Debit Sweep क्या है? Debit Sweep Meaning in Hindi

बैंकिंग के क्षेत्र में आये दिन बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए नए Scheme लाती रहती है जिससे की खाताधारको को कुछ आवश्यक लाभ प्रदान किया जा सके अभी हाल ही में लगभग सभी बैंकों ने एक नयी Scheme अपने खाताधारकों के बीच रखा जिसे की Auto Debit Sweep का नाम दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन कुछ लोगो को Debit Sweep या Auto Sweep के बारे में उचित जानकारी नहीं है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Debit Sweep क्या है, Debit Sweep Meaning in Hindi के बारे में पुरे विस्तार से बतायेंगे इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बतायेंगे किस प्रकार आप Auto Debit Scheme की मदद से आप अपने पैसे को निवेश करके अपने Saving Account से भी ज्यादा ब्याज दर कमा सकते है

debit sweep meaning in hindi

लगभग सभी बैंक आपको Saving Account में 2 से 5 फीसदी का ब्याज देती है लेकिन अगर आप उसी पैसे का FD (Fixed Deposit) करवाते है तो आपको 4 से 7 फीसदी दर के हिसाब से ब्याज मिल जाता है लेकिन FD के साथ एक समस्या ये है की आप इसे एक निश्चित समय से पहले अपने पैसे को Withdraw नहीं कर सकते है लेकिन हम इस Auto Debit Sweep के इस आर्टिकल में FD की बात क्यों कर रहे है क्योंकि Debit Sweep भी कुछ इसी तरह का Scheme है लेकिन ये FD से कई मामलो में बेहतर है इसे अभी हम विस्तार से समझेंगे

Auto Debit Sweep क्या है?

आपको Auto Debit Sweep Meaning in Hindi को समझने से पहले आपका ये जानना अति आवश्यक है की अलग अलग बैंक में इस Scheme को अलग अलग नामों से लिस्ट किया गया है जैसे की SBI बैंक में Saving Plus Account, वहीं ICICI बैंक में Money Multiplier, Bank of India में इसे Saving Plus Scheme और HDFC बैंक में Sweep in Facility का नाम दिया गया है मुख्यतः इसे Debit Sweep और Auto Sweep का नाम से जाना जाता है

इस Scheme के अंतर्गत आपके Saving Account को एक Deposit Account से जोड़ दिया जाता है तथा आपके खाते में एक निश्चित धनराशी की सीमा तय कर दी जाती है अब जब भी आपके खाते में उस निश्चित सीमा से ज्यादा पैसे होते है तो वो खुद से ही आपके Fixed Deposit में ट्रान्सफर हो जाते है जिसे Auto Sweep Out कहा जाता है ऐसा होने से अब आप अपने Saving अकाउंट से ज्यादा ब्याज दर उसी पैसे पर कमा पाते है

उदहारण के लिए मान लीजिये की आपने अपने SBI बैंक के Saving Account को Auto Debit Sweep Scheme के अंतर्गत अपग्रेड कर लिया और आपने निश्चित धनराशी की सीमा 50000 रुपये तय की है और आपके खाते में 80000 रुपये हो जाते है तो 30000 रुपये आपके Auto Sweep होकर आपके Fixed Account में Transfer हो जायेंगे इस तरह साल के अंत में आपको जो ब्याज मिलेगा वो कुछ इस प्रकार से जोड़ा जायेगा

  • मान लीजिये की Saving Account का ब्याज दर 4% है
  • मान लीजिये की Fixed Deposit का ब्याज दर 7% है

तो अब आपको आपके पैसे के साथ हर साल में कुछ इस तरह का व्यवहार देखने को मिलेगा

50000*4/100 = 2000 (Saving Account)
30000*7/100 = 2100 (Fixed Account)

जैसा की अभी आप देख पा रहे है की Auto Sweep Scheme की मदद से आपने कम रुपये पर भी एक अच्छा ब्याज कमा लिया है जो की आपके Saving Account में मुमकिन नहीं था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Auto Debit Sweep का लाभ कैसे ले सकते है?

अभी तक आप देख पा रहे है इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप इसकी मदद से Saving Account से भी ज्यादा ब्याज दर आप कम धनराशी पर कमा सकते है इसके अलावा आपको ये भी पता होना चाहिए जिस प्रकार Auto Debit Sweep Sheme के अंतर्गत आपके खाते पर एक निश्चित सीमा तय कर दी गयी है ठीक उसी प्रकार आपके Fixed Deposit की धनराशी भी तय होती है

इसलिए जब भी आप अपने Saving Account को इस Scheme के तहत Upgrade करवाने के लिए जाते है उस दौरान Multi FD विकल्प को जरुर चुने इससे आप एक ही Account में कई सारे FD Account का फायदा ले सकते है जिससे आप अपने पैसे पर और भी बेहतर तरीके से ब्याज कमा सकते है

Auto Debit Sweep इस्तेमाल करते समय कुछ बातों ध्यान रखे

आपको Auto Debit Sweep अकाउंट के बारे में आपको वैसे तो अभी तक काफी जानकारी मिल चुकी है लेकिन इस बात का ध्यान रखना आपके लिए अति आवश्यक है की अगर आपने अपने Saving Account को Auto Sweep Scheme के तहत अपग्रेड किया है तो आपने जो निश्चित धनराशी की सीमा तय कर रखी है सबसे पहले आप अपने खाते में उस सीमा से ज्यादा पैसे जरुर रखे

अगर आपके खाते में आपके निश्चित किये गए सीमा से पैसे कम हो जाते है तो आपकी FD में जमा (Sweep in) हुए पैसे वापस आपके सेविंग अकाउंट में आ जाते है जिसे Sweep Out भी कहा जाता है

Auto Debit Sweep का पैसा कैसे निकाले?

अभी तक आपको पता है की Fixed Deposit में डाले गए पैसे को एक निश्चित अवधि के बाद ही निकल सकते है लेकिंन अगर आप Debit Sweep Scheme के तहत अपने पैसे का निवेश करते है तो इसे आप जब आपको जरुरत हो तब इस पैसे का Withdrawl कर सकते है

इसके लिए आप बैंक की शाखा में जाकर या अपने ATM Card के मदद से भी पैसे को निकाल सकते है अथवा आप बैंक में जाकर सामान्य तरीके से जिस प्रकार अपने सेविंग अकाउंट से पैसे निकालते है ठीक वैसे ही आप Auto Debit हुए पैसे को भी निकाल सकते है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की Debit स्वीप का मतलब क्या होता है इसके अलावा आप किस प्रकार इस बैंकिंग स्कीम का फायदा उठाकर अपने मूलधन पर अच्छा ब्याज कमा सकते है किस प्रकार आपका पैसा Auto Sweep होता है

तो अगर आपको Debit Sweep Meaning in Hindi के बारे में समझ चुके है तो अब आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की बैंक में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए ऑटो स्वीप फैसिलिटी के बारे में जानना चाहते है

वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में Debit Sweep से जुडी सभी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment