Incoming Call Meaning in Hindi – इनकमिंग/आउटगोइंग कॉल मीनिंग इन हिंदी

आपने कभी ना कभी किसी को फोन करते समय ऐसा जरूर सुना होगा की इस नंबर पर इनकमिंग कॉल बंद है और इतना बोलने के बाद फोन अपने आप कट जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा क्यों होता है आखिर Incoming Call का मीनिंग क्या है इतना ही नही कई बार आपके पास कस्टमर केयर की तरफ से एक कॉल आता है और आपसे कहा जाता है आने वाले किसी तारीख को आपके फोन पर Incoming Call की सेवाए बंद कर दी जायेंगी

कई बार जब आप अपने फोन से किसी के पास कॉल कर रहे होते है तो आपको बताया जाता है की आपके फोन में रिचार्ज ना होने के कारण आपकी आउटगोइंग सेवाए बंद कर दी गई है और आप उस व्यक्ति से बात नहीं कर पाते है आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है

आखिर इन सब के पीछे क्या कारण है वास्तविकता में Incoming Call/Outgoing Call Meaning in Hindi क्या है इसके बारे आज आप इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे

इनकमिंग कॉल (Incoming Call) Meaning in Hindi

इनकमिंग कॉल (Incoming Call) का हिंदी में मतलब होता है आने वाली कॉल कुछ सालों पहले तक इनकमिंग कॉल पूरी तरह से निशुल्क हुआ करता था लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो कंपनी के आने के बाद बाकी सभी कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा जिसकी वजह से कारोबार में हो रही मंदी से निपटने के लिए कंसोलिडेशन का दौर शुरू हो गया

ऐसे में सभी कंपनियां Average Revenue per User (ARPU) यानी की हर यूजर से हो रही औसतन आय को बढ़ाने का तरीका खोजने लगी

लेकिन उस समय तक जियो के Incoming Call और Outgoing Call फ्री देने की वजह से लगभग बहुत से यूजर ने जियो सिम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था लेकिन वो अपने पुराने नंबर को खोना नही चाहते थे इसलिए वो दोनो सिम का इस्तेमाल कर रहे थे

लेकिन दूसरी सिम का इस्तेमाल वो सिर्फ आने वाली कॉल (Incoming Call) को सुनने के लिए कर रहे थे ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को किसी भी तरह का कोई भी फायदा नहीं हो रहा था

इसलिए बाकी सभी कंपनियों ने आने वाली कॉल के लिए सिम में रिचार्ज का होना आवश्यक कर दिया इसलिए आज के समय जब हम किसी के फोन पर कॉल करते है और उसके फोन में रिचार्ज ना हो तो हमें ऐसा सुनने को मिलता है की इस नंबर पर Incoming Call की सभी सेवाएं बंद है

आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) Meaning in Hindi

आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) का हिंदी में मतलब होता है जाने वाली वाली कॉल इसके लिए आपके फोन में रिचार्ज का होना अति आवश्यक है अगर आपके फोन में रिचार्ज नहीं है तो आपको कुछ इस तरह की रिकॉर्डेड वाइस सुनाई देगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कॉल को करने के लिए आपके फोन में पर्याप्त बैलेंस नही है या फिर आपके फोन में रिचार्ज ना होने के कारण आपकी Outgoing सेवाए बंद कर दी गई है

इसे भी पढ़े:

आज अपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में आपने जाना की आखिर Incoming Call Meaning in Hindi और Outgoing Call Meaning in Hindi क्या होता है

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी और इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने और जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करिए

इस आर्टिकल से जुड़ा अगर कोई सवाल आपके मन में है तो आप बेफिक्र होकर नीचे कमेंट के माध्यम से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment