Phonepe History Kaise Delete Kare – 2024 New Trick

आजकल लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहे है ऐसे में अपने प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए अगर आप अपनी Transaction हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको PhonePe की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप अपने PhonePe की हिस्ट्री को हमेशा के लिए भी डिलीट कर सकते है इसके अलावा अगर आप उसे कुछ समय के लिए छुपा कर रखना चाहते है जिससे की जरुरत पड़ने पर आप उसे वापस देख पायें तो आपको यहाँ पर दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है

क्योंकि कई बार यहीं Transaction हिस्ट्री आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है इसलिए इस आर्टिकल में आप ये भी देखेंगे की Phonepe की Transaction हिस्ट्री आपको क्या क्या फायदे दे सकती है

phonepe history kaise delete kare

अभी तक आपने अपने PhonePe से जो भी पैसो का लेनदेन किया है अथवा मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि किया है उन सभी पेमेंट हिस्ट्री को आप बहुत ही आसानी से कुछ ही स्टेप्स में डिलीट कर सकते है

PhonePe History Kaise Delete Kare

अपने Phonepe की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको अपने PhonePe अकाउंट को लॉग इन कर लेना है जो की आपको आपके PhonePe के होम स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर देगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा

  1. अब आपको PhonePe के होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ हिस्ट्री के बटन पर क्लिक करना होगा
  2. यहाँ पर आपको अपने Transaction हिस्ट्री में से उस रिकॉर्ड को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है
  3. अब आपको मेनू के विकल्प में से कांटेक्ट सपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है और टिकेट रेज करना है
  4. अब आप अपनी समस्या को मेंशन करते हुए उस Transaction हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट दाल सकते है
  5. अब आपको कन्फर्म करने के लिए एक मैसेज आएगा जहाँ आप इसे कन्फर्म करें आप अपने PhonePe की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है
  6. कन्फर्म करने के पश्चात 2 वर्किंग डेज के अन्दर आपके PhonePe की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी

नोट: अगर आप PhonePe का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे है तो आपको आपके Phonepe की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सिर्फ उस Transaction हिस्ट्री को सेलेक्ट करना है और डिलीट के बटन पर क्लिक कर डिलीट कर देना है

PhonePe Transaction History कैसे छुपायें

अगर आप अपने Phonepe की हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट करने की बजाय उसे सिर्फ छुपाना चाहते है तो इसके लिए आपको सिंपल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step 1: सबसे पहले अपने Phonepe की Transaction रिपोर्ट में चले जाएँ

Step 2: अब आपको ऊपर की तरफ दिए गए फ़िल्टर के विकल्प को चुनकर अपनी इच्छानुसार फ़िल्टर लगा सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Step 3: उदहारण के लिए आप सिर्फ अपने एक महीने की Transaction हिस्ट्री ही देखना चाहते है तो यहाँ One Month को सेलेक्ट करें और अप्लाई पर क्लिक करें

ऐसे आप अपने Transaction रिपोर्ट को साफ़ सुथरा भी रख सकते है और जरुरत पड़ने पर इसे वापस देख भी सकते है

PhonePe हिस्ट्री का क्या उपयोग है

  • इससे आप अपने फाइनेंस की सभी डिटेल को मासिक या साप्ताहिक आकलन कर सकते है जिससे आप पता लगा सकते है की आपने कहाँ फालतू खर्च किया या फिर आपने इस महीने कौन सी अच्छी इन्वेस्टमेंट की है
  • इससे आप भविष्य में होने वाली धोखाधड़ी से बाख सकते है अगर आपको कोई कहता है की आपने कोई बिल जमा नहीं किया अथवा आपने अपनी EMI नहीं भरी है ऐसे में आप अपने Transaction रिपोर्ट को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है
  • इससे आप अपने बैंक के द्वारा फालतू काटने वाले पैसे के बारे में भी जान सकते है और उसकी कम्प्लेन अपने बैंक शाखा में कर सकते है इससे आपके फालतू काटने वाले पैसो को भी आप बचा सकते है
  • इसके इस्तेमाल से आप अपनी रोजाना की जिंदगी में होने वाले खर्चो का हिसाब किताब लिखने से बाख सकते है क्योंकि आपके बिना किसी मेहनत आपकी रिपोर्ट आटोमेटिक तैयार हो रही है

PhonePe हिस्ट्री डिलीट कैसे करें से जुड़े अन्य सवाल

Phonepe की हिस्ट्री डिलीट होने में कितना समय लगता है

Phonepe की हिस्ट्री डिलीट होने में 2-3 वर्किंग दिन लग सकते है कई बार आपको कन्फर्मेशन मैसेज आने के पश्चात् ही तुरंत भी आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जाती है

Phonepe की सभी हिस्ट्री एक साथ कैसे डिलीट करें

Phonepe की नए वर्जन में आपको आपकी Transaction हिस्ट्री एक साथ डिलीट करने का फीचर हटा दिया गया है लेकिन अगर आपके पास Phonepe का पुराना वर्जन है तो आप एक साथ सबको सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते है

Phonepe की Transaction हिस्ट्री कैसे चेक करें

इसके लिए आपको Phonepe के होम पेज पर ही नीचे दाई तरफ हिस्ट्री का बटन मिल जाता है जिस पर क्लिक करते ही आपका Transaction रिपोर्ट आपके सामने आ जाता है

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की आप कितनी आसानी से अपने PhonePe की हिस्ट्री डिलीट कर सकते है अथवा किस प्रकार अपनी PhonePe हिस्ट्री को छुपा सकते है इसके अलावा Phonepe Transaction हिस्ट्री आपके लिए कितना उपयोगी हो सकता है

अगर आपने इस आर्टिकल की सहायता से अपने Phonepe हिस्ट्री को डिलीट कर लिया है तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो अपने Phonepe की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है

वैसे तो इस आर्टिकल में मैंने Phonepe हिस्ट्री कैसे डिलीट करें से जुडी सभी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment