अभी तक आपने Play Store को सिर्फ अपने Android Phone में इस्तेमाल किया होगा लेकिन आज इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने Laptop/Desktop में भी Play Store का इस्तेमाल कर सकते हो और Play Store में दिए गए Apps और Games का मजा अपने Laptop में भी उठा सकते हो
Desktop/Laptop में Play Store कैसे डाउनलोड करें
आप इस आर्टिकल के मदद से अपने किसी भी Laptop में Play Store को डाउनलोड कर पाएंगे इस आर्टिकल में बताये गए तरीके से आप Windows 7, Windows 8, Windows xp, Windows 10, Windows 12 तक में भी Play Store का इस्तेमाल काफी आसानी से कर पाओगे
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी बस आपको अपने PC या Laptop में एक Emulator को डाउनलोड करने की जरुरत है और इसके लिए आपको एक पैसे भी नहीं लगेंगे क्योंकि ये पूरी तरह से फ्री है फिर देर किस बात की आइये देखते है की इसे डाउनलोड करने के क्या स्टेप्स है
Laptop में Play Store कैसे डाउनलोड करें
इंतजार की घड़ी खत्म हुई इसलिए अब आप सबसे पहले ये चेक कर ले की आपके Computer या Laptop में Internet Connection उपलब्ध है अगर आपके Laptop में Internet Connection उपलब्ध नहीं है तो आप इसे अपने Router, Broadband या WiFi की सहायता से Connect कर लें
अगर आपने अपने Laptop को Internet से Connect कर लिया है तो अब आपको सिर्फ एक Browser की आवश्यकता है जो की Windows Operating में पहले Download होता है इसके लिए आप Microsoft Edge Browser का इस्तेमाल कर सकते है अन्यथा अगर आपने अपने Laptop में Chrome Browser को Install किया है तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है
स्टेप #1: अब आपको सबसे पहले अपने Browser की सहायता bluestacks.com की वेबसाइट पर जाना है यहाँ पर आपको इसे डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा इसे डाउनलोड कर लें
स्टेप #2: अब आप इसे अपने Laptop में Install कर लें जैसे की आप किसी भी अन्य Software को Install करते है अब आपका लगभग काम हो चूका है अब आपके Laptop में Cloud के रूप में एक Android Device सेटअप हो चूका है
स्टेप #3: यहाँ पर आपको एक सर्च का विकल्प दिखाई देगा जिसमे अगर आप Play Store लिख कर सर्च करेंगे तो आप देखेंगे की आपके Cloud Android Device में Play Store डाउनलोड हो चूका है
अब आप अपने लैपटॉप में Play Store Account बनाकर किसी भी Android Games & Apps का इस्तेमाल कर सकते है जिस प्रकार आप अपने Android Phone में करते है अब आप अपने Laptop में भी Free Fire, Pubg जैसे गेम का मजा ले सकते है
इसे भी पढ़ें:
- Play Store डाउनलोड और अपडेट कैसे करें
- Play Store से ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है Solved
- लैपटॉप में ऐप कैसे डाउनलोड करें
- Vidmate App कैसे डाउनलोड करें
- GenYt से Youtube विडियो डाउनलोड करें
आज आपने क्या सिखा
अभी आपने देखा की Laptop या Desktop में Play Store को डाउनलोड करना कितना आसान है अगर आपने इस आर्टिकल के मदद से अपने Laptop में Play Store को डाउनलोड कर लिया है और आपने अच्छी तरह समझ भी लिया है की Play Store को Laptop में कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप उन लोगो की मदद करें जो की अपने Laptop में Play Store को डाउनलोड करना चाहते है और Android Device के वो सभी Apps & Games का मजा अपने Laptop में लेना चाहते है
अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके इसे और लोगो तक पहुंचाए ऐसी ही महतवपूर्ण जानकारियों के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करें