अगर देखा जाये तो जन्म देने वाले को ही बाप माना जाता है इस हिसाब से तो Pubg का बाप Brendan Greene ही है लेकिन जब मै इस सवाल की गहराई में गोते लगा रहा था तब मुझे पता चला की दरअसल Pubg का बाप कौन है इस सवाल को पूछने के पीछे लोगों का उद्देश्य तो कुछ और ही है
PUBG का बाप कौन है और क्यों है (PUBG Ka Baap Kaun Hai)
दरअसल लोगों के मन में एक तुलनात्मक विचार ने जन्म लिया है इसलिए वो सिर्फ ये पता लगाने की कोशिश कर रहे थे की क्या Pubg से बेहतर कोई गेम मार्केट में है और इसी विचार की वजह से लोगो ने Pubg का बाप कौन है इसकी तलाश करने लगे दरअसल ये सवाल अचानक से लोगो के मन में नहीं आया था
कुछ समय पहले की ही बात है जब भारत में Pubg को बैन कर दिया गया था ऐसे में समस्या ये थी की Pubg के जैसा ही Online Multiplayer गेम लोगो को चाहिए था जिन लोगो को टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छे से पता था वो लोग तो Pubg को VPN का इस्तेमाल करते हुए काफी आसानी से खेल पा रहे थे
लेकिन लोगो का ये सवाल अभी भी हल नहीं हुआ था की आखिर Pubg का बाप कौन है लेकिन तब तक Free Fire गेम ने लोगो के बीच अच्छी खासी जगह बना ली थी क्योंकि ये गेम बिल्कुल Pubg की ही तरह है अब लोगो को Pubg की ही तरह एक शानदार गेम मिल चूका था तभी अचानक एक बार फिर Pubg को सिर्फ उसका नाम बदलकर भारत में वापस लाया गया
अब जो लोग Free Fire गेम को खेलने लगे थे उन लोगो के लिए एक बार फिर वही सवाल था की Pubg और Free Fire में कौन सा गेम अच्छा है अब ऐसे में Pubg का बाप कौन है और क्या सचमुच Free Fire गेम Pubg जैसे गेम को टक्कर दे सकता है लोगों के मन में पहले सिर्फ एक ही सवाल था की Pubg का बाप कौन है लेकिन अब एक और सवाल लोगो के दिमाग में घर कर चूका था वो ये की फ्री फायर का बाप कौन है लेकिन इस आर्टिकल में हम इन दोनों गेम के बीच की इस लडाई को जड़ से खत्म कर देंगे
Table of Contents
Pubg का बाप कौन है बताओ
अगर देखा जाये तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की Pubg का बाप Free Fire ही है इसकी मुख्य वजह ये है की बिल्कुल Pubg के जैसा दिखने वाला ये गेम मात्र आपको 600 MB में ही खेलने को मिल जाता है जिसकी वजह से आप इसे किसी कम रैम वाले फ़ोन में भी बिना किसी लैग के खेल सकते है वही Pubg Mobile आपके फ़ोन में 1.5 GB स्टोरेज की खपत करता है जिसकी वजह से आप इसे खेलने के लिए कम से कम 4 GB रैम वाले फ़ोन का इस्तेमाल करते है
ऐसे में अगर उन तमाम लोगो की नजर में देखे जो की एक High Perfomance वाले फ़ोन को खरीदने में सक्षम नहीं है उनके लिए Free Fire गेम एक वरदान से कम नहीं है ऐसे में Free Fire को Pubg का बाप बनाने में कोई बुराई नहीं है जबकि दोनों ही गेम को खेलने का तरीका एक सामान है ऐसे में आइये देखते है की ऐसे कौन कौन सी वजह है जिसकी वजह से Free Fire गेम Pubg का बाप है
Free Fire गेम Pubg का बाप क्यों है [Free Fire vs Pubg]
- जहाँ दुनिया भर के लोग कार्टून देखना काफी ज्यादा पसंद करते है ऐसे लोगो को Free Fire में दिए गए Cartoon Characters काफी ज्यादा पसंद आयेंगे लेकिन आपको Pubg में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा
- Free Fire को आप सिर्फ 600MB में डाउनलोड करके किसी भी फ़ोन में खेल सकते है जबकि Pubg 1.5GB का होने की वजह से आपको इसे कम से कम 4GB रैम वाले फ़ोन में ही बेहतर तरीके से खेल सकते हैं
- Free Fire गेम को खेलने के लिए 50 खिलाडियों को एक स्थान पर छोड़ दिया जाता है जहाँ आप 10-15 मिनट के अन्दर ही Enemy Player को खत्म करके जल्द ही Winner बन जाते है वही आपको Pubg गेम को 100 लोगो के बीच खेलना पड़ता है जिसकी वजह से एक गेम ख़त्म करने के लिए 30 मिनट लगाना पड़ता है
- प्ले स्टोर से Free Fire को डाउनलोड करने वालों की संख्या 100 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन Pubg को Play Store से सिर्फ 50 करोड़ का डाउनलोड मिल पाया है
- Free Fire गेम को खेलना काफी ज्यादा आसान है जबकि Pubg को खेलना थोडा मुश्किल है क्योंकि Free Fire में दुश्मन को टारगेट करते समय एक लाल रंग का एक डॉट दिखाई देता है जिसकी वजह से आप काफी आसानी Free Fire में दुश्मन को मार सकते हो
- Free Fire में आपको दो Characters बिल्कुल फ्री मिल जाते है जिनका नाम Evo और Adam है जो की देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत लगते है
PUBG Lite का बाप कौन है
दरअसल Pubg के Lite Version को उन सभी यूजर के लिए डिजाईन किया गया है जो लोग महंगे फ़ोन को खरीदने में सक्षम नहीं है जिसकी वजह से फ़ोन में कम रिसोर्स होने के बावजूद यूजर भी Pubg गेम का मजा ले पायें लेकिन इसमें आपको कई फीचर देखने को नहीं मिलते है
ऐसे में देखा जाये तो Pubg Lite का एक बेहतरीन Alternative Free Fire है क्योंकि इन दोनों का Size बिलकुल बराबर होने के बावजूद भी आपको इसमें बेहतरीन Graphic और Cartoon Characters देखने को मिल जाते है वही Pubg Lite में आपको काफी Features के साथ Compromise करना पड़ता है इसलिए एक शब्द में कहूँ तो Pubg Lite का भी बाप Free Fire ही है
Pubg का बाप से जुड़े कुछ अन्य सवाल [FAQs]
Pubg और Free Fire में जितने पर क्या मिलता है
दोनों ही गेम में जीत प्राप्त करने का तरीका तो बिल्कुल सामान है लेकिन Pubg गेम में मिली जीत पर आपको Chicken Dinner मिलता है तो वहीँ Free Fire गेम में मिली जीत पर आपको Booyah मिलता है
Pubg और Free Fire किस गेम के बाप हैं
इन दोनों गेम के मार्केट में आने से पहले तक कभी Call of Duty, Clash of Clans जैसे गेम का लोगो के बीच में अलग ही दबदबा था लेकिन Pubg और Free Fire मार्केट में आते ही इन सबके बाप बन गए
Pubg कहाँ की कंपनी है
Pubg एक South Korean कंपनी है जिसे Pubg Corporation के द्वारा पब्लिश किया गया है भारत में इसे BGMI का नाम भी दिया गया है
इसे भी पढ़ें:
- Free Fire का बाप कौन है और क्यों
- पाकिस्तान का बाप कौन है
- मुंबई इंडियन का बाप कौन है
- आईपीएल मैच का बाप कौन है
- पब्जी खेलकर पैसे कैसे कमायें
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने देखा की असल मायने में Pubg का बाप कौन है इसके पीछे क्या कारण है इतना ही आपको इस आर्टिकल में वो सभी बातें बताई गयी है जो की Free Fire को Pubg का बाप बनाती है इसलिए अगर आपसे अब कोई भी कहता है Pubg का बाप कौन है तो इसका जवाब काफी आसानी से दे सकते है
फिर भी अगर किसी को समझ में नहीं आता है Free Fire Pubg का बाप क्यों है तो उसे इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है जिससे उसको भी इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है