नमस्कार दोस्तों! क्या आप जानते हैं की IPL का बाप कौन है अगर नहीं जानते हैं तो आज का लेख आपके बहुत काम आने वाला है इस लेख में मैं बताऊंगा की IPL में सब टीमों का बाप कौन हैं और 2023 में IPL का फाइनल किस किस के बीच होने वाला है
IPL का बाप कौन है? IPL ka baap kaun hai 2024 में? जाने आज तक के मैच में
दरअसल जब से IPL की शुरुआत हुई है तब से लोगों में एक अलग का रोमांच बना हुआ है बाकी क्रिकेट से ज्यादा लोग IPL देखना पसंद कर रहे हैं उन्हीं में से कुछ लोगों का यह भी सवाल है की IPL का बाप कौन है या फिर IPL में MI का बाप कौन हैं
इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिल जायेगा बस आपसे गुजारिश है की आप इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें की IPL का बाप कौन है या IPL में Mumbai Indians का बाप कौन हैं तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
IPL का बाप कौन है
IPL का बाप कौन है इसका पता पूरे IPL सीज़न में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने वाले टीम से ही लगा सकते हैं जिस भी टीम ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया होगा और सबसे ज्यादा IPL की ट्रॉफी अपने नाम किया होगा उसे ही IPL का बाप कह सकते हैं
इस लिए 2008 से 2022 तक में खेले गए सभी IPL सीज़न में किस टीम ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी को अपने नाम किया है के बारे में जान कर ही IPL का बाप कौन है के बारे में बता सकते हैं 2008 से 22 तक में कुल 15 IPL सीज़न खेले गए हैं
जिसमें सबसे ज्यादा बार मैच जीतने वाले 3 टीम है इसके अलावा एक टीम ऐसे भी है जो 2022 में विजेता रही है और 2023 में अभी तक इस टीम का शानदार प्रदर्शन हो रहा है जिसके बारे में अभी हम जानेंगे
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की List
IPL का बाप कौन है इसका पता IPL में सबसे ज्यादा बार मैच जीतने वाले टीम की List से लगाया जा सकता है जो कुछ इस प्रकार है:-
- 2008 से 2022 तक
- Mumbai Indians:- इस टीम ने कुल 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है
- CSK(Channai super kings):- इस टीम ने अभी तक कुल 4 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है
- KKR(Kolkata knight riders):- इस टीम ने कुल 2 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है
- GT(Gujrat Titans):- वैसे तो इस टीम ने एक बार ही IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है लेकिन यह टीम 2022 में ही बनी है और तब से इस टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है
कुछ लोग Mumbai Indians को IPL का बाप मानती है तो कहीं कुछ लोग CSK को IPL का बाप मानती है KKR शाहरुक खान की टीम होने के कारण इस टीम की फैन फॉलोइंग अधिक है और इस टीम ने सीज़न में शानदार प्रदर्शन भी किया है इस लिए कुछ लोग इस टीम को भी IPL का बाप कहते हैं
इसके अलावा एक और टीम है Gujrat Titans जो साल 2022 में ही बनी है और इस सीज़न में ट्रॉफी भी अपने नाम की है इस टीम ने अपने आगमन से अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और कुछ लोग इस टीम को भी IPL का बाप कहते हैं
IPL का बाप Mumbai Indians
सही मायने में Mumbai Indians को ही IPL का बाप कहा जाता है क्योंकि इस टीम ने पूरे सीज़न में कुल 5 बार IPL का खिताब आपने नाम किया है इस टीम के कप्तान “रोहित शर्मा” है जिनका T20 का खेल प्रदर्शन को देख कर इन्हें “Ro-hit man Sharma” के नाम दिया गया हैं
इस टीम की सबसे शानदार जीत 2017 में दिल्ली के खिलाफ थी उस समय Mumbai ने 146 रन से वह मैच को जीता था जो IPL इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी और बाकी जीत कुछ इस प्रकार हैं
Year | Winner | Runner up |
---|---|---|
2013 | Mumbai Indians (MI) | Channai super kings (CSK) |
2015 | Mumbai Indians (MI) | Channai super kings (CSK) |
2017 | Mumbai Indians (MI) | Rising Pune Supergiants (RPS) |
2019 | Mumbai Indians (MI) | Channai super kings (CSK) |
2020 | Mumbai Indians (MI) | Delhi Capitals (DC) |
Mumbai Indians पर मालिकाना हक जाने माने बिज़नस मैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी का है जिसमें बड़े ही धीगज बालेबाज है और अपने कैरियर की सबसे ज्यादा जीत के कारण इस टीम को IPL का बाप कहा जाता है
IPL का बाप CSK (Channai Super Kings)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर CSK (Channai Super Kings) की टीम है जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन से आज तक IPL इतिहास में 4 बार ट्रॉफी अपने नाम की है यही कारण है की इस टीम को भी कुछ लोग IPL का बाप मानते हैं
और इस टीम के IPL का बाप कहने का दूसरा कारण यह भी है की इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो शानदार बालेबाजी और कीपिंग के लिए जाने जाते हैं
Channai Super Kings हर बार फाइनल तक पहुंचती है और Mumbai Indians को कांटे की टक्कर देती है क्योंकि दोनो टीमों में धीरज बालेबाज़ शामिल हैं इसी लिए जब MI और CSK की आपस में तकरार होती है तो लोगों का रोमांच बना रहता है
इस बार 2023 में भी CSK फाइनल तक पहुंची है लेकिन इस बार उनके सामने GT (Gujrat Titans) है जिसने पिछले साल IPL की ट्रॉफी अपने नाम की थी IPL कैरियर में CSK की जीत कुछ इस प्रकार है:-
Year | Winner | Runner up |
---|---|---|
2010 | Channai Super Kings (CSK) | Mumbai Indians (MI) |
2011 | Channai Super Kings (CSK) | Royal Challengers Bangalore (RCB) |
2018 | Channai Super Kings (CSK) | Sunrisers Hyderabad (SH) |
2021 | Channai Super Kings (CSK) | Kolkata Knight Riders (KKR) |
IPL का बाप KKR (Kolkata Knight Riders)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर KKR की टीम है जिसके कप्तान वर्तमान समय में नीतीश राणा हैं इस टीम ने अपने IPL कैरियर में कुल 2 बार विजय प्राप्त की है इस टीम ने भी IPL में शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी और शानदार बालेबाज मौजूद हैं
इस टीम के मालिक शाहरुक खान और जूही चावला हैं जिसके कारण इस टीम को अच्छी खासी प्रसिद्धि मिली है और इस टीम की फैन फॉलोइंग कुछ अलग ही जब भी इस टीम का मैच होता है तो स्टेडियम ख्चा खच भरा रहता है
और इस टीम की प्रसिद्धि और फैन फॉलोइंग को देखते हुए बहुत से लोग इस टीम को IPL का बाप मानते हैं IPL कैरियर में KKR की जीत कुछ इस प्रकार है:-
Year | Winner | Runner up |
---|---|---|
2012 | Kolkata Knight Riders (KKR) | Channai Super Kings (CSk) |
2014 | Kolkata Knight Riders (KKR) | Kings XI Punjab(KXIP) |
IPL का बाप GT (Gujrat Titans)
Gujrat Titans को IPL इतिहास में 2022 में बनाया गया था जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सभी बालेबाज़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था और जिसके नतीजे में GT ने पहले मैच में ही अपने IPL कैरियर की पहली ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था यही कारण है की इस टीम को भी कुछ लोग IPL का बाप कहते हैं
इस टीम का प्रदर्शन इतना शानदार है की 2023 में भी यह टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है और इस टीम के सामने CSK (Channai Super Kings) हैं और यदि यह मैच GT के पक्ष में जाता है तो GT Back to Back दो मैच जीत जाती जिससे यह स्पष्ट हो जायेगा की यह टीम आने वाले समय में MI को भी पछाड़ सकती है
Gujrat Titans के IPL कैरियर की जीत कुछ इस प्रकार है:-
Year | Winner | Runner up |
---|---|---|
2022 | Gujrat Titans (GT) | Rajasthan Royals (RR) |
IPL का Full Form क्या है?
IPL का पूरा नाम Indian Primium League है
IPL का बाप कौन है?
IPL का बाप Mumbai Indians (MI) को कहा जाता है
IPL में सबसे ज्यादा जीत प्राप्त करने वाले टीम कौन से हैं?
Mumbai Indians (MI) 5 बार जीत, Channai Super Kings (CSK) 4 बार जीत, Kolkata Knight Riders (KKR) 2 बार जीत
2023 में फाइनल किस किस के बीच है?
CSK और GT के बीच में है
2022 का IPL मैच किसने जीता था?
2022 का IPL मैच GT में जीता था
इसे भी पढ़ें:-
- मुंबई इंडियंस का बाप कौन है
- पाकिस्तान का बाप कौन है
- लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच कैसे देखें
- फ्री फायर का बाप कौन है
- Pubg का बाप कौन है
आज आपने क्या सीखा
मैं उम्मीद करता हूं की IPL का बाप कौन है के बारे में विस्तार रूप से जान चुके हैं IPL एक ऐसा Tournament है जिसके दीवाने दुनिया भर में हैं और सभी IPL मैच को बड़े एंजॉय से देखना पसंद करते हैं और यह जानना चाहते हैं की IPL का बाप कौन है जिसका उत्तर आज के इस लेख में आपको मिल चुका है
ऊपर बताए गए सभी टीम IPL के बाप है और सबसे ज्यादा जिस टीम ने विजय प्राप्त किया है वह Mumbai Indians है जिसे अधिक लोग IPL का बाप कहते हैं वैसे ऊपर बताए सभी टीम को आप IPL का बाप कहते हैं क्योंकि यह सभी टीम सबसे ज्यादा बार IPL में ट्रॉफी प्राप्त की है
अगर आपके इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख आपको पढ़ने में पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं की यह लेख आपको कैसा लगा