अगर आप ATM से पैसे कैसे निकाले के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ने आए हैं क्योंकि आज हम बहुत सरल भाषा में जानेंगे की ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं दरअसल जब आप पहली बार ATM का प्रयोग करते हैं या फिर ATM Card देकर आप से कोई ये कहता है की जाओ ATM से पैसे निकाल कर ले आओ उस समय ये प्रश्न हमारे जहन में आता है की ATM Card से पैसे कैसे निकलते हैं
ATM से पैसे कैसे निकाले जानिए बिलकुल आसान तरीका 2024
क्योंकि इससे पहले आप ने कभी भी ATM का प्रयोग नहीं किया इसी कारणवश हमारे मन में ये घबराहट रहती है की ATM Machine को किस प्रकार ऑपरेट किया जाता है कहीं कुछ गड़बड़ी न हो जाए या फिर कही ATM Card ना खराब हो जाए ऐसे ही प्रश्नों के हल आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी ATM Machine से पैसे निकाल सकते हैं
Table of Contents
ATM से पैसे कैसे निकाले
आज के इस आर्टिकल में ATM से पैसे निकालने का बिलकुल आसन तरीका जानेंगे जिसकी मदद से आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन ATM से पैसे निकालने से पहले आपका ये जानना जरूरी है की ATM Machine क्या है और इसे पहली बार किसने बनाया था
ATM मशीन एक Banking Electronic Device है जिसका का पूरा नाम Automated Teller Machine इसे केवल Bank के Customer ही प्रयोग कर सकते हैं इस मशीन को पहली बार कैश मशीन के रूप में John Adrian Shepherd Barron OBE ने बनाया था
अब चलिए कुछ Steps की मदद से जानते हैं की ATM Card का प्रयोग करके ATM machine से पैसे कैसे निकरते हैं और ATM Machine को कैसे ऑपरेट करते हैं
- सबसे पहले ATM Machine में जहां Card डालते हैं वहां अपने ATM Card को डालें (ध्यान रहे ATM Card के चिप को अंदर और उपर की ओर रखें, दूसरा सभी ATM Machine अलग अलग प्रकार के होते हैं किसी में ATM Card डालकर तुरंत निकलना होता है और किसी में पैसे निकालने के बाद ATM को निकलना होता है)
- ATM Card को मशीन में डालने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे Domestic और International सिंपल आप International वाले पर क्लिक करें
- इसके बाद Select your language (अपनी भाषा चुने) का ऑप्शन आता है जिसमे English और Hindi दोनो की सुविधा उपलब्ध है आप अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुन सकते हैं
- इसके बाद आपके सामने बोहोत सारे ऑप्शन आयेंगे जिसमें से आप सिंपल Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें
- Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Amount का सेक्शन आएगा जिसमें आप अपना Amount भरें
- अगर आप दस हज़ार या उसके ऊपर की रकम भरते हैं तो आपके Bank के रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आप ATM Machine में एंटर करें
- फिर Amount भरने के बाद Enter your pin का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपना ATM Card के चार अंकों वाला ATM Pin को एंटर करें
- जैसे ही आप Pin एंटर करेंगे तो कुछ समय इंतजार करने के बाद आपका पैसा ATM से निकल जायेगा
- ATM से पैसे निकलने के बाद आप अपने ATM Card को ATM Machine से बाहर निकाल लें और और ATM Machine Clear के बटन को प्रेस करके ही निकलें इससे आपकी जो भी प्रोसेसिंग हुई है हैं Clear हो जाता है
ऊपर बताए गए सभी Steps SBI के Touch Screen ATM से पैसे निकालने के हैं Steps सभी बैंक के ATM में पैसे निकालने के Same Steps होते हैं बाद फर्क इतना होता है की कुछ Touch Screen होते हैं और कुछ बटन वालेे होते हैैं
SBI के ATM से पैसे कैसे निकाले
अगर आपका अकाउंट State Bank of India में है और आपके पास SBI का ATM Card है और आप जानना चाहते हैं की SBI के ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं तो आप सिंपल नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं जिसमें SBI ATM से पैसे निकालने की प्रैक्टिकली वीडियो बनाई गई है
BOI के ATM से पैसे कैसे निकालें
यदि आप BOI, Bank of India के कस्टमर हैं तो आपके पास BOI का ATM Card है और आप उस ATM Card की मदद से पैसे निकालना चाहते हो तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं जिसमें Bank of India के ATM से पैसे निकालने की पूरी जानकारी दी है
PNB के ATM से पैसे कैसे निकालें
अगर आप Punjab National Bank के उपभोक्ता हो और आपके पास PNB का ATM Card है और आप जानना चाहते हो की PNB के ATM से पैसे किस प्रकार निकाला जाए तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं जिसमें PNB के ATM से पैसे निकालने की पूरी जानकारी दी गई है
HDFC के ATM से पैसे कैसे निकालें
यदि आपका Account HDFC Bank में है जिसका पूरा नाम Housing Development Finance Corporation Limited है जो एक प्राइवेट Bank है और आप HDFC के ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो में आप HDFC के ATM से पैसे कैसे निकालने है इसकी पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी
BOB के ATM से पैसे कैसे निकालें
क्या आपका अकाउंट BOB मतलब Bank of Baroda में है और आपके पास भी पहली बार Bank of Baroda का ATM आया है क्या आप भी BOB के ATM से पैसे निकालना चाहते हैं लेकिन ATM से पैसे कैसे निकलते हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख कर आप भी BOB के ATM से पैसे निकाल सकते हैं
UBI के ATM से पैसे कैसे निकाले
अगर आपका अकाउंट Union Bank of India में है और पहली बार आपके हाथ में Union Bank of India का ATM Card आया है और आप ATM से पैसे निकालना चाहते हैं लेकिन आपको ATM से पैसे निकालना नही आता है तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं
ICICI के ATM से पैसे कैसे निकाले
यदि आपका अकाउंट ICICI Bank में हैं और आपके पास ICICI का ATM है जिससे आपको पैसे निकालने हैं और लेकिन आपको नही पता है की ATM से पैसे कैसे निकालते हैं तो आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं
ATM से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है
सभी बैंकों के ATM से पैसे निकालने की लिमिट अलग अलग है क्योंकि सभी बैंकों के नियम अलग अलग हैं और लिमिट बैंक द्वारा ही लगाया जाता है चलिए जानते हैं की ATM से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है
SBI ATM Limit
SBI के नियम के अनुसार आप ATM से 100 रुपए से 20 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं वहीं आप ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड से 40 हज़ार और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड से 50 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं
BOI ATM Limit
BOI Bank के नियम अनुसार आप BOI के ATM से आप एक दिन में 50 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं इस Bank के नियम अनुसार विदेश में भी इसके निकास की लिमिट 50 हज़ार रुपए ही होगी बिज़नस स्टोर पर या ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आप 1 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं
PNB ATM Limit
PNB के नियमों के अनुसार अगर आपके पास प्लेटिनम और रुपए का कार्ड है तो आप PNB के ATM से 50 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं वहीं अगर आपके पास मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक रुपए कार्ड है तो आप ATM se 25 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं
HDFC ATM Limit
HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके प्लैटिनम डेबिट कार्ड से रोजाना 1लाख रुपए कैश निकालने की छूट है वहीं बाकी कार्ड पर लिमिट है
ICICI ATM Limit
ICICI Bank के साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आपके पास प्लैटिनम चिप कार्ड है तो आप इस Bank के ATM से 1 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं और वही अगर आपके पास वीजा सिग्नेचर डेडिट कार्ड है तो आप ATM se 1.5 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं
इसे भी पढ़ें:-
- किसी भी बैंक में खाता कैसे खोलें
- Debit Sweep का मतलब क्या होता है
- सहारा का पैसा कैसे मिलेगा
- Paytm की फुल KYC कैसे करें
- न्यू एटीएम का पिन कैसे बनायें
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की ATM से पैसे कैसे निकालें ऊपर बताए Steps की मदद से आप किसी भी Bank के ATM से पैसे निकाल सकते हैं क्योंकि सभी ATM में पैसे निकालने की विधि एक जैसी होती है इसी लिए आप ऊपर बताए गए Steps को फॉलो करके आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें क्योंकि ऐसे बोहोत से लोग है जिन्हें ATM से पैसे निकालने नहीं आते और आपके एक शेयर से ऐसे लोगों को