Sim Port Kaise Kare – किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

टेलिकॉम कंपनियों की बढती हुई मनमानियों से परेशान होकर अगर आप भी अपने सिम को किसी और टेलिकॉम कंपनी के साथ पोर्ट करना चाहते है तो इस आर्टिकल की मदद से आप काफी आसानी से ये जान पाएंगे की किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

आये दिन टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव करती रहती है जिसके कारण यूजर को कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं कभी कभी तो इनके नेटवर्क भी अलग ही दुनिया में खोये रहते है

इसलिए हमारे पास इस चीज का अधिकार है की अगर हमें किसी भी सिम कंपनी के रिचार्ज प्लान और नेटवर्क से जुडी समस्या हमें दिखती है तो हम तुरंत अपने सिम को पोर्ट कर सकते है इसके लिए सभी कंपनिया कुछ नियम और शर्ते भी लागु करती है

sim port kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अगर आपने अब मन बना लिया है की आप अपने सिम को पोर्ट करेंगे तो इस आर्टिकल की मदद से आप चाहे किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का इस्तेमाल कर रहे है चाहे आप Jio से Airtel में पोर्ट करना चाहते है या Airtel से Vi में पोर्ट करना चाहते है बिलकुल आसानी से ऐसा कर सकते है

Sim Port Kaise Kare : तुरंत किसी भी सिम को

अब आपके पास Airtel, Jio, Vi, BSNL, MTNL चाहे किसी भी कंपनी की सिम है और आपको Jio से Airtel, Airtel से Jio, Vi से Airtel किसी भी कंपनी में पोर्ट करना हो सभी सिम धारको का सिम पोर्ट करने तरीका बिलकुल सामान है इसलिए निचे सिम पोर्ट कैसे करे इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी जा रही है

Step 1: अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स को खोल लें

Step 2: अब आपको जिस सिम को पोर्ट करना है उससे आपको 1900 पर Port<space><अपना मोबाइल नंबर> लिख कर मैसेज भेजना है

Step 3: कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर 1901 नंबर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको 8 अंको का UPC कोड देखने को मिल जायेगा इसके अलावा आपको उसमे Expiry Date की भी जानकारी मिलेगी इस निश्चित अवधि से पहले ही आपको अपने सिम को पोर्ट करना होगा

Step 4: अब आप अपनी सिम को जिस भी कंपनी के साथ पोर्ट करना चाहते है उसके आउटलेट या स्टोर पर अपने आधार कार्ड को लेकर चले जाना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Step 5: वहां पर आपको अपने आधार कार्ड और UPC Code को स्टोर पर मौजूद कार्यकर्ता को देना होगा अब वो थोड़ी देर में CAF (Customer Application Form) को भरने के बाद आपका फिंगरप्रिंट और आपकी एक फोटो क्लिक करेगा और एक नयी सिम को एक्टिवेट करेगा

Step 6: अब आपको वो नयी सिम दे दिया जायेगा और FRP (First Recharge Plan) के तौर पर आपके नए सिम में रिचार्ज करने के लिए कंपनी के प्लान के हिसाब से आपसे कुछ पैसे चार्ज किये जायेंगे अधिकतर टेलिकॉम कंपनिया आपको बिल्कुल फ्री में एक महीने का रिचार्ज भी प्रदान करती है जिसके लिए आपसे किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है

Step 7: अब आपकी सिम 48 घंटो के अन्दर एक्टिवेट कर दी जाएगी

किसी भी सिम को पोर्ट करने से पहले जरुरी नियम और शर्तें

  • आपका सिम कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए अगर आपने एक नयी सिम ली है तो आप उसे 90 दिन से पहले पोर्ट नहीं कर सकते है इसके अलावा अगर आपने कभी पहले अपने सिम को पोर्ट करवाया है तो जब तक 90 दिन नहीं पूरा हो जाता है तब तक आप अपने सिम को पोर्ट नहीं करवा सकते है
  • आपके सिम ऑपरेटर के साथ आपका किसी भी प्रकार कोई भी बिल बकाया नहीं होना चाहिए ये बात प्रीपेड और पोस्टपैड दोनों तरह के ग्राहको के लिए मान्य है
  • आपके पास प्रूफ के तौर आधार कार्ड का भी होना जरुरी है
  • जिस भी ऑपरेटर के सिम को आप किसी दुसरे ऑपरेटर के साथ पोर्ट करना चाहते है वो नंबर किसी भी न्यायालय के द्वारा प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए
  • इसके अलावा अगर पहले से आपने किसी भी Port Request को सबमिट किया है तो पहले उसे कैंसिल करना अनिवार्य है

सिम को पोर्ट कब करें

भारत में अभी गिनती की ही कुछ टेलिकॉम कंपनिया बची हुई है जिसमे Airtel, Jio, Vi, BSNL इत्यादि शामिल है पहले हमारे पास सिम को पोर्ट करने के लिए कई विकल्प हुआ करते थे लेकिन सबको पता है की Jio के मार्केट में आने के बाद लगभग अधिकतर कंपनिया मार्केट में टिक नहीं पाई

अब दौर ऐसा है की बाकि बची हुई ये टेलिकॉम कंपनी हमें जिस प्रकार का रिचार्ज प्लान, नेटवर्क सुविधा, कस्टमर केयर सपोर्ट प्रदान करे हमें इन्ही चार पांच कंपनियों के इर्द गिर्द रहना पड़ेगा

अगर आप अपने सिम को पोर्ट करवाने वाले है तो एक बार उस कंपनी के रिचार्ज प्लान, नेटवर्क सुविधा, कस्टमर केयर सपोर्ट के बारे में जानकारी जरुर हासिल करें इससे आप अपनी सिम को पोर्ट करवाने के बाद होने वाली परेशानियों से बच सकते है

इसलिए आपको पता होना चाहिए की आपको फिर से अपने सिम को पोर्ट करवाने के लिए 90 दिनों का इंतजार करना होगा इसलिए अपने अगल बगल में आप एक बार चेक जरुर करें की जिस भी टेलिकॉम कंपनी में आप अपने सिम को पोर्ट करने वाले हो उनका अपने कस्टमर के प्रति क्या रवैया है

सिम पोर्ट को कैंसल कैसे करें

अगर किसी कारणवश आप अपने पोर्ट रिक्वेस्ट को कैंसल करना चाहते है तो ये निर्णय लेने के लिए आपके पास 24 घंटे तक का समय रहता है और आप अपने पोर्ट रिक्वेस्ट को घर बैठे कैंसल कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी सिम आउटलेट या स्टोर पर जाने की जरुरत नहीं है

Step 1: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में चले जाएँ

Step 2: अब आपको 1900 पर CANCEL<space><अपना मोबाइल नंबर> लिख कर मैसेज भेजना है

Step 3: कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से कन्फर्मेशन दिया जायेगा

सिम पोर्ट कैसे करें से जुड़े अन्य सवाल

सिम पोर्ट कराने में कितने रुपये लगते है

वैसे तो किसी भी कंपनी के सिम को पोर्ट करने में किसी भी तरह का कोई भी शुल्क चार्ज नहीं किया जाता है लेकिन अगर आप किसी लोकल जगह से अपने सिम को पोर्ट करवाते है तो वो अपनी इच्छानुसार आपसे कुछ शुल्क की मांग कर सकता है

सिम पोर्ट करने में कितना समय लगता है 2023

वैसे तो किसी भी सिम को पोर्ट कराने में 48 घंटे की न्यूनतम समय सीमा तय की गयी है लेकिन कुछ हालातो में इसे 3-4 दिन का समय भी लग सकता है

सिम कार्ड ऑनलाइन कैसे पोर्ट करें

अधिकतर कंपनियां अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन नंबर पोर्ट करने का विकल्प देती है और सिम को आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है इस सेवा को अभी सिर्फ कुछ चुनिन्दा महानगरो में ही लागु किया किया गया है

सिम पोर्ट करने के लिए क्या करना पड़ता है

किसी भी सिम को पोर्ट करने के लिए आपको उस कंपनी के सभी बकाया बिल को चुकाना होगा तत्पश्चात आपको अपने मोबाइल से 1900 नंबर पर मैसेज भेजकर UPC कोड को प्राप्त करना होगा उसके बाद आपको जिस कंपनी के साथ अपने सिम को पोर्ट करना चाहते है उसके आउटलेट या स्टोर पर अपना आधार कार्ड और UPC कोड लेकर चले जाना है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में आपने सीखा कि सिम पोर्ट कैसे करें आपने देखा की किस प्रकार सिम का पोर्ट करना आपके लिए एक बेहतर निर्णय साबित हो सकता है यहाँ तक की आप सिम पोर्ट की सहायता से अपनी मनमानी करने वाली टेलिकॉम कंपनियों को अच्छा सबक सिखा सकते है

अगर आपको इस आर्टिकल से सिम कैसे पोर्ट करें के बारे में पूरी जानकारी मिली तो आप इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करें जो की अपने सिम को पोर्ट करना चाहते है लेकिन जानकारी के आभाव में ऐसा करने में असमर्थ है

वैसे तो सिम पोर्ट के बारें में सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है लेकिन फिर भी अगर आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment