IRCTC User ID कैसे बनायें – IRCTC New रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आज के इस युग में जहां सबके पास समय की कमी हैं ऐसे में ट्रेन की टिकट निकलने के लिए कोई भी लाइन में लगना नहीं चाहता है इसी दुविधा को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है

अब आपको किसी भी तरह का टिकट निकालने ले लिए सिर्फ IRCTC पर User ID बनाने की जरूरत है और आप घर बैठे किसी भी ट्रेन का टिकट तत्काल निकाल सकते है

Indian Railways Catering Tourism Corporation के तहत आपको किसी भी प्रकार की ट्रेन की टिकट को निकलने तथा Cancle करने की सुविधा प्रदान करता है

irctc user id kaise banaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसकी मदद से आप ट्रेन के अंदर खान पान की सेवा का भी लाभ ले सकते है एक तरह से IRCTC का Username बनाने के बाद आपको रेल यात्रा के दौरान को तरह की सुविधा मिलती है

IRCTC User ID कैसे बनायें

अभी तक आपको ये पता चल चुका होगा की ऑनलाइन किसी भी ट्रेन का टिकट निकालने के लिए आपको सिर्फ IRCTC पर Username बनाने की आवश्यकता है

अब अगर आप IRCTC पर Username ID बनाने के लिए तैयार है तो आप दो किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट और IRCTC App Dono zke Se Kisi Ka bhi इस्तेमाल कर सकते है

Step-1. IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें

सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट करें इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप IRCTC की ऑफिसियल App को भी अपने Android या IOS डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है

irctc username

Step-2. Register के बटन पर क्लिक करें

IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दायें तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको एक लॉग इन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

अब आपके सामने इस वेबसाइट की लॉग इन स्क्रीन दिखाई देगी अगर आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड है तो आप यहाँ से लॉग इन कर सकते है अन्यथा आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
irctc username registration

Step-3. अपनी सभी Basic Details (सामान्य जानकारी) को ध्यानपूर्वक भरें

अब आपके सामने तीन कॉलम दिखाई देंगे जिनमे से सबसे पहला कॉलम आपकी सभी Basic Details भरने के लिए दिया जायेगा इसमें आपको Username, Password और Language इत्यादि चुनने का विकल्प मिल जायेगा

irctc username registration basic details

Username: यहाँ पर आपको एक Username को ध्यानपूर्वक भरना है जो की 3-12 अक्षर का हो सकता है एक चीज का ध्यान रहे की आपका Username हमेशा यूनिक होना चाहिए अन्यथा आपको Username not Available का Error आ सकता है ऐसे में आपको उसमे कुछ बदलाव करके दुबारा कोशिश करें

Password: इसमें आपको अपने IRCTC अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए एक पासवर्ड का भरना होगा जो की 8-15 अक्षर के बीच होना चाहिए यहाँ पर आप जिस भी पासवर्ड का इस्तेमाल करेंगे उसमे कम से कम एक Capital letter होना चाहिए इसके अलावा आपको उस पासवर्ड में एक किसी भी नंबर का इस्तेमाल करना होगा

Confirm Password: यहाँ पर आपको ऊपर दिए गए पासवर्ड को एक बार फिर से भरना होगा जिससे की आप इस जानकारी से अवगत हो पायें की ऊपर दिया गया पासवर्ड आपको भलीभांति याद है

Preferred Language: यहाँ पर आपको उस भाषा का चयन करना है जिस भाषा को समझने में आप पूर्ण रूप से सक्षम है

Security Question: यहाँ पर दिए किसी भी एक सवाल को आप चुन सकते है

Security Answer: यहाँ पर आपको ऊपर चुने गए सवाल का एक स्थाई उत्तर देना है इसका उपयोग आप भविष्य में Username और Password भूलने की दशा में इसके उपयोग से एक बार फिर नया Username और पासवर्ड को सेट कर सकते है

Step-4. अपनी Personal Details (व्यक्तिगत जानकारी) को भरें

यहाँ पर आपको अपनी सभी Personal जानकारी भरनी होगी जिसमे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस इत्यादि शामिल है

irctc username registration personal details
Name: यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है लेकिन यहाँ पर आपको नाम लिखने के तीन बॉक्स दिए गए है जिनमे आपको अपना नाम कुछ इस प्रकार लिखना जैसे की अगर आपका नाम अजीत कुमार सिंह है तो आप First Name में Ajeet और Middle Name में Kumar लिखना है तथा अंत में Last Name में आपको सिंह लिखना है

लेकिन अगर आपके नाम में सिर्फ एक या दो ही शब्द आते है तो आप सिर्फ First Name और Last Name वाले बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते है

Select Occupation: यहाँ पर आपको अपने व्यवसाय के बारे में बताना है की अभी आप क्या कर रहे है

Date of Birth: यहाँ पर आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी है अपनी जन्मतिथि लिखने के लिए आपको इस dd/mm/yyyy फॉर्मेट का इस्तेमाल करना है

Married or UnMarried: यहाँ पर ये बतायेंगे की आपकी शादी हो चुकी है या नहीं अगर आप शादीशुदा है तो आपको Married के विकल्प को चुनना है अन्यथा आपको Unmarried का विकल्प चुनना है

Gender: यहाँ पर आपको अपने लिंग के बारे में जानकारी देनी है अगर आप पुरुष है तो Male का विकल्प चुने और अगर स्त्री है तो Female का विकल्प चुने अगर आप ये दोनों ही नहीं है तो आप other का भी विकल्प चुन सकते है

Email & Mobile Number: यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो की अभी इस्तेमाल हो इसके अलावा आपको यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी भी डालनी है

Nationality: इसमें आपको अपने राष्ट्र के बारे में बताना है इस आर्टिकल को ज्यादातर लोग भारत में पढ़ रहे होंगे तो उन्हें India को चुनना है

Step-5. अपना पूरा Address (पता) भरें

अब आपको यहां पर अपना स्थाई पता ध्यानपूर्वक भरना है जिसमे आप किस राज्य से है आपका Pin Code क्या है किस City में आप रहते है और आपका Post Office कहां है सभी जानकारिया देना महत्वपूर्ण है

irctc username registration address details

Step-6. Captcha को ध्यान से भरें

यहां पर आपको थोड़ा अस्थाई रूप में कुछ शब्द तथा नंबर दिखाई देंगे जिसे समझकर आपको उसे भलीभांति नीचे दिए गए बॉक्स में लिखना है

Step-7. Terms and Conditions को Accept करें

यहां पर दिए छोटे से बॉक्स पर आपको Tick लगाना है लेकिन उससे पहले आपको इनके सबसे Terms और Condition को ध्यान से पढ़ लेना है

Step-8. Submit के बटन पर क्लिक करें

अब आप एक बार अपने द्वारा दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से देख लेना है अगर आपको लगता है की आपने यहां पर सभी जानकारी को सही सही भरा है तो आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है

अब आपके ईमेल आईडी पर आपका IRCTC Username और Password मिल जाएगा जिसकी मदद से अब आप काफी आसानी से लॉग इन कर सकते है

Step-9. Username और Password से IRCTC में लॉग इन करें

अब आपको आपका Username और Password मिल चुका है तो अब आप वेबसाइट के होम स्क्रीन पर पर जाकर लगी आसानी से लॉग इन कर सकते है इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे IRCTC App में भी इस्तेमाल कर सकते है

IRCTC App से Username रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको IRCTC App को Play Store या App Store से डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको यहां पर दिए गए Register के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको यहां पर अपनी सभी Basic Details भरनी होगी जिनमे आपका Username, Password और Language इत्यादि शामिल है
  • अब आपको अपनी सभी Personal Details को भरना होगा जिनमे आपका नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी इत्यादि शामिल है
  • अब आपको यहां पर आपको पूरा पता ध्यान से Pin Code सहित भरना होगा
  • अब आपको Captcha Code को देखकर अच्छे से भरना होगा
  • अब आपको दिए गए Terms and Conditions को Accept करना होगा
  • अब सभी दिए गए सभी डिटेल्स को ध्यान से देखने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें

अब आपको कुछ समय इंतजार करना है कुछ देर में आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर आपका Username और Password मिल जाएगा

IRCTC से जुड़े कुछ अन्य सवाल [FAQ]

IRCTC पर User ID बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है

इसके लिए आपके पास सिर्फ एक मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जरूरत है

IRCTC का पासवर्ड क्या होना चाहिए

आपका पासवर्ड हमेशा 8 से 15 अक्षर का होना चाहिए जिसमे कम से कम एक Capital Letter और एक Number भी होना चाहिए

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में आपने सीखा की आप किस प्रकार काफी आसानी से अपने फोन और लैपटॉप को मदद से IRCTC पर Username बना सकते है

यहां पर मैंने आपको दोनो तरीके बताए है अब आप चाहे तो IRCTC ka Username ऑफिशियल वेबसाइट और Android App तथा iOS में काफी आसानी से बना सकते है

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें इसके अलावा अगर आपके दिमाग में इस टॉपिक के ऊपर कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment