नमस्कार दोस्तों! क्या आप जानते हैं Fastag क्या होता है? और सभी बैंक के Fastag Recharge कैसे करें? अगर आप किसी कार्य के सिलसिले से एक शहर से दूसरे शहर आने जाने के लिए टोल प्लाजा पर प्रतिक्षा नहीं करना चाहते हैं तो आप Fastag का प्रयोग आवश्य करें
Fastag Recharge कैसे करें जानिए बिलकुल आसान तरीका 2024
और यदि आपको Fastag क्या होता है? इसका Recharge कैसे करते हैं और कहां कहां से Fastag का Recharge Online कर सकते हैं इसके बारे में नहीं पता है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें इसमें हमने सभी बैंकों के Fastag Recharge कैसे करते हैं के बारे में विस्तार से बताया है
वैसे तो Fastag का Recharge करना बिलकुल आसान है लेकिन इसके बारे में पता ना होने पर आपको यह मुश्किल लगता है और सबसे मुश्किल तब लगता है जब आपको यह पता नही होता है की आपका Fastag किस बैंक से Issue हुआ है
Fastag Recharge करने का सबसे आसान तरीका Fastag App है Fastag Recharge के लिए IMHCL एक ऑफिशियल एप्लीकेशन जहां पर आप किसी भी बैंक से Issue Fastag को Recharge कर सकते हैं
इसमें बैंक की जानकारी ना होने पर भी Fastag का Recharge कर सकते हैं इस App के प्रयोग के लिए सबसे पहले आपको Play Store से इस App को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है चलिए पहले जानते हैं Fastag क्या होता है
Table of Contents
Fastag क्या होता है
FASTag एक Electronic टोल प्रणाली है जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा प्रशासित की जाती है। यह वाहनों के लिए स्वचालित टोल संगठनों में टोल भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
FASTag एक RFID (Redio Identification) Technology का उपयोग करता है जिसमें Vahicle पर लगा एक छोटा सा Chip होता है जिसमें Vahicle की जानकारी और Balance शामिल होते है
यह Chip टोल प्लाजा में टोल बूथ से गुजरते समय Redio Frequency के माध्यम से पहचाना जाता है और टोल भुगतान को ऑनलाइन तरीके से कर देता है इससे वाहनों को वास्तविक समय पर टोल बूथ के पास खड़ा होने की आवश्यकता नहीं होती है
FASTag के माध्यम से टोल भुगतान करने के लिए, वाहन स्थानीय या ऑनलाइन FASTag प्रदाता के पास एक FASTag खाता खोलता है और उसे अपने वाहन पर लगा देता है
Fastag App से Recharge कैसे करें
FASTag App से Recharge करने के लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करें:
- FASTag App को अपने स्मार्टफोन में Install करें और ओपन करें
- App में यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
- अब Recharge Via UPI पर क्लिक करें फिर आपको बहुत से Bank की लिस्ट दिखेगी आप अपने Fastag Provider बैंक का चयन करें
- अब अपने गाड़ी का नंबर एड करें और सबमिट पर क्लिक करें
- इसके बाद आप Validate पर क्लिक करें जहां पर Fastag बैंक आपके गाड़ी के नंबर को वेरिफाई करेगा और वेरिफाई होने पर ग्रीन टिक आ जायेगा
- अब अपना Fastag Recharge Amount भरें और Pay now पर क्लिक करें यहां पर आपको UPI ऐप नजर आएगा आप अपने हिसाब से किसी भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं
HDFC Fastag Recharge कैसे करें
अगर आप एक HDFC Bank के उपभोक्ता हैं और आपके पास HDFC का Fastag है तो आप बड़ी आसानी से इस Bank के जरिए अपने Fastag का Recharge कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको HDFC का ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन करना होगा
HDFC Fastag Recharge करने की विधि
HDFC Fastag को रिचार्ज करने की विधि निम्नानुसार है:
- HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाएं और अपने Fastag खाते में यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करें
- यहां लॉगिन करने के लिए 3 विकल्प मिलते हैं
- User ID
- Wallet ID
- Vahicle Ragistration number
- लॉगिन होने के बाद फ़ास्टैग खाते के डैशबोर्ड पर जाएं और “रिचार्ज” या “टॉप अप” विकल्प का चयन करें
- अब आपके स्क्रीन पर बहुत सारे Wallet no. दिखेंगे आप Wallet no. पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके Vahicle की पूर्णता जानकारी Show होगी
- नीचे आपको Amount Box दिखेगा आप अपनी फ़ास्टैग की रिचार्ज राशि चुनें और Recharge Now पर क्लिक करे
- फिर एक पॉप अप आएगा जिसमें Yes और No का ऑप्शन आएगा आप Yes पर क्लिक करें फिर Payment का पेज खुलेगा
- जिसके बाद आप Credit Card, Debit Card या Netbanking और online banking से पैसे का भुगतान करे भुगतान पूर्ण होने के बाद, आपके फ़ास्टैग खाते में रिचार्जित राशि क्रेडिट होगी
- रिचार्ज होने के बाद, आप अपने फ़ास्टैग का उपयोग कर सकते हैं और यह वाहनों के टोल प्लाज़ा पर स्वचालित रूप से भुगतान करने में मदद करेगा
IDFC Fastag Recharge कैसे करें
अगर आपके पास IDFC का Fastag है तो आप IDFC Bank से अपने Fastag का Recharge कर सकते हैं वैसे तो Fastag Recharge करने के बहुत से जरिए है लेकिन IDFC Bank से Fastag का Recharge करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा
IDFC Fastag Recharge करने की विधि
आपको IDFC Fastag Recharge करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-
- ऑनलाइन रीचार्ज:
- Idfc fastag की आधिकारिक वेबसाइट या आपके बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करें
- Idfc fastag खाता का चयन करें और रीचार्ज विकल्प का चयन करें
- आपके बैंक खाते से रीचार्ज राशि का चयन करें और आवश्यक बैंक विवरण प्रदान करें
- विवरण सत्यापित करें और रीचार्ज की पुष्टि करें
- आपका Idfc fastag खाता ऑनलाइन रीचार्ज हो जाएगा और नया बैलेंस आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा
- ऑफलाइन रीचार्ज:
- Idfc fastag की आधिकारिक वेबसाइट से “रीचार्ज रिटेलर” खोजें और नजदीकी रिटेलर का पता लगाएं
- चयनित रिटेलर के पास जाएं और उन्हें अपने Idfc fastag के लिए रीचार्ज राशि भुगतान करें
- रिटेलर आपके Idfc fastag खाते को रीचार्ज करेगा और आपको नया बैलेंस दिखाएगा
ICICI Fastag Recharge कैसे करें
वैसे तो Fastag Recharge करने के लिए बहुत से तरीके हैं लेकिन आप ICICI Bank के माध्यम से अपने Fastag का Recharge करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका ICICI Fastag होना जरूरी है जिसके बाद आप ICICI Bank के ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन करना होगा
ICICI Fastag Recharge करने की विधि
आपको ICICI Fastag को रीचार्ज करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- ऑनलाइन रीचार्ज:
- ICICI Bank या ICICI Fastag की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- लॉगिन होने के बाद ऊपर की तरफ Menu में Payment के विकल्प को चुने
- इसके बाद आपको Tag ID और Vahicle की जानकारी नजर आएगी और आप उस Tag ID पर क्लिक करें जिस पर Recharge करना चाहते हैं
- फिर आपको Recharge with Amount ऑप्शन के नीचे Box दिखेगा आप उसमें Amount भरें
- इसके बाद Payment का ऑप्शन Show होगा जिसमें आप ICICI Net Banking पर क्लिक करें
- फिर आप Recharge पर क्लिक करे और फिर Paymeng method review पर क्लिक करें
- और अंत में कार्ड no. डाल कर Recharge now पर क्लिक करें
- आपका ICICI Fastag खाता ऑनलाइन रीचार्ज हो जाएगा और नया बैलेंस आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा
- बैंक ब्रांच में रीचार्ज:
- ICICI Bank के किसी शाखा में जाएं और अपने ICICI Fastag खाते के लिए Recharge फॉर्म लें
- फॉर्म में अपनी Fastag खाता जानकारी, Recharge राशि और अन्य आवश्यक जानकारी को भरें
- रीचार्ज राशि का भुगतान करें और अपने बैंक खाते से निकालें
- बैंक कर्मचारी आपके ICICI Fastag खाते को रीचार्ज करेगा और आपको नया बैलेंस दिखाएगा
Axis Fastag Recharge कैसे करें
Axis Bank से Fastag Recharge करने के लिए आपके पास Axis Fastag का होना अनिवार्य है जिसके बाद ही आप Axis Bank से अपने Fastag का Recharge कर सकते हैं इसके लिए आपको Axis Bank के ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन कर एंटर करना होगा
Axis Fastag Recharge करने की विधि
- Axic Bank Fastag की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यूजर नाम और पासवर्ड से उसे लॉगिन करें यहां पर आपको लॉगिन करने के लिए 4 ऑप्शन मिलते हैं
- User ID
- Wallet ID
- Vahicle Ragistration no.
- Mobile no.
- इसके बाद आप Recharge पर क्लिक करें
- अब आप अपने Fastag की Wallet ID पर क्लिक करें और फिर Amount ऑप्शन में अपना Recharge Amount भरें
- Recharge Now पर क्लिक करें और Yes पर क्लिक करें फिर Payment ऑप्शन चुने और Pay कर दें जिसके बाद आपका Recharge ho जायेगा
SBI Fastag Recharge कैसे करें
अगर आपके पास SBI का Fastag है तो आप SBI Fastag से Recharge कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको SBI के ऑफिशियल Website में लॉगिन करना होगा जिसके बाद ही आप SBI Bank से Fastag का Recharge कर सकते हैं
SBI Fastag Recharge करने की विधि
SBI Fastag को रीचार्ज करने के लिए निम्नलिखित विधि का पालन करें:
- SBI Fastag रीचार्ज पोर्टल या SBI इ-क्यू ऐप को खोलें
- अपने खाते में लॉगिन करें या नया खाता बनाएं
- उपलब्ध रीचार्ज विकल्पों में से “Fastag रीचार्ज” या “Tag रीचार्ज” चुनें
- अपना Fastag नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- रीचार्ज राशि को चुनें और भुगतान करें
- रीचार्ज की पुष्टि करें और अपने Fastag को अपडेट करें
- रीचार्ज की पुष्टि प्राप्त होने पर आपका Fastag रीचार्ज हो जाएगा
यदि आपको किसी भी प्रकार की मदद या सहायता की आवश्यकता होती है, तो आप विशेषज्ञ सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
Union Fastag Recharge कैसे करें
Union Fastag को रिचार्ज करने के लिए निम्नलिखित विधि का पालन करें:
- Union Fastag के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या Union Bank of India के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें
- Fastag खाता के लिए लॉग इन करें और Recharge या टॉप-अप ऑप्शन चुनें
- Recharge करने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे बैंक खाता, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट
- आपके चयनित भुगतान विकल्प को चुनें और आवश्यक जानकारी जैसे राशि और बैंक खाता या कार्ड की जानकारी भरें
- दिए गए जानकारी की जांच करें और Recharge की पुष्टि करने के लिए सबमिट या पेमेंट बटन पर क्लिक करें
- चयनित भुगतान विकल्प के अनुसार, आपको अपने खाते से पैसे काटे जाएंगे और आपके Fastag खाते में Recharge हो जाएगा
- Recharge की पुष्टि के बाद, आपको Recharge संबंधित विवरण की पुष्टि करने के लिए ईमेल या SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा
Canra Fastag Recharge कैसे करें
Canara Bank Fastag को रिचार्ज करने के लिए निम्न सरल विधि का पालन करें:
- Canara Fastag Recharge के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और ID password से साइट में लॉग इन करें।
- लॉगिन होने के बाद Recharge या Top-up विकल्प का चयन करें।
- Recharge करने के लिए उपलब्ध भुगतान विकल्पों में से एक का चयन करें, जैसे बैंक खाता, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट।
- आवश्यक विवरण जैसे राशि और भुगतान विकल्प के अनुसार बैंक खाता या कार्ड विवरण भरें।
- विवरण की जांच करें और “Submit” या “पेमेंट” बटन पर क्लिक करें।
- चयनित भुगतान विकल्प के अनुसार, आपके खाते से पैसे कटेंगे और आपके Canara Bank Fastag खाते में रिचार्ज हो जाएगा।
- रिचार्ज की पुष्टि के बाद, आपको रिचार्ज संबंधित विवरण की पुष्टि के लिए ईमेल या SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
Bank of Baroda Fastag Recharge कैसे करें
- Bank of Baroda Fastag Recharge के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर उसे लॉगिन करें
- अब Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें और Tag ID का चयन करें
- फिर Recharge अमाउंट को एंटर करें और फिर Pay कर दें
- Payment Option में Net Banking, Credit Card और Debit Card से Pay करें
- जिसके बाद आपका Fastag Recharge हो जायेगा
Bank से किसी भी Fastag को Recharge करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है और यदि आप अपने Fastag को जल्दी से Recharge करना चाहते हो तो UPI से किसी भी बैंक के Fastag का Recharge आसानी से और बहुत जल्दी हो जायेगा
इसे भी पढ़ें:-
- Debit Sweep का मतलब क्या होता है
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप
- किसी भी सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें
- मोबाइल में कॉल बर्रिंग का क्या मतलब होता है
- नया एटीएम पिन कैसे बनाये आसान तरीका
आज आपने क्या सीखा
मैं आशा करता हूं की आपको Fastag को Recharge करने की सभी प्रक्रिया आप जान चुके हैं और अलग अलग बैंकों के Fastag को कैसे Recharge किया जाता है इसके बारे में भी जान चुके हैं
आप अपने Fastag के हिसाब से किसी भी बैंक से या Net Banking से अपने Fastag का Recharge कर सकते हैं
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख पढ़ने में पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी Fastag Recharge कैसे करते हैं इसके बारे में बताएं
अगर आपके मन में कोई सवाल या इस लेख के समंध में कोई विचार है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद