Facebook Profile Lock कैसे करें

सोशल मीडिया पर हो रहे स्कैम को ध्यान में रखते हुए Facebook ने एक काफी अच्छा कदम उठाया है जिसके तहत जिन लोगो को अपने Privacy को लेकर चिंता है वो लोग अब अपने Facebook Profile पर Lock लगा सकते है

इसकी मदद से वो Privacy Scam जैसी बड़ी समस्या से अपने आप को बचा सकते है इसके साथ ही आप अपनी पहचान को प्राइवेट और सुरक्षित रख सकते है इस फीचर के अंतर्गत सोशल मीडिया पर हो रही धोखाधड़ी से बचने में लोगो को काफी ज्यादा मदद मिलेगी

Facebook profile lock kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल हो ये रहा था की लोग Facebook से किसी की भी Profile Photo या Cover Photo को डाउनलोड करके उसके ही नाम से एक Fake Account बनाकर विक्टिम को अपने जाल में फ़ांस कर उनसे पैसे की डिमांड कर रहे थे

बाद में सारा धोखाधड़ी का केस उस अनजान व्यक्ति पर आ जाता था जिसे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं होता था इसी बात को ध्यान में रखते हुए Mark Zukerberg ने Facebook में इस फीचर को जोड़ा आइये समझते है की Facebook Profile Lock क्या है तथा इसका क्या उपयोग है किस प्रकार हम अपने Facebook Profile को Lock करें

Facebook Profile Lock क्या है

इस फीचर के अंतर्गत अगर आप अपने Facebook Profile पर Lock लगा देते है तो आपके द्वारा Facebook पर किये गए Post, Stories, Photos इत्यादि को सिर्फ आपके मित्र ही देख सकते है इतना ही इसके अलावा आपकी Facebook Profile, Cover Photo को भी आपके दोस्तों के अलावा कोई भी Zoom (बड़ा करके) नहीं देख सकता है

लेकिन आपको काफी आसानी से Facebook पर खोजकर आपको Friend Request भेज सकते है तो इसका मतलब ये हुआ की आप Facebook Profile पर Lock लगाकर अपने आपको Facebook पर करोड़ों लोगो के बीच बिना किसी Privacy Leak के डर के बगैर रह सकते हैं

अब इस फीचर का इस्तेमाल जब हमारे लिए इतना उपयोगी है तो इस फीचर का उपयोग सबको करना चाहिए ध्यान रहें की Facebook Profile पर Lock लगाने के बाद आपके पास आने वाले Friend Request ध्यानपूर्वक Accept करें क्योंकि जैसा की मैंने आपको बताया की Facebook Profile Lock लगाने के बाद भी आपके दोस्त आपकी सभी जानकारियों को देख सकते है इसलिए किसी भी Friend Request को Accept करने से पहले सुनिश्चित करें की आप उन्हें जानते है

Facebook Profile Lock कैसे करें

अभी आप अच्छी तरह से समझ चुके है की Facebook Profile Lock क्या है तथा ये आपके प्राइवेसी को गंदे लोगो से किस प्रकार सुरक्षित रखता है आइये अब देखते है Facebook Profile Lock कैसे करें

स्टेप #1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपने Facebook Account के साथ लॉग इन करें

स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर एक तीन लाइन बनी हुयी दिखाई देगी उस पर क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेप #3: अब आपको यहाँ पर गियर (Setting) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

स्टेप #4: अब आपको अपनी स्क्रीन को खिसकाकर नीचे की तरफ Audience and Visibility वाले सेक्शन तक आना है यहाँ पर आपको Profile Locking का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

स्टेप #5: अब आपको नीचे की तरफ Lock Your Profile का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपके इतना करते ही आपका Facebook Profile Lock हो जायेगा

Facebook Profile Unlock कैसे करें

अगर किसी कारणवश आप अपनी Facebook Profile को Unlock करना चाहते है तो इसके लिए आप फिर से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे

बस आपको स्टेप# 5 में आपको Lock Your Profile की जगह Unlock Your Profile का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें अब आपका Facebook Profile Unlock हो चूका है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने देखा की आप कितनी आसानी से अपनी Facebook Profile को Lock कर सकते है इसके अलावा इसकी मदद से कैसे आप अपने प्राइवेसी को किसी गलत हाथ में जाने से बचा सकते है कैसे Facebook का ये फीचर Facebook पर हो रही Scamming को कम कर सकता है

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरुर पहुचाएं जिससे की वो लोग भी Facebook के इस फीचर से अवगत हो पायें अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमें आपके सवाल का बेसब्री से इंतजार रहेगा

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment