अगर आपको तुरंत पैसो की जरुरत है और आप मोबाइल से लोन लेने वाला वाला ऐप की तलाश कर रहे है क्योंकि आप बैंक की भाग दौड़ से परेशान हो चुके है तो आप सिर्फ अपने मोबाइल से अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके भी लोन देने वाले ऐप्स की मदद से तुरंत लोन ले सकते है
मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप्स – तुरंत लोन देने वाला ऐप्स
इसलिए इस आर्टिकल में दिए गए सभी लोन लेने वाला ऐप्स तुरंत लोन देने वाले ऐप्स के नाम से जाने जाते है इसमें आपको पर्सनल लोन, गोल्ड लोन इत्यादि सभी प्रकार के लोन दिया जाते है इन ऐप्स में आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके भी लोन प्राप्त कर सकते है
इनमे से कुछ ऐप्स ऐसे है जो की स्टूडेंट को उनके Collage ID का इस्तेमाल करके भी लोन देने का काम करते है ऐसे में अगर आपके घर पर किसी भी प्रकार की परेशानी है जिसके कारण आपको महीने का खर्चा नहीं मिला है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
Table of Contents
मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप्स
यहाँ पर मैंने मोबाइल से लोन लेने वाले 10 सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताया जिनमे सबका लोन देने का प्रोसेस अलग है इसके अलावा इनका इंटरेस्ट रेट और समय सीमा भी कुछ हद तक असामान्य है
इसलिए अपने लिए लोन देने वाला ऐप चुनने से पहले अपनी जरुरतो का आकलन जरुर करें जिससे की आपको सही लोन लेने वाला ऐप चुनने में आसानी हो
इसलिए सभी ऐप के फीचर के बारे में ध्यान से पढ़ें और अपने लिए एक अच्छा लोन देने वाला ऐप डाउनलोड करें और सही समय पर उसका उपयोग करके अपनी वित्तीय परेशानियों को दूर करें
TrueBalance – Personal Loan App
आपकी पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए यह पर्सनल लोन ऐप सुरक्षित और तुरंत लोन देने वाले ऐप्स में से एक है इस लोन लेने वाले ऐप की सहायता से आप कुछ मिनटों में ही अपनी सामान्य जानकारी और KYC के बारे में जानकारी देकर लोन प्राप्त कर सकते है
इसमें आपको कम ब्याज दर के साथ उचित समय भी दिया जाता है इतना ही नहीं इसमें आप 1000 से लेकर 100000 तक का लोन तुरंत अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है इसमें आपको Pay Later का विकल्प भी देखने को मिल जाता है
लोन देने वाले इस ऐप में आपको पैसे कमाने के लिए Refer and Earn का विकल्प भी देखने को मिल जाता है इसके अलावा आप इससे रिचार्ज और बिल भुगतान करने का भी विकल्प मिल जाता है जिसपर आपको उचित कैशबैक प्राप्त करने को मिल जाता है
App Name | TrueBalance – Personal Loan App |
App Size | 25MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 50M+ |
KreditBee: Quick Personal Loan
ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ये लोन देने वाला ऐप आपको 1000 से लेकर 400000 तक लोन प्रदान करता है जो की 0% से लेकर 29.95% तक सालाना ब्याज दर के साथ आता है इसमें आपको किश्त भरने के लिए 3 से 24 महीने तक का वक़्त मिल जाता है
इसमें आप स्कैन्ड डॉक्यूमेंट की सहायता से दस मिनट के अन्दर लोन अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है इसमें आपको पर्सनल लोन के अलावा एजुकेशन लोन, यात्रा लोन इत्यादि भी काफी आसानी से मिल जाता है
यहाँ तक की यह आपको ऑनलाइन शौपिंग के लिए भी लोन देता है इसके अलावा आप EMI का इस्तेमाल करके किसी भी महंगे सामान को आसान किश्तों में अपना बना सकते है
इस ऐप से लोन लेने के लिए आप 21 साल के भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपके पास कोई एक इनकम सोर्स होना चाहिए जिसकी मदद से आप भविष्य में इनके लोन को चूका पाए
लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा और अपने पैन नंबर की मदद से अपनी Eligibility को चेक करना है और फिर KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करने के पश्चात लोन को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
App Name | KreditBee: Quick Personal Loan |
App Size | 10MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 10M+ |
Navi Loans & Mutual Funds
इस लोन लेने वाले ऐप की मदद से आप Cash Loan, Home Loan इत्यादि प्राप्त कर सकते है जो की आपको 20 लाख तक का लोन सिर्फ कुछ मिनटों में ही प्रदान करता है इसमें आपको 9.9% से लेकर 45% तक का वार्षिक ब्याज के साथ 3 महीने से लेकर 72 महीनो का आसान किश्त देखने को मिल जाता है
इसमें लोन प्राप्त करने के लिए आपकी वार्षिक आय 3 लाख से ऊपर होनी चाहिए उसके बाद आप इससे काफी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है लोन देने वाले इस ऐप को डाउनलोड करें और अपने KYC डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करें
इसमें आपको Health Insurance और Mutual Fund जैसे फाइनेंसियल एसेट्स देखने को मिल जाते है जहाँ पर इन्वेस्ट करके आप एक अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है
आपको इसमें किसी भी तरह का Hidden Charges देने की जरुरत नहीं है बल्कि आप अपने लोन लेने के प्रोसेस को पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से कर सकते है इस ऐप को अभी तक 10M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसे प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है
App Name | Navi Loans & Mutual Funds |
App Size | 38MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 10M+ |
mPokket: Instant Loan App
यह ऐप विद्यार्थियों को लोन लेने के लिए काफी बेहतर है इसमें आप अपनी जरूरत अनुसार 500 से 30000 तक का लोन कुछ मिनटों में ही प्राप्त कर सकते है जिसपर आपको 4% तक का मासिक ब्याज देना पड़ सकता है इसमें आपको 61 से 120 समय सीमा निर्धारित की जाती है
इसके अलावा अगर आप कहीं जॉब कर रहे है और इस बार आपको आपकी तनख्वाह थोड़ी देर से मिलने वाली है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और फिर आप तनख्वाह प्राप्त करने के उपरांत इसे वापस कर सकते है
वही अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप लोन लेने के लिए Collage ID का इस्तेमाल करना होगा इसके अलावा स्कैन्ड डॉक्यूमेंट की मदद से आपको KYC प्रोसेस को पूरा करना होगा और आप कुछ मिनटों में ही काफी आसानी से अपने लोन अमाउंट को अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है
इन सबके अलावा अगर आप सभी किश्त बिलकुल सही समय पर जमा करते है तो आपको एक निश्चित उपहार भी दिया जायेगा हालाँकि ये तय नहीं है की आपको उपहार स्वरुप क्या मिलने वाला है इसके इन्ही सभी गुणों की वजह से 1.5 करोड़ से भी ज्यादा विद्यार्थी इसका इस्तेमाल करते है
App Name | mPokket: Instant Loan App |
App Size | 19MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 10M+ |
ZestMoney
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ये ऐप काफी मजेदार है इसमें आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय लोन की आसान किश्तों को भरने के लिए मिल जाता है इसके अलावा आपको इसमें किसी भी महंगे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आसान किश्त देखने को मिल जाता है
यहाँ पर आपको Amazon, Flipkart, Makemytrip सहित कुल 10000 से भी ज्यादा ऑनलाइन स्टोर से आसान किश्तों में ऑनलाइन शॉपिंग करने को मिल जाता है और ये सभी प्रोसेस बिलकुल पेपरलेस है तो आप सिर्फ स्कैन्ड डॉक्यूमेंट की मदद से किसी भी बिग परचेस को आसानी से कर सकते है
सबसे अच्छी और मजेदार बात ये है की यहाँ पर आपको 0% इंटरेस्ट रेट के साथ लोन मिल जाता है यहाँ पर आपको 2 लाख तक का लोन भी काफी आसानी से मिल जाता है तो तुरंत लोन लेने के लिए आप इस लोन देने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते है
यह ऐप लोगो के बिच काफी ज्यादा मशहूर है इसे अभी तक 10M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके अलावा इसे प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग भी प्राप्त है जो की एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है
App Name | ZestMoney – Shop on easy EMIs |
App Size | 31MB |
Rating | 4.0 |
Total Downloads | 10M+ |
Bajaj Finserv: UPI, Pay, Loans
यह आपके सभी वित्तीय जरूरतों के लिए बिलकुल साधारण तरीके से सभी फीचर उपलब्ध करवाता है इस लोन लेने वाले ऐप की मदद से 30000 से लेकर 2500000 तक का पर्सनल लोन बिलकुल पेपरलेस कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते है
इतना ही नहीं इसमें आपको RBL Credit Card, EMI Card भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी महंगी वस्तु को आसान सी किश्तों में अपना बना सकते है इसमें आपको Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Fastag जैसे सभी मजेदार फीचर देखने को मिल जाते है
इसमें आपको लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीने तक का समय मिल जाता है जो की संभवतः 12% से लेकर 34 % सालाना ब्याज दर के साथ आता है जिसमे आपसे 500 से 2000 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लिया जाता है
इसके अलावा आप इससे आसान किश्तों पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद भी उठा सकते है इस लोन देने वाले ऐप को अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता इस्तेमाल कर रहे है जो की इसे 4.5 की रेटिंग प्रदान करते है
App Name | Bajaj Finserv: UPI, Pay, Loans |
App Size | 20MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 50M+ |
Kishht: Instant line of Credit
यह ऐप आपको तुरंत लाइन ऑफ़ क्रेडिट उपलब्ध करवाता है जिसका इस्तेमाल आप छोटे बड़े सभी दुकानदारो को QR Code के मदद से पेमेंट करने के लिए कर सकते है इस ऐप में आपको 10000 से लेकर 100000 तक तुरंत लोन प्राप्त हो जाता है
इसमें आपको 3 से 24 महीनो का आसान किश्त जो की 14% से लेकर 28% सालाना ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते है इतना ही नही इसमें आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करने के पश्चात कुछ सामान्य सी जानकारी देने के पश्चात लोन मिल जाता है
यहाँ इस ऐप में आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट का विकल्प भी मिल जाता है इसमें आपको Pay Later जैसे मजेदार फीचर भी देखने को मिल जाता है जिससे आप किसी भी वस्तु को पहले खरीद कर बाद में पेमेंट कर सकते है जो की बिलकुल पेपरलेस है
इसके इन्ही फीचर की वजह से अभी तक इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे है इस ऐप को Play Store पर 4.1 की आकर्षक रेटिंग भी प्राप्त है
App Name | Kissht: Instant Line of Credit |
App Size | 61MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 10M+ |
Paytm Personal Loan
इस ऐप का इस्तेमाल तो आपने जरुर किया होगा मगर एक डिजिटल वॉलेट की तरह इसका इस्तेमाल आपने मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रेन टिकट बुक करने के लिए किया होगा लेकिन यह ऐप भी आपको 2.5 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है
इसमें आपको अपनी किश्तों को चुकाने के 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिल जाता है जो की 10.5% से लेकर 35% तक के सालाना ब्याज दर के साथ आता है किसी भी लोन अमाउंट के लिए यह लोन देने वाला ऐप आपसे 0-6% तक का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है
यह ऐप लोगो के बिच कितना मशहूर है इसके बारे में तो आपको पता ही होगा वैसे इसे अभी 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है इसे प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग भी प्राप्त है
App Name | Paytm: Secure UPI Payments |
App Size | 41MB |
Rating | 4.6 |
Total Downloads | 100M+ |
Phonepe Loan
वैसे तो इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग UPI पेमेंट करने के लिए करते है इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि सभी फीचर मिल जाते है इसमें आपको म्यूच्यूअल फण्ड का भी विकल्प मिल जाता है लेकिन इस ऐप में आपको इन सबके अलावा लोन लेने का भी विकल्प मिल जाता है
इसमें आपको उचित इंटरेस्ट रेट के साथ अच्छी समय सीमा भी प्रदान की जाती है जिससे आपको लोन चुकाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े वैसे तो इस ऐप का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते थे लेकिन हाल ही में इसमें लोन देने का फीचर जोड़ा गया है
App Name | PhonePe UPI, Payment, Recharge |
App Size | 35MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 100M+ |
इसे भी पढ़ें:
- Debit Sweep का मतलब क्या होता है
- मोबाइल से किसी भी बैंक में खाता कैसे खोलें
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है
- किसी भी एटीएम का पिन कैसे बनाये
- Navi ऐप से लोन कैसे लेन 5 मिनट में
आज आपने क्या सीखा
अभी मैंने आपको इस आर्टिकल काफी मजेदार लोन लेने वाले ऐप्स के बारे में बताया जिनकी मदद से आप काफी आसानी से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है इसके अलावा इसमें ऐसे भी कई ऐप है जिनकी मदद से आप EMI पर किसी भी महंगी वस्तु को खरीद सकते है
अगर आपको ये लोन देने वाला ऐप पसंद आया और आपने इनके इस्तेमाल से लोन प्राप्त कर लिया है तो इस पोस्ट को उन लोगो के पास शेयर करें जिन्हें पैसे की काफी ज्यादा दिक्कत हो और वो लोन प्राप्त करने के लिए भटक रहे हो
वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में लोन लेने वाले ऐप्स के बारे में सभी जानकारी दी फिर भी अगर आपको इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है