अगर आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए किसी उपकरण की तलाश में हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि इस लेख में मैंने Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है
Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं जाने 8+ आसान तरीके
इस लेख में आपको कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अपने LED और LCD जैसे नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी कन्वर्ट कर सकते हैं जैसा की सबको पता ही है की नॉर्मल टीवी केबल या DTH की मदद से चलता है और इसमें कुछ गिने चुने चैनल ही देखने को मिलते हैं
परंतु स्मार्ट टीवी इंटरनेट कनेक्शन से चलने वाला उपकरण है जिसमे आपको अपने मन पसंद चैनल के अलावा YouTube, Social media और Games जैसे फीचर को प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध है आज के समय बहुत से लोग अपने LED और LCD टीवी से परेशान हैं और उनका एक ही प्रश्न है की हम अपने LED TV को Smart TV कैसे बनाएं
मैं अपने ऐसे दोस्तों को यह कहना चाहता हूं की आप इस लेख को अंत तक पढ़ें जिसके बाद आप समझ जायेंगे की Smart TV कैसे बनता है और इसे कैसे बनाया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कैसे बदला जाए
Table of Contents
Smart TV किसे कहते हैं?
स्मार्ट टीवी ऐसे टीवी को कहा जाता है जो स्मार्ट तरीके से कार्य करे जैसे की नॉर्मल टीवी चलाने के लिए केवल या DTH उपकरण की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार स्मार्ट टीवी को चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है
दरअसल स्मार्ट टीवी में आपको स्मार्ट फोन के ही सभी फीचर्स मिलते हैं और जो आप स्मार्ट फोन में करते हैं वही आप स्मार्ट टीवी पर भी कर सकते हैं जैसे की स्मार्ट टीवी पर आप चैनल देखने के साथ साथ YouTube, Games और Social media प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकते हैं
चलिए अब जानते हैं की हम आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बना सकते हैं
Normal TV को Smart TV में कैसे बदलें?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की नॉर्मल टीवी के मुकाबले स्मार्ट टीवी में ज्यादा फीचर्स होते हैं जिसे इंटरनेट कनेक्शन की मदद से चलाया जाता है नॉर्मल टीवी जहां पर आपको कुछ ही गिने चुने चैनल देखने को मिलते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी में आप अपने मनपसंद चैनल के साथ साथ YouTube, Social media और Games जैसे प्लेटफार्म का आनंद भी ले सकते हैं
परंतु हम अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं तो आज के समय में हमारे विश्व ने टेक्नोलॉजी में इतना विकास किया है की अब हमें कई सारे डिवाइस और नए नए उपकरण देखने को मिलते हैं और इन्हीं में से कुछ डिवाइस ऐसे भी हैं जिसकी मदद से आप अपने नॉर्मल LED, LCD टीवी को एक स्मार्ट टीवी बना सकते हैं
Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं इसके लिए हमने कुछ डिवाइस के बारे में नीचे बताया है जिसके प्रयोग से आप भी अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं यह सभी डिवाइस बिलकुल Easy to use हैं और इन डिवाइस के फीचर और इसे कैसे सेट किया जाता है यह सभी पूरी जानकारी के साथ नीचे बता रखा है
Google Chromecast
Google Chromecast एक प्रकार से सॉफ्टवेयर और सिस्टम का एक टुकड़ा है जिसका प्रयोग किसी सामग्री या कंटेंट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में देखा और भेजा जाता है और इस डिवाइस को सेट करना बेहद आसान है
दरअसल Google का Chromecast टीवी के लिए डोंगल का परिवार है जो आपके टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए यह टीवी के पीछे HDMI से जुड़ता है
वर्ष 2013 में Google ने पहले Chromecast को लॉन्च किया और फिर 2015 में Chromecast को अपडेट किया और फिर 2018 इसे थर्ड जनरेशन के साथ लॉन्च किया और हो सकता है की आने वाले वर्षों में इसे और भी अपडेट किया जाए
Google Chromecast के फीचर और इसे कैसे सेट किया जाता है
Google Chromecast के फीचर्स:-
- वाईफाई
- स्क्रीन कास्टिंग
Google Chromecast कैसे सेट किया जाता है:-
- सबसे पहले आप अपने नॉर्मल टीवी को ऑन करें और उसमें Chromecast डिवाइस की केबल को टीवी के HDMI के पोर्ट में जोड़ें जो आपको टीवी के पीछे या साइड में मिल जायेगा
- फिर Chromecast डिवाइस को चार्जर की पिन लगाकर उसे ऊर्जा दें अर्थात बिजली दें इसके लिए आप अपने डाटा केबल का प्रयोग भी कर सकते हैं डिवाइस में बिजली आने पर इसमें लाइट जल जायेगी
- अब जिसमें Chromecast डिवाइस लगा है उस टीवी में रिमोट की सहायता से HDMI पोर्ट सेलेक्ट करें
- फिर आप अपने मोबाइल के वाईफाई को ऑन करें नीचे की ओर आपको Chromecast का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आप अपने टीवी पर सेट नाम पर क्लिक करें जिसके बाद आपका फोन और टीवी आपस में कनेक्ट हो जायेगा
- कुछ स्मार्ट फोन ऐसे भी होते हैं जिसमें कास्ट का ऑप्शन नहीं होता है ऐसी परिस्थिति में आप प्ले स्टोर से Chromecast ऐप के डाउनलोड कर इंस्टॉल करें फिर इसके बाद अपने टीवी के Chromecast से इसे कनेक्ट करें
इतना सब कुछ करने के बाद आपका नॉर्मल टीवी एक स्मार्ट टीवी में परिवर्तित हो जायेगा और आपका फोन टीवी से कनेक्ट होने की स्तिथि में आपके फोन की डिस्प्ले टीवी पर दिखने लगेगी जिसके बाद आप जो भी देखना चाहें वह देख सकते हैं
Amazon Fire TV Stick
Amazon Fire TV Stick एक पॉपुलर डिवाइस है और नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का बहुत बढ़िया जरिए है दरअसल यह एक स्ट्रीमिंग डिवाइस है जिसे टीवी के साथ कनेक्ट करके आप न्यूज, वीडियो, फिल्म गेम आदि देख सकते हैं इस डिवाइस को लगाने के बाद आपको सेटअप बॉक्स की आवश्यकता नहीं होगी
मार्केट में इस डिवाइस की कीमत लगभग 3999 रुपए है परंतु कुछ डिस्काउंट के बाद यह आपको 3000 रुपए तक का मिल जाएगा
Amazon Fire TV stick के Feature
- इंटरनेट कनेक्टिविटी
- ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग
- वाईफाई
- ब्लूटूथ
- 8GB इंटरनल स्टोरेज
- 1GB रैम
- वाइस स्पोर्ट
Digital media player से स्मार्ट टीवी कैसे बनाएं
डिजिटल मीडिया प्लेयर के प्रयोग से आप अपने नॉर्मल LED टीवी को स्मार्ट टीवी में परिवर्तित कर सकते हैं जिसे स्ट्रीमिंग डिवाइस और स्ट्रीमिंग बॉक्स के नाम से भी जाना जाता है डिजिटल मीडिया प्लेयर पहले से ही एचडीएमआई के साथ आता है
जिसे डिजिटल मीडिया कंटेंट के स्टोरेज, प्लेबैक और व्यूइंग के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका प्रयोग आम तौर पर होम सिनेमा के लिए किया जाता है
HDMI केबल से LED TV को Smart TV बनाएं
HDMI वह टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ऑडियो वीडियो का आदान प्रदान होता है अर्थात इसकी मदद से आप अपने अपने नॉर्मल टीवी को एक स्मार्ट टीवी बना सकते हैं
दरअसल HDMI एक 19 pins वाला पोर्ट होता है जिसका पूरा नाम High Definition Multimedia Interface होता है जो उपकरणों के पीछे साइड में लगा होता है जिसे आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन में लगा कर अपने टीवी को मॉनिटर कर सकते हैं
Apple TV
जब हर कंपनी नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए अपना डिवाइस लॉन्च कर रहा है तो इस कार्य में Apple कंपनी कहां पीछे रहने वाला है Apple कंपनी ने भी नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के अपना एक उपकरण निकाला है जिसे Apple TV का नाम दिया है
इसमें आप वह सभी चैनल देख सकते हैं जिसे आपने खरीदा या रेंट पर लिया है Apple TV में सबसे बड़ी कमी यह है की उसमें इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन नहीं मिलता है और इसे चलाने के लिए पहले आपको कुछ एप्स भी डाउनलोड करने पड़ते हैं
और इसकी दो सबसे खास बात है पहला Apple TV को आप मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करना होगा Apple TV Remote इस ऐप को iOS और Android दोनों प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
दूसरा इसमें आप लिमिट ब्लॉक भी लगा सकते हैं जिसके तहत आप आपने बच्चों को जो चैनल नहीं दिखाना चाहते हैं उसे ब्लॉक कर सकते हैं और आप इसे Age और Rating के हिसाब से भी सेट कर सकते हैं Apple TV आपको लगभग 8300 रुपए के आस पास पड़ेगा
Airtel Xstream Box की मदद से LED TV को Smart TV बनाएं
देखिए दोस्तों, एयरटेल Xstream Box पहले से ही Cromecast के साथ आता है जिसके माध्यम से आपको अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में परिवर्तित करने में कोई समस्या नहीं होगी
दरअसल Airtel Xstream Box एयरटेल डिजिटल टीवी का ऐसा प्रोडक्ट है जिसके तहत आपका नॉर्मल टीवी तुरंत एक स्मार्ट टीवी में परिवर्तित हो जायेगा यह बॉक्स 1500 रुपय में उपलब्ध है हालांकि इसकी असल एमआरपी कीमत 2650 रुपए बताई गई है
Airtel TV के Features
- Chromecast स्पोर्ट
- लाइव स्ट्रीमिंग
- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 8GB इंटरनल स्टोरेज
- 2GB रैम
- ब्लूटूथ
- मेमोरी कार्ड स्पोर्ट अप टू 128GB
- वाइस स्पोर्ट
प्ले स्टेशन और एक्स बॉक्स से टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बनाएं
प्ले स्टेशन और एक्स बॉक्स एक गेमिंग कंसोल है जिसके माध्यम से आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हैं प्ले स्टेशन और एक्स बॉक्स को अलग अलग कम्पनी के द्वारा बनाया गया है
प्ले स्टेशन को “सोनी” ने और एक्स बॉक्स को “माइक्रोसॉफ्ट” ने बनाया है इसे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन कॉन्टेक्ट स्ट्रीम कर सकते है और देश भर में यूजर इसका प्रयोग अधिक करते हैं
Xiaomi Mi box 4k से टीवी को स्मार्ट टीवी बनाएं
Xiaomi Mi Box 4k की मदद से भी आप अपने टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हैं दरअसल Mi Box 4k एक टीवी सेट टॉप बॉक्स है जो वाइफ कनेक्ट और Google Assistant स्पोर्ट के साथ आता है और इसमें HDMI पहले से ही पोर्ट होता है
और डिवाइस में डिज़नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और YouTube सहित 5,000+ ऐप्स और गेम्स के लिए सपोर्ट दिया गया है
Jio फ़ोन से टीवी कनेक्ट करके स्मार्ट टीवी कैसे बनाएं
Jio फ़ोन से भी आप अपने नॉर्मल LED, LCD टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं इसके लिए आपको एक केबल की जरूरत होती और यह केबल दो प्रकार की होती है यदि आपके पास कोई बड़ा LED, LCD टीवी है तो आप HDMI पोर्ट वाला केबल खरीदें
और अगर आपके पास कोई छोटा टीवी है तो RCI केबल खरीदें आप अपने टीवी के हिसाब से केबल खरीदें फिर इसको टीवी में लगाने के कुछ स्टेप्स हैं जो निम्नलिखित अनुसार हैं
• केबल के पहले हिस्से को Jio फ़ोन से कनेक्ट करें और दूसरे हिस्से को टीवी से कनेक्ट करें
• इसके बाद मीडिया केबल को बिजली से कनेक्ट करें
• अपने टीवी को पहले से चालू रखें
• अब अपने Jio फ़ोन में Jio टीवी ऐप ओपन करें
• अब आप Jio टीवी में कोई भी चैनल चलाएंगे वह टीवी में दिखेगा
अक्सर नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता हूं
जी हां! बिलकुल आप अपने नॉर्मल LED और LCD टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं और कैसे बदल सकते हैं इसकी जानकारी मैने ऊपर बताई है आप पढ़ सकते हैं
इसे भी पढ़ें:
- मोबाइल को टीवी से कैसे जोड़े
- मोबाइल से डिलीट फोटो को वापस कैसे लायें
- किसी भी फ़ोन की कॉल डिटेल कैसे निकालें
- Whatsapp पर लॉक कैसे लगायें
- मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें
आज आपने क्या सीखा
मैं उम्मीद करता हूं की आज आपको अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कैसे बदला जाता है इसके विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल गई है आप चाहें तो ऊपर बताए गए इन सभी उपकरणों में से किसी एक उपकरण का प्रयोग करके आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना कर उसका आनंद ले सकते हैं
अगर आपको ऊपर बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें और अपने साथ साथ उन्हें भी अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का सुझाव दें
अगर आपको इस लेख के संबंध में कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया