अगर आप अपने फोटो से विडियो बनाकर उस पर एक आकर्षक गाना लगाना चाहते हो और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता की इसके लिए आपको कौन सा App इस्तेमाल करना चाहिए तो इसका जवाब आपको अभी इस आर्टिकल में मिल जायेगा
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स – फोटो से विडियो बनाये With Song
इस आर्टिकल में मै आपको फोटो से विडियो बनाने वाले Apps के बारे में बताऊंगा सबसे अच्छी बात ये है की मै यहाँ पर आपके साथ 7 सबसे मजेदार फोटो से विडियो बनाने वाले ऐप्स With Song शेयर करने वाला हूँ और उन सभी Apps के फीचर और उनकी जो भी खासियत है उसके बारे में विस्तार से बताऊंगा
जिसके मदद से आप अपने उन हसीन लम्हों की फोटो को विडियो बनाकर उस पर गाना लगाकर उस यादगार पल को और भी बेहतर बना सकते हो अगर आप कहीं घुमने गए हो, किसी शादी में गए हो या अपने जन्मदिन के कुछ सुहाने पल अपनी कैमरे में कैद कर लिया है तो अब आप उन फोटो से विडियो बनाने वाले इन Apps की मदद से उन्हें और भी मजेदार बना सकते हो
Table of Contents
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स With Song डाउनलोड करें
अब आपको नीचे दिए गए फोटो से विडियो बनाने वाले Apps में से अपनी पसंद का App चुनना होगा वैसे तो सभी Apps एक से बढ़कर एक है लेकिन फिर भी आप अपनी जरुरत के हिसाब से दिए गए Apps में से उनके फीचर को देखते हुए अपने लिए Best App का चुनाव कर सकते है
यहाँ पर मै आपको सभी Apps के महत्वपूर्ण फीचर और उनका उपयोग बताऊंगा इसके अलावा मै आपको Apps की साइज़ के बारे में भी बताऊंगा जिससे की जिन लोगो के पास कम स्टोरेज वाले फ़ोन है वो कम साइज़ वाले फोटो से विडियो बनाने वाले App को डाउनलोड करें और बिना किसी दिक्कत के उस App को अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर पायें
इसके अलावा मैंने सभी Apps की रेटिंग के बारे में भी बताया हुआ है जिसकी मदद से आपको ये समझने में आसानी होगी की जिन लोगो ने पहले से इन Apps का इस्तेमाल किया है उन्हें इस Apps को इस्तेमाल करने का अनुभव कैसा लगा आइये अब एक एक करके फोटो से विडियो बनाने वाला इन सभी Apps को देख लेते है
Kinemaster – Video Editor
अगर एंड्राइड फ़ोन में सबसे पावरफुल विडियो एडिटर की बात करें तो इस मामले में Kinemaster पहले नंबर पर आता है इसमें आप अपनी फोटो को आसानी से इम्पोर्ट कर सकते है और उनमे अलग अलग Transitions Effect का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को मजेदार विडियो में बदल सकते है
इसके साथ ही आप उस विडियो में किसी भी सांग को जोड़ सकते है इसके अलावा भिन्न भिन्न प्रकार के Aspect Ratio का इस्तेमाल करके आप अलग अलग साइज़ में विडियो को बना सकते है इसमें आपको काफी अच्छे अच्छे Stickers, Special Effect मिल जाते हैं जिससे आप अपनी विडियो को और भी खुबसूरत बना सकते हैं
इस App को Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही इसे 4.2 की रेटिंग भी मिली हुई ज्यादातर Youtube Videos भी इसी App से बनायीं जाती है लेकिन जो लोग पहली बार Video Editing करने जा रहे है उन्हें इसे इस्तेमाल करने में मुश्किल हो सकती है क्योंकि ये एक प्रोफेशनल Video Editor है
Kinemaster Features
- Transitions
- Slow Motion
- Stickers
- Special Effects
- Text and Fonts
- Voice-Over
- Fast Motion
- Background Music
- Sound Effects
2. GoPro Quik: Video Editor
इस App का साइज़ भले ही काफी बड़ा हो लेकिन GoPro Quik उन लोगो के लिए काफी बेहतर है जो की विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत कम या बिलकुल भी नहीं जानते है लेकिन फिर भी वो अपनी फोटो से विडियो बनाना चाहते है उनके लिए ये विडियो एडिटिंग App काफी कमाल की है
आपको इसमें पहले से ही बने हुए Themes मिल जाते है आपको बस अपने फोटो को इसमें जोड़ना होता है और आपकी विडियो तैयार हो जाती है और फिर आप किसी भी गाने को इस विडियो में जोड़कर एक शानदार विडियो बना सकते है
वैसे इस App को Play Store से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके अलावा इसे 4.4 की रेटिंग भी दी गयी है इसे भी काफी पावरफुल विडियो एडिटर के रूप में जाना जाता है जिसमें आपको Slow Motion, Fast Motion जैसे कमाल के फीचर देखने को मिल जाते है
GoPro Quik Features
- 20+ Themes
- Slow Motion
- Stickers
- Filters
- Transitions
- Fast Motion
- Text and Fonts
- Background Music
3. Filmora – Video Editor & Maker
अभी तक की फोटो से विडियो बनाने वाले App की लिस्ट में एक और दमदार Filmora नामक App जिसे Wondershare Community के द्वारा बनाया गया है इसमें आपको पहले से बनाये हुए टेम्पलेट मिल जाते है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की विडियो को काफी आसानी से बना सकते है
इसमें आपको फोटो से विडियो बनाने के अलावा एक बहुत ही कमाल का रिवर्स फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप जादुई विडियो भी बना सकते है इसके अलावा इसमें दिए गए तरह तरह के Effects, Fonts इत्यादि देखने को मिल जाते है
इस कमाल की App को Play Store से अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही 4.7 की रेटिंग भी प्राप्त है इसको लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने एक कारण कम MB का होने के बावजूद भी इसमें 1000 से भी ज्यादा Music और 200 से भी ज्यादा Effect है
Filmora Features
- Stylish Themes
- Background Music
- Effects
- Reverse
- Slow Motion
- Crop and Trim
- Text and Fonts
- Transitions
4. InShot – Video Editor & Maker
काफी कम समय सबसे अधिक पोपुलर होने वाली Inshot नामक ये App फोटो से विडियो बनाने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसमें आप अपनी फोटो की मदद से काफी शानदार स्टेटस बना सकते है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करके ढेर सारे लाइक तथा कमेंट प्राप्त कर सकते है
इसमें आपको Video Filter के अलावा काफी अधिक मात्रा में Text Font और Stickers देखने को मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपनी विडियो को और ज्यादा कूल बना सकते है इसमे आपको Video Speed कण्ट्रोल करने का बेहतरीन फीचर भी मिल जाता है
इस App को अभी तक Play Store से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसके साथ ही इसे 4.6 की जबरदस्त रेटिंग भी प्राप्त है इसका इस्तेमाल ज्यादातर instagram Reels और मजेदार Whatsapp Status बनाने के लिए किया जाता है
InShot Features
- Video Cutter
- Slideshow Maker
- Rotate/Flip Video
- Add Music to Video
- Video Filters and Effects
- Video Transition Effect
- Video Converter
- Video Speed Control
5. Pixgram – Video Photo Slideshow
इस App का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी ज्यादा आसान होने वाला है यहाँ पर आप अपने फोटो का काफी बेहतरीन Slideshow बना सकते है और उस पर किसी भी गाने को काफी आसान तरीके से लगा सकते है
इसके साथ ही इसमें आपको तरह तरह के Video Filter देखने को मिल जाते है जो की आपकी विडियो और भी खुबसूरत लुक देते है Pixgram App आपको देखने में जितनी सिंपल दिखती है उतनी ही मजेदार फीचर भी आपको इसमें देखने को मिलते है
इसकी इन्ही सब फीचर की वजह से इसे अभी तक Play Store से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है हालाँकि रेटिंग के मामले में इसे थोड़ी सी कम रेटिंग मिली हुयी है जिसकी वजह इसमें कुछ महतवपूर्ण फीचर का नहीं होना है
लेकिन फिर भी आप इस App से काफी मजेदार विडियो बना सकते है और वैसे भी इस 10 MB की इस App जितना मिला है उतना भी आपके लिए काफी बेहतर है ये App उन लोगो की काफी मदद कर सकती है जिनके फ़ोन थोड़ी बहुत स्टोरेज कम रहती है
Pixgram Features
- Import Photos to Create Videos
- Add Music to any Song
- Video Filters
- Various Video Size
- Amazing Slideshow Template
- Simple Editor
6. Scoompa
इसमें फोटो से विडियो बनाने का प्रोसेस काफी आसान है इसमें आपको सिर्फ अपनी गैलरी से अपने उन फोटोज को सेलेक्ट करना है जिनकी आप विडियो बनाना चाहते है और मजेदार बात ये है की सिर्फ उन फोटो को सेलेक्ट करते ही आपकी विडियो तैयार हो जाती है
अब आप उस विडियो को तरह तरह की स्टाइल में बदल सकते है इसके साथ ही आपको Scoompa में 100 से भी ज्यादा स्टीकर देखने को मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपनी विडियो को और बेहतर करने के लिए कर सकते है
इसमें आपको किसी भी गाने को अपनी विडियो में जोड़ना तथा उस पर कुछ लिखना भी काफी आसान है इसकी इन्ही बेहतरीन फीचर की वजह से Play Store पर इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके है इतना ही नहीं इसे इस्तेमाल करने वालो ने 4.5 की रेटिंग प्रदान की है
Scoompa Features
- Instant Photo to Video Maker
- Many More Video Styles
- 100+ Stickers
- Add Music
- Easy Gestures
- Many More Filters
7. VideoShow: Video Maker Music Video Editor
वैसे तो VideoShow का इस्तेमाल काफी Vlog बनाने वाले लोग करते है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा एडवांस फीचर है इसमें आपको किसी विडियो से गाने को अलग करना हो आपको अपनी आवाज को रोबोट, भुत की आवाज बनानी हो ये सभी मजेदार फीचर मौजूद है
लेकिन इस App का इस्तेमाल आप फोटो से विडियो बनाने के लिए तो कर ही सकते हो इसके साथ ही इसमें आपके पास इतने मजेदार फीचर है जिनकी मदद से आप अपनी विडियो को बिलकुल प्रोफेशनल लुक दे सकते है
इस VideoShow App में आपको इतने फीचर देखने को मिले जिसकी वजह से इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है और उन लोगो ने इसे काफी बेहतरीन रेटिंग 4.5 की रेटिंग भी दी हुयी है
VideoShow Features
- Audio Extractor
- Use Video Overlay
- Add Voice-Over
- Various Background Music
- Various Text Style
- Blurred Backgroud
- Speed Adjustment
- Gif Export
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप से जुड़े अन्य सवाल
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप गाने के साथ कौन सा है
इसके लिए Inshot ऐप काफी ज्यादा बेहतर है जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो से विडियो बना सकते है और ये इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है
फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें
आपको फोटो से विडियो बनाने के लिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते है ऊपर दिए गए 7 से भी ज्यादा ऐप्स के बारे में बताया गया है
इसे भी पढ़े:
- विडियो पर गाना लगाने वाला ऐप्स
- फोटो बनाने वाला बेस्ट ऐप्स
- शॉर्ट्स विडियो देखने वाला बेस्ट ऐप्स
- गाना डाउनलोड करने वाला बेस्ट ऐप्स
- लड़कियों से विडियो कॉल बात करने वाला ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने फोटो से विडियो बनाने वाले कुछ बेहतरीन के बारे में जाना जिनकी मदद से अब आप भी अपने पसंदीदा फोटो को अलग अलग तरह के विडियो स्टाइल में बना सकते हो इसके साथ ही उस पर अपनी पसंदीदा गाना को भी लगा सकते हो
अपनी फोटो से बनाई हुई विडियो को और भी बेहतर बनाने के लिए आप Stickers, Text, Effect इत्यादि भी इस्तेमाल कर सकते हो मुझे उम्मीद है की अभी तक आपको अपनी पसंद की App मिल चुकी होगी
इस आर्टिकल से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है मुझे आपके सवालों को हल करने में काफी ज्यादा ख़ुशी प्राप्त होगी