आज के समय में Instagram इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है की इसका प्रयोग आज हर कोई करना चाहता है इसी लिए Instagram Facebook के बाद आने वाला Social Media का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है आज बहुत सारे User इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ User ऐसे भी हैं जिन्होंने Instagram डाउनलोड तो कर लिया है लेकिन Instagram कैसे चलाते हैं ये पता ही नही हैं
Instagram क्या है और इसे कैसे चलाते हैं जानिए पूरी जानकारी
आज हम ऐसे ही Users की समस्याओं के समाधान के लिए आज की ये पोस्ट लेकर आए हैं Instgram कैसे चलाते हैं इसे चलाने का तरीका क्या है इसके लिए आपको ये पोस्ट अंत तक पढ़ना पड़ेगा नही तो आप नही समझ पाएंगे की Instagram को प्रॉपर कैसे चलाया जाता है
चलिए जानते हैं की Instagram कैसे चलाया जाता है और Instagram के नए फीचर कौन कौन से हैं जिसका आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
Instagram क्या है
Instagram एक Social Media प्लेटफार्म है जहां पर करोड़ों की संख्या में User इसका प्रयोग कर रहे हैं Instagram को वर्ष 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा बनाया गया था जिसे वर्ष 2012 में Facebook जो Mark Zuckerberg की कंपनी है के द्वारा खरीद लिया गया
Instagram पर आप अपने मजेदार फोटो और वीडियो अपलोड कर अपने Followers से Like, Comments और Share प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने Followers बढ़ा कर फेमस भी हो सकते हैं इसके अलावा आप अपने Favourite Celebrities को फॉलो करके उनके Photos, Videos इत्यादि देख सकते हैं और उनके Daily Life की Story भी देख सकते हैं
इसके अलावा आप अपने Instagram ID पर Followers बढ़ा कर Influencer बन सकते हैं जिसके बाद आप Brand की प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं वैसे आज के Time में Instagram पर आपको बहुत से Influencer देखने को मिल जायेंगे जो Brand प्रमोशन से मोटी कमाई कर रहे हैं
Instagram पर ID कैसे बनाते हैं
Instagram को चलाना और इस पर Account बनाना बेहद ही आसान होता है इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को Sign up करना होता है Imstagram को Email ID, Mobile Number या फिर Facebook से Sign up कर सकते हैं
- सबसे पहले Play Store से Instagram App को डाउनलोड कर Install करें
- Instagram को Email ID, Mobile Number या फिर Facebook से Sign up करें
- इसके बाद User Name और Password को एंटर करें और Next पर क्लिक करें
- फिर बताए गए सभी Profile को Fill करें जिसके बाद आपके Instagram का Account बन जायेगा आप इसका आनंद ले सकते हैं
अब आप जान गए होंगे की Instagram की ID कैसे बनाए और विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप Instagram की ID कैसे बनाते हैं जरूर पढ़ें
Instagram कैसे चलाते हैं
Instagram का प्रयोग करना बहुत आसान है जैसे आप Facebook का प्रयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार आप instagram का भी प्रयोग कर सकते हैं जब आप Instagram को Open करते हैं तो Instagram के Home page पर सबसे नीचे मुख्य रूप से 5 ऑप्शन होते हैं जिसे विस्तार से जानेंगे की ये किस काम आते हैं
Home icom
Home icon को Home page भी कहा जाता है जब आप Instagram को Open करते हैं तो जो पहला Page आपको देखने को मिलता है उसे ही Home page और Home icon कहा जाता है यहां पर आपको उन लोगों के Profile और Story देखने को मिलते हैं जिन्हे आप ने Follow कर रखा है और दूसरा Home page पर Recently पोस्ट अपलोड देखने को मिलते हैं
Search bar icon
Search bar पर क्लिक करने पर आपको उन लोगों के फोटो और वीडियो देखने को मिलते हैं जो पॉपुलर होते हैं इसके अलावा Search bar की मदद से आप अपने Favourite Celebrities या फिर अपने दोस्तों को ढूंढ कर उसको Follow कर पाओगे और उनके Daily Life की Images और Videos देख पाएंगे
Reels Play icon
Reels icon की मदद से आप Users के द्वारा Instagram पर अपलोड किए Reels भी देख सकते हैं अगर आपको किसी के Reels ज्यादा पसंद आ रहे हों तो उसे आप Follow भी कर सकते हैं जिसके बाद वो कोई भी Reels अपलोड करता है तो आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है
इसके अलावा आप Reels icon की मदद से अपना खुद का Reel भी बना कर अपलोड कर सकते हैं Reels देखने के दौरान आपने ऊपर Camera का Sign तो आवश्य देखा होगा जिस पर क्लिक करके आप भी Reel बना Instagram पर अपलोड कर सकते हैं
Heart icon
Heart (?) icon पर क्लिक करने पर आपको उन लोगों के Notification की List मिलती हैं जिन लोगों ने आपको Follow किया है या फिर उनके द्वारा आपके किसी फोटो पर like है इसके अलावा उनके द्वारा की जाने वाली Activity भी देखने को मिलती है
Profile icon
Profile के icon से ही आपको समझ में आता होगा की इसमें आपके Profile से जुड़े सभी जानकारी होगी जिसकी में जाकर आप अपने Profile को Edit कर सकते हैं आपको कितने लोगों ने Follow किया है और आपने कितने लोगों को Follow किया है उसकी संख्या देख सकते हैं और आपके द्वारा अभी तक कितने पोस्ट किए हैं उसकी संख्या भी इसमें देख सकते हैं
Instagram पर Post कैसे अपलोड करें
Instagram में Post को अपलोड करना बेहद ही आसान है Instagram के Home Page के ऊपर Right Side की और आपको Plus (+) का icon दिखता होगा जिसमें आपको वो सभी जरूरी ऑप्शन मिलेंगे जिसकी मदद से आप Instagram पर Post, Story, Reels अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको एक और ऑप्शन मिलता है जिसका नाम है Live जिसे हम नीचे विस्तारपूर्वक जानेंगे
Post icon
- सबसे पहले Plus (+) icon पर क्लिक करें और फिर Post पर क्लिक करें
- इसके बाद Gallery से फोटो, वीडियो का चयन करें और Arrow के चिन्ह पर क्लिक
- फिर आप अपने हिसाब से उस फोटो को Filter और Edit करें और फिर से Arrow के चिन्ह पर क्लिक करें
- इसके बाद आप उस पोस्ट में Tag People, Add Locetion और Add Music जोड़ें
- नीचे Share करने के ऑप्शन भी मिलेंगे जिसे आप चाहे तो On करके उस पोस्ट को अपलोड करते ही शेयर भी कर सकते हैं
- इसके बाद आप Tick के Sign पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी पोस्ट Instagram पर अपलोड हो जायेगी
Story icon
- Story लगाने के लिए सबसे पहले Plus (+) icon पर क्लिक करें और फिर Story icon पर क्लिक करें
- Gallery से किसी फोटो का चयन करें या फिर Gallery पर क्लिक करने पर आपको Video का भी ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो वीडियो का भी चयन कर सकते हैं
- जिसके बाद आपको कुछ icons ओर मिलते हैं जैसे text, emojis, effect और draw जिसकी मदद से आप अपनी Story को पहले से ज्यादा बेहतर बना सकते हैं
- इसके बाद आप सबसे नीचे की ओर देखेंगे तो आपको एक Arrow का Sign दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपकी Story लग जायेगी
Reels icon
Instagram में Reels बनाने के दो तरीके होते हैं पहला तरीका तो हमने ऊपर जान ही लिया है अब हम दूसरा तरीका जानते हैं की किस प्रकार हम Reels बना सकते हैं Reels को चार समय में बांटा गया है 15, 30, 60 और 90 सेकंड आप इतने इतने Seconds की Reels बना सकते हैं
- Plus (+) icon पर क्लिक करें फिर Reels पर क्लिक करें
- आप चाहे तो Reels बनाने Camere का प्रयोग कर सकते हैं नही तो Gallery में पड़े Photos को जोड़ कर Reels बना सकते हैं
- अगर आपके पास कोई आपकी Video है तो आप Reels में उसका भी प्रयोग कर सकते हैं
- Reels बनाने के लिए कुछ ऑप्शन भी मौजूद है जिसके प्रयोग से आप Reels में Gana, Effect, Timing, Speed इत्यादि लगा सकते हैं
अब आप जान चुके होगे की किस प्रकार इंस्टाग्राम पर Reels बनाया जा सकता हैं आप इस अच्छे से प्रयोग करें और अच्छे अच्छे Reels बनाए और लोगों को मनोरंजित करें
Live icon
इस ऑप्शन का प्रयोग Instagram पर Live आने के लिए किया जाता है और इसका प्रयोग अधिकतर Followes बढ़ाने के लिए किया जाता है Live Video के दौरान Users आपसे सवाल भी पूछ सकते हैं अगर आप भी Live आकर अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps Follow करने पड़ते हैं
- Plus (+) icon पर क्लिक करें और Live के ऑप्शन का चयन करें
- इसके बाद आपको बहुत सारे Effects के ऑप्शन मिलेंगे जिसका प्रयोग आप Live Video के दौरान कर सकते हैं
- इसके अलावा आपको तीन ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमे आप Tittle का प्रयोग कर सकते हैं जिसे आपके Followers और बाकी लोग भी देख सकता है
- दूसरा Time Schedule कर सकते हैं की आप कब Live आएंगे
- तीसरा में Public और Prectice का ऑप्शन होता है वो आपको Deside करना है की आप Prectice के लिए उसका प्रयोग कर रहे हैं या Public के लिए उसका प्रयोग कर रहे हैं
Instagram पर किसी से Chat कैसे करें
Instagram अपने Users के फायदे के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लता ही रहता है ऐसे में Instagram में दो नए ऑप्शन को भी Add किया है जिसकी मदद से अब ना केवल आप अपने दोस्तों से Chat कर पाएंगे इसके अलावा आप Audio Call और Video Call भी कर पाएंगे
Instagram पर किसी से Chat करने के लिए Instagram के Home Page पर ऊपर की ओर Arrow जैसा Message का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करते ही Followers की सूची आपके सामने आ जाएगी वहीं से आप आसानी से किसी से भी Chat कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको एक Search का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपने दोस्त की ID को ढूंढ कर उससे Chat कर सकते हैं
Audio और Video Call icon पर क्लिक करके
किसी से Audio और Video Call बात करने के लिए आपको Chat वाले ऑप्शन में ही ऊपर की ओर ही एक Video का icon मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Audio और Video Call करने के दोनो ऑप्शन मिलते हैं
जिसका प्रयोग करके आप दूर विदेश बैठे दोस्तों और रिश्तेदारों से बड़ी आसानी से बात कर सकते हैं ये Instagram का सबसे बेहतर फीचर है जिसका प्रयोग आज हर कोई कर रहा है
Plus (+) icon
Chat के ऑप्शन में ही आपको एक Plus (+) का icon भी मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते हैं जिसमे आप Chat कर अपने दोस्तों से मजे मार सकते हैं और Enjoy कर सकते हैं
Instagram पर किसी को Follow कैसे करें
Instagram पर किसी को Follow करना बहुत आसान है इसके लिए आप Search Bar का प्रयोग कर सकते हैं इसकी मदद से आप किसी भी Friend, Celibrity, Brand को ढूंढ कर आप उसे Follow कर सकते हैं इसके अलावा आप Tags और Places को भी ढूंढ सकते हैं Tags उस समय आपके बहुत काम आता है जब आप कोई Spesific Content को ढूंढना चाहते हैं
उदाहरण के लिए मैं #yoga Tag लिख कर Search करता हूं तो उस Hashtag पर जितने Images अपलोड होंगे उन सभी की लिस्ट मुझे Instagram पर देखने को मिल जायेगी चलिए जानते हैं Instagram पर किसी को Follow कैसे किया जाता है
- सबसे पहले Search icom पर क्लिक करें
- फिर किसी ब्रांड या व्यक्ति का नाम Search करें जैसे की मैने Hritik Roshan का नाम लिख कर Search किया है
- फिर उसके Profile पर क्लिक करें और नीचे नीले रंग के बटन पर Follow पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें:-
- इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाए
- इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने वाला ऐप
- इंस्टाग्राम पर User Name कैसे बदलें
- Instagram Website में क्या लिखें
- instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है
आज आपने क्या सीखा
आज हमने जाना की Instagram कैसे चलाते हैं बहुत से ऐसे Instagram User हैं जिन्हें Instagram चलाना नहीं आता है लेकिन आजकी ये पोस्ट पढ़ने के बाद यकीनन आप Instagram चलाना सीख जायेंगे
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और आप ऐसे Users की मदद जरूर जिन्हे अभी तक Instagram चलाना नही आता है
आप हमें नीचे Comment करके भी बता सकते हैं की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप Digitalajeet.com के साथ जुड़े रहें