आज इस टेक्नोलॉजी के दौर में सभी लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें मोबाइल का हिंदी नाम पता होगा अधिकतर लोगो ने तो इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा की Mobile का हिंदी नाम भी होता होगा
Mobile का हिंदी नाम क्या है – मोबाइल का Hindi Name क्या है
कुछ लोग तो मोबाइल का हिंदी नाम फ़ोन है ऐसा कहेंगे लेकिन आपको पता होना चाहिए की ये भी एक अंग्रेजी का ही शब्द है खैर आपने मोबाइल का हिंदी नाम जानने की कोशिश की है तो इस आर्टिकल में आपको मोबाइल के हिंदी नाम से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी
भारत में मोबाइल फ़ोन की शुरुआत 31 जुलाई 1995 में हुई थी जो की सिर्फ कलकत्ता में व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल करने की लिए शुरू किया गया था इस सर्विस को मार्केट में मोबाइल नेट के नाम से लांच किया गया था जो की बाद में स्पाइस टेलिकॉम के नाम से मशहूर हुआ
आज इस मोबाइल फ़ोन पर सभी बिज़नस और आम इंसान इतना निर्भर हो चुके है की ऐसा कह सकते है की अब ये हमारी जिंदगी एक अहम हिस्सा बन चूका है जिसके बिना आज अधिकतर कार्यों की कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन दुःख की बात ये है की फिर भी अधिकतर लोगो को मोबाइल का हिंदी नाम पता नहीं है
Table of Contents
Mobile हिंदी Name क्या है
मोबाइल का हिंदी में नाम काफी ज्यादा रोचक है क्योंकि इंग्लिश में इस मोबाइल नाम का कोई अर्थ निकले या ना निकले लेकिन हिंदी में इसके नाम मात्र से इसके मुख्य गुण के बारे में अवश्य पता चल जाता है लेकिन इसको बोलने में होने वाली कठिनाई के कारण लोग इसे इंग्लिश नाम से से पुकारते है
मोबाइल का हिंदी नाम दूरभाष यंत्र है जिससे आप तुरंत समझ सकते है की दूर बैठे लोगो से बात करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण वैसे तो हिंदी भाषा ही ऐसी भाषा है जिसके नाम मात्र से बातों का मतलब समझ में आ जाता है
वहीँ इंग्लिश भाषा बिना पेंदी के लोटे जैसी भाषा है जिसमे की एक ही शब्द के अलग अलग अर्थ होते है लेकिन दुःख की बात ये है की हम भारतीय होते हुए भी इंग्लिश भाषा को ज्यादा अहमियत देते है
खैर आपने मोबाइल का हिंदी नाम तो जान लिया लेकिन आश्चर्य की बात ये है की Mobile के अलग अलग शब्दों के भी कुछ अर्थ होते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है
Mobile का पूरा नाम क्या है
अभी आपने देखा की मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है अभी आपके Mobile शब्द के एक एक अक्षर के बारे में भी जान जायेंगे जिससे आपको पता चल जायेगा की मोबाइल का पूरा नाम क्या है वैसे तो इसका पूरा नाम थोडा अजीब है लेकिन क्या कर सकते है जो है वो मै आपको बता रहा हूँ
- M – Modified (मॉडिफाइड)
- O – Operation (ऑपरेशन)
- B – Byte (बाइट)
- I – Integration (इंटीग्रेशन)
- L – Limited (लिमिटेड)
- E – Energy (एनर्जी)
अभी आपने देखा की मोबाइल का पूरा नाम क्या है जिससे ये समझ में आता है की कई दमदार खूबियों के साथ आने वाला एक ऐसा उपकरण जिसकी लिमिट निश्चित है
Mobile फ़ोन का प्रयोग क्या है
अगर Mobile फ़ोन का प्रयोग की बात करें तो इसके बहुत से प्रयोग है इसका सबसे ज्यादा प्रयोग हम दूसरों से बात करने के लिए करते हैं जैसे दूर बैठे रिश्तेदार हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चे अपने किसी ख़ास दोस्त को इतियादी के लिए करते हैं।
इसके अलावा हम अपने मनोरंजन के लिए भी Mobile का प्रयोग करते हैं जैसे कि गाने सुनना, वीडियो देखना, चुटकले और शायरी इतियादी।
इसके अलावा इसका प्रयोग हम सोशल मीडिया के लिए भी करते हैं। सोशल मीडिया का प्रयोग हम अपने दोस्तों से चैटिंग और वीडियो कॉलिंग बात करने के लिए करते हैं।
Mobile के लाभ क्या है
Mobile के आने के बाद मनुष्य को बहुत ही लाभ हुए है इससे दुनिया बहुत ही छोटी हो गई है आप दुनिया के एक कोने में बैठ कर दूसरे कोने रहने वाले आपके रिश्तेदार दोस्त इतियादी को फोन कर उसका हाल चाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप विदेश तक भी कॉल कर सकते हैं।
दूसरा यह आपके मनोरंजन का बहुत बढ़िया साधन है आप अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं जहां पर आप फोटो, वीडियो देख कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं और Mobile पर Games खेल कर भी आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
lockdown में Mobile फोन ने बच्चों के पढ़ाई में भी अपना बहुत योगदान दिया है। उस समय से लेकर आज तक बच्चे Mobile पर ही पढ़ते हैं। इसी लिए Mobile के आने के बाद लोगों को बहुत लाभ हुआ है।
Mobile से होने वाली हानि क्या है
आप तो जानते ही होंगे अच्छी चीज के फायदे के साथ उसका नुकसान भी आता है ठीक वैसे ही Mobile के लाभ के साथ हानि भी होती है। आप को पता ही है कि Mobile के आने के बाद दुनिया बहुत छोटी जो गई है लेकिन आज का मनुष्य अपने परिवार के साथ होने के बावजूद भी दूर हो गया है।
इसका सबसे बड़ा कारण Mobile फ़ोन है। क्योंकि हम सारा दिन Mobile पर ही लगे रहते हैं परिवार से बात करने का समय ही नहीं रहता सारा दिन सोशल मीडिया पर ही लगे रहते हैं।
Mobile का सबसे बड़ा दूसरा हानि है पक्षियों के लिए क्योंकि Mobile जो है वो इंटरनेट से चलता है और इंटरनेट हमें नेटवर्क मिलने से चलते है और आपको बता दें कि जितना नेटवर्क फैलेगा इतना ही रेडिएशन भी फैलेगा और जब यह पक्षी रेडिएशन के संपर्क में आते हैं तो इनकी मौत हो जाती है। जो हमारे लिए बहुत दुखद बात है।
इस लिए हमें Mobile का प्रयोग कम करना चाहिए जिसे हमें और बेजुबान पक्षियों को कोई हानि ना पहुंचे
इसे भी पढ़ें:-
- मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें
- मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें
- Incoming & Outgoing Call Meaning in Hindi
- Call Barring Meaning in Hindi
- Promo Code का मतलब क्या होता है
आज आपने क्या सीखा
आज हमने आपको बताया है कि Mobile को हिंदी। में क्या कहते हैं इसी के साथ यह भी जाना है कि Mobile का पूरा नाम क्या है। Mobile se home वाले लाभ और हानियों के बारे में भी हमनें आपको विस्तारपूर्वक बताया है।
जिन लोगों को Mobile को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में नहीं जानते हैं तो आज कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें नीचे Comment करके बता सकते हैं हमें बेहद खुशी होगी।
अंत में मैं आपसे इतना ही कहना चाहूंगा अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। हम रोजाना आपके लिए ऐसे पोस्ट लिखते रहेंगे।