Paytm KYC कैसे करे अब घर बैठे पेटीएम KYC करें चुटकियों में 2024

अगर आप ऑनलाइन पैसो के लेन देन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं चाहते है जिसके लिए आप अपने Paytm की KYC करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता आखिर Paytm KYC कैसे करें तो इस आर्टिकल में इसकी सभी जानकारी आपको दी जाएगी

Paytm पर KYC करने के लिए आपको विभिन्न विकल्प दिए जाते है और सभी विकल्प अपने अलग अलग फीचर की वजह से जाने जाते है इसलिए आपको Paytm KYC करने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताया जायेगा इसके अलावा इनका क्या लाभ है इसकी भी उचित जानकारी मिलेगी

paytm kyc kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी सहायता से आप अपने लिए एक बेहतर KYC करने का तरीका चुन पाएंगे और Paytm की तरफ से मिलने वाले सभी सुविधाओं का उचित लाभ उठा पाएंगे

इसलिए नीचे दी गयी सभी प्रकार की KYC की प्रोसेस और उनसे होने वाले लाभ के बारे में अच्छे से समझ जाने के बाद दिए गए उचित स्टेप्स की सहायता से अपने Paytm KYC को पूरा करें

KYC क्या होता है

KYC का हिंदी में अर्थ “ग्राहक की पहचान” करना होता है यह एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को उनके ग्राहकों की पहचान की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है KYC नीतियों के अनुसार, ग्राहकों से उनके पहचान प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ों की मांग की जाती है जो उनकी पहचान की सत्यापन में मददगार होते हैं

KYC प्रक्रिया में ग्राहकों से विभिन्न पहचान प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ों की मांग की जाती है इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि शामिल हो सकते हैं यह दस्तावेज़ों के माध्यम से ग्राहकों की पहचान की सत्यापन करता है

और उनकी वस्तुनिष्ठता को सुनिश्चित करता है कई बार वित्तीय संस्थान और व्यापारियों को ग्राहकों की पहचान और पता सत्यापन के लिए भी सत्यापन विधियों का उपयोग करना पड़ता है

KYC Full Form in Hindi

KYC एक इंग्लिश का शॉर्ट फॉर्म है जिसका पूरा नाम “Known your Client” होता है जिसका हिंदी में अर्थ “अपने ग्राहक की पहचान” करना होता है

Paytm KYC करने के कितने तरीके हैं

देखिए दोस्तों KYC का मतलब तो आप जान ही चुके हैं जिसका मतलब अपने ग्राहक की पहचान करना होता है इसी लिए Paytm में भी KYC करना बहुत जरूरी होता है नही तो Paytm के द्वारा दिए जाने वाली सुविधा का आप लाभ नहीं उठा पाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm में KYC करने के तीन तरीके और दो प्रकार हैं जो नीचे लिखे अनुसार है

  1. तीन तरीके
    • Video KYC
    • Visit Nearby KYC Store
    • KYC At Your Doorstep
  2. दो प्रकार
    • Minimum KYC
    • Full KYC

Video KYC से पेटीएम KYC करें

Paytm के Video KYC में Paytm का कोई अधिकारी आपसे Video कॉल पर रहते हैं और जिन्हें आपको आपकी जरूरी Documents दिखाने होते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जिसके बाद Paytm अधिकारी आपके Paytm की KYC कर देता है चलिए कुछ स्टेप जानते हैं की Video KYC कैसे होता है

स्टेप 1:- सबसे पहले आप अपने Paytm App पर जाएं और प्रोफाइल के आइकॉन या फिर इमेज पर क्लिक करें

स्टेप 2:- अब प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करें फिर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें

स्टेप 3:- इसके बाद Upgrade to my account पर क्लिक करें

स्टेप 4:- अब Video KYC पर क्लिक करें

स्टेप 5:- फिर आधार कार्ड की जानकारी डालें जैसे की आधार नंबर और आधार कार्ड पर मौजूद नाम को एंटर करें

स्टेप 6:- अब आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर 6 नंबर का OTP आएगा उसे एंटर करें

स्टेप 7:- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करनी है जैसे की आप शादी शुदा है या नहीं, आपके पिता का नाम, आपकी मंथली इनकम और एड्रेस आदि डालने के बाद I declare that पर फिर Proceed पर क्लिक करें

स्टेप 8:- अब Pan नंबर डाल कर Proceed to Video Call पर क्लिक करें

स्टेप 9:- इसके बाद आप Start my video verification पर क्लिक करें

स्टेप 10:- अब सभी ऑप्शन टिक करे फिर proceed पर क्लिक करें

इतना सब कुछ करने के बाद आपकी Video Call पेटीएम अधिकारी से जुड़ जायेगी वह आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछेगा जैसे की आपका नाम, जन्म तारीख, पैन कार्ड नंबर इत्यादि जब आपके सभी जानकारी सही होंगे तो आपका Paytm 1 से 2 दिन में पूरा हो जायेगा

Visit Nearby KYC Store पर पेटीएम KYC करें

इस तरीके से Paytm KYC कराने के लिए आपको नजदीकी किसी Paytm KYC स्टोर पर अपने निजी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि लेकर जाना होगा जिससे आपका Paytm KYC हो सके

KYC At Your Door Step से पेटीएम KYC करें

यह एक ऐसा तरीका है जिससे यदि आप Paytm KYC करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पता Paytm अधिकारी को बताना होता है जिससे Paytm का अधिकारी आपके घर आकर Paytm Account का KYC पूरा करता है इसके लिए भी आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है

Minimum KYC क्या है

Minimum KYC में ग्राहक की ज्यादा जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है इस प्रकार के KYC में, ग्राहक को अपना आधार नंबर या अन्य पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि की जानकारी की जरूरत होती है इस प्रकार के KYC में, ग्राहक की लिमिट और लाभ सीमा सीमित रहती है

Full KYC क्या है

Full KYC प्रक्रिया ग्राहक की अधिक जानकारी और दस्तावेज़ों की मांग करती है इसमें आपको अपना पूरा नाम, पता, आधार नंबर और अन्य विवरण प्रदान करने की आवश्यकता आदि की सत्यापन करने के लिए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है

Full KYC के बाद, आपकी लिमिट बढ़ जाती है और आपको Paytm अकाउंट से अधिक लाभ प्राप्त करने की अनुमति मिलती है

पेटीएम KYC करवाने के फायदे

Paytm KYC करवाने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

  1. अनलिमिटेड लिमिट्स: KYC करवाने के बाद, आपके Paytm खाते की सीमा सीमित नहीं रहती है आप अधिक धन जोड़ सकते हैं, अधिक पैसे भेज सकते हैं और अधिक लेन-देन कर सकते हैं
  2. ऑफलाइन और ऑनलाइन लेनदेन: KYC के बाद, आप Paytm खाते का उपयोग ऑफलाइन और ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकते हैं यह आपको शॉपिंग, बिल भुगतान, ट्रेन यात्रा, होटल बुकिंग, इंटरनेट और मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए Paytm का उपयोग करने की अधिक सुविधा प्रदान करता है
  3. पेमेंट बैंकिंग सेवाएं: KYC के बाद, आप Paytm खाते का उपयोग पेमेंट बैंकिंग सेवाओं के लिए कर सकते हैं आप अपने Paytm खाते का उपयोग नेट बैंकिंग, रुपे-आधार बांक, और अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए कर सकते हैं
  4. कैशबैक और ऑफर्स: KYC कराने पर, आप Paytm कैशबैक ऑफर्स और डील्स का उपयोग कर सकते हैं यह आपको शॉपिंग और बिल भुगतान पर और भी ज्यादा कैशबैक देता है

पेटीएम KYC ना करवाने के नुकसान

Paytm KYC ना करवाने के नुकसान निम्नलिखित हो सकते हैं:

  1. सीमित लिमिट्स: Paytm KYC न करवाने के कारण, आपके Paytm खाते की सीमा सीमित रहेगी आप निर्दिष्ट राशि तक ही पैसे जोड़ सकेंगे, पैसे भेज सकेंगे और लेन-देन कर सकेंगे इससे आपको अपनी वित्तीय गतिविधियों में सीमितता होगी
  2. ऑफलाइन और ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता: Paytm KYC नहीं करवाने के कारण, आपको कुछ ऑफलाइन और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने में दिक्कत हो सकती है। कुछ व्यापारी और वेबसाइटों पर Paytm KYC करवाने की आवश्यकता हो सकती है और आपको उनसे सेवाएं प्राप्त करने के लिए KYC करवानी पड़ सकती है
  3. सुरक्षा में कमी: Paytm KYC नहीं करवाने के कारण, आपके खाते की सुरक्षा पर कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं KYC करवाने से पहले, आपके पेमेंट और वित्तीय गतिविधियों की सुरक्षा में अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है
  4. ऑफर्स और छूट: कई ऑफर्स, कैशबैक और डील्स Paytm KYC ग्राहकों के लिए ही होते हैं KYC नही करवाने पर आपको ऐसे ऑफर्स नही मिलते हैं

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

आज इस आर्टिकल में आपने सीखा की किस प्रकार आप Paytm KYC कर सकते है इसके अलावा किस प्रकार की Paytm KYC आपके लिए सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होगी

अगर आपने इस आर्टिकल की मदद से अपने लिए एक बेहतर तरीका Paytm KYC करने का खोज लिया है तथा अपने KYC प्रोसेस को पूरा कर लिया है तो अब इस आर्टिकल को उन लोगो तक जरुर पहुचाएं जो की अपने Paytm KYC पूरा करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है

वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में आपको Paytm KYC से जुडी सभी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके दिमाग इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment