Safe Mode कैसे हटायें [Problem Solved 100%] – Safe Mode OFF कैसे करें

एंड्राइड फ़ोन में Safe Mode को फ़ोन की सुरक्षा के लिए दिया गया था लेकिन आजकल लोग इस फीचर के एक्टिवेट हो जाने के कारण काफी ज्यादा परेशान रहते है इसकी मुख्य वजह ये है की इस दौरान फ़ोन में किसी भी प्रकार की कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन काम नहीं करती है ऐसे में मोबाइल यूजर को ऐसा लगता है की उनका मोबाइल फ़ोन ख़राब हो गया है

लेकिन आप बिलकुल भी घबराएँ नहीं आपका फ़ोन पूरी तरह से सुरक्षित है इस अर्टिकल में मै आपको Safe Mode को हटाने के तीन काफी आसान तरीके बताऊंगा क्योंकि अलग-अलग मोबाइल में Safe को ON या OFF करने का तरीका अलग-अलग होता है इसलिए इन तरीको की मदद से आप किसी भी मोबाइल से Safe Mode को काफी आसानी से हटा पाएंगे इस तरह आपको Safe Mode कैसे हटाये इस सवाल का जवाब भी मिल जायेगा जिसकी वजह से आप भविष्य में कभी भी Safe Mode को OFF कर पाएंगे

मै आपको ये भी बताऊंगा की कैसे आपके फ़ोन में Safe Mode ON हुआ है दरअसल Safe Mode का गलती से ON होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप मोबाइल को Switch OFF करने की कोशिश करते है वहीं पर आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आप अपने फोन में Safe Mode को ON कर लेते है

Safe mode kaise hataye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन फ़िलहाल आपके फ़ोन में Safe Mode ON है तो आगे बढ़ते हुए हम Safe Mode क्या है इसका क्या उपयोग है आखिर किस प्रकार Safe Mode को अपने फ़ोन से Deactivate करते है आखिर इस फीचर को सभी एंड्राइड फ़ोन में क्यों दिया जाता है इन सबके बारे में विस्तार से जानेंगे

Safe Mode क्या होता है

दरअसल Safe Mode फ़ोन की सुरक्षा के लिए Android द्वारा दिया गया एक बेहतरीन फीचर है जो की समय आने पर काफी ज्यादा काम आता है

इस फीचर की मदद से आप अपने Mobile Hang Problem से बचाने के साथ साथ अपनी मोबाइल बैटरी की खपत को भी कम कर सकते हो इतना ही नहीं अगर आपका फ़ोन किसी वायरस की वजह से इन्फेक्टेड है तो आप Safe Mode की मदद से अपने फ़ोन को सुरक्षित कर सकते हो

अगर आपके फ़ोन में कुछ Apps अगर ढंग से काम नहीं कर रहे है या फिर कोई भी ऐसी Third Party Application है जो की Uninstall नहीं हो रही है तो आप Safe Mode को अपने फ़ोन में On करके उस App को Uninstall कर सकते हो

जब Safe Mode आपके फ़ोन में ON होता है उस दौरान आपके फ़ोन में Install सभी Third Party Application काम करना बंद कर देते है अभी आपने देखा की Safe Mode एंड्राइड फ़ोन में दिया गया कितना जबरदस्त फीचर है लेकिन अभी आपने इसे गलती से यानि की अनजाने में इस फीचर को ON कर दिया है लेकिन आपका ये समझना भी बहुत जरुरी है की आखिर ये आपके फ़ोन में ON कैसे हुआ ताकि आपको ये समझने में काफी आसानी हो की Safe Mode को कैसे हटाया जाता है

Safe Mode को On कैसे करें

सबसे पहले आप ये समझने की कोशिश करेंगे की आखिर ये आपके फ़ोन एक्टिवेट कैसे हुआ है जिससे आप इस फीचर का उपयोग सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही करें ना की इस फीचर को लेकर परेशान हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Safe Mode आपके फ़ोन में इन्हीं दो तरीको से एक्टिवेट किया जा सकता है जिसके बारे में मै नीचे बता रहा हूँ लेकिन अगर आपको तुरंत पहले Safe Mode कैसे हटाये के बारे में जानना है तो आप थोड़े से नीचे इस पोस्ट स्क्रॉल करें लेकिन अगर आप इसको अच्छे से समझना चाहते है इसे भविष्य में इस्तेमाल करना चाहते है तो ध्यान से सभी स्टेप्स को देखें

पहला तरीका #1:

अपने फोन में Safe Mode को ON करना बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में Power बटन को दबाकर रखना है ठीक उसी प्रकार जैसा की आप जब अपने फोन को स्विच ऑफ करने कि कोशिश करते है अब आपको यहाँ पर कुछ बटन दिखाई देंगे जैसे की Power off, Restart Button इत्यादि लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की जिस Power off के बटन को दबाने से आपका फ़ोन Switch OFF हो जाता है उसी बटन को अगर आप 7 से 10 सेकेंड के लिए दबा कर रखे तो आपके सामने एक Promt आ जायेगा

जिसमे आपको Reboot to Safe Mode को ON करने का विकल्प दिखाई देगा आप जैसे ही OK के बटन पर क्लिक करोगे आपके मोबाइल में Safe Mode ON हो जायेगा इसे आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की मदद से काफी अच्छे से समझ पाएंगे

safe mode on kaise kare

मुमकिन है की इसी तरीके से आपके मोबाइल में Safe Mode ON हुआ हो लेकिन कुछ मोबाइल में Safe Mode ON करने का तरीका बिलकुल अलग है जिसके बारे में मैंने आपको नीचे Safe Mode को ON करने के दुसरे तरीके में बताया है

दूसरा तरीका #2:

अगर Safe Mode को ON करने के पहले तरीके ने आपका काम नहीं किया है तो आपको मायूस होने जरुरत नहीं है मै आपको Safe Mode को ON करने का दूसरा तरीका भी बता रहा हूँ

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन को Switch OFF करे
  2. जब आपका फ़ोन Switch OFF हो जाये तो अब आपको अपने फ़ोन का Power Button को दबाकर रखना जैसे ही आपके फ़ोन के कंपनी का Logo आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे अब आपको पॉवर बटन को छोड़कर Volume Down को बटन दबाकर रखना है
  3. जैसे ही अब आपका फ़ोन खुलेगा होगा आपके फ़ोन में Safe Mode ON हो चूका होगा

अभी तक आपने किसी भी मोबाइल में Safe Mode ON कैसे होता है इसके बारे जानकारी पूरी जानकारी प्राप्त की अब आप देखेंगे की कैसे आप अपने फ़ोन में Safe Mode OFF करेंगे

Safe Mode कैसे हटाये

यहाँ पर मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Safe Mode को हटाने का तरीका अलग-अलग फ़ोन में अलग-अलग हो सकता है इसलिए मै आपको Safe Mode को हटाने के तीन से चार तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी फ़ोन से Safe Mode को काफी आसानी से Off कर सकते है

लेकिन ज्यादातर फ़ोन में Safe Mode को हटाने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर लें तो अभी अपने फ़ोन से Safe Mode को तुरंत हटाने के लिए अपने फ़ोन में पॉवर के बटन को दबाओ और अपने फ़ोन को रीस्टार्ट के बटन पर क्लिक करके रीस्टार्ट कर लो

लेकिन कुछ फ़ोन में आपको Restart का बटन ही देखने को नहीं मिलता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है वैसे तो MI Redmi और Infinix, Samsung, Lenovo, Huawei इत्यादि फोनों में यही तरीका काम करता है लेकिन अगर आप इनके पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हो तो आप नीचे दिए हुए कुछ और तरीको का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से Safe Mode को 100% हटा सकते हो

दूसरा तरीका #2:

अगर आप Samsung का फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है या फिर कोई ऐसा फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हो जिसमे पॉवर के बटन को दबाने के बाद आपको रीस्टार्ट का विकल्प ही नहीं दिख रहा है तो ऐसे में आप Safe Mode को हटाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो

अपने फ़ोन में दिए गए Power बटन और Volume Down के बटन को 5 सेकंड के लिए एक साथ दबाकर रखे ऐसा करने से आपका फ़ोन रीस्टार्ट होने लग जायेगा जैसे ही आपका फ़ोन फिर से चालू होगा वैसे ही Safe Mode आपके फ़ोन से हट जायेगा

अभी तक मै आपको Safe Mode को Off करने के दो तरीके बता चूका हूँ लेकिन अगर इसके बावजूद भी आपके फ़ोन में Safe Mode Disable नहीं होता है तो आप नीचे दिए गए एक और आसान से तरीके को आजमा सकते है

तीसरा तरीका #3:

अपने फ़ोन को Restart करने के बावजूद भी अगर आपके फ़ोन में Safe Mode बंद नहीं हुआ है तो एक बार आप अपने Notification Panel को नीचे की तरफ खिसकाकार देखे कुछ फ़ोन में Safe Mode के ON होने के बाद उनके Notification Panel में ही Safe Mode को हटाने का विकल्प मिल जाता है

अगर आपको भी नीचे दिए तस्वीर की तरह अपने Notification Panel में देखने को मिल रहा है तो आप सिर्फ (Tap here to turn off Safe mode) पर एक बार क्लिक करें इतना करते ही आपके फ़ोन से Safe Mode OFF हो जायेगा

Safe mode kaise hataye samsung

मुझे लगता है की अब तक आपने अपने फ़ोन से Safe Mode को 100% हटा ही लिया होगा लेकिन कुछ ऐसे Old Phone या फिर किसी ऐसी कंपनी का फ़ोन आपके पास है जिसका कभी भी कोई अपडेट तक नहीं मिलता है तो आपको ये नीचे दिए गए आखिरी के दो तरीके को इस्तेमाल करने की जरुरत है

चौथा तरीका #4:

अपने फ़ोन से Safe Mode को हटाने के लिए अभी तक आपने तीन सबसे आसान से तरीकों के बारे में जाना जिसकी मदद से अभी तक 95 प्रतिशत लोगो ने अपने फ़ोन में Safe Mode को OFF कर लिया होगा ये तरीका आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है इसलिए आगे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए तरीके को अच्छे से फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन को Switch OFF करें
  2. अब अपने फ़ोन में दिए Power Button को दबाये
  3. जब आपको अपने मोबाइल कंपनी का Logo दिखने लगे तो Power Button को छोड़ दे
  4. अब जल्दी से Volume Down वाले बटन को कुछ सेकंड के लिए दबा कर रखे
  5. अब थोड़े देर में आपका फ़ोन अपने आप ON होगा और Safe Mode OFF हो जायेगा

अभी आपने अगर इस तरीके को अच्छे से फॉलो किया है तो मुझे उम्मीद है की अभी तक आपके फ़ोन से Safe Mode हट चूका होगा वैसे आज आपने Safe Mode को हटाने के कई तरीके जाने अब आप भी आसानी से किसी भी फ़ोन से Safe Mode को हटा सकते हो

लेकिन आने वाले समय में हो सकता है मोबाइल की कुछ अन्य कंपनी या फिर किसी मोबाइल कंपनी के अपडेटेड मॉडल आये तो हो सकता है की ऐसे फ़ोन में Safe Mode को हटाने का तरीका अलग हो ऐसे में आप गूगल बाबा की सहायता ले सकते हो

Tip: तुरंत अपने फ़ोन का Safe Mode हटाने के लिए अपने फ़ोन का नाम और मॉडल नीचे हमें कमेंट में बताये

गूगल की सहायता से Safe Mode कैसे हटाये

अगर किसी फ़ोन में ऊपर दिया गया तरीका काम नहीं करता है तो अगले 2 मिनट में गूगल बाबा की सहायता से आप अपने फ़ोन का Safe Mode हटा पाओगे और ये एक ऐसा तरीका है जिससे किसी भी फ़ोन से Safe Mode को काफी आसानी से हटा सकते है

लेकिन इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन का नाम और मॉडल पता होना चाहिए और इसकी जानकारी आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर About Phone के अन्दर देख सकते हो अब अगर आपको अपने फ़ोन का नाम और मॉडल पता चल चूका है अब आप आगे बढ़ सकते हो

आप अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र खोल ले ज्यादातर फ़ोन में आपको Chorme Browser ही देखने को मिलेगा तो आप अपने फ़ोन में Chorme Browser को खोल ले और नीचे दिए तरीके का अनुसरण करें

Exit Safe Mode + Mobile Company Name + Model Number

जैसे की मान लीजिये आपके पास Redmi 9A फ़ोन है तो आप Exit Safe Mode Redmi 9A लिखकर सर्च करेंगे अब आपको पहले नंबर पर दिए गए लिंक को खोलना है और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

अगर आप फ़ोन इतना ज्यादा इस्तेमाल करना नहीं जानते है तो आप हमें नीचे कमेंट कर के अपने फ़ोन की पूरी डिटेल बताये हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे

Congratulations अब आपके फोन में Safe Mode Disable हो चुका है और इसी के साथ आपने Safe Mode को off करना भी सीख लिया है

चलिए अब जानते है कि इसका क्या इस्तेमाल है और आप कब कब इसका उपयोग कर सकते है और Safe Mode को On कैसे करते है

Safe Mode का क्या उपयोग है

इसका सबसे ज्यादा उपयोग मोबाइल फ़ोन में Security को बढ़ाने के लिए करते है

जैसे कि अगर आपको लगता है कि आपके फोन से कोई भी किसी प्रकार का डाटा चोरी कर रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

इतना ही नहीं अगर आपको किसी भी Third Party Application कि वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप इसके इस्तेमाल से उस दिक्कत को हल कर सकते है

अगर आपका फोन हैंग कर रहा है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और हां एक खास बात जब आपके फोन में Safe Mode Activate होता है उस दौरान आपका फोन बैटरी कि खपत भी बहुत कम करता है क्योंकि उस दौरान आपके फ़ोन में मौजूद सभी Third Party Application बंद होते है

तो आप इसका उपयोग अपने फोन की बैटरी बचाने के लिए भी कर सकते है

Safe Mode कैसे हटाये से जुड़े कुछ अन्य सवाल [FAQ]

एंड्राइड फ़ोन में Safe Mode On करना सुरक्षित है

जी हाँ इस फीचर को आपके फ़ोन की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है अपने फ़ोन में Safe Mode को On करने से आप कई समस्याओं का निवारण कर सकते है

Safe Mode हमारे फ़ोन से हट गया है या नहीं कैसे पता करें

अगर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कहीं भी Safe Mode लिखा हुआ दिखाई नही दे रहा है इसका मतलब ये है की आपके फ़ोन से Safe Mode हट गया है इसके अलावा अगर आपके फ़ोन में Third Party Application काम कर रहे है इसका मतलब भी आपके फ़ोन से Safe Mode हट चूका है

Safe Mode को हटाने के कुल कितने तरीके है

ज्यादाटार Safe Mode को हटाने के लिए 3 तरीके ही काम करते है इसके अलावा किसी पुराने मॉडल में इन तरीकों का बदलना संभव है

इसे भी पढे

आज आपने क्या सीखा

जैसा कि आज आपने सीखा की Safe Mode क्या है और Safe Mode कैसे हटाये और एंड्रॉयड फोन में इसका क्या इस्तेमाल है तथा इसे आप किस तरह से ऑन या ऑफ कर सकते है

उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिससे कि उन्हें भी इसके बारे में पता चले

और अगर आपका Safe Mode से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

8 thoughts on “Safe Mode कैसे हटायें [Problem Solved 100%] – Safe Mode OFF कैसे करें”

    • waise to maine is article me safe mode hatane ke sabhi tarike bataye hai jisme sabse aasaan tarika ye hai ki aap apne phone ko restart karen aapka safe mode disable ho jayega

      Reply

Leave a Comment