अक्सर ये देखा गया है कि कुछ लोग Airtel की सिम ले तो लेते हैं पर Airtel का नंबर कैसे निकाले के बारे में पता ही नहीं होता। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Airtel सिम का नंबर कैसे निकालते हैं इसका नंबर निकालने का Code क्या है तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि किस तरीके से हम अपने सिम का मोबाइल नंबर निकाले।
Airtel Sim का नंबर कैसे निकालें
यह समस्या अक्सर उन लोगों के साथ ज्यादा होती है जो अपना सिम बदलते रहते हैं या फिर चार-पांच सिम रखते हैं। उन्हीं लोगों को अपना नंबर याद नहीं रहता पाता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे कि Airtel सिम का मोबाइल नंबर कैसे जाने किस तरीके से हम अपना नंबर देखें।
Airtel सिम का नंबर देखने के बहुत से तरीके हैं जिन्हें आज में आपके साथ सांझा करूंगा। इन सभी तरीकों से आप अपने Airtel का नंबर निकाल पाएंगे। अगर आप Keypad फोन का प्रयोग करते हैं तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है यह तरीका Android के साथ keypad फोन में भी काम करेगा।
चलिए कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं सबसे पहले है हम किसी दूसरे के फोन पर कॉल लगा कर अपना Airtel का नंबर जान सकते हैं। दूसरा USSD Code ke माध्यम से भी अपना नंबर प्राप्त कर सकते हैं। तीसरा Customer Care से बात करके नंबर ल सकते हैं। चोथा है Application के माध्यम से भी अपना नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
चलिए विस्तारपूर्वक आपको समझाते हैं की इन सभी तरीकों का कैसे प्रयोग करके आप अपने Airtel सिम का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
Airtel का नंबर कैसे निकालें
किसी और के नंबर पर कॉल करके आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं। यह पहला और सबसे सरल तरीका है इस तरीके से आप Airtel सिम का ही नहीं बल्कि किसी भी कंपनी के सिम का नंबर निकाल सकते हैं। मान लीजिए अगर आपके सिम में बैलेंस ना हो तो उस हालात में ये तरीका काम नहीं आएगा। इसके लिए आपको दूसरे तरीके का प्रयोग करना होगा चलिए जानते हैं कि किस कितने तरीकों से नंबर निकाल सकते हैं।
उपर बताए गए तरीके के अलावा कुछ मान्य USSD Code है जिनके माध्यम से आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं। सबसे पहला USSD Code *282# इसके बाद *121*9# और अंतिम में *121*2# है। इन तीन तरीकों के माध्यम से भी आप अपने Airtle सिम का नबर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन के Dial Pad को आप Open करें। फिर उपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी भी एक USSD Code को अपनी मन मुताबिक अपने Dial Pad मैं अंकित करें। इसके बाद आप अपने Airtel की सिम से कॉल के बटन पर क्लिक करें। कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद आपके फोन के स्क्रीन पर आपके Airtel सिम का नंबर दिख जाएगा
इस तरीके से आप अपने Android फोन के अलावा अपने Keypad फोन से भी Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं क्योंकि यह USSD Code सभी फोन के लिए मान्य है।
Airtel का नंबर कैसे निकालें (USSD Code)
उपर बताए गए USSD Code के अलावा कुछ और Codes भी है जिनके बारे में आपको जानना अनिवार्य है। चलिए तो जानते है कुछ और USSD Code के बारे में सबसे पहला Code *1# है। यह Code लगभग सभी कंपनी के सिमों में प्रयोग होता है। लेकिन यह Code उस समय काम आता है जब किसी भी कंपनी के सिम का मान्य USSD Code काम नहीं करता तो उस परिस्थिति में यह Code काम आता है। इसके अलावा बाकी USSD Code की सूची इस प्रकार है।
- *282#
- *121*2#
- *121*9#
- *140*175#
- *141*123#
- *140*1600#
- *1#
यह कुछ USSD Code है जिनकी मदद से आप अपने Airtel का नंबर निकाल सकते है। यह बेहद ही आसान व सरल तरीका है नंबर निकालने का इस USSD Code की मदद से आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
Airtel का नंबर कैसे निकालें (Customer Care Number)
Customer Care से बात करके भी आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं। Customer Care से बात करने के लिए आप अपने फोन के Dial Pad में 198 जोकि Complaint का नंबर है उस पर कॉल लगाना होगा।
फिर इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की भाषा का चयन करें। भाषा का चयन करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि, अगर आप अपने रीचार्ज संबंधी जानकारी लेना चाहते हैं तो एक दबाए कुछ इस प्रकार के प्रशन होंगे ऐसे ही आपको प्रशन दिया जाएगा और बताया जाएगा कि ये बटन दबाए। अंत में आपको Customer Care से बात करने के लिए ये बटन दबाए का ऑप्शन दिया जाएगा। आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप Customer Care से अपने Airtel सिम का नंबर मांग सकते हैं Customer Care वाला आपसे कुछ साधारण से प्रशन पूछेगा जैसे कि सिम किसके नाम पर है और उनके पिता का क्या नाम है बस इतने ही प्रशन का उत्तर आपको देना होगा। यह जानकारी Customer Care इस लिए पूछता है ताकि कोई गलत इंसान इस का फायदा ना उठा पाए।
फिर Customer Care वाले आपके Airtel सिम का नंबर बता देंगे। अब आपको पता चल चुका होगा कि Customer Care वाले से किस प्रकार नंबर लिया जाता है।
Airtel Thanks App से Airtel का नंबर कैसे निकालें
Airtel सिम का नंबर निकालने के लिए आप एप्लिकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं जिसका नाम Airtel Thanks App लेकिन यह तरीका सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं। यह तरीका उस समय काम आता है जब आप अपना नंबर याद नहीं रख पाते हो एक समय के बाद आपके दिमाग से आपका नंबर डिलीट हो जाता है।
इसके लिए आप इस तरीके का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बार अपना नंबर याद करना पड़ेगा अगर याद नहीं कर पाओगे तो उपर बताए गए तरीकों से आप अपना नंबर निकाल कर कहीं लिख लीजिए।
इसके बाद आप Airtel Thanks App को डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए फिर आपके द्वारा नोट लिए गए नंबर को Enter Number में अंकित करें फिर इसके बाद आपके Airtel सिम पर एक OTP आएगा जिसको अंकित करने के बाद Confirm करने पर आप एप्लिकेशन म लॉगिन हो जयोगे। फिर आपको बार बार नंबर याद रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और Customer Care से भी बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस एप्लिकेशन के होने पर आपको बहुत जानकारी मिलेगी जैसे की इस ऐप में अंतिम रीचार्ज कब करवाया था रीचार्ज कब खत्म होगा जैसे सभी जानकारी आपको प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें:-
- Vi सिम का नंबर कैसे निकाले
- BSNL सिम का नंबर कैसे निकालें
- किसी सिम का कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
- Airtel डाटा बैलेंस कैसे चेक करें
- किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
आज आपने क्या सीखा
आज आप जान ही चुके होंगे कि Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले का सही तरीका। उपर बताए गए तरीको के मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने Airtel सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम मैंने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बता दिया है जिस से आप अपने Airtel सिम का नंबर निकाल पाएंगे। और इसी के साथ मैं ये भी कहना चाहूंगा कि आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और Comment करके जरूर बताएं कि आपको ये पोस्ट Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले कैसी लगी।
इसके साथ साथ आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिस से और लोगों का भी भला हो आपके जैसे और भी कितने ही लोग होंगे जिनकी Airtel का नंबर निकालने नहीं आता होगा और मैं आप सभी के लिए ऐसे पोस्ट लिखता रहूंगा।