आप अपना Instagram Username बदलना चाहते हैं इसका मतलब ये है की आप अपने Instagram Profile को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं ऐसे में ये आर्टिकल Instagram Par Username Kaise Change Karen आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram Par Username Kaise Badle इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं
Instagram Par Username Kaise Change Karen – 2024 तरीका
कुछ लोग Instagram Account बनाते समय Instagram के द्वारा सुझाए गए Username को ही अपना Username चुन लेते है जो की कुछ इस तरह का दिखता है Ajeetsingh4521, Ajeetsingh4598 जो की बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता है और किसी के पूछे जाने पर अधिकतर हमें याद भी नहीं रहता है
इसलिए आपको इस आर्टिकल में ये भी पता चलेगा की एक Professonal Instagram Username कैसे चुने जैसा की अगर आप इस ब्लॉग को लम्बे समय से फॉलो कर रहे है तो आपको पता होगा की जिस प्रकार इस ब्लॉग का नाम DigitalAjeet है ठीक उसी प्रकार अगर आप हमें Instagram पर फॉलो कर रहे है तो आपको पता होगा की हमारे Instagram Profile का Username भी DigitalAjeet ही है
जिसकी वजह से अगर आप Instagram पर DigitalAjeet लिखकर सर्च करते है तो आपको हमारी Instagram Profile मिल जाएगी अगर आप भी चाहते है की आपके Instagram Account का भी एक Unique Username हो तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जिसकी मदद से आप भी अपनी पुराने Username को बदलकर एक बेहतरीन Instagram Username में तब्दील कर सकते हो
Instagram Par Username Kaise Change Karen
अब यहाँ पर हम सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Instagram पर Username Change करना सीखेंगे तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उस Instagram Account को लॉग इन कर लें जिसका Username आप बदलना चाहते है उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें
स्टेप #1: अब आप Instagram में नीचे की तरफ दिए गए 5 सेक्शन में से प्रोफाइल वाले सेक्शन पर क्लिक करें
स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर Edit Profile के बटन पर क्लिक करना है यहाँ पर अब आपके सामने दुसरे नंबर पर आपको Username का बॉक्स दिखाई देगा
स्टेप #3: यहाँ पर आपने मन पसंद Username को भरें और सही के विकल्प पर क्लिक करें आपका Instagram Username Name Change हो जायेगा
नोट: यहाँ पर Username भरते समय हो सकता है की Instagram की तरफ से आपको कुछ इस तरह का Message देखने को मिले The Username is not Available ऐसी स्थिति में आपको कुछ अलग Username डालने की जरुरत है
Instagram Par Username Kya Dale
अगर आपके द्वारा डाले गए Username को Instagram Support नहीं कर रहा है तो इसका मतलब ये है की पहले से ही किसी ने उस Username को ले लिया है ऐसी स्थिति में आपको एक यूनिक Username डालने की जरुरत है
मान लीजिये की आपका नाम Ajeet Singh है और आप Ajeetsingh इस Username को Instagram Username बनाना चाहते हो तो आप खुद सोच के देखो की क्या सिर्फ आपका ही Username Ajeetsingh होगा ऐसे में आप अपने नाम के साथ कुछ ऐसा जोड़ सकते हो जो की आपकी पहचान के साथ मैच भी करता हो देखने में अच्छा भी हो
यहाँ मै नीचे आपको अपने नाम के साथ कुछ Example आपको दे रहा हूँ
- DigitalAjeet
- Ajeetsinghtycoon
- iAjeetsingh
- TheofficialAjeetsingh
- officialAjeetsingh
- Ajeetsinghlife
- diaryofAjeetsingh
- mrAjeetsingh
ये थे आपके लिए कुछ Instagram Username के Ideas जो की आप अपने Instagram Username के लिए चुन सकते है
इसे भी पढ़े:
- इंस्टाग्राम वेबसाइट में क्या लिखें Boys & Girl
- इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाये पूरी जानकारी
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके है
- इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप
- इंस्टाग्राम से किसी का नंबर कैसे निकालें
- इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने देखा की Instagram par username kaise change kare जिसकी मदद से आप अपने Instagram प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हो इसके साथ ही मैंने आपको अपने Instagram Username में क्या डालें इसके बारे में भी कुछ Username Ideas दे दिया है जिससे की आपको अपने Instagram Username को Change करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
इस आर्टिकल को आप अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की अपना Instagram Username बदलना चाहते हैं लेकिन सही गाइड नहीं मिल पाने की वजह से अपना Username नहीं बदल पा रहे है अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमें आपके सवाल का बेसब्री से इंतजार रहेगा