कॉल बारिंग क्या होता है (Call Barring Meaning in Hindi)

आज हम जानेंगे Call Barring क्या होता है Call Barring Barring Meaning in Hindi आपको Mobile Phones में ऐसे बहुत से फीचर देखने को मिल जायेंगे जिस के बारे में आपको पता ही नहीं होता है इसीलिए आज हम जानेंगे की Call Barring को Activate और Deactivate कैसे करें वैसे तो आप ये बात जानते ही हैं की आज के समय में मोबाइल फोन सभी कि जरूरत बन चुकी है या फिर ये कहना कोई गलत नहीं है कि मोबाइल मनुष्य के जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन चुकी है जिसको अपने से अलग करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।

आज का जो हमारा यह युग है इसमें ऐसा कोई भी नहीं है जिसको अपने मोबाइल को इस्तेमाल करना ना आता हो और इसके फीचर के बारे में ना पता हो।ऐसे कुछ लोग हो सकते हैं जिन्हें अपने फोन के कुछ फीचर से अनजान रहते हैं। जिन्हे ये नहीं पता होता है कि वह अपने फोन में क्या-क्या कर सकते हैं।

आज में ऐसे ही एक फीचर के सम्बन्ध में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहा हूं। जिस को Call Barring के नाम से जाना जाता है।

Call Barring in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह हो सकता है कि कितने ही लोग इसके बारे में जानते हो और उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस का नाम ना सुना हो और अपने फोन में इस फीचर को कभी देखा भी ना हो।

अगर आपको इस फीचर के बारे में जानकारी चाहिए या फिर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

अब जानते हैं कि यह Call Barring क्या होता है? और इसे On या फिर Off कैसे किया जाए?

Call Barring क्या है

यह एक ऐसा फीचर है जिस कि मदद से आप कोई भी Incoming और Outgoing Calls को रोक सकते हैं। आपको Call Barring का मतलब तो अच्छे से पता होगा। इसका मतलब है कि आपके मोबाइल पर आने और जाने वाली किसी भी कॉल पर रोक लगाना।

आपको यह फीचर आपके फोन में ही मिल जाएगा जो कि आपके फोन के Dialpad में होता है। आपको इस फीचर में चार ऑप्शन मिलते है और यह ऑप्शन अलग-अलग समय में काम आते। इस ऑप्शन के नाम कुछ इस तरह हैं;

  • All Outgoing Call
  • International Outgoing Call
  • All Incoming Call
  • Incoming Call While Roaming

आपको कॉल बैरिंग में आपको यही चार ऑप्शन मिलेंगे। जिस को आप जरुरत के समय On करके इसका सही लाभ ले सकते है अब हम जानेंगे कि इन सभी ऑप्शन्स कि जरूरत कब-कब पड़ती है और इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

All Outgoing Calls

यह जो ऑप्शन है इसकी जरूरत उस समय पड़ती है जिस समय आपके गैर-हाजरी में आपके फोन से कोई बात करता है या फिर आपको कोई कारणवश बिना मोबाइल के जाना पड़े और आप यह चाहते हैं कि आपके फोन से कोई भी किसी को भी फोन ना कर पाए।

उस समय इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से आपके सारे Outgoing Call मतलब कि आप जिसको भी फोन लगाओगे वह रोक दी जाएगी। जिससे की कोई भी आपकी इच्छा के विरुद्ध कोई भी Call नहीं कर पायेगा

International Outgoing Calls

आज भले ही सभी सिम ऑपरेटर ने अपने प्लान में अनलिमिटेड नाम तो जोड़ दिया है लेकिन ये पैक भी सिर्फ भारत के अन्दर ही काम करता है ऐसे में अगर आपके फ़ोन आपके फ़ोन में अनलिमिटेड प्लान को छोड़कर कुछ Extra Talktime है तो ऐसे में अगर आपके फ़ोन से कोई या फिर गलती से आपसे ही इंटरनेशनल call लग जाती है तो ऐसे में आपके काफी पैसे कट जायेंगे

इससे यह स्पष्ट होता है कि आपके फोन से विदेश में कोई भी फोन नही कर सके। इस ऑप्शन का इस्तेमाल उस समय करते है जब आपके फोन में इंटरनेशनल कॉल करने का पैक ख़तम हो जाए और आपको ऐसे सिम्पल कॉल करने में पैसे ज्यादा लगते हो उस समय इस ऑप्शन को इस्तेमाल करते है।

All Incoming Calls

इन सभी ऑप्शन्स में से इस ऑप्शन कि जरूरत हमको ज्यादा पड़ती है। अब आप सोचोगे की यह कैसे। मैं आपको यह उदाहरण के साथ अच्छी तरह से समझाता हूं।

मान लीजिए अगर आपको कोई बार-बार फोन कर रहा हो और आप चाहते हैं कि उस का फोन आपके फोन पर नहीं आना चाहिए तो आपके दिमाग में आएगा कि क्यूं न इसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दें।

अब हो सकता है कि वह किसी ओर नंबर से फोन करना शुरू कर दे या फिर ये भी हो सकता है कि आप किसी जरूरी काम से बाहर गए हो ओर आप सोचो कि मेरे को किसी का भी फोन ना आए पर उसी समय आपको इंटरनेट का भी प्रयोग करना हो उस समय भी इस ऑप्शन कि जरूरत पड़ती है

Incoming Call While Roaming

जब आप इस ऑप्शन को ऑन करते है तो बस इसका काम यह होता है कि जब आप अपने सिम के लोकल नेटवर्क में होते हैं जैसे कि आप ने कहीं से सिम खरीदी चाहे वो पंजाब हो चाहे यूपी हो आपका कॉल वहीं आएगा।

अगर आप अपने उस लोकल एरिया से कहीं दूर रोमिंग एरिया में चले जाते हो तो आपको आपके फोन में Incoming Call आना बन्द हो जाएगा।

अब आप यह तो अच्छे से जान ही चुके होंगे कि किस समय किस ऑप्शन कि जरूरत पड़ती है अब यह जानेंगे की इन सब के क्या क्या फायदे हो सकते।

सबसे पहले आपको ये बता दूं कि यह जितने भी ऑप्शन मैंने आपको बताएं हैं वह अपने आप में ही बहुत जरूरी है और इनके फायदे भी हैं। जैसे कि:-

Internation Call को रोकने से आपको यह फायदा होगा कि कोई कितना भी कोशिश कर ले लेकिन जब तक आप इस ऑप्शन को Off नहीं कर देते तब तक कोई भी इंटरनेशनल कॉल नहीं कर सकता।

दूसरा इस से आपके पैसे कि भी बचत भी होगी चूंकि आप जानते ही है कि अगर आप कहीं विदेश में बिना इंटरनेशनल पैक के साथ फोन करते हैं तो ज्यादा पैसे कटते हैं।

Outgoing Call को रोकने से कोई भी आपके फोन से आपकी इजाजत के बिना कहीं भी कॉल नहीं सकता।

Incoming Call इसका सबसे ज्यादा प्रयोग होता है चूंकि अगर हम कोई मीटिंग मै रहते है या फिर आप चाहते हैं कि आपके फोन पर कोई कॉल ना आए पर आप उसी समय इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Call Barring को On या Off कैसे करें

अगर आपको इस फीचर का लाभ उठाना है या फिर इसे ऑन करना हो तो आपको सबसे पहले आपके डायल पैड में जाना होगा वैसे तो यह हो सकता है कि अलग अलग फोन में Call Barring के लिए अलग तरीका हो सकता है।

डायल पैड में जाने के बाद आपको नीचे कि ओर Left Side में एक Menu Baar होगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें, Advance सेटिंग में जाएं।

फिर Call Barring पर क्लिक करें जिस से आपके सामने सभी ऑप्शन खुल जाएंगे जिस को अपनी मर्जी से ऑन कर सकते हैं।ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपसे एक Barring Password मांगेगा जो कि चार नंबर का होगा। आपको बता दूं कि जो आपके फोन का Default Code है वही आपके Barring का password है।

Call Barring का पासवर्ड कैसे बदलें

Call Barring का पासवर्ड बदलना बहुत ही आसान है। बस आपको करना इतना ही है कि आप जैसे Call Barring पर क्लिक करते हो तो आप ने देखा होगा की उन चार ऑप्शन में से सबसे नीचे एक पांचवां ऑप्शन भी होता है।

जिस पर Change Password लिखा होगा आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जिस मे पहले में लिखा होगा Current password। जो आपके फोन का Default Code है उस को वहां पर आपको टाइप करना होगा।

इसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड टाइप करना होगा और फिर नया पासवर्ड कन्फर्म टाइप करना होगा। इसके बाद आपको टिक के निशान पर क्लिक करना होगा। जिस के बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा।

इसे भी पढ़े

आज अपने क्या सीखा

आपने देख ही लिया कि कितना आसान था Call Barring का इस्तेमाल करना और उस को On/Off करना। आज आपने Call Barring क्या है वो भी अच्छे से सीख लिए है।

मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होती इसे शेयर करना ना भूले।

अगर आपको Call Barring के सम्बन्ध में कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट के के पूछ सकते हैं।

हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment