मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें – किसी भी Normal या Smart TV को कनेक्ट करें

अधिकतर लोग अपने मोबाइल की छोटी स्क्रीन को अपने Led TV के बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते है लेकिन जानकारी ना होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते है कुछ लोगो को तो ये भी नहीं पता है की वो अपने Non-Smart TV (Normal TV) को भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब अगर आपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें इसके बारे में सोच लिया है तो ये आर्टिकल आपकी सोच को हकीकत में बदल देगा ऐसा नहीं है की किसी भी मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना मुश्किल है बल्कि ये इतना आसान है जितना की आप अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए उसमे चार्जर को लगाते है

mobile ko tv se kaise connect karen

यहाँ पर मै आपको मोबाइल को टीवी से जोड़ने के 5 मजेदार तरीके बताऊंगा जिसमे Normal TV और Smart TV को मोबाइल से जोड़ने का तरीका शामिल है तो अब आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढना है और बताये गए तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर लेना है

मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें

इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले ये समझते है की मार्केट में आपको दो तरह की टीवी देखने को मिल जाती है जिसमे Non-Smart TV और Smart TV दो प्रकार की टेक्नोलॉजी शामिल है तो सबसे पहले आप ये देखे की आपके पास कौन सी टीवी है

अब अगर आपने टीवी की पहचान कर ली है तो आपका ये भी जानना जरुरी है की जो Non-Smart टीवी है उसमे आप इस आर्टिकल में बताये गए तीन तरीको के माध्यम से अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है लेकिन अगर आपके पास एक Smart TV है तो आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को टीवी से जोड़ सकते है

Non-Smart TV (Normal TV) अगर आपके पास इस केटेगरी का टीवी मौजूद है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करने के लिए USB Cable, HDMI Cable और Anycast Device का इस्तेमाल कर सकते है

Smart TV – अगर आपके पास एक स्मार्ट टीवी है तो आपके पास अपने मोबाइल फ़ोन को टीवी से जोड़ने के काफी विकल्प मौजूद है आप अपने स्मार्ट टीवी को मोबाइल से जोड़ने के लिए USB Cable, Wifi, Screen Mirror, HDMI Cable, Bluetooth, Anycast, Google Chromecast इत्यादि में से किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते है

USB Cable के द्वारा मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

किसी भी टीवी को मोबाइल से जोड़ने के लिए USB Cable की मदद लेना सबसे ज्यादा आसान है और ज्यादातर घरों में USB Cable काफी आसानी से देखने को मिल जाते है इसके अलावा आप इसे मार्केट से भी काफी आसानी से अपने मन मुताबिक एक अच्छा सा USB Cable खरीद सकते है

वहीँ बात करें तो आपको USB Cable का सपोर्ट Non-Smart TV और Smart TV दोनों में देखने को मिल जाता है तो अगर आपके पास USB मौजूद है तो अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने निचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. सबसे पहले अपने USB Cable के मोटे हिस्से को अपने टीवी से कनेक्ट करें
  2. अब दुसरे पतले हिस्से को अपने मोबाइल से कनेक्ट करें
  3. अब आपके फ़ोन में एक Prompt दिखाई देगा जिसमे आपको File Transfer का विकल्प चुनना है
  4. अब आपको टीवी के Menu बटन का इस्तेमाल करके दिए विकल्पों में USB Cable के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है

अब आपके फ़ोन की सभी मीडिया फाइल आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे जिसमे से अब आप अपने मन मुताबिक किसी भी मीडिया फाइल्स को प्ले करके अपने टीवी के बड़े स्क्रीन पर उसका आनंद ले सकते है

Wifi के जरिये मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

अभी तक ज्यादातर आपने किसी एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से Wifi की सहायता से जोड़कर इन्टरनेट का इस्तेमाल किया होगा लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना चाहते है तो आप अपने Smart TV में Wifi की सहायता से भी मोबाइल की स्क्रीन को TV में देख सकते है

एक आवश्यक जानकारी इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने Non-Smart TV में नहीं कर सकते है लेकिन आप इस तरीके का इस्तेमाल अपने Smart TV में बिल्कुल आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी अन्य वस्तु की जरुरत नहीं है बिना किसी तार के भी इस तरीके अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है

  1. इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर Wifi Direct के विकल्प को चालू करना होगा ये विकल्प आपको आपके सेटिंग में काफी आसानी से मिल जाएगी
  2. अब आपको अपने टीवी के Menu में जाकर Wifi का विकल्प चुनना है कुछ ही देर में आपके फ़ोन में आपके टीवी का नाम दिख जायेगा
  3. अब आपको उस नाम पर क्लिक करके अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर लेना है
  4. अब आप अपने टीवी के स्क्रीन पर उन सभी फाइल्स को देख सकते है जो की आपके फ़ोन में मौजूद है

अब आपको अपने टीवी के स्क्रीन पर सभी फाइल्स देखने को मिल रही है जिसमे से आप किसी भी फाइल को Play कर सकते है इसके अलावा अगर आप चाहे तो उस फाइल को Delete और Move इत्यादि भी काफी आसानी से कर सकते है

HDMI Cable की सहायता से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

लगभग सभी टीवी में आपको HDMI Port देखने को मिल जाता है कुछ टीवी कंपनी जब आप टीवी खरीदते हो तो उस समय आपको HDMI Cable भी प्रदान करती है लेकिन अगर आपके पास HDMI Cable नहीं है तो आप इसे काफी आसानी से मार्किट से खरीद सकते हो

इसका उपयोग कई तरह के कामों के लिए किया जाता है अगर आपके पास HDMI Cable है तो आप अपने टीवी को CPU से जोड़कर अपने टीवी को मॉनिटर के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है तो अभी अगर आपके पास HDMI Cable मौजूद है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है

  1. सबसे पहले HDMI Cable के दोनों सिरों में से जो हिस्सा बड़ा है उसे अपने टीवी से कनेक्ट करें
  2. अब उसी HDMI Cable के दुसरे हिस्से को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लें
  3. अब आपको अपने टीवी रिमोट के मदद से उसके Menu में जाकर HDMI का विकल्प चुन लेना है
  4. अब आप देखेंगे की आपका मोबाइल आपके टीवी से कनेक्ट हो चूका है

इस बात का खास ख्याल रखे की कुछ HDMI Cable में आपको मोबाइल में लगाने वाला सिरा काफी ज्यादा मोटा होता है जिसके लिए आपको मार्किट से एक अलग कनेक्टर खरीदना पड़ सकता है

अगर अब आपने अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर चुके है तो अब समय आ गया है की आप अपने फ़ोन के मीडिया फाइल को अपने टीवी के बड़े स्क्रीन पर मजे ले सकते है

Bluetooth के जरिये मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

अगर आप एक स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको उसमे ब्लूटूथ का फीचर भी देखने को मिल जाता है जो की बिना किसी तार आपके फ़ोन को आपके टीवी से काफी आसानी से जोड़ने में मदद करता है

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आपको अपने दोनों डिवाइस के ब्लूटूथ को एक्टिवेट कर लेना और दोनों डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर लेना है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन कर लेना है
  • अब आपको अपने टीवी के Menu में जाकर ब्लूटूथ के विकल्प पर क्लिक कर लेना है
  • अब आपको आपके आस पास जो भी ब्लूटूथ डिवाइस ऑन होंगे वो आपके टीवी स्क्रीन पर दिख जायेंगे
  • अब आपको अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को सेलेक्ट कर लेना है

इतना करने के बाद आप देखेंगे की आपका टीवी आपके मोबाइल से कनेक्ट हो चूका है और अब आप अपने फ़ोन में मौजूद मीडिया फाइल के साथ जो मर्जी वो कर सकते है

अब आप अपने मीडिया फाइल को प्ले करें इसके अलावा आप उन फाइल्स को डिलीट तथा मूव भी कर सकते है जो की काफी अच्छी बात है आपको मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने का ये तरीका भी आपको पसंद आया होगा

Google Chromecast की सहायता से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

इस कमाल के डिवाइस Google Chromecast की मदद से भी आप अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं ये डिवाइस आपको मार्केट में 1000 से 2000 रुपए में काफी आसानी से देखने को मिल जाएगा

इस तरह के अन्य डिवाइस जैसे की Anycast डिवाइस भी बिल्कुल इसी की तरह काम करते है इन डिवाइस को बस आपको अपने टीवी से USB Cable की सहायता से जोड़ना होता है

  • सबसे पहले आप अपने Google Chromecast डिवाइस को USB Cable के द्वारा अपने टीवी से जोड़ लें
  • अब आपको अपने फोन में Google Chromecast या Miracast App को डाउनलोड कर लें
  • उस एप को खोलें और कनेक्ट के विकल्प पर क्लिक करें अब आपके Chormecast की IP आपको दिखाई देगी उस पर क्लिक करें
  • अब आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो चुका है

दरअसल जब आप अपने फोन में Chromecast जैसी किसी भी App को डाउनलोड करते है तो हॉटस्पॉट की सहायता से ये आपके फोन को टीवी से जोड़ने की कोशिश करता है

एक बार अगर आपका मोबाइल आपके टीवी से कनेक्ट हो जाता है तो आप ना सिर्फ अपने फोन में मौजूद मीडिया फाइल को प्ले कर सकते है बल्कि आप चाहे तो Cloud Services की मदद से अपने Drive से भी मीडिया फाइल को एक्सेस कर सकते है

मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें से जुड़े अन्य सवाल

मोबाइल को Non-Smart टीवी से कैसे कनेक्ट करें

किसी भी Non-Smart TV को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आप USB Cable, HDMI Cable और Anycast Device का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है

Smart TV को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें

किसी भी Smart TV को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आप USB Cable, Wifi, Screen Mirror, HDMI Cable, Bluetooth, Anycast, Google Chromecast इत्यादि में से किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते है

Mobile को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप कौन सा है

किसी भी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आप Miracast और Chromecast जैसी मोबाइल App का इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने देखा की मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें इसके साथ ही इस आर्टिकल में मैने आपको ये भी बताया की आप अपने नॉर्मल टीवी को भी अपने मोबाइल से कैसे कनेक्ट कर सकते है

यहां पर मैने आपको मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के 5 काफी आसान तरीके बताए जिनकी मदद से आप काफी आसानी से किसी भी टीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे उन लोगों के साथ शेयर करें जो की अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना चाहते है इसके अलावा अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment