Vi में Missed Call Alert को Activate कैसे करें – 2 मिनट में

vi missed call alert

मिस्ड कॉल अलर्ट Vi Sim के द्वारा मिलने वाली बहुत सी फायदेमंद सर्विसों में से एक है इसकी मदद से हमें किसी भी महत्वपूर्ण कॉल को मिस करने का डर नहीं रहता है इससे आपके फोन स्विच ऑफ होने अथवा मोबाइल में नेटवर्क नही होने के उपरांत भी आपको मैसेज के द्वारा जानकारी दे दी जाती है की आपके फोन पर किसी नंबर के द्वारा कॉल करने की कोशिश की गई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे आप उस नंबर पर बाद में कॉल कर सकते है इसलिए आपको Vi Missed Call Alert को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें इसके बारे में अवश्य पता होना चाहिए क्योंकि इसकी सहायता से आपके सभी जरूरी कॉल्स के बारे में सभी जानकारी आपको मिलती रहेगी

Vi Missed Call Alert Activate कैसे करें

Vi में Missed Call Alert को Activate अथवा Deactivate करने के दो सबसे आसान तरीके है जिनमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है

अगर आप Vi App का इस्तेमाल पहले से करतें है तो आपको पता होना चाहिए की Vi App में सर्विस की लिस्ट में ही Missed Call Alert को एक्टिवेट करने का विकल्प दिया हुआ है

लेकिन अगर आप बिना किसी App के माध्यम से ही अपने Vi Sim में Missed Call Alert सर्विस को चालू करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा जिससे आप अपने फोन में इस सुविधा का लाभ उठा सकते है

Missed Call Alert Activate करें – Vi App

  • Play Store के माध्यम से Vi App को डाउनलोड करें
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करें
  • अब आपको यहां पर आपको MCI Services के विकल्प को चुनना होगा
  • यहां पर आपको Missed Call Alert को Activate करने का विकल्प मिल जाएगा
  • अब आपके फोन पर मैसेज के द्वारा कन्फर्म किया जाएगा की Missed Call Alert सेवा आपके नंबर पर चालू कर दी गई है

Vi Missed Call Alert Activate करें मैसेज करके

इसके लिए आपको अपने Vi मोबाइल नंबर से ACT MCI बड़े अक्षरों में लिखकर 54300 नंबर पर भेजना होगा इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा जिसमे आपको बताया जाएगा की सिर्फ महीने के 30 रुपए का चार्ज देकर आप इस सर्विस को Activate कर सकते है अगर आपको इस सर्विस का लाभ बिल्कुल मुफ्त में चाहिए तो आपके Vi Sim में 299₹ से ऊपर का प्लान होना चाहिए

vi missed call alert activation code

अब अगर आप इस सर्विस को Activate करना चाहते है तो आपको Reply बॉक्स में 1 लिखकर फिर से मैसेज को भेजना होगा अब आपको Vi कंपनी द्वारा धन्यवाद किया जाएगा और बताया जाएगा की आपके Vi सिम पर Missed Call Alert सेवा को सक्रिय कर दिया गया है

Vi Missed Call Alert Deactivate कैसे करें

अगर आप किसी कारणवश इस सर्विस को बंद करना चाहते है आप नही चाहते की इस सर्विस के लिए आपको महीने के 30₹ देने पड़े तो आप इसे किसी भी समय Deactivate कर सकते है

इसके लिए आपको 155223 पर STOP लिखकर सेंड करना होगा इसके बाद आपको आपके Vi Sim पर Activate सभी सर्विस की लिस्ट दी जायेगी जिसमे से आप अपने Missed Call Alert के लिए दिए गए नंबर के साथ Reply मैसेज करना होगा जिसके बाद आपके सिम से इस सर्विस को Deactivate कर दिया जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi Sim में Missed Call Alert के फायदे और नुकसान

फायदेनुकसान
Vi Sim में इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए ऊपर दिए गए सभी तरीकों में से किसी एक को फॉलो करना होगाVi के अलावा आपको सभी सिम प्रोवाइडर इस सर्विस को पहले से ही एक्टिवेट करके देते है
इसमें आपको हर महीने 30₹ का चार्ज देना पड़ता है बशर्ते आपके सिम में 299 से ऊपर का प्लान होVi के अलावा सभी सिम में इस सर्विस का इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है

इसे भी पढ़ें:

वैसे तो आपने अपने Vi Sim में Missed Call Alert Activate और Deactivate करना सीख लिया है अगर आपको Vi से संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कुछ दिए गए पोस्ट पढ़ सकते है अगर आपके दिमाग में अभी भी इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment