आज हम जानेंगे ATM पिन कैसे बनाए क्योंकि आज लगभग सभी लोगों का बैंक अकाउंट है और सभी खाताधारक ATM Card अप्लाई करते हैं लेकिन ATM Card आने के बाद कुछ लोग ATM का प्रयोग नहीं कर पाते हैं क्योंकि इसके प्रयोग करने से पहले ATM का पिन बनाना पड़ता है लेकिन ATM का पिन कैसे बनाए इसके बारे में पता ही नही होता है
मात्र 2 मिनट में बनाए ATM का नया PIN New Trick 2024
लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की किसी भी बैंक का ATM का नया पिन कैसे बनाए और इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएंगे की Mobile से ATM पिन कैसे बनाए कुछ बैंक आपको ATM Card के साथ ही ATM का पिन जेनरेट करके देते हैं लेकिन SBI और HDFC जैसे Bank ATM पिन पहले से जेनरेट नही करते इसके लिए आपको खुद को पिन जेनरेट करना पड़ता है चलिए जानते हैं की ATM पिन कैसे बनाते हैं
Table of Contents
SBI ग्रीन पिन SBI ATM PIN बनाने की सुविधा
SBI के मुख्य ब्रांच ने ATM Card के पिन को आसान करने के लिए SBI ग्रीन पिन की सुविधा शुरू की है जिसमे आप SBI ATM Card को ATM Machine पर जा कर खुद ही पिन को जेनरेट कर सकते हैं जो बोहोत अच्छी और सुरक्षित परिक्रिया है इस परिक्रिया में आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक में रजिस्टर्ड Mobile नंबर अनिवार्य है
ATM Machine की मदद से ATM Card का नया PIN बनाए
ATM Card का नया पिन बनाने के बोहोत से तरीके हैं लेकिन ATM Machine पर जा कर ATM Card का नया पिन बनाने का तरीका बिलकुल आसान है जिससे आप बिना किसी परेशानी के ATM का पिन बना सकते हैं लेकिन ATM Machine पर नया पिन कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना जरूरी है तो चलिए जानते हैं
- सबसे पहले आप किसी नजदीकी ATM Machine पर अपना ATM Card लेकर जाएं
- फिर अपने ATM Card को ATM Machine में लगाएं लेकिन (ध्यान रहे ATM Card के चिप वाले हिस्से को अंदर और ऊपर के तरफ रखें)
- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे Domestic और International आप Domestic वाले पर क्लिक करें
- फिर इसके बाद Language (भाषा) सेलेक्ट करें जिसमें हिंदी और English दो ऑप्शन मिलेंगे
- भाषा चुनने के बाद आपके सामने बोहोत से ऑप्शन आयेंगे जिसमें आप Pin Generation के ऑप्शन को चुने
- इसके बाद आप अपना Account Number (खाता संख्या) को ATM Machine में एंटर करें और press if correct पर क्लिक करें
- फिर इसके बाद Bank में लिंक मोबाइल नंबर को ATM Machine में एंटर करें और press if correct पर क्लिक करें (ध्यान रहे उस समय Bank में लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है)
- फिर कुछ समय बाद आपका प्रोसेस पूरा होने पर आपको अपना ATM Card निकाल लेना है
- ATM Card निकालने के बाद आपके Bank में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP (One time password) आएगा जो दो दिन के लिए वैलिड रहेगा
- फिर आप अपना ATM Card को ATM Machine में लगाएं
- इसके बाद आपको फिर से Domestic पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद Language (भाषा) चुने
- Language (भाषा) सेलेक्ट करने के बाद आपको बोहोत सारे ऑप्शन मिलेंगे जुसमे से आप Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने फिर से बोहोत से ऑप्शन आ जायेंगे इस बार आप Pin Change के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर इसके अगले पेज पर आपको 10 से 99 के बीच की कोई दो अंकों की संख्या लिखें और yes पर क्लिक करें ये आपकी प्राइवेसी के लिए होता है
- फिर इसके बाद आपसे Current Pin मांगा जाएगा आपके फोन पर OTP में चार अंक पासवर्ड आया है वही Current Pin में एंटर करें
- इसके बाद आपके सामने New Pin का ऑप्शन आएगा जो आप अपने ATM Card का पासवर्ड रखना चाहते हैं उस चार अंको के नए Pin को एंटर करें
- फिर इसके बाद Re-enter New Pin का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको दुबारा वही Pin एंटर करें जो आप अपने ATM Card का Pin रखना चाहते हैं
- फिर कुछ प्रोसेस के बाद आपके ATM Card का नया पिन बन जायेगा और आप अपना ATM Card वहां से निकल सकते हैं
ऊपर बताए गए सभी Steps (SBI) State Bank of India के ATM का पिन बनाने का है अगर आपका Account (खाता) किसी और बैंक का है तो ऊपर बताए गए Steps का प्रयोग कर सकते हैं
Online Net Banking से नया ATM PIN बनाएं
Net Banking के मध्यम से आप घर बैठे अपने बैंक के ATM Card का नया पिन बना सकते हैं Online ATM पिन बनाने के लिए आपको Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जैसे की अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM पिन बनाना है तो आप SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसके बाद आप बड़ी आसानी से ATM पिन बना सकते हैं चलिए कुछ Steps की मदद से जानते हैं की Online ATM पिन कैसे बनाते हैं
- सबसे पहले State Bank of India के ऑफिशियल वेबसाइट को Open करें
- इसके बाद Personal Banking को लॉगिन करें
- फिर इसके बाद Continue to login पर क्लिक करें
- अगर आपका पहले से ही SBI के Net Banking का Account है तो आप Username, Password और Captcha को एंटर करके सीधा लॉगिन कर सकते हैं
- अगर पहले से आपका कोई अकाउंट नहीं है तो इसके लिए आप नया अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आप New User?Ragister hare/Activate पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के बाद Bank में रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसे एंटर करने के बाद उसे submit करें
- वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद e-service पर क्लिक करें
- इसके बाद ATM card services पर क्लिक करें
- फिर आपको ATM pin generation का ऑप्शन मिलेगा लेकिन उससे पहले आपको New ATM Card Activation पर क्लिक करें क्योंकि ATM Card नया होने के कारण इसका एक्टिवेशन जरूरी है
- फिर इसके बाद आप अपने ATM Card का नंबर एंटर करें और इसके नीचे Card का नंबर Re-enter करें
- इसके बाद Confirm पर क्लिक करें जिसके बाद Bank में रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसे एंटर कर Confirm पर क्लिक करें जिसके बाद आपका ATM Card Active हो जायेगा
- फिर इसके बाद आप e-service पर करें इसके बाद ATM card services पर क्लिक करें और फिर ATM pin generation पर क्लिक करें
- फिर इसके बाद Using One time password पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके Bank में रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर कर submit करें
- Submit करने के बाद कुछ समय इंतजार करने के बाद Continue पर क्लिक करें
- फिर इसके बाद Card नंबर के ऑप्शन के नीचे आपका ATM Card का नंबर लिखा होगा उस पर क्लिक करें और फिर Submit करें
- फिर इसके बाद आपसे बोला जायेगा जो आप अपने ATM Card का पासवर्ड रखना चाहते हैं उसके दो Digit एंटर कर उसे Submit करें
- इसके बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमे आपके ATM के अंत के दो Digits लिखा होगा
- फिर इसके बाद आपने जो भी अपने ATM के दो पिन बनाए है वो और जो SMS में आए दो पिन को एंटर कर उसे submit करें
- इतना करने के बाद आपका नया ATM पिन बन जायेगा
Mobile से ATM PIN कैसे बनाएं
कुछ लोगों का ये सवाल रहता है की Mobile की मदद से ATM पिन कैसे जेनरेट करें SMS की मदद से आप Mobile से ATM पिन बना सकते हैं SMS विधि की मदद से पिन जेनरेट करने के लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड Mobile नंबर से PIN<space>xxxx<space>yyyy लिख कर 567676 पर SMS भेजें
- यहां पर xxxx का मतलब ATM Card नंबर के आखरी चार अंक और yyyy का मतलब आपके अकाउंट नंबर के आखरी चार अंक हैं
- फिर इसके बाद आप SMS के ऑप्शन में Capital letter में PIN लिखें फिर आप देखेंगे कि उसमे कुछ अंक अपने आप ही जुड़ जायेंगे फिर उस मैसेज को 567676 पर Send कर दें
- इसके बाद आपको बैंक से एक OTP (One time password) मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वेलिड रहेगा
- अब आप OTP और ATM Card के साथ किसी नजदीकी ATM Machine पर जाएं और ATM Card को मशीन में लगाएं और Banking के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Pin Generate ऑप्शन से नया पिन बनाएं
ATM पिन बनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
ATM का पिन पर्सनल होता है जो आपके बैंक के साथ जुड़ा रहता है इसी लिए ATM पिन बनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता हैं चलिए जानते हैं कौन कौन से बातों का ध्यान रखना चाहिए
- ATM Card के पिन बनाते समय Mobile पर आया किसी भी प्रकार के मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें
- ध्यान रखें ATM पिन बनाते समय कोई भी आपका ATM पिन ना देखे
- ATM पिन को किसी भी डिवाइस में सेव ना करें
- ATM पिन को किसी भी कागज पर लिखने की गलती न करें
- ATM पिन को किसी से मेल के जरिए शेयर न करें
इसे भी पढ़ें:-
- किसी भी ATM से पैसे कैसे निकालें
- मोबाइल से किसी भी बैंक में खाता खोलें
- बैंक में Debit Sweep का क्या मतलब होता है
- न्यू एटीएम का पिन कैसे बनायें
- FAstag रिचार्ज कैसे करें
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं की आप जाना चुके हैं की किसी भी बैंक का ATM पिन कैसे बनाए ATM पिन बनाने के बोहोत से तरीके मैंने ऊपर बताएं हैं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से ATM पिन जेनरेट कर सकते हैं
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी ATM पिन कैसे बनाए अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग जिसे ATM पिन नही बनाना आता है उनकी मदद हो सके
आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा इसके अलावा अगर इस आर्टिकल के बारे में कोई विशेष जानकारी है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं