अगर असलियत में देखा जाये तो बाप उसे कहते है जिसने उसे जनम दिया हो इस हिसाब से तो Free Fire का बाप Forrest Li ही है जो की Free Fire जैसे बेहतरीन गेम को बनाया लेकिन लोग इस गेम को एक तुलनात्मक नजरिये से देख रहे है और वो ये जानना चाहते है की Free Fire से भी अच्छा गेम कौन सा है यानि की Free Fire का बाप कौन है
फ्री फायर का बाप कौन है [Free Fire Ka Baap Kaun Hai] बताओ और क्यों
ऐसे में आपको बिल्कुल सटीक जवाब देने के लिए ही मैंने सोचा क्यों ना इस आर्टिकल को आप लोगों के साथ शेयर किया जाये जिससे की उन तमाम लोगो के सवाल को हल किया जा सके जो की YouTube, Google जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर Free Fire का बाप कौन है सर्च कर रहे है
Free Fire का बाप कौन है
अगर असलियत देखा जाये तो मार्किट में इस समय सबसे ज्यादा Video Games की डिमांड में Pubg और Fire का ही नाम है लेकिन क्या ये कहना मुनासिब होगा की Free Fire का बाप Pubg है वैसे तो इन दोनों गेम्स को टक्कर देने वाला दूर-दूर तक कोई भी नहीं है ऐसे में सिर्फ एक Pubg ही है जो की Free Fire को कड़ी टक्कर दे रहा है
अगर इन दोनों गेम्स को खेलने वाले Active Players की संख्या देखे तो Free Fire इसमें काफी आगे निकल जाता है क्योंकि Play Store की हिसाब से Free Fire के 10 करोड़ से भी ज्यादा Downloads है वही Pubg Mobile की बात करें तो Play Store से Pubg को सिर्फ 5 करोड़ + का ही Downloads मिल पाया है
इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की Free Fire को आप कम Ram वाले फ़ोन में भी काफी आसानी से खेल सकते है लेकिन वही Pubg को किसी 4GB Ram वाले फ़ोन में बेहतर तरीके से खेला जा सकता है तो Pubg Mobile के कम Downloads के पीछे का सबसे बड़ा कारण यही है
लेकिन शायद हम ये भूल रहे है की Pubg का Lite Version मार्किट में Pubg Mobile से भी ज्यादा मशहूर है इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की आप इसे किसी भी कम Ram वाले फ़ोन में भी काफी आसानी खेल सकते है अगर इसके Downloads के साथ Pubg के Downloads की संख्या देखे तो Pubg काफी आगे निकल जाता है
Pubg के इतने ज्यादा Download होने के पीछे सबसे बड़ी वजह जो निकल कर आती है वो ये है की आप इसमें Real Life Experience का मजा ले पाते हो जो की Free Fire गेम में एक Cartoon Video Games के अलावा कुछ भी Realistic नहीं लगता है अभी आगे हम ये देखते और कौन कौन सी वजह है जिसकी वजह से Free Fire का बाप Pubg बन जाता है
Free Fire का बाप Pubg क्यों है Free Fire vs PUBG
- Free Fire को Play Store पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है वहीं अगर Pubg की बात करें तो अभी तक Pubg ने Google Play Store से 4.4 की रेटिंग हासिल की है Pubg इसी के साथ Free Fire से रेटिंग के मामले में आगे निकल जाता है
- अगर दोनो गेम्स की पूरी दुनिया में डाउनलोड की संख्या देखे तो Free Fire 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड Play Store से प्राप्त कर चुका है वहीं Pubg Mobile सिर्फ 5 करोड़ + का ही डाउनलोड Play Store से प्राप्त कर पाया है लेकिन वही अगर Pubg के Lite Version की बात करें तो ये संख्या बढ़कर Free Fire से काफी आगे निकल जाता है
- Free Fire में अगर Guns की संख्या देखें तो आपको इसमें 45 अलग अलग Guns देखने को मिल जाते है लेकिन वहीँ आपको Pubg में Guns की संख्या 52 मिल जाती है इसके साथ ही Guns के मामले में भी Pubg Free Fire का बाप है
- अब वही दोनों Game के लुक्स की बात करें तो नि:संदेह आपको Pubg एक Real Life Experience का मजा देता है जिसको खेलते समय लगता है हम एक रियल वर्ल्ड में इस गेम का मजा ले रहे है लेकिन वहीँ Free Fire एक Cartoonist Look के अलावा और कुछ भी नहीं है
- एक ऐसा गेम जो की Free Fire के काफी बाद में Release हुआ लेकिन Free Fire से कहीं ज्यादा लोगो के बीच Popular होकर इस बात को सिद्ध कर चूका है की बाप बाप होता है अगर Free Fire को कुछ Download मिले भी है तो इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की लम्बे समय तक Pubg भारत में Ban रहा और लोगो को एक ऐसे Video Games की लत लग चुकी थी इसलिए लोग Pubg का Alternative खोज रहे थे ऐसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की Pubg का Best Alternative Free Fire ही है
इसे भी पढ़ें:
- पब्जी का बाप कौन है
- पाकिस्तान का बाप कौन है
- आईपीएल का बाप कौन है
- मुंबई इंडियन का बाप कौन है
- गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- ताश वाला बेस्ट गेम डाउनलोड करें
आज आपने क्या सीखा
इस आर्टिकल में आपने देखा की Free Fire का बाप कौन है और ऐसी कौन कौन सी वजह है जिससे की Pubg गेमिंग की मामले में Free Fire का बाप बन जाता है ऐसे में अगर आपसे कोई कहता है की Free Fire से अच्छा कोई गेम नहीं है या फिर Free Fire को Pubg का बाप बताता है तो आप धड़ल्ले से इस आर्टिकल को उस व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते है
अगर आपको लगता है की Pubg को Free Fire का बाप बनाने में मैंने कोई कसर छोड़ दी है तो आप नीचे उस पॉइंट को कमेंट के माध्यम से हमसे शेयर कर सकते है जिसे हम इस आर्टिकल में जोड़ देंगे और हाँ एक बात और इस बात को लेकर लड़ाई ना करें की ये इसका बाप है और वो उसका बाप है क्योंकि दोनों ही एक गेम है कुछ लोगो को Pubg पसंद आएगा तो कुछ लोगो को Free Fire भी पसंद है और सब अपनी जगह सही है