ySense ऑनलाइन पैसे कमाने का विश्वसनीय साधन है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से काफी अच्छी इनकम कमा सकते है इसमें आपको सिर्फ छोटे छोटे टास्क दिए जाते है जिन्हे कंप्लीट करने पर आपको डॉलर के रूप में कुछ रिवार्ड प्रदान किया जाता है अगर आप रोजाना 2-3 घंटे इस ऐप को देते है तो आप आसानी 300 से 500₹ घर बैठे कमा सकते है
घर बैठे अब होगी डॉलर में कमाई Ysense से सर्वे करके मोबाइल से ही कमाएं लाखों रुपए
पैसे कमाने के लिए ySense का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है चाहे वो स्टूडेंट, घर की औरतें, पार्ट टाइम जॉब के रूप में क्योंकि इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान है
Table of Contents
Ysense क्या है
ySense एक विश्वसनीय वेबसाइट और ऐप है जिससे कोई भी व्यक्ति सर्वे, टास्क और दिए गए ऑफर्स को पूरा करके पैसे कमा सकता है वैसे तो इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे वाली कई वेबसाइट है जिनमे से ज्यादातर Payout नही देती है लेकिन ySense के साथ ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि ySense पिछले 10 सालों से लोग पैसे कमा रहे है जिन्हे Payout में कभी भी किसी भी प्रकार दिक्कत का सामना नही करना पड़ा है इसलिए आप इससे निडर होकर पैसे कमा सकते है
Ysense से सर्वे करके पैसे कमाएं
ySense पर अकाउंट बनाने के पश्चात आपको कई सर्वे ऑफर कंप्लीट करने के लिए दिए जाते है जिनमे अलग गुणवत्ता तथा अलग राशि का रिवार्ड ऑफर किया जाता है उनमें से आप किसी भी सर्वे को कभी भी पूरा कर सकते है जिसके लिए आपको डॉलर के रूप में कुछ तय की गई धनराशि की कमाई हो जाती है ySense पर एक सर्वे को पूरा करने पर आपको 1.25$ तक का रिवार्ड मिलता है जिसे भारतीय मुद्रा में मान 100 रुपए होता है
Ysense से ऑफर पूरा करके कमाएं
समय समय पर ySense आपको नए नए ऑफर देता रहता है जिनमे आप प्रोडक्ट, डोमेन, सॉफ्टवेयर इत्यादि को खरीदना या कुछ टास्क को कंप्लीट करना होता है सभी ऑफर्स के लिए आपको अलग धनराशि का रिवार्ड दिया जाता है
Ysense टास्क को पूरा करके पैसे कमाएं
ySense पर आपको अलग अलग तरह के टास्क भी दिए जाते है जिनमे किसी ऐप को डाउनलोड करना अथवा किसी वेबसाइट पर विजिट करना शामिल है इसमें आपको कई बार सिर्फ एक अकाउंट क्रिएट करने के लिए 1 डॉलर से भी ज्यादा का रिवार्ड मिल जाता है
Refer करके पैसे कमाएं
सबसे बेहतर कमाई आपको अपने दोस्तों को इन्वाइट करने पर होती है क्योंकि इसमें आपको 1 रेफर पर 0.10$ तक का रिवार्ड मिल जाता है इसके साथ आपके दोस्त के द्वारा कमाई गई धनराशि का कुछ हिस्सा आपको लाइफटाइम मिलता रहता है
इसे भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल से कमाएं लाखो रुपए इन 5 तरीकों से तुरंत पैसे निकालें
हाल ही में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर प्रीतम नागराले जी ySense से लगभग 1 करोड़ 28 तक की कमाई की है तो ऐसे में आपको कुछ लाख नही तो कुछ हजार की कमाई तो कर ही सकते है प्रीतम नागरले जी ने अच्छे से मेहनत करके अपना नाम रोशन किया ऐसे में अगर आप भी इस ऐप वेबसाइट पर अच्छे से काम करते है तो करोड़ों रुपए आप भी कमा पाएंगे
ySense से पैसे कैसे निकालें
ySense से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके वॉलेट में 10$ डॉलर होने चाहिए जिसे आप Paypal, Pioneer, Skrill के जरिए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है
आपको अपने डैशबोर्ड में Payout का विकल्प दिख जायेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको सुनिश्चित करना होगा की आप किस पेमेंट मैथड का इस्तेमाल करते है अब आप जितनी भी धनराशि Withdraw करना चाहते है आप उसका चयन कर ले कुछ क्षण पश्चात ही आपको आपके पैसे आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जायेंगे