अगर आप गेमिंग की दुनिया में अपना कैरिअर बनाना चाहते है तो इस समय Pubg जैसा गेम मार्किट में काफी ट्रेंड पर चल रहा है यहाँ तक की इस गेम में आपको क्रिकेट मैच की तरह टूर्नामेंट भी देखने को मिल जाता है जिसमे जीतने पर आपको काफी अच्छी धनराशी इनाम के तौर पर मिल जाती है
Pubg से पैसे कैसे कमायें – पब्जी खेलकर हजारों रुपये ऐसे कमायें
लेकिन Pubg से पैसे कमाने के लिए सिर्फ टूर्नामेंट ही एक रास्ता नहीं है टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको Pubg का अच्छा प्लेयर बनना होगा लेकिन अगर आप एक नूब प्लेयर भी है तब भी आपको Pubg से कमाई करने के लिए कोई नहीं रोक सकता है
इसलिए अगर आप भी Pubg जैसे गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो यहाँ पर मैंने कुल तीन मजेदार और आसान तरीके बताये है जिसका इस्तेमाल करके आप Pubg से पैसे कमा सकते है
कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो की ये कहेंगे की हमारे पास एक low Device है ऐसे लोगो के लिए इन तरीको में से एक तरीका बिल्कुल से काम करेगा उसके बाद इस तरीके के इस्तेमाल से पैसे कमा कर अच्छा फ़ोन भी खरीद सकते है और Pubg से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी अपना सकते है
तो इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले मै आपको ये बता दूँ की आर्टिकल Pubg ही नहीं बल्कि इसके भारतीय वर्जन पर भी लागु होता है तो अगर आप इससे पैसे कमाने के लिए तैयार है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
Table of Contents
टूर्नामेंट खेलकर Pubg से पैसे कैसे कमायें
अगर आप Pubg/ BGMI के अच्छे प्लेयर है आपकी KD 4.0 से ऊपर है तो आप समय समय पर होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए मार्केट में कई टूर्नामेंट ऐप्स मार्केट मौजूद है जिसे आप बिल्कुल फ्री में ज्वाइन कर सकते है
सबसे मजेदार बात ये है की आप इसमें अपने अनुसार टियर भी सेलेक्ट कर सकते है मुझे Pubg टूर्नामेंट के लिए Gamerboard ऐप काफी बेहतर लगता है क्योंकि यहाँ पर आपको रोजाना 50000 रुपये तक के टूर्नामेंट खेलने के लिए मिल जाते है यहाँ पर आपको Pubg BGMI के अलावा फ्री फायर जैसे गेम भी खेलने को मिल जाते है
इसमें आपको हैकर की भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर पूरी तरह से प्लेयर के आईडी एंव खेलने के व्यवहार को चेक किया जाता है
इनको ज्वाइन करने के लिए आपको सिंपल इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है और अपना नंबर देकर आप इनसे Gamerboard ऐप की डाउनलोड लिंक प्राप्त कर सकते है
इसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी के मदद से लॉग इन करना होता है इसके अलावा इन्हें कुछ परमिसन देनी होती है जिससे ये चेक कर पायें की आप किसी भी प्रकार का हैक इत्यादि का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे है
ज्वाइन करने के बाद आप रोजाना टूर्नामेंट खेलकर हजारो रुपये कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको Pubg खेलने में मास्टर बनना पड़ेगा अगर आप एक नूब प्लेयर है तो आपको यहाँ से पैसे कमाना मुश्किल ऐसे में आप आईडी सेल करके पैसे कमा सकते है
आईडी सेल करके Pubg/BGMI से पैसे कमायें
अगर आप पब्जी के अच्छे प्लेयर नहीं है और ना ही आपके पास एक अच्छा फ़ोन है तो आप पब्जी से पैसे कमाने के लिए इस शानदार तरीके का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको Pubg की अच्छी अच्छी आईडी कम दाम में खरीदकर उसमे अपना प्रॉफिट जोड़कर सेल करना होगा
पब्जी की अच्छी आईडी से मेरा मतलब ये है की उस अकाउंट में मजेदार स्किन होनी चाहिए शानदार इमोट होने चाहिए जिससे लोग उसे खरीदने के लिए व्याकुल हो जाएँ
लेकिन आईडी खरीदते समय पहले पेमेंट बिल्कुल भी ना करें ऐसे में आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए अपने लिए किसी एक ऐसे डीलर के साथ व्यवहार बनाये जिस पर आप भरोसा कर पायें
ऐसे कई टेलीग्राम चैनल है जो की Pubg की आईडी सेल करते है बस आपको जरुरत है एक भरोसेमंद डीलर की उसके बाद आपको सिर्फ आईडी को खरीदना है और उसे बेचना है
आईडी सेल काना इतना भी मुश्किल नहीं है अगर आप उस अकाउंट के सभी स्किन इमोट इत्यादि की विडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल देते है तो आपका अकाउंट चंद मिनटों में ही बिक जायेगा
यूट्यूब पर चैनल बनाकर Pubg से पैसे कैसे कमायें
पब्जी से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर रेगुलर विडियो अपलोड करना है इसके लिए आपको पब्जी में प्रो होने की आवश्यकता नहीं है अगर आप अपने गेमप्ले के साथ अच्छी कमेन्ट्री कर सकते है तो आपके विडियो के वायरल होने बहुत चांस है
अगर आप एक प्रो प्लेयर है तो दुसरे लोगो को प्रो बनना सिखा सकते है इसके अलावा आप सिर्फ गेमप्ले डालकर भी पैसे कमा सकते है यूट्यूब पर आपको दो तरह की विडियो के प्रकार मिलते है जिसमे एक शॉर्ट्स एंव दूसरा लॉन्ग विडियो शुरुआत में आप शॉर्ट्स विडियो से शुरू कर सकते है
शॉर्ट्स विडियो के वायरल होने के चांस अत्यधिक होते है उसके बाद एक अच्छी ऑडियंस बनाने के बाद आप लॉन्ग विडियो अथवा स्ट्रीमिंग भी कर सकते है अगर आपका चैनल यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाता है तो आपके पास पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते है
यहाँ पर आपको Adsense के अलावा Sponsership, Referral इनकम करने के भी तरीके मिल जाते है Adsense के अप्रूवल के लिए आपको यूट्यूब के गाइड लाइन्स को ध्यान में रखना होगा
एक बार Adsense अप्रूव होने के बाद आपके विडियो पर एड्स दिखाई जाएँगी जिससे आप पैसे कमा पाएंगे लेकिन जब तक आपको Adsense नहीं मिल जाता है तब तक आप निचे दिए अन्य तरीको से भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है
Sponsership से अनलिमिटेड पब्जी से कमायें
इस योजना के अंतर्गत ब्रांड्स आपको अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए पैसे देती है आपको एक Sponsership के कितने पैसे मिलेंगे ये आपके यूट्यूब विडियो पर आने वाले व्यू एंव आपके सब्सक्राइबर पर निर्भर करेगा
आपको जानकर हैरानी होगी की ऐसे कई क्रिएटर है जो की एक Sponsership के लाखो रुपये तक चार्ज करते है ऐसा नहीं है की ऐसे में कंपनी अथवा ब्रांड को फायदा नहीं होता है
शुरुआत में आपको इसके लिए लाखो रुपये तो नहीं मिलेंगे लेकिन एक अच्छे सब्सक्राइबर तक पहुचने के बाद आपको भी Sponsership के लाखो रुपये मिल सकते है
लेकिन अगर आपके पास अभी ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं है तो भी आप पैसे कमा सकते है क्योंकि अगर ब्रांड्स या कंपनी आपके पास नहीं आती है तो आप उनके प्रोडक्ट को उनके रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत प्रमोट करके भी पैसे कम सकते है
Referral प्रोग्राम को प्रमोट करके पब्जी से पैसे कैसे कमायें
अगर आपके दस – बीस हजार सब्सक्राइबर है तो ऐसे कई Refer & Earn वाले प्रोग्राम है जिन्हें आप अपने विडियो के बीच में लोगो को डाउनलोड करने के लिए बोल सकते है और उसके रेफरल लिंक को अपने डिस्क्रिप्शन में पेस्ट कर सकते है
अब जब भी कोई उस लिंक से आपके बताये हुए ऐप्स को डाउनलोड करता है तो आपको कमिसन के तौर पर 100 रुपये से 500 रुपये तक मिल जाते है
इसके अलावा आप उन्हें किसी प्रोडक्ट को भी खरीदने के लिए कह सकते है जिससे आपके द्वारा बताये गए लिंक से जब भी कोई सामान को खरीदता है आपको 8-10% तक कमीशन मिल जाता है
मार्केट में आये दिन ऐसे कई रेफेरल प्रोग्राम आते रहते है जिसे आप अपने विडियो के मदद से प्रमोट कर सकते है इनमे से कुछ पॉपुलर रेफरल प्रोग्राम इस प्रकार है – My11Circle, Navi, Upstox, Groww, Winzo, Ysense इत्यादि
अगर आपको इन ऐप्स को खोजने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे कमेंट में बताये मै आपको इनकी डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी यहाँ पर मेंशन कर दूंगा
इसे भी पढ़ें:
- Navi App से पैसे कमायें डेली 1000 रुपये
- Ysense से पैसे कमायें पार्ट टाइम काम करके
- Big Cash App से पैसे कैसे कमायें
- Rozdhan App से पैसे कैसे कमायें
- Sharechat से पैसे कमाने के असरदार तरीके
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने देखा की आप पब्जी से कितनी आसानी से किसी भी परिस्थिती में पैसे कमा सकते है चाहे आपको अच्छे से खेलना आता हो या आपके पास अच्छा फ़ोन भी नहीं है तो भी आप पब्जी से पैसे कैसे कमा सकते है
अब आपको तय करना है की आप अपने पैसे कमाने की जर्नी कबसे शुरू कर रहे है आप जितनी जल्दी इसकी शुरुआत करेंगे उतनी ही जल्दी आप इससे अच्छे पैसे कमा पाएंगे
अगर आपको इससे जुडी अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे आपके सवाल का जवाब दिया जायेगा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें