अगर आप के फ़ोन में भी Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रहा है तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं अक्सर हम जब Play Store से Apps & Games को डाउनलोड करने की कोशिश करते है तो हम देखते है की Play Store से वो डाउनलोड होने की बजाय हमें सिर्फ Pending लिखा हुआ दिखाई देता है
Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रहा है [All Problem Solved]
ऐसे में हम किसी भी Apps या Games को डाउनलोड नहीं कर पाते है ऐसे में इस दिक्कत को जड़ से खत्म करने के लिए ही मै इस आर्टिकल में आपके साथ वो सभी तरीके शेयर करूँगा जिनकी मदद से आप Play Store की इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं
ये कहना उचित नहीं होगा की आपके फ़ोन में इनमे से कौन सा तरीका आपके लिए काम कर जाये क्योंकि अलग अलग फ़ोन में इसकी वजह अलग अलग हो सकती है इसलिए आप एक एक करके नीचे दिए सभी तरीको को फॉलो करना होगा क्योंकि इनमे से ही एक तरीका आपके लिए कारगर सिद्ध होगा
Table of Contents
Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रहा है
अगर आपके फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रहा है तो भी आपके पास अपने फ़ोन में Apps & Games को डाउनलोड करने के और भी तरीके है आप चाहे जिस भी कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है वो सभी कंपनियां आपके फ़ोन में पहले से ही एक App Store दे देते है जिसका इस्तेमाल करके भी आप आपने एंड्राइड फ़ोन में Apps & Games को डाउनलोड कर सकते है
इसके अलावा आप चाहे तो कहीं से भी APK File को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में उसे Install करके जिस भी Apps या Games का इस्तेमाल करना चाहते है काफी आसानी से कर सकते है लेकिन ज्यादातर लोग एंड्राइड फ़ोन में किसी भी Apps & Games को डाउनलोड करने के लिए Play Store को सबसे ज्यादा पसंद करते है
वैसे भी एंड्राइड फ़ोन में किसी भी Apps या Games को डाउनलोड करने के लिए Play Store को सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है इसलिए अपने फ़ोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम Play Store से ही अपने चुनिन्दा Apps & Games को डाउनलोड करेंगे इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी तरीको को ध्यानपूर्वक फॉलो करें
Play Store Auto Updates को बंद करें
ज्यादातर फ़ोन में Auto Updates पहले से एक्टिवेट होता है जिसकी वजह से हमारे फ़ोन में मौजूदा सभी Apps समय-समय पर अपडेट होते रहते है ऐसे में हम अगर किसी भी App को डाउनलोड करने की कोशिश करते है तो हमारे सामने Pending लिखा हुआ दिखाई देता है जो की काफी समय तक वैसे ही रहता है
ऐसे में Play Store से किसी भी App को डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले Play Store Auto Update को डीएक्टिवेट करना होगा जिसका तरीका नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है
- सबसे पहले अपने Play Store को खोल लें तत्पश्चात ऊपर की तरफ दिए गए गए सर्च बार के बगल में आपको अपनी प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
- अब आपको यहाँ पर Setting के विकल्प को चुनना है
- यहाँ पर आपको Network Preferences का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको Auto Update Apps पर क्लिक करना है और इसमें दिखाए गए विकल्प में से Don’t Auto-Update Apps के विकल्प को चुनना है
इतना करने के बाद आपके Play Store में Auto Update बंद हो जायेगा अब आप अपने फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड करने की कोशिश करें अगर आपके फ़ोन में App की Downloading शुरू हो जाती है तो काफी अच्छी बात है लेकिन अगर आपके फ़ोन में अभी भी समस्या बनी हुई है तो आप आगे दिए गए तरीको का इस्तेमाल करें
Play Store की Cache Memory & Data Clear करें
कई बार Play Store जरुरत से ज्यादा ही Cache Memory & Data Storage संग्रहित कर लेता है जिसकी वजह से उसको बार बार Fetch करने के दौरान आपके App को डाउनलोड करने पर आपके साथ ऐसी समस्या आ सकती है की आपके फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रहा है इसके लिए हम सबसे पहले Play Store के द्वारा संग्रहित किये हुए Cache & Data को Clear करना होगा आइये इसे स्टेप बाई स्टेप देखते है
- अपने फ़ोन की सेटिंग को खोलें और Apps के सेक्शन में चले जाएँ या Manage Apps के सेक्शन में चले जाएँ
- यहाँ पर आपको Play Store को खोजना है और उस पर क्लिक करना है
- अब आपको नीचे की तरफ Clear Data का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और All Cache & Data को Clear करे
अब आप अपने Play Store को खोले इस बार जब आप Play Store खोलेंगे तो आपको थोड़ा समय लगेगा अब आपको एक बार फिर ये देखना है की क्या आपके फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड होना चालू हो गया अगर आपको इस तरीके ने भी निराश किया है तो कोई बात नहीं आप आगे के तरीको को देखें
अपने फ़ोन में उपलब्ध Storage की जाँच करें
किसी भी App को अच्छे ढंग से काम करने के लिए एक न्यूनतम Storage की जरुरत पड़ती है तो आप एक बार अपने फ़ोन के Storage की जाँच करें इसके लिए आप अपने फ़ोन में उपलब्ध File Explorer की सहायता ले सकते है अगर आपको लगता है की आपके फ़ोन उचित Storage है तो काफी अच्छी बात है तब आप आगे के तरीके को फॉलो करें
Play Store बंद को करके दुबारा खोलें
अभी तक आपने अपने Play Store के साथ कई टास्क को अंजाम दिया है तो अब Play Store से App डाउनलोड करने से पहले एक बार आप अपने फ़ोन से Play Store को पूरी तरह से बंद करें मेरे कहने का मतलब ये है की आप इसे अपने Recent Apps की History से भी हटा दें और फिर एक बार इसे खोले और देखे की आपके फ़ोन में Apps डाउनलोड होना शुरू हो गया अगर आपके फ़ोन में अभी तक इस समस्या का समाधान नही मिला है तो नीचे दिए और तरीको को फॉलो करें
Android System Update की जाँच करें
अगर आप लम्बे समय तक अपने फ़ोन को Update नहीं करते है तब भी आपके सामने इस तरह की प्रॉब्लम आ सकती है इसके लिए आप अपने फ़ोन को अपडेट करें जिसका स्टेप बाई स्टेप तरीका नीचे बताया गया है
- अपने फ़ोन की Setting में जाएँ वहां पर आपको About Phone का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- यहाँ पर आपको System Update का विकल्प दिखाई देगा उस पर Tap करें अब आपका फ़ोन चेक करेगा की क्या आपके System के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है अगर आपको Update करने का विकल्प दिया जाता है तो उसे डाउनलोड करके Update करें
इसके बाद एक बार फिर अपने फ़ोन में Play Store से किसी App को डाउनलोड करने की कोशिश करें मुझे जहाँ तक उम्मीद है अब आपके फ़ोन में App डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा अगर फिर भी आपके फ़ोन में App को डाउनलोड करने पर दिक्कत आ रही है तो अब आपको अपने Play Store को Update करने की जरुरत है
Play Store को Install एवं Update करें
अगर आपके Play Store से App ना डाउनलोड होने की प्रॉब्लम ऊपर दिए गए सभी तरीको की मदद से भी हल नहीं हुई तो अब आपको अपने फ़ोन में Play Store को डाउनलोड करने और उसे Update करने की जरुरत है इसके लिए मैंने एक आर्टिकल पहले से लिखा हुआ है जिसकी सहायता से आप अपने फ़ोन में Play Store Download तथा Update कर सकते है
इसे पढ़े: Play Store Download और Update कैसे करें
अपने फ़ोन को Restart करें
अभी तक आपने अपने फ़ोन कई अलग -अलग गतिविधियों को अंजाम दिया है ऐसे में एंड्राइड फ़ोन को व्यवस्थित करने के लिए एक बार आप अपने फ़ोन को Restart करें अब आप पाएंगे की आपके फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड होना स्टार्ट हो गया है
इसे भी पढ़ें:
- Desktop/Laptop में Play Store कैसे डाउनलोड करें
- लड़कियों से Video Calling बात करने वाला App Free
- Original Vidmate यहाँ से डाउनलोड करें
- GenYoutube से Youtube विडियो कैसे डाउनलोड करें
- Play Store से पैसे कैसे कमायें
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने देखा की अगर आपके फ़ोन में Play Store से App डाउनलोड नहीं हो रही है आपको Pending जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आप किस प्रकार इस समस्या को हल कर सकते है लेकिन एक बात और अभी आपने तो अपनी प्रॉब्लम को हल कर लिया लेकिन इस आर्टिकल को और अधिक लोगो तक पहुचाने की कोशिश करें जिससे की उन्हें भी उनके समस्या का समाधान मिले
अगर आपके दिमाग इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला पड़ा है उसका इस्तेमाल करके आप अपने उस सवाल का हल काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है