दोस्तों क्या आप Instagram के नए User हैं और Instagram par ID kaise banate hain जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे की Instagram की ID कैसे बनाते हैं Instagram इतना पॉपुलर प्लेटफार्म होने के कारण आज इसका प्रयोग हर कोई करना चाहता है इसी लिए Instagram को Facebook के बाद Social Media का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म माना जाता है
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं – 3 आसान तरीके
Instagram पर आपने आम ID से लेकर Professional और Private Account भी देखे होंगे लेकिन सवाल ये उठता है कि Instagram पर ऐसे Account, ID कैसे बनाए इसकी जानकारी हमें ज्ञात करने की जरूरत है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Instagram की ID बनाने के 3 आसान तरीके हैं Email Account से, Mobile नंबर से और Facebook से जोड़ कर हम Instagram की ID बना सकते हैं चलिए इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं
Table of Contents
Instagram की ID कैसे बनाते हैं
Instagram आज के समय में इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है की आज हर कोई Instagram पर ID बनाना चाहता है अगर आप Instagram के New User हैं तो इसका प्रयोग करने के लिए आपके पास Instagram की ID होना आवश्यक है जो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की Instagram पर ID कैसे बनाए या फिर Instagram की ID कैसे बनती हैं Instagram पे ID कैसे बनाएं के तीन आसान तरीके हैं जिसको Follow करके आप Instagram की ID बना सकते हैं
इसके अलावा आप Instagram पर अपना खुद का एक Page भी बना सकते हैं जिसका प्रयोग Professional लोग पैसे कमाने और Product को Permote करने के लिए करते हैं और कुछ लोग इसका प्रयोग अपने आप को Famous करने के लिए भी करते हैं लेकिन आज का हमारा टॉपिक Instagram की ID कैसे बनाते हैं पर है तो आज हम इसके बारे में ही चर्चा करेंगे
Instagram एक ऐसा Social Media प्लेटफार्म है जहां पर हम ID बनाकर Daily Life के Photos, Videos Upload करते हैं दूसरों के Funny Reels देख सकते हैं कुछ नई चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं दूसरों को अच्छी बातें सीखा सकते हैं और सबसे अहम अपने आप को Famous भी कर सकते हैं इन सभी चीजों को करने के लिए Instagram आपकी बहुत मदद करता है
Instagram की ID बनाने के लिए आपके पास तीन रास्ते होते हैं पहला Email ID की मदद से Instagram Account बनाना दूसरा Mobile नंबर से Instagram Account बनाना और तीसरा Facebook से जोड़ कर Insta Account बनाना आज हम इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे और आपको बताएंगे की कैसे इन तरीकों से आप Insta ID बना सकते हैं
Email ID से Instagram की ID कैसे बनाए
अगर आपके पास Email ID है तो आप बड़ी आसानी से Instagram की ID बना सकते हैं इसके लिए हमारे बताए गए Steps को Follow करके आप Email ID से Instagram के Account को बना सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने Instagram App को Open करे और सबसे नीचे Sign up पर क्लिक करें
- Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे Email ID, Full Name, User Name और Password इसे अच्छे से Fill करें
- आप अपने User Name को यूनिक रखें क्योंकि एक User Name पर दो ID नही बन सकती है और Password को Strong रखें क्योंकि आए दिन Instagram ID हैक होने की खबर सुनने को मिलती है
- Sign up पर क्लिक करने के बाद Instagram के Privecy Policy और Term & Condition का Page Open होगा जिसे आप जरूर पढ़ें और Next पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके सामने Date of Birth (जन्म तिथि) का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपनी जन्म तिथि एंटर करें कृप्या अपना असल जन्म तिथि ही एंटर करें और Next पर क्लिक करें
- अगर आपकी आयु 13 वर्ष या फिर उससे कम हैं तो आप Instagram पर ID नहीं बना सकते हैं Instagram इसकी Permission नहीं देता
- जिसके के बाद आपके Email ID पर एक Confirmation Code आएगा जिस Email ID को आपने Instagram Account बनाने के लिए Use किया है
- Code मिलने के बाद आप Instagram में Confirmation Code वाले सेक्शन में उस Code को एंटर करें और Next पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने I’m not a robot का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप Tick करें और Next पर क्लिक करें
- फिर आप अपना Mobile नंबर Add करें कृप्या आप अपना चालू नंबर ही Add करें और Next पर क्लिक करें
- उस नंबर पर Email की तरह ही Confirmation Code आएगा जिसे आप Code वाले सेक्शन में एंटर करें फिर Next पर क्लिक करें
- इसके बाद Next Page पर आपको कुछ पॉपुलर लोगों की ID दिखेगी जिसे आप चाहे तो Follow करें या फिर Skip करें आपकी मर्जी है
- इतना करने के बाद आपकी Instagram की ID बन कर तैयार है अब आप Instagram का बड़ी आसानी से आनंद उठा सकते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं इतना प्रोसेस करने के दौरान I’m not a robot का जो ऑप्शन आपको देखने मिलता है वो असल में क्या होता है वैसे तो ये बहुत कम देखने को मिलता है ये ऑप्शन इस लिए आता है क्योंकि Instagram अपनी Security को पहल देता है
जब Instagram को ऐसा लगता है की किसी Robot के द्वारा Instagram Account को बनाया जा रहा है उस Condition में Instagram इस ऑप्शन को दिखाता है अब आप जान चुके होगे की I’m not a robot का ऑप्शन क्यों आता है
Mobile नंबर से Instagram पर ID कैसे बनाए
Mobile नंबर से भी Instagram की ID बनाना बेहद ही आसान है जैसा कि हमने ऊपर Email ID की मदद से Instagram का Account बनाना सीखा है ठीक उसी प्रकार Mobile नंबर से भी Instagram की ID बना सकते हैं बस आप जब Email ID से Instagram की ID बना रहे थे जहां पर आपने अपने Email ID का प्रयोग किया बस वहां पर आप अपने Mobile नंबर का प्रयोग करें जिसके बाद का सभी प्रोसेस उसी प्रकार है जैसा Email ID के समय प्रयोग किया था ठीक उसी प्रकार आपने Mobile नंबर के समय भी प्रयोग करना है
Facebook से Instagram की ID कैसे बनती है
Facebook की मदद से Instagram की ID बनाना बेहद ही आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास Facebook का Account होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास Facebook का Account है और उसकी मदद से आप Instagram की ID बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले Instgram को Open करें जहां पर आपको Facebook का एक Sign के साथ Log in with Facebook लिखा होगा जिस पर आपने क्लिक करना है
Log in with facebook पर क्लिक करने के बाद आपसे Email ID या फिर Mobile नंबर और Paswaord की मांग की जाएगी ध्यान रहे यहां पर आप वही Email ID या फिर Mobile नंबर और Password को एंटर करें जो आपने Facebook का Account बनाने के समय प्रयोग किया था जिसके बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करें
लॉगिन करने के बाद आपके Instagram की ID बन जायेगी और आप सीधा Instagram Account में एंटर कर जायेंगे तो देखा आपने Facebook से Instagram की ID को बनाना कितना आसान था
इसे भी पढ़ें:-
- इंस्टाग्राम कैसे चलायें पूरी जानकारी
- इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करें
- इंस्टाग्राम वेबसाइट में क्या लिखें
- इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स
- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अब आप जान ही चुके हैं की Instagram की ID कैसे बनाए ऊपर बताए गए किसी भी एक तरीके का प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने Instagram की ID बना सकते हैं
अगर आपको Instagram की ID कैसे बनाते हैं पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के शेयर करना ना भूलें और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Instagram की ID बनाने में आप दूसरों की मदद भी आवश्य करें
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें नीचे Comment करके भी बता सकते हैं और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ने के लिए आप Digitalajeet.com के साथ जुड़े रहें