Airtel To BSNL Port Number Online: हाल ही में एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान को उम्मीद से ज्यादा महंगा कर दिया है जिसके कारण एयरटेल यूजर्स अपने सिम को BSNL में पोर्ट करना चाहते है बस इसी प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए बीएसएनल लाया है घर बैठे अपने एयरटेल सिम को ऑनलाइन ही पोर्ट करने का फीचर जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बीएसएनल के साथ जुड़ पाएं इसकी प्रक्रिया काफी आसान है जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है
Airtel to Bsnl Port Online : महंगे रिचार्ज से परेशान ऐसे करें अपने Airtel सिम को BSNL में पोर्ट जानें पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया
जियो एवं एयरटेल के मुकाबले बीएसएनल अभी भी अपने ग्राहकों को पुराने दाम पर काफी बेहतर प्लान्स ऑफर कर रहा है इसके अलावा जल्द ही BSNL 5G की शुरुआत होने वाली है जिससे यूजर्स को बेहतर इंटरनेट स्पीड का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा लेकिन बीएसएनल में अपने एयरटेल सिम को पोर्ट करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा जिसकी जानकारी यहां विस्तार से दी गई है
Table of Contents
Airtel To BSNL Port Number Online Apply
बीएसएनल के महीने एवं साल के रिचार्ज प्लान्स एयरटेल के मुकाबले 25% से भी सस्ते है ऐसे में एयरटेल को जिओ सिम पोर्ट करने के लिए आपको सिर्फ एक UPC कोड की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपके एयरटेल सिम रिचार्ज होना आवश्यक है ऐसे में आपके एयरटेल रिचार्ज प्लान्स के खत्म होने 2-3 पहले ही अपना UPC कोड प्राप्त कर लें इससे आपको फिर रिचार्ज करवाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी क्योंकि बीएसएनल आपको पोर्ट ऑफर के तहत 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज प्लान देता है
एयरटेल से बीएसएनल पोर्ट करने के लिए MNP नियम
एयरटेल से बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा जिसके उपरांत ही आप अपने एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर पाएंगे
- पिछले 90 दिनों में आपने अपने एयरटेल सिम को किसी और सर्विस प्रोवाइडर से पोर्ट ना करवाया हो तभी आप UPC कोड प्राप्त कर पाएंगे
- आपके एयरटेल सिम में किसी भी प्रकार की बकाया राशि नहीं होनी चाहिए
- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमानुसार आपको किसी भी सिम को पोर्ट करवाने के लिए अगले 7 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा
इसे भी पढ़ें: यहां से करें BSNL 4G Sim Online Order 10 मिनट में होगी होम डिलीवरी बिल्कुल फ्री
ऐसे करें एयरटेल से बीएसएनल में पोर्ट ऑनलाइन
- सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से 1900 पर PORT लिखकर एक स्पेस के पश्चात अपना मोबाइल नंबर लिखकर सेंड कर देना है
- जिसके बाद आपके पास एक यूनिक पोर्ट कोड मैसेज के जरिए आएगा जिसका इस्तेमाल आप आने वाले 15 दिन के अंदर कर सकते है
- अब आप जब भी अपने सिम को एयरटेल से बीएसएनल में पोर्ट करना चाहते है उसके लिए आपको नजदीकी किसी भी बीएसएनल सर्विस सेंटर पर जाकर अपना सिम प्राप्त कर लेना है
- सिम प्राप्त करने के लिए आपको उस यूनिक कोड की जरूरत पड़ेगी जिसे आपने मैसेज के जरिए प्राप्त किया था
बीएसएनल में पोर्ट करने के फायदे
सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के साथ जल्द ही फ्री 5G सुविधा का लाभ लेने के लिए आप जल्द से जल्द बीएसएनल में अपने सिम को पोर्ट करवा सकते है क्योंकि अभी हाल ही में बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि हम अपने यूजर्स को सेटेलाइट इंटरनेट की सेवा भी मुहैया करवाएंगे जिसमें 10GBPS की तक की नेट स्पीड मिलने की संभावना बताई जा रही है