सभी एंड्राइड फ़ोन में Play Store पहले से ही मौजूद होता है ऐसे में Play Store से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में काफी लोगो को जानकारी नहीं है इसलिए इस आर्टिकल में मै आपको Google Play Store से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में बताने वाला हूँ
Google Play Store से पैसे कैसे कमायें -2024
अगर आपने कभी भी Play Store का इस्तेमाल ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए किया है तो आपने उन ऐप्स का इस्तेमाल भी किया होगा ऐसे में अगर आप भी Play Store पर अपनी App Publish करते है तो आप उन ऐप्स पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है
इसके अलावा आपको Play Store पर पैसे कमाने वाले कई ऐप्स मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर ऐप्स फर्जी होते है लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको Play Store पर मौजूद ऐसे 10 ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप रियल में पैसे कमा पाएंगे
कुछ ऐसे ऐप्स भी Play Store पर मिल जाते है जिन्हें आप सिर्फ Refer करके Per Refer 300 से 500 रुपयें तक कमा सकते है ऐसे में अगर आप Play स्टोर से पैसे कमाने उन सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है
Table of Contents
खुद का ऐप्स बनाकर Play Store से पैसे कमायें
Play Store से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया ये है की आप अपनी खुद की ऐप्स बनाकर Play Store पर पब्लिश करें और उन पर एड्स चलाये अथवा आप इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है
ऐसा नहीं है की ऐप बनाना कोई जटिल कार्य है इसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन से बिना किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी के बगैर भी बना सकते है इसलिए ऐप्स कैसे बनायें इसके बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है
एक बार आप अपनी ऐप को बना लेते है उसके बाद आपको उसे Google Play Console की सहायता से पब्लिश कर सकते है उसके बाद आप उन ऐप्स एड्स अथवा प्रोडक्ट सेल करके Play Store से पैसे कमा सकते है
Admob Ads रन करें
आपके द्वारा पब्लिश किये गएँ ऐप्स पर विजिटर आने के पश्चात आप Google Admob के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा आपको किसी भी तरह के कॉपी कंटेंट को अपने ऐप में नहीं डालना है
अगर आप गूगल की सभी प्राइवेसी और पालिसी को ध्यान में रखकर अपने ऐप को अप्लाई करते है तो अति शीघ्र ही आपको अप्रोवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है
अप्रूवल मिलने के पश्चात् आप उन एड्स को अपने ऐप में प्लेस करके उन पर आने क्लिक के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको अपने ऐप को ज्यादा से ज्यादा से लोगो तक पहुचाना होगा
Product Selling ऐप्स से पैसे कमायें
अगर आप एड्स के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो आप डायरेक्ट प्रोडक्ट अथवा सर्विस सेलिंग ऐप भी बना सकते है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट लिस्ट करके अपने ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना होगा
आपके ऐप पर जितना ज्यादा एक्टिव यूजर आयेंगे आपके प्रोडक्ट के आर्डर आने के चांस और भी बढ़ जायेंगे ऐसे आप अपने प्रोडक्ट को बेच कर उस पर होने वाली प्रॉफिट को अपनी कमाई के रूप में देख सकते है
Refer & Earn Apps डाउनलोड करके पैसे कमायें
Play Store पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद है जिन्हें आप दूसरों से अपने लिंक द्वारा डाउनलोड करवा कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इन ऐप्स पर आपको सिर्फ अपना अकाउंट बनाना होता है फिर आपको एक Referral Link मिल जाता है जिसे आप किसी के साथ शेयर करेंगे
अगर आपके लिंक से कोई भी उस ऐप को डाउनलोड करके उन पर दिए हुए टास्क को कम्पलीट करता है तो आपको काफी अच्छा बोनस मिल जाता है ऐसे भी ऐप्स Play Store पर मौजूद है जो की एक Referral पर आपको 1000 रुपये तक देती है
ऐसे ही कुछ ऐप्स जिनसे आप रोजाना काफी अच्छी कमाई कर सकते है उनके बारे में नीचे पूरी डिटेल में बताया गया है
Google Play Store से पैसे कमाने वाला ऐप्स
ऐप्स का नाम | डाउनलोड करने का लिंक | रोजाना कमाई |
---|---|---|
Ysense | Ysense से पैसे कैसे कमायें | 5 से 10 डॉलर तक |
Navi | Navi से पैसे कैसे कमायें | 500 से 1000 रुपये तक |
Sharechat | Sharechat से पैसे कैसे कमायें | 100 से 200 रुपये तक |
My11Circle | यहां से डाउनलोड करें | 500 से 1000 रुपये तक |
Rozdhan | रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमायें | 100 से 200 रुपये तक |
PhonePe | Phone Pe से पैसे कैसे कमायें | 350 से 500 रुपये तक |
Upstox | यहां से डाउनलोड करें | 1500 से 2000 रुपये तक |
Angle One | यहां से डाउनलोड करें | 800 से 1200 रुपये तक |
TeraBox | यहां से डाउनलोड करें | 5 से 10 डॉलर तक |
Google Pay | यहां से डाउनलोड करें | 600 से 1000 रुपये तक |
Play Store से पैसे कमायें से जुड़े सवाल
Play Store से पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है
वैसे तो Play Store से पैसे कमाने के लिए Upstox, Angle One, Google Pay ऐसे अनेकों ऐप्स है जिनके बारे में इस आर्टिकल पूरी तरह से जिक्र किया गया है
Play Store पर से पैसे कमाने के कौन से तरीके है
Play Store से पैसे कमाने के मुख्यतः 2 तरीके है जिनमे से आप या तो खुद अपनी ऐप बनाकर उसके द्वारा कमाई कर सकते है अथवा आपको Play Store से पैसे कमाने वाले ऐप्स को डाउनलोड करके पैसे कम सकते है
आज आपने क्या सिखा
अभी आपने देखा की कैसे आप Play Store से पैसे कमा सकते है यहाँ पर मैंने आपको Google Play Store से पैसे कमाने के सभी तरीके विस्तार से बताएं है जिनका इस्तेमाल करके आप Play Store से पैसे कमा सकते है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो की पैसे कमाना चाहते है
अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है