Mi Redmi का लॉक कैसे तोड़े? मात्र 2 मिनट में तोड़े Redmi का लॉक 2024 बेस्ट ट्रिक

अगर आपके Mi Redmi फ़ोन में लॉक लग चूका है और आपको नहीं पता की आप अपने Mi Redmi फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ें ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है ऐसा होना स्वाभाविक है कोई भी अपने लॉक को भूल सकता है इसलिए यहाँ पर आपको अपने Redmi फ़ोन का लॉक तोड़ने का जबरदस्त ट्रिक बताया गया है

इस ट्रिक का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत आसान होने वाला है क्योंकि इसमें आपको किसी भी कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है क्योंकि कंप्यूटर से Mi Redmi का लॉक तोड़ने के लिए आपको अपने फ़ोन को फ़्लैश करना पड़ता है फिर आप कस्टम रोम की सहायता से अपने फ़ोन में नया सॉफ्टवेर इनस्टॉल करते है

ऐसे में आपके फ़ोन के डेड होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए आपको मै अपने फ़ोन में ही कुछ छोटी ट्रिक के इस्तेमाल से Mi Redmi लॉक कैसे तोड़े इसके बारे में बताने वाला हूँ आजकल Redmi के फ़ोन को लोग Factory Reset की सहायता से लॉक को तोड़ने की कोशिश करते है

mi redmi ka lock kaise tode
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन उसके बाद आपसे आपकी वही ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने को कहा जाता है जो की उस फ़ोन में पहले से इस्तेमाल किया जा रहा था ऐसे में मुमकिन है की आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड याद भी ना हो ऐसे में आप अपने फ़ोन का लॉक तोड़ने के बाद भी उस फ़ोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

इसलिए इस ट्रिक के इस्तेमाल से आपकी सभी परेशानी काफी आसानी से दूर हो जाएगी अगर आपको Mi Redmi के किसी भी मॉडल का लॉक तोड़ने का बाद ईमेल आईडी अथवा पासवर्ड जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें

Mi Redmi का लॉक कैसे तोड़े

आपके Mi Redmi फ़ोन का लॉक को तोड़ने की लिए हम जिस ट्रिक के बारे में आपको बताने जा रहे है उसमे आपके सभी डाटा डिलीट हो जायेंगे जिसमे आपके Photos, Videos, Contact, Apps जैसे डाटा मौजूद है इसलिए अगर आप इसके लिए तैयार है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है

लेकिन कुछ लोग अपने Mi Redmi का लॉक बिना कुछ भी डिलीट हुए करना चाहते है तो उनको इसके लिए एक कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी इस आर्टिकल में मै आपको Mi Redmi फ़ोन का लॉक तोड़ने का दोनों ही तरीका बताने वाला हूँ तो जिन लोगो को अपना डाटा भी सुरक्षित रखना है उनके लिए भी ये आर्टिकल बहुत काम का है

सबसे पहले हम मोबाइल का इस्तेमाल करके Mi Redmi का लॉक तोडना सीखते है तो आपके पास Mi Redmi का कोई भी मॉडल हो आपको अपने फ़ोन को सबसे पहले Factory Reset करना होगा इसके लिए आपको अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करना होगा

Mi Redmi के कुछ ऐसे मॉडल है जैसे की Redmi Note 7 उसमे आपका फ़ोन लॉक होने पर मोबाइल को स्विच ऑफ करने का विकल्प भी नहीं मिलता है तो ऐसे में आपको (Power Button + Volume up) बटन को पांच सेकेंड तक दबा कर रखना है आपका फ़ोन स्विच ऑफ हो जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब आपका फ़ोन Factory Reset के लिए तैयार है आपका Mi फ़ोन रिसेट होने के बाद आपके Redmi फ़ोन का लॉक भी टूट जायेगा और आप अपने फ़ोन को इस्तेमाल भी कर पाएंगे

New Mi Redmi फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

अभी जो तरीका मैं बताने वाला हूं उस से सभी Mi Redmi के नए मॉडल Pro, Prime और Power जैसे मोबाइल के लॉक तोड़े जा सकते हैं जैसे की:-

Redmi 3s Prime, Redmi 5a, 6a, 7a, 8a, 9a, Redmi 5, 6, 6 Pro 7, 8, 9, 9 Pro और Redmi Note 3, Note 4, Note 5, 5 Pro, Note 6, 6 Pro, Note 7, Note 7 Pro, Note 7s, Note 8, Note 9, 9 Pro इसके अलावा Redmi Y1, Y1 Lite, Y2, Y3 के भी लॉक इस तरीके से तोड़ सकते हैं लॉक तोड़ने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपने Mi लॉक्ड मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें
  • अब Volume up और Power बटन को एक साथ प्रेस करें
  • Mi का लोगो दिखने पर दोनो बटन को छोड़ दें
  • अब बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे आप Volume Down से Wipe data पर जाएं और Power बटन से ओके करें
  • इसके बाद Wipe all data को चुने
  • अब आप कन्फर्म ऑप्शन का चयन करें
  • इसके बाद आपके फोन में फैक्ट्री डाटा रीसेट हो जायेगा और आपके फोन का लॉक भी टूट जायेगा
  • अब स्क्रीन पर Data wipe successfully लिखा आएगा उसके बाद आप Power बटन को दो बार प्रेस करें आपका फोन रिस्टार्ट हो जायेगा

अब आपका फोन बिलकुल नया हो गया है जैसे की आप कोई नए फोन को purchase करते हैं आपका फोन भी वैसा हो जायेगा अब आप उसे Set up कर लें

Mi पुराने मॉडल के फोन का लॉक कैसे तोड़े

बहुत से Mi यूजर Redmi के पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं और Mi के पुराने मॉडल्स का लॉक तोड़ने का तरीका नए मॉडल के मुकाबले थोड़ा सा अलग होता है जिसे मैं नीचे कुछ स्टेप्स में बताने वाला हूं आप भी इस स्टेप्स को फॉलो करके अपने Mi के पुराने मॉडल का लॉक भी तोड़ सकते हैं

स्टेप 1:- सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ करें

स्टेप 2:- अब Volume up और Power बटन को एक साथ प्रेस करें

स्टेप 3:- फोन में Mi लोगो दिखने पर आप Power बटन को छोड़ दें और Volume up को दबाएं रखें जब तक बाकी के ऑप्शन न दिख जाए

स्टेप 4:- अब आप Recovery पर क्लिक करें

स्टेप 5:- फिर आपको दो चाइनीज ऑप्शन दिखेंगे पहले ब्लू में होगा और दूसरा ग्रीन में तो आप ब्लू वाले पर क्लिक करें जिसके बाद आपका फोन Recovery मोड में आ जायेगा

स्टेप 6:- इसके बाद आप Volume Down बटन से Wipe all data पर जाएं और Power बटन से ओके करें

स्टेप 7:- अब आप कन्फर्म को सेलेक्ट करें जिसके बाद आपके फोन में Wiping हो चुका है

स्टेप 8:- फिर आपको Wipe all data वाला ऑप्शन दिखेगा लेकिन इस बार आप रिस्टार्ट पर क्लिक करें कुछ समय इंतजार के बाद आपका फोन रिस्टार्ट हो जायेगा

अब आपका फोन बिलकुल नया हो चुका है अब आप इसे दुबारा Set up कर लें

Redmi 2 और Redmi Note 2 का लॉक कैसे तोड़े

देखिए दोस्तों Redmi 2 और Note 2 का लॉक तोड़ने का तरीका भी थोड़ा सा अलग है इस लिए Redmi के इन दोनो मॉडल्स के लॉक तोड़ने के लिए हमें अलग से बताना पड़ रहा है अगर आप इसके बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप Redmi 2 और Note 2 का लॉक भी आसानी से तोड़ पाएंगे

  • सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करें
  • अब Power बटन और Volume+ बटन को एक साथ प्रेस करें
  • जब Mi का लोगो दिख जाए तो दोनो बटन को छोड़ दें
  • इसके बाद आपके फोन का स्क्रीन पर टच काम नहीं करेगा ऊपर नीचे करने के लिए Volume keys और ओके करने के लिए Power बटन का प्रयोग करेंगे
  • अब Redmi 2 में आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो आपको Redmi Note 2 देखने को नहीं मिलते हैं आप Recovery पर क्लिक करें जिसके बाद का सारा प्रोसेस सभी मॉडल्स में एक जैसा ही है
  • अब आप इंग्लिश भाषा का चयन करें जिसके लिए आप Volume Down का प्रयोग करें और Power बटन से ओके करें
  • इसके बाद आप Wipe & Reset का चयन करें
  • अब आप Wipe all data को चुने
  • फिर कन्फर्म पर क्लिक करें जिसके बाद आपका Redmi 2 या Redmi Note 2 का फैक्ट्री डाटा रीसेट होना शुरू हो जायेगा
  • जब फोन रीसेट कंप्लीट हो जाए तो फोन के Power बटन को तीन बार प्रेस करें

जिसके बाद आपका फोन रिस्टार्ट होने लगेगा रिस्टार्ट होने के बाद आप अपने फोन को Set up कर लें

Computer से Mi Redmi का लॉक कैसे तोड़े

Requirement:- Mi का लॉक तोड़ने के लिए जरूरत की चीजें

  • Computer या Laptop
  • एक USB Cable
  • ADV Drive For Windows PC (Download)
  • Mi PC suites for Drivers (Download)
  • Mi Password Remover (Download)

ऊपर की बताई गई Requirements पूरी है तो बाकी के स्टेप्स कुछ निम्नलिखित अनुसार हैं

स्टेप 1:- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में ADV Drive, Mi PC suites और में Password Remover इन सभी को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें

स्टेप 2:- अब आपने Mi लॉक्ड फोन को स्विच ऑफ करें और फिर Fastboot मोड Open करें इसके लिए पावर बटन और Volume+ बटन को एक साथ प्रेस करें

स्टेप 3:- जब आपके फोन में Fastboot मोड Open हो जाने के बाद USB Cable को फोन और कंप्यूटर से जोड़ें फिर Mi Password Remover फाइल को Open करें यहां पर आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे

स्टेप 4:- अब आप ‘Mi Reset.bat’ File पर राइट क्लिक करें और फिर Administrator मोड में Open करें

स्टेप 5:- इसके बाद आप कोई भी बटन को प्रेस करें आपका फोन लॉक, अनलॉक हो जायेगा

स्टेप 6:- अब आपको ‘ adb.exe’ file को भी Administrator मोड में Open करें और Fast Reboot टाइप करें

जिसके बाद आपके फोन का लॉक टूट जायेगा और फिर आप अपने फोन का नए सिरे से Set up कर लें

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हूं की Mi, Redmi का लॉक कैसे तोड़े के बारे में विस्तार से जान चुके हैं इस लेख में मैंने सभी Mi, Redmi के फोन का लॉक कैसे तोड़ते हैं के बारे में बताया है और कंप्यूटर के मध्यम से Mi का लॉक कैसे तोड़े के बारे में भी विस्तार से बताया है

अगर आप भी अपने Mi फोन का लॉक तोड़ने चाहते हैं तो आप ऊपर की जानकारी पढ़ सकते हैं और अगर यह जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करना ना भूलें

अगर आप इस लेख से सबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और आपका इस लेख को पढ़ने के लिए शुक्रिया

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment