किसी भी मंजिल तक पहुचने के लिए अगर रास्ते के बारे में पूरी जानकारी हो तो मंजिल तक पहुचना और भी ज्यादा आसान हो जाता है ऐसे में बात आती है अगर आप ट्रेन से सफ़र करने जा रहे हो तो आपका ये जानना अत्यंत आवश्यक है की आप जिस ट्रेन से सफ़र करने वाले हो वो अभी कहाँ पर है
ट्रेन की Location कैसे देखे अभी ट्रेन कहाँ पर है पता करें
इस आर्टिकल को पढने के बाद ट्रेन से सफ़र करने के दौरान दिमाग में आने वाली उन सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे जो की आपके लिए जानना अति आवश्यक है जैसे की आपको किसी स्टेशन किसी और स्टेशन तक जाना है तो अभी कौन कौन सी ट्रेन है जिनकी मदद से आप गंतव्य स्टेशन तक पहुँच सकते है इसके साथ ही अगर आप ये चुन लेते है की आपको किसी ट्रेन से सफ़र करना है तो आपका ये जानना भी आवश्यक है की उस ट्रेन की लोकेशन कहाँ पर है
लेकिन किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए आपको उस ट्रेन का नंबर भी जानना जरुरी है इस आर्टिकल में आपको आपकी एक एक सवाल का जवाब विस्तार से मिलेगा
Table of Contents
ट्रेन की लोकेशन देखने के लिए [Best App]
आपके सभी सवालो का जवाब आपको सिर्फ इस एक App (Where is my Train) को डाउनलोड करके मिल सकता है ट्रेन की लोकेशन देखने के लिए ये लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला App है इस App को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है
इस App की सबसे अच्छी बात ये है की आपको इसमें किसी भी प्रकार कोई भी Ad देखने को नहीं मिलता है इसके साथ ही इस App में आप बिना इन्टरनेट के भी ट्रेन का टाइम टेबल पता कर सकते हो अभी ट्रेन का लोकेशन देखने के लिए जल्दी से इस App को डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद देखते है कैसे आप ट्रेन के टाइम टेबल का पता लगा सकते है
ट्रेन का Time Table कैसे पता करें
अभी जैसे की मैंने कहाँ की आप Where is My Train App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये अगर आपने इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर कर लिया है तो अब आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें
Step 1: अगर आपने अभी App को डाउनलोड कर लिया है तो इसे खोलकर अपनी पसंद की भाषा का चयन करें
Step 2: अब आपको नीचे दिए गए इंटरफ़ेस की तरह ही एक स्क्रीन दिखाई देगी यहाँ पर आपको Live Location वाले बॉक्स अपने गंतव्य स्टेशन को भरें जिस स्टेशन का आप पूरा टाइम टेबल देखना चाहते है
Step 3: उदहारण के लिए मै यहाँ पर Delhi स्टेशन का टाइम टेबल देखना चाहता हूँ तो मै Delhi लिखकर सर्च के बटन पर क्लिक करूँगा और मेरे सामने Delhi स्टेशन से जाने वाले सभी ट्रेन की लिस्ट और उनका टाइम टेबल देखने को मिल जायेगा
अभी आपने देखा की ट्रेन का टाइम टेबल पता करना कितना आसान है जिसकी मदद से आप चुन सकते है की आप किस ट्रेन से सफ़र करना चाहते है लेकिन अगर आपको किसी ट्रेन का सिर्फ नाम पता है और उसका नंबर पता करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा
ट्रेन का नंबर कैसे पता करें
अगर आपको ट्रेन का नाम का पता है लेकिन आप उस ट्रेन का नंबर नहीं पता है तो आप इसी App के मदद से उस ट्रेन का नंबर भी पता कर सकते है इसके लिए बस आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1: इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको Spot Train का एक विकल्प दिखाई इसी की मदद से आप ट्रेन के नाम से ट्रेन का नंबर पता कर सकते है
Step 2: यहाँ पर ट्रेन का नाम लिखे आपके सामने उस ट्रेन का नंबर आ जायेगा जिसकी मदद से आप ट्रेन का लोकेशन देख सकते हो
अभी तक आप ट्रेन का नंबर भी पता करना सिख चुके हो अब आप ट्रेन की लोकेशन का पता करना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो चूका है
ट्रेन की Location कैसे देखे
किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए ये जरुरी नहीं है की आपको उस ट्रेन का नंबर पता ही होना चाहिए ये आपने अभी तक देख ही लिया है अब आप सिर्फ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे और ट्रेन के लाइव लोकेशन का पता करेंगे
Step 1: जिस प्रकार आपने ट्रेन का नंबर पता करने के लिए Spot Train नामकविकल्प का इस्तेमाल किया था ठीक उसी प्रकार अब आपको यहाँ पर ट्रेन का नाम या ट्रेन का नंबर डालना होगा
Step 2: अब आपके सामने उस ट्रेन की सभी जानकारी आ जाएगी अब आपको सिर्फ उस पर क्लिक करना है आपके सामने उस ट्रेन का लोकेशन आपके सामने आ जायेगा
अभी आपने देखा की सिर्फ एक App की सहायता से आप ट्रेन के बारे में सभी जानकारी ले सकते हो अब आपको कहीं भी जाने से पहले एक बार अपने ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी पता होगी
इसे भी पढ़े:
- सबसे सस्ता ऑनलाइन सामान कहाँ मिलेगा
- फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटायें
- फोटो पर नाम कैसे लिखें
- कोई जगह कितने किलोमीटर दूर है पता करें
- IRCTC यूजर आईडी कैसे बनायें
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इस आर्टिकल में सीखा की किस प्रकार ट्रेन से यात्रा करने से पूर्व आप वो सभी जानकारी ले सकते हो जो की आपके लिए आवश्यक है जैसे की ट्रेन की लोकेशन कहाँ पर है ट्रेन का नंबर क्या है इत्यादि
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हें की वास्तव में इस जानकारी की जरुरत है
अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है
great article loved your given information