयर की सहायता ले सकते है अन्यथा अगर आप सिर्फ एक महीने या पिछले पांच कॉल डिटेल्स के बारे में जानना चाहते है तो आप USSD या Vi App का इस्तेमाल कर सकते है

Vi Postpaid सिम की कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूँ

Vi टेलिकॉम कंपनी द्वारा Vi पोस्टपेड यूजर के लिए काफी आसान तरीका दिया गया है जिसके अंतर्गत आप सिर्फ Vi App में लॉग इन करके अपनी सभी कॉल डिटेल्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है

मै Vi सिम की EBill कैसे प्राप्त कर सकता हूँ

इसके लिए आपको सबसे पहले Vi App की सहायता से अपने ईमेल आईडी को रजिस्टर करना होगा जिसकी प्रक्रिया के बारे में इस आर्टिकल में अच्छे से बताया गया है तत्पश्चात आप अपने ईमेल आईडी पर अपने Vi सिम की EBill प्राप्त कर सकते है

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने देखा की किस प्रकार आप अपने Vi सिम की कॉल डिटेल्स काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है यहाँ पर मैंने आपको पिछली छः महीने की कॉल डिटेल्स के अलावा किसी एक महीने की Vi कॉल डिटेल्स निकालने की तरकीब बताई

यहाँ तक की आप किस प्रकार अपनी Vi सिम से की गई लास्ट पांच कॉल डिटेल्स प्राप्त करने की भी आसान तरीके के बारे में समझाया मुझे उम्मीद है की आपने अपने Vi सिम की कॉल डिटेल्स अभी तक प्राप्त कर ली होगी

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की Vi सिम का इस्तेमाल करते है और अपनी सिम की कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है

वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में Vi सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें से सम्बंधित सभी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके दिमाग में इससे जुडी कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment